- PhonePe transaction history delete करने का कोई direct method महजूद नहीं है।
- RBI guidelines के होने से, PhonePe आपको पूरी transactions को delete करने का विकल्प प्रदान नहीं करती है।
- आपको PhonePe’s customer support के साथ contact करना होगा और transaction deletion की request करनी होगी, वो भी एक व्यक्तिगत कारण के साथ।
PhonePe से History Delete कैसे करे? ये वाला सवाल बहुत से लोगों के मन में ज़रूर आता होगा। ऐसा इसलिए क्यूँकि हमारे बहुत से रीडर ने हमें ये सवाल कॉमेंट में लिखकर पूछा था। ऐसे में ये तो हमारा फ़र्ज़ बनता है की आप लोगों को वो उपाय बताया जाए जिससे की आप भी अपनी PhonePe Transaction History डिलीट कर सकें।
PhonePe app एक बहुत ही बढ़िया online प्लाट्फ़ोर्म है जो की बहुत ही अनोखी services प्रदान करता है। ऐसे में जब आप कोई ऑनलाइन transaction करते हैं तब उस transaction की details भी आपके transaction history में सेव हो जाती है। बहुतों को इन transaction history को डिलीट करने में ज़्यादा दिलचस्पी होती है।
बस उनके लिए आज हम step by step पूरी प्रक्रिया लाए हैं, जिससे आप भी अपने PhonePe History Delete कर सकते हैं। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।
PhonePe transaction history delete करने का तरीक़ा ?
PhonePe transaction history delete करने के लिए आपको PhonePe customer support से direct सम्पर्क करना होगा। ऐसा इसलिए क्यूँकि कुछ RBI regulations के कारण, अभी के समय में ऐसा कोई direct विकल्प महजूद नहीं है जिससे की आप अपना PhonePe transaction history पूर्ण रूप से delete कर सको।
वैसे customer support से बातचीत करने पर भी इस बात की कोई gurantee नहीं है की आप पूर्ण रूप से ऐसा करने में सक्षम होंगे या नहीं। ऐसे में आप filter option का उपयोग कर सकते हैं अपने app में individual transactions को temporarily hide करने के लिए।
Transaction History क्या होता है?
Transaction History वो history होत्ता है जिसमें की आपके द्वारा किए गए सभी transaction (लेन देन) की जानकारी रिकॉर्ड की गयी होती है। इस प्रकार की जानकारी आप लगभग सभी Finance Apps पर ज़रूर से मिल जाएँगे।
ये सभी जानकारी आपके सुविधा के लिए अपने आप ही app के द्वारा सेव कर ली जाती है। इससे आपको भविष्य में कोई दिक़्क़त नहीं होगी, साथ में आप खुद के द्वारा किए गए सभी पेमेंट को एक ही जगह में देख सकते हैं। यहाँ से आप PhonePe KYC कैसे करे जरुर पढ़े।
Phonepe पर Transaction History कैसे देखें?
फोनपे में Transaction History कैसे देख सकते हैं, इसकी जानकारी आपको नीचे के स्टेप्स में दी गई है :-
इन सभी स्टेप्स का पालन कर अपने Phonepe की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख पाएंगे।
Phonepe Transaction History Kaise Delete Kare
यहाँ पर हम ये जानेंगे की कैसे आप खुद ही आसानी से PhonePe Transaction History Delete कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने PhonePe अकाउंट पर लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: अब आपको Transaction History Page खोलना होगा। यहाँ पर आपको सभी transaction नज़र आ जाएँगे।
स्टेप 3: अब जिस transaction को डिलीट करना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: क्लिक करने पर पूरी details नज़र आएगी, साथ ही नीचे में Contact PhonePe Support नज़र आएगा, उसे आपको क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब आपको एक टिकट raise करना है (message लिखना है ) जिसमें आपको लिखना है की, “Hello sir, I want to hide or delete this transaction due to some personal reason”।
स्टेप 6: जैसे ही आप ये message भेजते हैं, आपके नाम पर एक ticket बन जाएगा।
स्टेप 7: अब आपको support टीम ज़रूर से कांटैक्ट करेगी आपकी request की confirmation लेने के लिए।
स्टेप 8: एक बार कन्फ़र्म हो जाने के बाद, आपका transaction delete कर दिया जाएगा।
Pending PhonePe transaction को Cancel कैसे करें ?
Pending PhonePe transactions को cancel नहीं किया जा सकता है, क्यूँकि या तो वो successful हो जाते हैं या फिर failed status नज़र आता है।
क्या मैं PhonePe पर Transaction History Delete कर सकता हूँ?
जी हाँ, आप बहुत ही आसानी से PhonePe पर transaction history delete कर सकते हैं।
यदि मैं transaction history डिलीट करना न चाहूँ ; ऐसे मैं क्या कर सकता हूँ ?
PhonePe account आपने यूज़र को transaction details hide या छुपाने का भी मौक़ा प्रदान करता है। आपको बस इसका उपयुक्त कारण सपोर्ट टीम को दर्शाना है, एक बार वो authenticate कर देने के बाद आप ऐसा कर सकते हैं।
ये थी वो पूर्ण जानकारी जिससे की आप अपना PhonePe History डिलीट कर सकते हैं। वैसे कोई direct विकल्प तो नहीं होता है, लेकिन आप सपोर्ट से बात कर इसे कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को फोनपे हिस्ट्री डिलीट कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को फोनपे से ट्रांसक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करे के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।
आपको यह लेख PhonePe Ki History Kaise Delete Kare कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले। मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
आपने इस जानकारी को बहुत आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
Phonepe se history delete karana ne
Phonepe history delete karna hai
Help me
Sir message krne ka opsen nhi a rha h
Sir message karne ka opsen nhi aa rha ho to kta kare