iPhone में Screen Recording कैसे करे चलिए जानते हैं तरीका

Photo of author
Updated:
संक्षेप में

iPhone में in-built screen recorder होता है जिसके द्वारा आप आसानी से screen recording कर सकते हैं।

आप भी जानना चाहते है की iPhone Me Screen Recording Kaise Kare? ऐसा बहुत बार होता है की हम किसी कारणवस अपने iPhone में कुछ record करना चाहते हैं लेकिन यदि आपको ये ही नहीं मालूम है की iPhone में Screen Recording कैसे करे तब शायद आप ऐसा नहीं कर पाएँगे।

आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी की आप भी बहुत ही सरलता के साथ iPhone के in-built screen recorder के इस्तमाल से आसानी से Screen Recording कर सकते हैं वो भी बिना किसी external apps को install किए हुए?

आज के इस आर्टिकल में हम Apple की इसी easy tool के बारे में जानेंगे जिससे की आप अपने iPhone का इस्तमाल कर screen record कर सकते हैं। मैं आपको Step by Step ये बताऊँगा की कैसे आप अपने iPhone या iPad का इस्तमाल कर Screen को Record कर सकते हैं। यदि आपको भी ये जानना है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें।

iPhone में Screen Recording Add करे?

सबसे पहले आपको ये चेक करना है की आपके iPhone या iPad में screen recording महजूद है भी या नहीं। प्रत्येक device जिसमें iOS 11 या उससे नयी OS का इस्तमाल हो रहा हो, उसमें screen recording tool महजूद होता ही है।

iPhone Me Screen Recording Kaise Kare

लेकिन आपको “Screen Recording” button को Control Center में add करना होता है उसका ठीक रूप से और आसानी से इस्तमाल करने के लिए।

1. सबसे पहले Open करें “Settings” app को अपने iPhone या iPad में।

2. फिर जाएँ “Control Center” पर।

  • उन iPhone और iPad जिसमें home button महजूद न हो: यहाँ पर आपको Swipe down करना होगा Screen के upper right corner से, जिससे की आप control center को access कर सकें।
  • उन iPhone और iPad जिसमें home button महजूद होयहाँ पर आपको Swipe up करना होगा Screen के bottom edge से जिससे की आप control center को access कर सकें।

3. अगर “Screen Recording” पहले से ही “Included Controls” section में महजूद न हो तब आपको scroll down करना होगा और फिर tap करना होगा “+” icon पर जो की उसके बग़ल में स्तिथ होता है।

बस हो गया, इसके बाद आप आसनी से screen recordings कर सकते हैं।

iPhone Me Screen Recording करने का आसान तरीक़ा

iPhone Me Screen Recording करने के लिए आपको पहले screen recorder को control center में add करना होता है आपके iOS or iPadOS device में। इसकी जानकारी पहले ही मैंने आपको बता दी है। एक बार आपने इसे Control Center में अदद कर दिया तब आगे की steps का पालन कर आप Screen Recording शुरू कर सकते हैं।

Step 1# सबसे पहले आपको swipe down करना है Screen के top right corner से जिससे की Control Center Open हो जाएगा। फिर Tap करें Screen Recording button (जिसमें की एक circle एक दूसरे circle के भीतर हो).

Step 2# अब आपको Record button को touch और hold करना है और फिर tap करना है Microphone को जिससे की Audio को भी record किया जा सके Recording के समय में। अगर आप audio record करना नहीं चाहते हैं तब ऐसे में आपको Microphone icon को बंद कर देना चाहिए।

Step 3# अगले step में, tap करें Start Recording। अब आपकी recording शुरू हो जाएगी three-second countdown के तुरंत बाद।

Step 4# एक countdown भी Button पर दिखायी पड़ेगी और ये लाल रंग की होगी, जो की ये सूचित करती है की आपकी recording चालू हो चुकी है। अब आपको जो भी record करना है वो आप कर सकते हैं।

Step 5# जब आपका recording करने का काम ख़त्म हो चुका हो, तब आप Screen Recording को बंद करने के लिए tap करें red status bar पर जो की Screen के top पर महजूद होती है और फिर आपको tap करना होगा Stop पर जो की एक pop-up पर नज़र आएगा।

