ऑनलाइन हॉलीवुड, बॉलीवुड मूवी डाउनलोड कैसे करे?

Photo of author
Updated:

ऑनलाइन मूवी डाउनलोड कैसे करे? आजकल आए दिन अनेक बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज रिलीज़ होती है, वहीं कुछ मूवीज OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ की जाती है। ऐसे में हर मूवी एक ही जगह पर मिलना थोडा मुश्किल जरुर हो जाता है।

आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए Snaptube लाया है Best Movie Downloader। जहाँ से आप बॉलीवुड मूवी डाउनलोड के साथ हॉलीवुड हिंदी मूवी डाउनलोड भी कर सकते है, और आज हम आपको स्नैपट्यूब मूवी डाउनलोडर के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है, तो पूरा लेख जरूर पढ़िएगा।

स्नैपट्यूब की विशेषताएँ क्या है – Features of Snaptube App in Hindi

स्नैपट्यूब एक ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ से आप बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज को हिंदी में देख और डाउनलोड कर सकते है। यानी की अगर आपको ऑनलाइन कोई भी फिल्म मिलती है और आप नहीं जानते की उस फिल्म को फ्री में कैसे डाउनलोड करें तो आप उस मूवी की लिंक को स्नैपट्यूब में पेस्ट कीजिये और यहाँ आपको 1080p Full HD से लेकर 360p तक सभी डाउनलोडिंग ऑप्शन मिल जाएंगे।

online movie download kaise kare

इसके अलावा स्नैपट्यूब एप से आप YouTube से एचडी वीडियो और एचडी संगीत डाउनलोड कर सकते है, इन्स्टाग्राम वीडियोज, रील्स और फोटोज डाउनलोड कर सकते है, टिकटोक विडियो डाउनलोड कर सकते है। और इसके यूआरएल डाउनलोडर फीचर के जरिये कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के HD Videos Download कर सकते है।

स्नैपट्यूब से हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म डाउनलोड कैसे करें?

इस लेख में हम आपको स्नैपट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड करने से लेकर स्नैपट्यूब से बॉलीवुड मूवी डाउनलोडिंग की Step by Step Process बता रहे है, जिसकी मदद से आप आप आसानी से अपनी पसंदीदा फिल्म को हिंदी में डाउनलोड कर पाएंगे।

स्नैपट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें?

snaptube download kaise kare
  1. स्नैपट्यूब एप डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले स्नैपट्यूब.कॉम वेबसाइट विजिट कीजिये, जहाँ पर आपको Red Colour का Download Button दिख जाएगा।
  2. उस Download Button को क्लिक करने से आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉपअप दिखेगा, जिसमें आपको Download Anyway पर Click करना है और आपके फ़ोन में Snaptube Application Download हो जाएगी।
  3. जिसके बाद आपको अपने Browser के Download Section में जाकर Snaptube App को Install कर लेना है।
  4. आपके मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इनस्टॉल करने की वार्निंग आती है तो आपको Unknown Sources को Permission दे देनी है, जिससे आपके मोबाइल में स्नैपट्यूब एप इनस्टॉल हो जाएगा।

स्नैपट्यूब से बॉलीवुड और हॉलीवुड हिंदी मूवी डाउनलोड कैसे करें?

स्नैपट्यूब से बॉलीवुड और हॉलीवुड हिंदी मूवी डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यह कर पाएंगे।

1. स्नैपट्यूब एप ओपन करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Snaptube App Open कर लेना है और Download के लिए Storage Permission को Allow कर लेना है।

