इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्या है और फ्री में कैसे देखें?

Photo of author
Updated:

IPL क्या है? आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है | हर साल April और May के महीनों में हमें Cricket का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. इसमें सभी देशों के players हिस्सा लेते हैं. इस प्रकार के cricket matches को ही IPL कहते हैं।

ये देखने में बहुत ही रुचिकर और धमाकेदार होती हैं क्यूंकि इसमें बहुत ही कम overs होते हैं (20 Overs) और साथ में ये short form of Cricket होने के कारण, ये पुरे तरीके से रोचकभरा होता है। वहीँ एक ही team में बहुत ही बड़े बड़े दिग्गजों को एक साथ खेलता देख players लोगों के साथ साथ दर्शकों का भी मन उत्कंठित दृश्यमान होता है।

IPL देखने का तो अलग ही मज़ा है. जो इसे एक बार देख ले वो मनो इसका पूरा fan ही हो जायेगा. लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है क्यूंकि जहाँ पहले आप इसे Hotstar App में मुफ्त में देख पाते थे अपने Smartphone में ही, वहीँ ऐसा करना अब मुमकिन नहीं है क्यूंकि Hotstar ने अपनी मुफ्त की सेवाएं को paid कर दिया है।

आप लोगों की इसी परेशानी का हल ढूंडने के लिए मैंने आज यह article लिखा हुआ है जिसमें मैं आप लोगों को कुछ ऐसे ही tricks के विषय में बताऊंगा, जिसका उपयोग कर आप आसानी से IPL Matches Free में देख सकते हैं. एक बात और की जब मैंने यह article लिखा तब सभी tricks काम कर रहे थे, यदि आप में ये काम न करें तब comment में मुझे जरुर बताएं. तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

आईपीएल क्या है – What is IPL in Hindi

IPL का फुल फॉर्म है Indian Premier League। यह एक professional Twenty20 cricket league है जिसे की भारत में contest किया जाता है वर्ष के March ये April और May में हार साल. वहीँ इसमें आठ teams हिस्सा लेती है जो की भारत के आठ अलग अलग राज्यों को represent करती हैं।

IPL Kya Hai Hindi
इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल एक exclusive window है ICC Future Tours Programme का. वहीँ इसे पूरी दुनियाभर के लोग बड़े ही चाव से देखते हैं।

Article CaptionIPL Schedule 2023
LeagueIndian Premier league 2023
Starting date20 March 2023
Ending date28 May 2023
HostIndia
Total teams and match10, 74
websiteiplt20.com 

आईपीएल की शुरुआत किसने की थी और कब?

इस IPL league की शुरुवात Board of Control For Cricket in India (BCCI) ने सन 2008 में की थी, वहीँ इसे Lalit Modi का brainchild भी कहा जाता है. ये ही इस league के founder और पूर्व commissioner थे।

