आधार कार्ड कैसे चेक करें?

Photo of author
Updated:

यदि आप ने हाल ही में आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया था या फिर आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट की है? और आप वह जानकारी अपडेट हुई है या नहीं ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आज हम आपको आधार कार्ड कैसे चेक करें? ऑनलाइन इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं.

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. और आज आप जानेंगे कैसे आप अपने आधार कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं? तो चलिए आज के इस उपयोगी लेख की शुरुआत करते हैं.

आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे

aadhar card kaise check kare

अपने आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी जैसे आधार कार्ड को डाउनलोड करना, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का पता लगाना हो या फिर आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं? इत्यादि सारी जानकारियां आपको आधार की official website UIDAI (भारतीय विशिष्टे पहचान प्राधिकरण ) पर मिलती है.

और UIDAI को ही सरकार द्वारा आधार से संबंधित कोई भी दिशा निर्देश जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है, तो चलिए अब हम जानते हैं कैसे आप इस वेबसाइट से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

अपना आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

आपने अगर अपने आधार में अपना नाम, पता डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी अपडेट की है तो वह जानकारी सफलतापूर्वक अपडेट हुई है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन चेक करना होगा.

1. सबसे पहले Uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. यहां दिए गए Check Aadhar Status के विकल्प पर Tap करें.

3. अब यहां आपको अपनी enrollment ID डालनी होगी. यह ID आधार केंद्र द्वारा आधार कार्ड बनाते समय या आधार में जानकारी अपडेट करवाने के बाद acknowledgement slip में दी जाती है.

4. तो अपनी 14 digit की इनरोलमेंट आईडी को यहां डालें.

5. नीचे date& time option दिया गया है, तो यहां पर स्लिप में दिए गए Date और Time को भरें.

6. नीचे जो image में Captcha दिया गया है उस captcha को डालें.

7. और Check Status के बटन पर अब क्लिक कर दें.

10. बस एक नया पेज ओपन होगा और यहां से आप चेक कर पाएंगे कि आपका आधार कार्ड जनरेट या फिर अपडेट हुआ कि नहीं!

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें?

अगर आपके पास वह मोबाइल नंबर है जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. और अबी आपके पास अपना आधार कार्ड है, तो आप अपने मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड की सारी जानकारियां एक क्लिक में ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया?

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर आएं.

2. अब आप यहां दिए गए Download Aadhar के विकल्प पर Tap करें.

3. अब आपके मोबाइल में एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक फॉर्म भरना होगा.

4. अब यहां I have Aadhar Number के ऑप्शन को select कर लीजिए.

5. तो अब आप अपना आधार कार्ड निकाले, इसमें 12 अंकों का आधार नंबर दिया होगा उसे यहां Enter करें.

6. फिर नीचे आपको एक Captcha Solve करना है फिर Send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए.

7. अब आपके आधार से लिंक नंबर पर एक OTP आएगा

9. उस OTP को अगले पेज में एंटर करें.

10. फिर नीचे दिए गए verify& download के बटन पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए

आधार कार्ड में डालें यह पासवर्ड?

अब जब आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेते हैं, तो डाउनलोड की गई फाइल को ओपन करने पर आपको पासवर्ड पूछा जाएगा.

तो आपके आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के शुरू के 4 कैरेक्टर और आप की जन्म तिथि को मिलाकर बनेगा.

जैसे जी आपका नाम है Rohit और DOB है 1991 तो पासवर्ड ROHI1991 होगा.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप के मोबाइल नंबर से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? तो

1. यह पता करने के लिए आपको Uidai की वेबसाइट पर आना होगा.

2. फिर यहां Aadhar Service के टैब में दिए गए Verify Mobile number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

3. अब स्क्रीन पर एक फॉर्म शो होगा इस फॉर्म में सबसे पहले 12 अंकों का आधार नंबर डालें.

4. फिर नीचे वह मोबाइल नंबर डालें, जो आपको लगता है कि यह आधार से लिंक होगा

5. फिर नीचे दी गई image के हिसाब से कैप्चा भरें.

6. और Send OTP के बटन पर आप क्लिक करे.

7. अब अगर वह मोबाइल इसी आधार से लिंक है तो स्क्रीन पर यह मैसेज दिखाई देगा. The mobile you have entered already verified with our records

10. लेकिन अगर नहीं लिंक है तो स्क्रीन पर इस बात की जानकारी दी जाएगी कि यह नंबर हमारे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है.

इस तरह आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं, कि कौन सा नंबर मेरे आधार से लिंक है?

आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है या नहीं, कैसे चेक करेें?

वर्तमान समय में आधार का बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य हो चुका है तो आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं? यह भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

1. तो आप अपने मोबाइल से Uidai.gov.in पर विजिट करें

2. अब आपके सामने show हो रहे इस पेज को Scroll करें और Aadhar services के टैब में Check Aadhaar/Bank Linking Status पर Tap करें.

3. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपना पहले आधार नंबर दर्ज करें.

4. फिर security code के तौर पर कैप्चा भरें.

5. और अब send OTP के बटन पर क्लिक करें.

6. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.

7. उस OTP को नीचे दिए गए कॉलम में भरें और SUBMIT के बटन पर क्लिक करें

10.अब एक नया पेज ओपन होगा और इसमें इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं.

अगर यह लिंक होगा तो आपको कुछ इस तरीके का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आधार कार्ड कैसे चेक करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को आधार कार्ड का स्टेटस कैसे पता करें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post  आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Comments (35)