सस्ती और Smart Online Shopping कैसे करें?

Online shopping का trending दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर एक दूसरे दिन एक नया eCommerce website launch करता है. Offline market से ज्यादा, लोग online market में भरोसा करने लगे है।

Internet से तो shopping हर कोई करता है, पर आज में आपको बताऊंगा के Smart online shopping kaise kare? Smart shopping वोह होता है, जिससे आपको ज्यादा फायेदा मिले।

हेल्लो दोस्तों ऐक Smile तो बनती है, क्यूँ की आज का जो article है पढने के बाद आप अछे खासे पैसे save कर लो गे online shopping से और जहाँ पैसे save हो जाये वहां तो सस्ती online shopping हो जाये गी।

Smart Online Shopping Kaise Kare

आज कल के जवान लड़के लड़कियां Online Shopping के दीवाने हो गए है. क्यूँ की online दुकानों में, मेरा मतलब shopping site में जैसे amazon, Flipkart, Myntra, snapdeal, paytm जैसे shopping sites से कोई भी चीज खरीदो सस्ती मिलती हैं इसलिए हम shopping करते है लेकिन आप जो सोचते हो की वो सस्ता है लेकिन वो और भी सस्ता हो सकता है ,अब आप के दिमाग में ऐक सवाल आया होगा की कैसे कैसे कैसे ???

चलो हम बताते हैं सस्ता और smart online shopping kaise kare.

सस्ती और स्मार्ट शौपिंग कैसे करें (Smart Online Shopping Kaise Kare)

Smart online shopping आपके पैसो के साथ साथ आपका समय का भी बचत करता है. निचे दिए गए जानकारी को follow करके आप भी एक smart buyer हो सकते है।

1. Online shopping करने से पहले 3 से 4 वेबसाइट चेक करें

  • सबसे पहले कोई भी सामान चाहे वो electronics, कपडे हो, fashion, beauty के सामान, footwear (जूते,चपल,जुराब,संडाल), books, daily needs, home(घर) और kitchen के सामान, sports और health के सामान, stationery, बेबी, kids(बचों के सामान) को अलग अलग वेबसाइट पे जाके compare(तुलना) करें। ऐक ही वेबसाइट पे जाके अगर आप शोपिंग करोगे तो आपको पता नहीं चलेगा की आप सामान को सस्ते में खरीद रहे हो की महंगे में, इसलिए 3-4 Shopping वेबसाइट या फिर उससे भी अधिक वेब वेबसाइट पे जाके सामान का Price और offer को देख के जहाँ आपको सस्ता लगे purchase करें जिसे आपको सस्ता सामान भी मिलेगा और आपके पैसे भी बचेंगे इससे आप sasta online shopping कर सको गे.
  • Junglee.com जैसे वेबसाइट पे जाके आप कोई भी सामान का price आसानी से Compare कर सकते हो.

2. Coupon code से महंगा भी सस्ता हो जायेगा

  • Online Shopping Site पे सामान के price को सस्ता करने का ये ऐक और तरीका है, ये Coupon Code ऐक प्रकार के नंबर और character के मेल जोल से बनते है, इनको प्रोमो code, डिस्काउंट code भी बोला जाता है.इन प्रोमो code, coupon code, डिस्काउंट code को online Shopping करते वक्त इनके इस्तिमाल से (apply करने से) आपके सामान का Price और कम हो जाये गा इसका मतलब सस्ता हो जायेगा.
  • अब आपके दिमाग में ऐक सवाल आया होगा की ये coupon Codes मिलते कहाँ है , चलो हम बताते हैं कुछ sites होती हैं जैसे coupondunia.in, couponation.com, couponmantra.com, couponraja.in जैसे site पे आपको हर ऐक घंटे ,हर ऐक दिन , हर महीने के अलग अलग shopping site के coupon code मिलेंगे ,इनका इस्तिमाल जब आप shopping कर रहे हो तब आप इनका प्रयोग कर सकते हो इसेसे आपका सामान सस्ता भी हो सकता है या फिर आपको कुछ cashback भी मिल सकता है मेरा बोलने का मतलब आपको फायदा तो होगा ही होगा.ज्यदातर कुछ डिस्काउंट मिलता है.
  • PayPal Kya hai?

(हमेसा याद रहे Online Shopping करने से पहले अलग अलग site पे सामान का price compare करना और coupon code डूढना मत भूले)

3. Discount offers

  • ये (10% 20% 30% 40% 50% 60% 70% 80% 90%)off जैसे discount offer आपको हर sites पे देखने को मिलेगा, और हरनी वाली बात यह है की आपको online sites के हर ऐक site के हर ऐक सामान में डिस्काउंट सब्द देखने को मिले गा. ये सब मार्केटिंग का फंडा है पर ये भी ऐक तरीका है सस्ते सामान खरीदने का ,पर हमेसा याद रहे अलग अलग site पे compare करना मत भूलें.डिस्काउंट देख के Online Shopping करें आपका जरुर सस्त माल मिलेगा. आपको इसके पीछे छुपा हुआ discount का विज्ञानं बताता हूँ, चलो ऐक example लेके अछे से समझते हैं ऐक jeans है उसका Original price 500 है , पर अगर हम ऐसे लिखे MRP rs 1000 और लिखा होगा 50% off मतलब वही 500 हो गया ना ,पर हमें दीखता है 50% off बड़े बड़े सब्दो में और हम jeans को खरीद लेते हैं. पर मेरी बात मनो तो offline दुकानों में और sites पे क्या price चल रहा है दोनों देखो फिर खरीदो अगर आपको सस्ता Online Shopping करना है तो.
  • ये 50% 30% डिस्काउंट ऐक प्रकार का online मोल भाव करना (Bargain) है.