IPL Schedule with Venue 2023

125-Mar-2023 (Sunday)7:30 PMKKR vs CSK
226-Mar-20237:30 PMMI vs DC
326-Mar-20237:30 PMRCB vs PBKS
427-Mar-20237:30 PMLSG vs GT
528-Mar-20237:30 PMRR vs SRH
629-Mar-20237:30 PMKKR vs RCB 
730-Mar-20237:30 PMCSK vs LSG
831-Mar-20237:30 PMPBKS vs KKR
901-Apr-20237:30 PMRR vs MI
1001-Apr-20237:30 PMDC vs GT
1102-Apr-20237:30 PMPBKS vs CSK
1203-Apr-20237:30 PMLSG vs SRH
1304-Apr-20237:30 PMRCB vs RR
1405-Apr-20237:30 PMMI vs KKR
1506-Apr-20237:30 PMDC vs LSG
1607-Apr-20237:30 PMPBKS vs GT
1708-Apr-20237:30 PMSRH vs CSK
1808-Apr-20237:30 PMMI vs RCB
1909-Apr-20237:30 PMDC vs KKR
2009-Apr-20237:30 PMLSG vs RR
2110-Apr-20237:30 PMGT vs SRH
2211-Apr-20237:30 PMRCB vs CSK
2312-Apr-20237:30 PMPBKS vs MI
2413-Apr-20237:30 PMGT vs RR
2514-Apr-20237:30 PMKKR vs SRH
2615-Apr-20237:30 PMLSG vs MI
2715-Apr-20237:30 PMRCB vs DC
2816-Apr-20237:30 PMSRH vs PBKH
2916-Apr-20237:30 PMCSK vs GT
3017-Apr-20237:30 PMKKR vs RR
3118-Apr-20237:30 PMRCB vs LSG
3219-Apr-20237:30 PMPBKS vs DC
3320-Apr-20237:30 PMCSK vs MI
3421-Apr-20237:30 PMRR vs DC
3522-Apr-20237:30 PMGJ vs KKR
3622-Apr-20237:30 PMSRH vs RCB
3723-Apr-20237:30 PMMI vs LSG
3824-Apr-20237:30 PMCSK vs PBKS
3925-Apr-20237:30 PMRR vs RCB
4026-Apr-20237:30 PMSRH vs GT
4127-Apr-20237:30 PMKKR vs GT
4228-Apr-20237:30 PMLSG vs PBKS
4329-Apr-2302 7:30 PMRCB vs GT
4429-Apr-20237:30 PMMI vs RR
4530-Apr-20237:30 PMLSG vs DC 
4630-Apr-20237:30 PMCSK vs SRH
4701-May-20237:30 PMRR vs KKR
4802-May-20237:30 PMPBKS vs GT
4903-May-20237:30 PMCSK vs RCB
5004-May-20237:30 PMSRH vs DC
5105-May-20237:30 PMMI vs GT
5206-May-20237:30 PMRR vs PBKS
5306-May-20237:30 PMKKR vs LSGF
5407-May-20237:30 PMRCB vs SRH
5507-May-20237:30 PMDC vs CSK
5608-May-20237:30 PMKKR vs MI
5709-May-20237:30 PMGT vs LSG
5810-May-20237:30 PMDC vs RR
5911-May-20237:30 PMMI vs CSK
6012-May-20237:30 PMPBKS vs RCB
6113-May-20237:30 PMSRH vs KKR
6214-May-20237:30 PMGT vs CSK
6314-May-20237:30 PMRR vs LSG
6415-May-20237:30 PMDC vs PBKS 
6516-May-20237:30 PMSRH vs MI
6617-May-20237:30 PMLSG vs KKR
6718-May-20237:30 PMGT vs RCB
6819-May-20237:30 PMCSK vs RR
6920-May-20237:30 PMDC vs MI
7021-May-20237:30 PMPBKS vs SRH
71TBD7:30 PMQUALIFIER 1
72TBD7:30 PMELIMINATOR
73TBD7:30 PMQUALIFIER 2
7428-May-2023 (Sunday)7:30 PMFINAL

आईपीएल का इतिहास (History of IPL in Hindi)

इस IPL league की शुरुवात BCCI के द्वारा किया गया था, वहीँ IPL का सबसे पहला tournament सन 2008 में किया गया था. सन 2012 तक, IPL को DLF के द्वारा sponsor किया जा रहा था वहीँ सन 2013 में, Pepsi ने इस sponsor को took over कर लिया।

Pepsi ने करीब $72 million का payment किया था यह contract पाने के लिए अगले पांच वर्षों के लिए. वहीँ सन 2015 में, Pepsi के हाथों से ये sponsor एक Chinese smartphone maker Vivo ने ले लिया next दो वर्षों के लिए।

इसमें कुछ Spot fixing के issues भी सामने आये दो teams के खिलाफ – Chennai Super Kings और Rajasthan Royals. सन 2015 में, इन दोनों teams को suspend कर दिया गया दो वर्षों के लिए और इसके बदले में दो नयी franchises को establish किया गया – Rising Pune Supergiants और Gujarat Lions।

ये दोनों teams भी फिर से IPL 2018 में खेलने लगे बड़े लम्बे suspension के बाद. अब सभी teams पहले जैसे ही खेल रहे हैं।