वहीं एक दूसरा तरीक़ा भी है बंद करने का, वो है की आपको open करना होगा Control Center और फिर दबाना होगा red “Record” button पर जिससे की आपके iOS device की screen recording अपने आप ह्ही बंद हो जाएगी।

Step 6# अब Select करें “Stop” अपने recording को बंद करने के लिए।

YouTube video

आपकी Recording अब पूरी हो चुकी है और ये screen recording आपको दिखायी पड़ेगी Photos app पर।

Note:

  • एक महत्वपूर्ण चीज ये भी है की ये native screen recorder automatically save करती है सभी recording को Photos app में। लेकिन आप चाहें तो इन screen recording को broadcast भी कर सकते हैं दूसरे supported apps जैसे की Facebook Messenger, Telegram, इत्यादि पर।
  • ये built-in screen recorder automatically सभी चीजों को record कर लेती है जो की आपके device screen पर दिखायी पड़े जिसमें notifications भी शामिल हैं।
  • अगर आप किसी random alerts को screen में देखना नहीं चाहते हैं, तब आपको “Airplane” mode को On कर देना चाहिए।

Third-Party Apps iPhone Screen Recording करने के लिए

यहाँ पर कुछ ऐसे Third-Party Apps के बारे में आपको बताया जाएगा जिसके द्वारा आप अपने iPhone में Screen Recording कर सकते हैं।

Softwares/AppsPrice
Built-in iOS screen-recording featureFree
Web RecorderPaid
DU RecorderFree / Paid
ScreenFlowPaid
Acethinker iPhone Screen RecorderFree / Paid
AirServerPaid
TechSmith CapturePaid
ScreenPalFree / Paid

iPhone में Saved Screen Recordings कैसे खोजें?

एक बार आपकी screen recording को पूर्ण हो गयी हो तब आप सोच रहे होंगे की आपकी Screen Recordings कहाँ चली गयी होगी। लेकिन, आपको यहाँ पर एक notification प्राप्त होती है जिसे click करने पर आपको Photos app तक ले जाएगा, जहां पर आपको आपकी Recording मिल जाती है।

1) इन Recordings को access करने के लिए आपको open करना होगा “Photos” app।

2) ये recordings saved हो जाती है camera roll में वो भी दूसरे photos और videos के साथ।

3) Open करें “Photos” app और यहाँ पर आपको दिखेगा “Library” tab और “Recents” album. यहाँ पर आपको आपके Recording मिल जाएँगे।

सबसे बढ़िया बात ये है की ये तरीक़ा आप किसी भी iPhone Sets में इस्तमाल कर सकते हैं, क्यूँकि ये काम करता है सभी के लिए एक समान।

Screen Recordings में क्यूँ Sound नहीं होते हैं?

ऐसा शायद इसलिए क्यूँकि आपने screen recordings में mic को On न किया हो। वहीं अगर आपने कर भी दिया हो फिर भी कुछ Apps के पास microphone access नहीं होता है, आपको manually करना होता है।

क्या बिना किसी Third Party Apps के भी iPhone में Screen Recording किया जा सकता है?

जी हाँ बिलकुल, आप बिना किसी Third Party Apps के भी iPhone में Screen Recording कर सकते हैं।

क्या पुराने आईफोन्स स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं?

हाँ, आप अपने iPhone स्क्रीन को पुराने मॉडलों पर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं

आज आपको क्या जानने को मिला?

अब तक आपको मालूम पड़ ही गया होगा की आख़िर iPhone Me Screen Recording Kaise Kare। ये बहुत ही आसान है की जैसे की आपको जानने को मिला ऊपर। मेरा मानना है की iPhone में जो in built feature है screen recording करने की वो बहुत ही कारगर है।

आपको बस ऊपर बतायी गयी Steps का सठिक रूप से पालन करना होगा। आप खुद भी इसे आसानी से इस Guide के द्वारा कर सकते हैं। यदि आपको कुछ दूसरे तरीक़ों के बारे में मालूम है तब आप नीचे comment में मुझे पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आपको हमारे ब्लॉग को फ़ॉलो करना होगा।

Leave a Comment