Free Website Kaise banaye

4. Festival और Season के वक्त सस्ता सामान मिलता है

आपको अगर emergency नहीं है और पैसे भी बचाने है तो फिर आपको इंतिज़ार करना होगा season जैसे summer,winter और festival जैसे होली, राखी, दिवाली, पोंगल, REPUBLIC DAY, INDEPENDENCE DAY, new year, x-mas जैसे festival दिनों का इन दिनों में स्पेशल डिस्काउंट रहता है. अगर आप इन दिनों Shopping करोगे तो आपको ज्यदा सस्ता सामान मिलेगा।

5. Cash back का फायदा उठा सकते हो

ये online Shopping का अलग ही फंडा है.इसमें आपको डिस्काउंट भी मिलता है और उसके साथ साथ आपको Online Shopping करने पे कुछ amount cash back के जरिये आपके account में आ जाएगा या फिर आपके Shopping site के wallet में जमा हो जाता है।

इसका ऐक बहुत ही अच्छा उधाहरण है paytm ,आप अगर paytm में shopping करते हो तो अगर 50% cash back है और सामान का price 500 है तो फिर 250 paytm के wallet में आ जाये गा उसको आप रिचार्ज के लिए या फिर Shopping के लिए आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हो. इसमें आपको डिस्काउंट भी और cash back भी तो फिर हो गया न सस्ता Online Shopping।

6. Credit Card और Debit Card का इस्तेमाल करे

  • अगर आपको सस्ता online Shopping karna चाहते हो तो हमेसा डेबिट card और क्रडिट card का इस्तेमाल करो इसेसे आपको शोपिंग point और अच्छा डिस्काउंट मिलेगा.
  • आजकल bank वाले अपने Account Holder को खुस करने के लिए 10% EXTRA off on SBI Debit Card ,20% Extra off On Axis Bank, जैसे Scheme Online Shopping Site पे छोड़ते हैं ,ये बैंक वाले कुछ भी करले अपने को बस सस्ता Online Shopping चाहिए.

Duniya ka 10 Lokpriya Websites

(ऐक बात याद रहे Festival के वक्त debit और credit card पे ज्यादा offer रहता है. हमेसा SBI पे ज्यादा रहता है)

7. Special Days में करें Online Shopping

इन दिनों जैस FLASH sale, Happy Hour, Clean Sale, WEAKLY sale, Monthly Sale, DAILY DEAL में आपको जादातर सामान आपको सस्ता ही मिलेगा ये मेरा सबसे पसंदीदा Shopping फंडा है इसमें आपको सबसे ज्यदा electronics जैसे Mobile,Tab को सस्ते में खरीद सकते हो. FLASH Sale में टाइम की बहुत अहमियत रहती है।

इन Sale में आपके सामान में पहले से ही बहुत ज्यदा डिस्काउंट रहता है इसलिए आपको 5 से 10 मिनट और HAPPY HOUR(AMAZON) में कुछ घंटो के अन्दर आपको order देना होगा वरना आपका order आउट of स्टॉक दिखाएगा।

मेरा अंतिम निर्णय

दोस्तों सायद आज से आपकी Online Shopping सस्ती और smart जरुर होगी. क्यूँ की आज हमने आपको smart online shopping kaise kare के बारे में जो बताया है शायद आपको पता नहीं हो।

(मैंने शायद बोला आप पहले से ही smart हो सकते हो),उपर दिए गए तरीको से अगर आप Online Shopping करोगे तो आपकी Shopping जरुर सस्ती होगी ,निचे जरुर comment(टिप्पणी) दें और पसंद आया तो सब्सक्राइब (Subscribe) भी करें।

अगर अभी भी कोई संदेह है तो कमेंट करके या फिर मेल करके आप मुझसे पूछ सकते हैं , जय हिंद, धन्यवाद।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (31)

  1. Example…10000₹ ka mobile hai or ager sbi benk emi pe 10% discount de raha to kitna fayada hoga or paise kisme aayange 10%discount ke

    Reply
  2. Agar Hum credit card se EMI par koi shopping Karte Hain To Hame discount Puri amount Mein Milega ya only first EMI par

    Reply
    • काफी ऑनलाइन वेबसाइट है। जो मोबाइल फोन नकद या EMI पर देती है वो भी भारी डिस्काउंट पर आप बुक कर सकते है और अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम हो तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

      Reply
  3. Or kya ik hi contery main do PayPal account main paise ka Len den kar sakte hai bina pan card or bank ad kite ….?? Mere do sawalo ke jawab do please

    Reply
  4. WiFi ka pura naam hai Wireless fidelity.
    Or WiFi k jariye hum Internet k sath connect hotel hai, ye network mobile se bhi fast hota hai. Or apki movie kitne wakt me download hogi WO speed k upper nirbhar karta hai, ok

    Reply
  5. Hello bhai ye (wi – fi) kya hota hai kya iska network sabse fast hota hai ye ik movie lagbhag 400 mb ki movie kitni der me download kar deta hai

    Reply
  6. और एक तरीके से भी आप अपना बैंक account balance check कर सकते हो , बस आपको आपके SBI साखा(branch) में जेक एक नंबर लेना होगा और उस नंबर पे अगर आप missed call करोगे तो आपके मोबाइल में message आएगा और उस message में आपका balance कितना है आप देख सकते हो , धन्यवाद

    Reply
  7. Hello bhai mein ik site se teen mobail khreedna chahta hu kya main unhe ik hi dealivery charj dekar manga sakta hun ya teno ka alag se dena padega????

    Reply