2. फिल्म सर्च करें

स्नैपट्यूब पर आप 3 तरीकों से फिल्म सर्च कर सकते है, जो निम्न मुताबिक़ है।

snaptube movie search
  • नाम से मूवी सर्च करें बॉलीवुड फिल्म डाउनलोड करने के लिए आपको स्नैपट्यूब एप में ऊपर की और दिख रहे सर्च बार में अपनी पसंदीदा फिल्म का नाम लिखकर सर्च कर लेना है। जिससे आपको डायरेक्ट वो मूवी या फिर जिन प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल है वो प्लेटफॉर्म्स दिख जाएंगे।
  • लिंक से मूवी सर्च करें – अगर मूवी किसी पर्टिकुलर प्लेटफार्म पर होस्टेड है तो आपको उस प्लेटफार्म पर जाकर सिर्फ मूवी की लिंक को कॉपी करना है और स्नैपट्यूब के सर्च बार में पेस्ट कर देना है, जिससे वो मूवी भी स्नैपट्यूब एप में ही ओपन हो जाएगी।
  • केटेगरी से फिल्म सर्च करें – अगर आपको फिल्मी जिला बॉलीवुड मूवी डाउनलोड करनी है, लेकिन आपके दिमाग में किसी मूवी के नाम के बजाय ये चल रहा है की आज रोमांटिक मूवी देखनी है या फिर एक्शन मूवी देखनी है तो आप सर्च बार में “Action Movies” लिखेंगे तो भी आपको कई एक्शन मूवीज मिल जाएंगी, जिन में से आप अपनी पसंदीदा मूवी पर क्लिक कर सकते है।

3. डाउनलोड करें

अब फिल्म ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन पर नीचे एक पीले रंग का डाउनलोड बटन दिख जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने फिल्म के Different Resolution Option दिख जाएंगे, जिनके पास में Estimated File Size भी दिखाई देगी, अब आपको अपना पसंदीदा Resolution चुनकर मूवी को डाउनलोड कर लेना है।

snaptube movie downloader

स्नैपट्यूब मूवी डाउनलोडर की विशेषताएँ – Features of Snaptube Movie Downloader

  • स्नैपट्यूब से आप 50+ Online Sites से Full Movies Free में Download कर सकते है।
  • यहाँ से आप अपनी जरुरत के अनुसार Movie Resolution चुन सकते है।
  • स्नैपट्यूब में दिया गया Built-in Player आपको हिंदी मूवी डाउनलोड बॉलीवुड होने के साथ ही फिल्म देखते रहने का भी विकल्प देता है।
  • हॉलीवुड मूवी हिंदी डाउनलोडिंग के लिए स्नैपट्यूब एक भी पैसा नहीं लेता।
  • स्नैपट्यूब से डाउनलोड की हुई मूवीज आप स्नैपट्यूब के Built-in Player और अपने मोबाइल के Video App में भी देख सकते है, इसके अलावा स्नैपट्यूब में Picture in Picture View का भी विकल्प दिया गया है।

क्या स्नैपट्यूब से मूवी डाउनलोड करना फ्री है?

जी हाँ, स्नैपट्यूब से मूवीज डाउनलोड करने की कोई सब्सक्रिप्शन फ़ीस नहीं है और ना ही कोई हिडन चार्ज है।

क्या स्नैपट्यूब इस्तेमाल करने की कोई लिमिट है?

नहीं, आप स्नैपट्यूब से दिन में जितनी चाहें उतनी मूवीज डाउनलोड कर सकते है। इतना ही नहीं, आप एक बार में एक से भी ज्यादा मूवीज को एक साथ डाउनलोड कर सकते है।

क्या स्नैपट्यूब भरोसेमंद एप है?

जी हाँ, स्नैपट्यूब को कई सिक्यूरिटी एजेंसीज ने वेरीफाई किया है और इसमें किसी भी प्रकार का वायरस नहीं है और ये एक सिक्योर्ड एप है।

आशा है के आप ऑनलाइन हॉलीवुड, बॉलीवुड मूवी डाउनलोड कैसे करे समझ गए होंगे। तो फिर देर किस बात की, आज ही Snaptube App Download कीजिये और मूवी डाउनलोड करने के साथ इसके अन्य फीचर्स का भी लाभ उठाइये, धन्यवाद।

Leave a Comment