IPL 2025 Overview in hindi

IPL 2021Overview
HostIPL India
CountryIndia
AdministratorBoard of Control for Cricket in India (BCCI)
FormatT20 (20 Over Cricket League Match)
Opening MatchDate: 31 March 2025 
Teams: Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings
Venue: Mumbai
Participants Team8
IPL 2025 winnerTBD (अभी निर्धारित हुआ नहीं है)
CreditWikipedia

आईपीएल 2025 कब से शुरू होगा

आईपीएल 2025 31 March 2025 से शुरू होगा. इस बार IPL 2025 भारत में होने वाला है।

Indian Premier League की इस नयी संस्करण के विषय में जानना है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें।

IPL और Hotstar के नए Plans क्या हैं?

IPL अब फिर से वापस आ चूका है और इस साल भी पिछले के मुकाबले बहुत ज्यादा craze है. Disney के द्वारा own किया गया Hotstar, जिसके पास exclusive digital telecast rights भी हैं IPL 2025 के लिए, उसने कुछ नए exciting features include किया है जैसे की ball-by-ball predictor game, emojis, multi-cam feed और ज्यादा चीज़ उनके cricket live streaming feed में।

लेकिन पिछले साल जहाँ Hotstar IPL देखने की सुविधा free में प्रदान करता था, वहीँ अभी वो केवल 5 minutes तक का ही feed देखने के लिए allow करता है, जिसके बाद users को subscriptrion pack लेने के लिए कहा जाता है।

जब बात subscription plans की है तब Hotstar ने Reliance Jio के साथ मिलकर सबसे सस्ती plans launch की है ये “Cricket Plan ” plan बहुत ही सस्ती है जो की एक reasonable Rs. 598 है 56 दिनों के लिए।

598 रुपये के इस प्‍लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा. इसका मतलब Jio के इस नए प्‍लान (Jio Rs 598 Cricket Plan) से रिचार्ज करने वाले यूजर्स फ्री में IPL का मजा ले सकेंगे।

Note: जो तरीका में आपको निचे बताने वाला हूँ वो शायद आपके Desktop PC या Laptop में न चले.

IPL 2023 Team List

जैसा कि हम जानकारी प्राप्त करने में सक्षम हैं, आईपीएल 2023 टीम सूची के अनुसार मैं पहले 8 टीमों से खेलता था लेकिन इस बार पूरी 10 टीमें खेलेंगी यानी इस बार 2 और टीमें शामिल हो गई हैं, इसलिए यहां हम आपको आईपीएल 2023 टीम सूची देंगे। के बारे में सूची प्रदान कर रहे हैं और यहां हम आपको यह भी स्पष्ट कर देते हैं कि आईपीएल 2023 के तहत कुल 74 मैच खेले जाएंगे और एक फाइनल मैच जो भारत में खेला जाएगा उसका समापन होगा।

SL.NOIPL Team Names
1.Gujarat Titans
2.Mumbai Indians
3.Punjab Kings
4.Delhi Capitals
5.Rajasthan Royal
6.Royal Challengers Bangalore
7.Sunrisers Hyderabad
8.Chennai Super Kings
9.Lucknow Supergiants
10.Kolkata Knight Riders

IPL Matches की Ticket कैसे Book करे?

IPL matches के ticket book करने का सबसे आसान और सरल तरीका है उन्हें genuine तरीके से ऑनलाइन ही book करें, Bookmyshow और Paytm के माध्यम से।

ये दोनों ने पहले से partnership कर ली है TATA IPL 2025 premier league के साथ और वो उसमें कुछ seats reserved कर लिए होते हैं और उन्हें तभी sell करते हैं जब को matches होने वाली होती है वो भी अपने website और app के माध्यम से।

लेकिन एक जरुरी चीज़ की उनके पास सभी teams और शहरों के लिए tickets उपलब्ध नहीं है. आप इनके द्वारा Mumbai Indians, Chennai Super King, Kolkata Knight Riders, और Rajasthan Royal के लिए ticket book कर सकते हैं।

वहीँ बाकि teams के लिए आपको उन teams के अपने ही websites को जाना होगा. उदहारण के लिए, अगर आप RCB team के लिए एक ticket book करना चाहें तब आपको उनके official website में जाना होगा और वहीँ से ही ticket book करना होगा। यदि आप IPL Ticket कैसे Book करे के बारे में जानना था तब ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

आईपीएल 2025 लाइव प्रसारण किन चैनल पर होने वाली हैं?

