Bandwidth

Bandwidth का मतलब है की कितनी maximum data transfer rate हो सकती है एक network या Internet connection पर.

ये measure करता है की कितनी मात्रा की data को भेजा जा सकता है एक specific connection में वो भी एक विशेष समय के भीतर में. उदाहरण के लिए, एक gigabit Ethernet connection की bandwidth होती है 1,000 Mbps, (125 megabytes per second). वहीँ ऐसी Internet connection via cable modem की bandwidth होती है करीब 25 Mbps.

जहाँ bandwidth का इस्तमाल network speeds को describe करने के लिए होता है, वहीँ bandwidth ये नहीं measure करते हैं की कैसे fast bits की data move करते हैं एक location से दुसरे तक.

चूँकि data packets travel करते हैं electronic या fiber optic cables के माध्यम से, इसलिए प्रत्येक bit को जी tranfer होती है उनकी speed एकदम से negligible होती है. वहीँ, bandwidth measure करता है की कितने मात्रा के data एक specific connection के माध्यम से travel करता है एक ही समय में.

यदि हम bandwidth को visualize करते हैं, तब ऐसे में आप एक network connection को सोच सकते सकते हैं एक tube के तोर पर और उसके अंदर स्तिथ प्रत्येक bit ऑफ़ डाटा को आप रेत के कण मान सकते हैं. वहीँ ऐसे में अगर आप पतले से tube में बहुत ज्यादा मात्रा की रेत को डाल देते हैं तब रेत को उसके बीच से जाने में जरुर ही ज्यादा समय लगेगा.

वहीँ यदि आप उसी समान मात्रा की रेत को एक छोटे tube में डालें तब अवस्य ही वो रेत बहुत ही जल्द उसके माध्यम से चला जायेगा.

बस ऐसे ही अगर आपके पास high-bandwidth connection हो तब उसमें download काफी तेज होता है और low-bandwidth connection में कम.

Data ज्यादातर समय में multiple network connections में flow करता है, जिसका मतलब है की जिस connection का सबसे कम bandwidth होती है उसे एक bottleneck माना जाता है.

उदाहरण के लिए Internet backbone और connections servers के बीच में की bandwidth सबसे ज्यादा होती है, इसलिए वो बहुत ही कम बार bottlenecks के तरह serve करते हैं. वहीँ सबसे प्रचलित common Internet bottleneck होती है आपका connection आपके ISP (Internet Service Provider जैसे Jio, Airtel, BSNL broadband इत्यादि) के साथ.

NOTE Bandwidth एक range of frequencies को भी refer किया जाता है जिसका इस्तमाल एक signal को transmit करने के लिए होता है. इस प्रकार की bandwidth को measure किया जाता है hertz में और इन्हें ज्यादातर reference किया जाता है signal processing applications में.

« Back to Wiki Index