CDN क्या है और आपके Website/Blog के लिए क्यों जरुरी है?

Photo of author
Updated:

क्या आप जानना चाहते है के CDN Kya Hai और आपके website और blog के लिए क्यों जरुरी है, तो आगे पढ़ते रहिये। इस पूरी दुनिया में internet से बड़ी चीज और कुछ भी नहीं। जब से Internet का अविष्कार हुआ है तबसे ही ये लोगों के दिलों दिमाग पर राज़ कर रहा है।

दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो Internet शब्द के नाम से वंचित हो। अपने छोटे छोटे सवालों से लेकर बड़े सवालों तक का जवाब जानने के लिए हम internet का इस्तेमाल करते हैं। Internet लोगों के जीवन में बहुत बदलाव ले कर आया है और अब तो ये लोगों का पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है।

अब लोग online business करने में रूचि दिखाने लगे हैं और इसकी लोकप्रियता हर दिन बढती जा रही है।

आपने काफी लोगों को देखा होगा की जो अपना career अच्छे platform से शुरू से करते हैं जैसे की doctor, police, architect, engineers इत्यादि ठीक उसी तरह बहुत से लोग अपना career blogging से भी शुरू कर रहे हैं। Blogging का नाम तो लगभग सबने सुना ही होगा।

जिस तरह बाकि सारे career से लोग अपना पहचान बनाते हैं और सोहरत कमाते हैं वैसे ही आप blogging से भी अपना नाम और पहचान बना सकते हैं। blogging शुरू करने के लिए बहुत सी चीजों के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है और उनमे से एक है CDN। आज मैं आपको इसी के बारे में कुछ जानकारी दूंगी की CDN क्या होता ही और ये क्यूँ जरुरी है?

CDN क्या है – What is CDN in Hindi

CDN एक प्रकार का नेटवर्क है जो सर्वर और उपयोगकर्ता के बीच भौतिक दूरी को कम करके वेबसाइट के कंटेंट को जल्दी लोड करता है। इसका मुख्य काम है आपके blog के loading speed को बढ़ाना। आपके blog या website का सबसे जरुरी चीज़ है उसका loading speed।

CDN kya hai in Hindi

जिसका मतलब है की अगर कोई user अपने browser में आपके blog या website को देखना चाहता है तो आपका blog कितने समय में user के browser में दिखाई देगा, अगर आपके blog को users के browser में load होने के लिए बहुत समय लग रहा है तो इससे आपके blog में visitors के आने का chances बहुत ही कम हो जाता है।

इसी परेशानी से बचने के लिए bloggers CDN का इस्तेमाल करते हैं

आम तौर पर जब भी visitors आपके blog में visit करते हैं तो आपके blog के web hosting server में उनको redirect कर दिया जाता है। आपका web hosting server central location में स्तिथ हो कर रहता है, तो जब भी visitors आपके site पर visit करेंगे तो user आपके site का contents उसी web hosting server से ही access करेंगे।

किसी भी website या blog का एक ही web hosting server होता है। तो आपके site के सभी visitors उस एक ही server से आपके website को access कर पाएंगे। इसलिए अगर आपके site में ज्यादा visitors होंगे तो आपका server overload हो जायेगा और आपके site के loading speed को धीमा कर देगा या फिर आपका server crash भी हो सकता है।

यही वो परिस्थिति है जहाँ CDN अपना मुख्य भूमिका निभाता है क्यूंकि CDN network of servers है जिसके servers पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। इसलिए अगर आप CDN का इस्तेमाल अपने blog के लिए करते हैं तो आपके सारे contents CDN के सभी servers में store हो कर रहते हैं।

तो जब भी users आपके site में visit करेंगे, CDN का technology user के location के नजदीकी server के साथ जोड़ देता है जिससे की user आपके site को जल्दी और आसानी से access कर पाते हैं।

अपने site का loading speed बढ़ाने के लिए और दुसरे web contents के लिए जैसे images और videos को जल्दी load करने के लिए CDN का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है। आपके blog में CDN का इस्तेमाल करते ही आपके site का speed बहुत ही तेजी से बढ़ता है और आपके viewers को बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

CDN का क्या मतलब है?

CDN एक बहुत ही highly distributed प्लाट्फ़ोर्म होता है सर्वर का जो कि वेब पेज कांटेंट की लोडिंग टाइम को कम करता है, यानी कि उन डेलेज़ को कम करती है जिसके लिए वो सर्वर और यूज़र की फ़िज़िकल दुरता को कम कर देती है।

दुरता कम होने से website जल्द ही लोड हो जाती है। इससे आप दुनिया के किसी भी कोने में रहिए आपको बहुत ही कम लोड टाइम लगता है किसी website को देखने के लिए अगर वो वेबसाइट CDN का इस्तमाल कर रहा हो तब।

CDN का फुल फॉर्म क्या होता है?

CDN का फुल फॉर्म होता है Content Delivery Network

Content delivery network (CDN) Providers in India

भारत में CDN प्रोवाइड करने वाली लोकप्रिय कंपनियों की लिस्ट..।

CDNPOPsPOP locations
ArvanCloud2Mumbai – New Delhi – Chennai 
– Kolkata- Pune
BaishanCloud6Bangalore – Chennai – Hyderabad
– Kolkata – Mumbai – New Delhi
BelugaCDN1Bangalore
BunnyCDN2Bangalore – Mumbai
CacheFly1Mumbai
CDN771Mumbai
CDNetworks3Chennai – Hyderabad – Mumbai
CDNvideo5Bangalore – Chennai – Hyderabad
– Mumbai – New Delhi
Cloudflare7Bangalore – Chennai – Hyderabad
– Kolkata – Mumbai – Nagpur – New Delhi
CloudFront6Bangalore – Chennai – Hyderabad
– Kolkata – Mumbai – New Delhi
Fastly3Chennai – Mumbai – New Delhi 
– Hyderabad – Kolkota*\
G-Core Labs1Mumbai
Imperva2Delhi – Mumbai
Kingsoft Cloud1Bangalore
Limelight3Chennai – Delhi – Mumbai –
Bangalore- Ernakulam –
Hyderabad – Kolkata
Tata Communications6Bangalore – Chennai – Hyderabad
– Kolkata – Mumbai – New Delhi
Tencent Cloud5Bangalore – Calcutta – Chennai
– Mumbai – New Delhi
Verizon Media4Bangalore – Chennai –
Mumbai – New Delhi

CDN को आपके Blog में इस्तेमाल करना क्यूँ जरुरी है?

अब तक तो आपने जान लिया होगा की CDN क्या है। अब मै आपको बताउंगी की CDN आपके blog के लिए क्यूँ जरुरी है।

1# Speed

CDN का इस्तेमाल करने का सबसे पेहला लाभ तो आपके website के loading speed का है। एक बार आपने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया फिर आपके site की loading speed काफी बढ़ जाती है जिससे आपके visitors को site के load होने का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता।

2# Server Crash होने से बचाता है

आपका blog बहुत ही मसहुर है और उसमे ज्यादे visitors आते हैं तो आपका server crash होने का डर रहता है। लेकिन अगर आप CDN का इस्तेमाल करेंगे तो आपको server crash होने का डर बिलकुल नहीं रहेगा।

क्यूंकि CDN आपके main server के load को अपने सभी servers में बाँट देता है और जहाँ से भी आपके visitors आपके site पर visit करते हैं उनके पास के मौजूद server से आपके site को access करने का अनुमति CDN आपके visitors को देता हैं।

यही कारण है की आपके site के main server पर ज्यादा load नहीं पड़ता जिससे की server crash होने की चिंता दूर हो जाती है।

3# Users के अनुभव को बेहतर करता है

CDN का इस्तेमाल करने से website या blog की loading speed बढ़ जाती है इसी वजह से आपके site में users की संख्या धीरे धीरे बढ़ने लगती है और आपके site में ज्यादा से ज्यादा page view होने लगते हैं। जितनी तेज़ी से आपका site खुलेगा उतना ही आपके users बेहतर अनुभव मिलेगा।

क्या CDN का इस्तमाल ब्लॉग पर करना चाहिए?

जी ज़रूर आपको CDN का इस्तमाल अपने ब्लॉग पर करना चाहिए। क्यूँकि इससे आपको बेहतर और faster पर्फ़ॉर्मन्स और lower latencey मिलती है.

CDN का इस्तमाल केवल डायनामिक साइट पर ही की जाती है?

जी नहीं CDN का इस्तमाल आप स्टैटिक और डायनामिक दोनो ही कांटेंट वाली साइट पर कर सकते हैं। आपको इसके इस्तमाल से ज़रूर ही फ़र्क़ मालूम चल जाएगा.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख CDN क्या है (What is CDN in Hindi) जरुर पसंद आई होगी। CDN आपके blog के लिए बहुत जरुरी है। ऐसा इसलिए क्यूँकि इसकी मदद से आपके blog की loading speed बढती है जिसकी वजह से ज्यादा traffic होने के chances भी बढ़ जाते हैं।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को CDN कैसे काम करता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post CDN क्या होता है हिंदी में से सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (21)

  1. Thanks sir ajj bahut kuch sikhene ko mila sir apki website se, sir mane abhi baloging start ki hai my site is kandaretechtatourials.blogspot.com Ho sake to sir ek bar zrur visit karna or koi suggestion bhi dena for make pro site.

    Reply
  2. आपने अच्छे से समझाया है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद्

    Reply
  3. chandan ji blogger blog me location kaise set karte hai
    mere blog par germany ka location aa raha hai jabki mai india ka location add karna chahta hu

    Reply
  4. Chandan sir agr main sach khu to mujhe blogging me jb bhi kuch new chij ki jankari lena hota hai to wo saare chije apke blog pr hi milta hai jaisa ki aaj hua maine haal hi server change kiya hu to cdn ke bare me pta nhi tha. jo apke blog se pta chla thanks for sharing your knowledge.

    Reply
  5. Thank you…
    aap ka artical bahot helful hai:

    Aap ke blog se kuch sikhne ko mila hai aap ka bahot bahot shukriya k aapne CDN ke bare me vistar se jankari diye

    Reply
  6. Nice information but one issue….kya me jaan sakta hun ki, Hum CDN Ko upyog mai kaise le sakte hai? or Uska Koi Charge lagega ya nahi?
    I’m waiting your reply..

    Reply
  7. Bahut hi achha aapne jankari diya hai jisse me bahut hi labh mila thanks
    Meri site par aapki tarah post ke ander text ads pic. Ads lagana hai kaun sa templete hai plz bato

    Reply