आईपीएल 2025 लाइव प्रसारण बहुत से अलग अलग चैनल पर होने वाली हैं। ये अलग अलग देशों में अलग अलग चैनल पर प्रसारित होने वाली है। चलिए जानते हैं वो कौन से ऐसे चैनल हैं जहां पर IPL matches को live प्रसारण किया जाने वाला है।

CountryTV Channels
 IndiaStar Sports, Star Gold, DD Sports
 United KingdomSky Sports Cricket
 United StatesWillow TV
 AustraliaFox Sports
 MENA CountriesBeIN Sports
 South AfricaSuperSport
 PakistanGeo Super
 New ZealandSky Sport NZ
 CaribbeanFlow Sports (Flow Sports 2)
 CanadaWillow TV, Hotstar Canada
 BangladeshChannel 9, Gazi TV (GTV)
 AfghanistanRadio Television Afghanistan (RTA)
 Sri LankaSLRC (Channel Eye)
Live Streaming (Mobile/internet)Hotstar (VIP)beIN CONNECT, Yupp TV, Foxtel

IPL का राजा किसे कहा जाता है?

IPL का राजा Mahendra Singh Dhoni जी को कहा जाता है। धोनी जी को IPL का बाप भी कहा जाता है। ये सब उनके पहले की पर्फ़ॉर्मन्स के लिए ही है.

RCB टीम का मालिक अभी कौन है?

RCB टीम का मालिक अभी United Spirits है.

IPL 2025 किस महीने शुरू होने वाली है?

IPL 2025 एप्रिल के महीने से शुरू होने वाली है. BCCI ने खुद ये घोषणा करी है की IPL 2025 season April 9 से शुरू होने वाली है. यह मैच को Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाने वाला है.

IPL की सबसे ख़तरनाक टीम कौन सी है?

IPL की सबसे ख़तरनाक टीम है Mumbai Indians.

IPL का best finisher कौन है?

IPL का best finisher Hardik Pandya को कहा जाता है. जब से उनका पदार्पण हुआ है तब से उनकी बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को अचंभित किया हुआ है.

क्या DD Free Dish पे IPL आएगा?

जी नहीं DD Free Dish पे IPL नहीं आएगा। आपको IPL मैच देखने के लिए paid सर्विस जैसे की Hotstar, JIO TV, Airtel TV, YuppTV पर देख सकते हैं।

अब तक का IPL में सब से ज्यादा 6 किस खिलाडी ने मारा है?

इसका सही जवाब है Chris Gayle. उन्होंने अब तक करीब 112 matches खेले हुए हैं जिसमें उन्होंने करीब 292 sixes score किये हैं. जो की IPL का अब तक का highest sixes का record है.

IPL Matches को कौन Organize करवाता है?

जब बात IPL Matches को Organize करवाने की आती है, तब इसमें कुछ नाम सामने आते हैं.
Sponsorship: Smartphone manufacturer Vivo इस साल का title sponsor है पुरे season में.
Broadcasters: Sony Pictures Networks इस league का official broadcaster है पुरे tournament के लिए.

IPL 2025 का sponsor कौन है?

IPL 2025 का sponsor TATA है.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आईपीएल क्या है (What is IPL 2025 in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को IPL Matches फ्री में कैसे देखें विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post IPL 2025 Live Free कैसे देखें हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (9)

  1. Sir IPl play karne ke liye koi local tournament state level ya phir district level ka kehlna jarrori hota hai kya yadi koi nahi kehla ho or agar usme talent ho to use kya karna chahiya please suggest to me thanks

    Reply
  2. Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon everyday. It’s always interesting to read content from other authors and practice something from
    other websites.

    Reply