Airtel में 5G Unlimited Data मिल रहा है, कैसे Use करे 2025

Photo of author
Updated:

Unlimited 5G Data? एयरटेल के साथ, यह संभव है। जी हां, इसी लिए लोग Airtel 5G unlimited data कैसे Use करें जानना चाहते हैं। क्या आपको भी लगता है कि इंटरनेट डाटा खत्म होने का डर हमेशा आपके पसंदीदा videos और online gaming को बीच में रोक देता है?

Airtel 5G Unlimited Data Kaise Use Kare

तो सुनिए, एयरटेल 5G के साथ आपके डाटा कभी खत्म नहीं होने वाला। आपको मिलेगा Unlimited high-speed internet, बिना किसी restrictions के। इस लेख में, हम जानेंगे के कि Airtel में 5G Unlimited कैसे Activate करें।

Airtel Me 5G Unlimited Kaise Activate Kare

Airtel में Unlimited 5G Activate करना बहुत ही सरल है। बस निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें…

Step 1: SIM को 5G Upgrade करें

हो सकता है की आपका SIM card पुराना हो, ऐसे में आपको उसे Upgrade करना होगा 5G Services का इस्तमाल करने के लिए। ऐसा करने पर ही आप 5G support का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने निकटवर्ती Airtel store में जाकर नया 5G SIM लेना होगा।

Step 2: Phone की Settings Change करें

  • SIM Upgrade करने के बाद सबसे पहले आपको अपने phone की network settings में जाकर
    Preferred network type” या ऐसा ही कोई similar विकल्प को select करना होगा।
  • वहीं उसके बाद आपको इसी list में से “5G” का चुनाव करना होगा।

Step 3: Airtel Thanks App का इस्तिमाल करें

  • अगर आपके पास Airtel Thanks app है तो आप उसे open कर लें।
  • अब ये Check करें की “5G trial” या “unlimited 5G data” जैसा कोई offer आपके लिए उपलब्ध है भी या नहीं।
  • अगर है तब उस offer को तुरंत claim कर लें।

एक बाद आपने ऊपर बताए गए सभी steps को follow कर लिया, फिर आपका phone automatically Airtel के 5G network से connect हो जाएगा और आप unlimited 5G का मज़ा उठा सकेंगे!

ये unlimited data offer कुछ terms and conditions के साथ आता है, इसलिए आप उन्हें Airtel की website या app पर पढ़कर जान सकते हैं।

Airtel 5G Unlimited Data के लिए क्या चाहिए?

यदि आपको अपने SmartPhone में Airtel 5G Unlimited Data Activate करना है तब इससे पहले आपको कुछ चीजें ज़रूर से check अवस्य कर लें:

5G Phone होना चाहिए: ज़ाहिर सी बात है की आपके फ़ोन में 5G support तो होना ही चाहिए वरना आप Airtel 5G की service कैसे इस्तमाल कर सकते हैं।

5G Service Area में होनी चाहिए: अभी के समय में 5G services केवल कुछ cities में ही उपलब्ध है। ऐसे में आप Airtel की website पर देखिए कि आपका area 5G covered (यानी 5G दायिरे) में है या नहीं। यदि है तभी आप 5G सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

Eligible Recharge Plan होना चाहिए: एक बात ज़रूर से समझ लें की ये unlimited data offer सिर्फ़ Rs. 239 या इससे ऊपर के Recharge plans में ही मिलते हैं। मगर Rs. 455 और Rs. 1799 Plans के साथ ये सुबिधा उपलब्ध नहीं है।

5G अनलिमिटेड डाटा कब तक चलेगा?

5G अनलिमिटेड डाटा अभी के समय में active है ये कब तक चलेगा इस विषय में कोई Officially जानकारी प्रदान नहीं की गयी है।

एयरटेल में मेरा 5g क्यों काम नहीं कर रहा है?

Airtel में 5G की सेवा देशभर में पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है। ये केवल कुछ सहरों तक ही सीमित है। हो सकता है की आपका इलाक़ा Airtel 5G Coverage में नहीं आता होगा।

आज क्या नया सीखने को मिला?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Airtel 5G Unlimited Data Kaise Use Kare जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Airtel 5G Activation के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख Airtel में 5G Unlimited कैसे Activate करे पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment