Photo Edit Karne Wala Apps Download 2024

दोस्तों, आज के समय में हर किसी को Photo Edit Karne Wala App जरूर चाहिए होता है। हालांकि, वक्त के साथ कैमरे की क्वालिटी बढ़ गई है लेकिन फिर भी लोग अपने फोटो को खास बनाने के लिए फोटो एडिट करने वाला ऐप को जरूर ढूंढ़ते है। ठीक वैसे ही क्या आप भी फोटो एडिट करने वाले ऐप के बारे में जानना चाहते है। 

यदि हां तो आप सभी के लिए हमारा यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि आज के पोस्ट मी हम आपको फोटो एडिट करने वाले ऐप कौन कौन से है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है। इसलिए कहीं मत जाइए और चलिए चर्चा करते है कि आखिर ऐसे 5 बेस्ट ऐप्स कौन से है जिससे फोटो एडिट किया जाता हो।

यदि आपको Photo Editing Karne Wala App के विषय में अधिक जानकारी चाहिए तब आप इस पोस्ट को ज़रूर से पढ़ सकते हैं।  

फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स कौन सा है?

आज हम आपको जिन पांचों ऐप्स के बारे जानकारी देने वाले है उससे तो एक बात तय है कि आप अपनी फोटो एडिट इन में से किसी भी एक के जरिए कर सकते है। तो आज के पोस्ट के जरिए इन पांचों ऐप्स के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े। 

photo edit karne wala apps

तो चलिए बगैर वक्त गवाएं जानते हैं कि आखिर वह कौन से सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप ऐसे हैं जिसके जरिए आप काफी आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। जिनके नाम नीचे दिए गए है।

  • PicsArt
  • Snapseed
  • LightX Photo Editor
  • Pixllab
  • Lightroom

1. PicsArt

आपने कभी न कभी PicsArt के नाम के बारे में तो जरूर सुना होगा। क्योंकि PicsArt एक बेहतरीन और प्रसिद्ध फोटो एडिट करने वाली ऐप्स में से एक है। PicsArt एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से अपने किसी भी पिक्चर को एडिट कर सकते है और वो भी प्रोफेशनल। 

हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि जैसे हम अपने कंप्यूटर वगैरह से अपने किसी भी पिक्चर को एडिट करते है ठीक उसी प्रकार आपको इस ऐप में भी फीचर देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह ऐप इतना फेमस है कि अभी तक इस ऐप को लगभग 50 करोड़ व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है।

तो आप अभी तक के पोस्ट में समझ ही गए होंगे कि लोग PicsArt को कितना ज्यादा पसंद कर रहें हैं। इसलिए आप बेझिझक अपने पिक्चर को एडिट करने के लिए इस PicsArt नाम के ऐप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है। 

2. Snapseed

क्या आपने कभी Snapseed नाम के इस ऐप के बारे में सुना है। यदि आपने नहीं सुना तो कोई बात नहीं। क्योंकि आज के पोस्ट में हम इसके बारे में भी चर्चा करने वाले है। यह एक सबसे यूनीक और सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स में से एक है जिसके जरिए आप अपना फोटो एडिट कर सकते है। 

एडिट के मामले में यह एक काफी बेस्ट माना जाता है। इसलिए आप Snapseed app का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक ऐसा ऐप है जिससे यदि आप अपना फोटो एडिट करते है तो ये ऐप आपके फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के साथ ही साथ ये आपके पिक्चर के फेस के चमक को भी बढ़ा देता है। जिससे कि फोटो और भी ज्यादा लाजवाब हो जाता है।

3. LightX Photo Editor

LightX Photo Editor एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए भी अपने पिक्चर को एडिट करने के बारे में से सोच सकते है। जी हां यह ऐप भी काफी प्रसिद्ध है और ज्यादातर व्यक्ति को इस ऐप के जरिए अपने पिक्चर को एडिट करना काफी पसंद करते है। इसके साथ ही बता दूं कि ऑटोडेस्क ऐप से फोटो एडिट करना काफी आसान है और आप भी इस ऐप से फोटो एडिट कर सकते है। 

जानकारी के मुताबिक जो अन्य ऐप आपको प्रोवाइड नही करवाते वो सभी फीचर आपको इस फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप से प्राप्त हो जाएगा। और यही वजह है कि इस ऐप को सभी ऐप से थोड़ा ज्यादा खास बनाता है। यदि आप भी अपने पिक्चर में vector art करने का सोच रहें है तो इसमें आपको ये करने का ऑप्शन भी प्राप्त होता है। 

4. Pixllab

यदि हम Pixllab app की चर्चा करें यह ऐप भी बाकियों ऐप से थोड़ा अलग और थोड़ा खास है। क्योंकि इसमें भी आपको कई सारे फीचर्स प्राप्त होंगे जो बाकियों के फोटो एडिटिंग करने की ऐप में आपको नहीं मिलते। यह एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से आप काफी सरलता से thumbnail या पोस्टर डिजाइन कर सकते है। 

इसके साथ ही आपको बता दूं कि आपको Pixllab ऐप में कुछ ऐसे टूल्स प्राप्त होते है जिसकी सहायता से पिक्चर को एडिट करना और भी सरल हो जाता है। लेकिन चौका देने वाली बात यह है कि इसे अभी तक लगभग 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 

5. Lightroom

यदि आप फोटो एडिट करने वाला सॉफ्टवेयर की तलाश में है, तो आपके लिए Lightroom app भी सभी बेस्ट ऐप्स में से एक है जिसकी सहायता से आप काफी आसानी से फोटो एडिट कर सकते है। सरल शब्दों में समझा जाए तो प्रोफेशनल फोटो बनाने के लिए Lightroom app सभी बेस्ट ऐप्स में से एक है। 

इस ऐप की खास बात यह है कि इससे फोटो एडिट आसानी से कर सकते है और काफी कम समय में अच्छे से फोटो एडिट कर सकते है। इसके अलावा आपको Lightroom app में कई सारे फीचर्स ऐसे मिलेंगे जो शायद  बाकियों में ना मिल पाए। प्रोफेशनल फोटो एडिटर हमेशा इसी बेहतरीन ऐप का इस्तेमाल करते है। 

फोटो एडिट वाला कौन सा एप्स अच्छा है?

वैसे तो सभी फ़ोटो बनाने वाले ऐप्स अच्छे हैं लेकिन उनमें से PicsArt, Adobe Photoshop Express, Snapseed, PhotoDirector मुझे सबसे ज़्यादा प्रिय हैं।

क्या फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स फ़्री होते हैं?

जी ज़्यादातर फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स फ़्री होते हैं। वहीं लेकिन यदि आपको ज़्यादा features चाहिए तब ऐसे में आप paid apps का भी इस्तमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, तो कैसा लगा आपको हमारा Photo Edit Karne Wala App 2024 का यह पोस्ट। हमने पूरी कोशिश करी है आपको बेस्ट apps के विषय में बताने के लिए।

उम्मीद है कि आपको हमारे लेख से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा आपको हमारे इस फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। 

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comment (1)