आज मैं आप को बताऊंगा की Bitcoin क्या है और Free Bitcoin कैसे कमाये. आज के समय में Bitcoin सबसे महंगी डिजिटल करंसी है और Investors इसे बड़ी दिलचस्पी से खरीद रहे हैं.
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि आज के समय में एक Bitcoin की कीमत 18 लाख से भी ज़्यादा है जो कुछ सालों पहले 1 रुपये से भी कम थी. यानी अगर आप 2015 में 13 हज़ार के Bitcoin लेते तो आज उसकी कीमत 18 लाख से भी ज़्यादा होती.
भविष्य में इसकी मांग काफी बढ़ने वाली है इसी लिए हम आप को बिटकॉइन के बारे में बताएंगे. और आप को जानकारी देंगे कि मुफ्त में Bitcoin कैसे कमा सकते हैं. इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ें.
बिटकॉइन क्या है?
बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है जो डिजिटली स्टोर की जाती है. इसे ना तो हम देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं यानी इसका कोई भौतिक रूप नहीं है. इसे हम डिजिटल वॉलेट में स्टोर करके रख सकते हैं.

बिटकॉइन का अविष्कार सातोशी नकामोरो द्वारा ३ जनवरी २००1 को किया गया था. इसका इस्तेमाल हम अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने के लिए कर सकते हैं और आज के समय मे काफी लोग कम कीमत में Bitcoin खरीद कर दाम बढ़ने पर बेचने का कारोबार भी कर रहे हैं.
ऐसी बात नहीं है कि Bitcoin रखने के लिये आप को कम से कम एक Bitcoin ही लेना पड़ेगा. आप Satoshi में भी बिटकोइन्स ले सकते हैं. जिस प्रकार 100 पैसे से मिलकर एक रुपया बनता है उसी प्रकार 10 Crore Satoshi से मिल कर एक Bitcoin बनता है.
फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?
बहुत खोजने के बाद मुझे एक बढ़िया तरीक़ा मिला जिससे की आप भी bitcoin कमा सकते हैं वो भी एक crypto browser application से। एक बहुत ही अनोखे ढंग से बिटकॉइन कमा सकते हैं। आपको बस इस application को डाउनलोड करना है अपने फ़ोन पर और समय समय पर केवल “Mining Tab” पर click करना होता है।
आसानी से अपने आप ही आप इससे bitcoin कमा सकते हैं। साथ में इससे आप अपने Zebpay wallet पर bitcoin को withdraw भी कर सकते हैं।
यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं: CryptoBrowser
फ्री में बिटकॉइन कमाने के दूसरे तरीक़े ?
अब चलिए जानते हैं की कैसे आप Free बिटकॉइन कमा सकते हैं. बिटकॉइन में कैसे निवेश करें की जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगा.
1. सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाएं और CoinSwitch Kuber App को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिये.
2. एप को ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर भरें और Right Arrow पर क्लिक करदें.
3. उसके बाद आप ने जो मोबाइल नंबर भरा है उसपर OTP आएगा, इसे एप में भरकर अपना मोबाइल नंबर Verify कर लीजिये.
4. अब आप को सुरक्षा के लिये चार अंकों का पिन सेट करना होगा जैसे ATM के लिये होता है.
5. सारा Procedure होने के बाद आप को 50 रुपये का बिटकॉइन साइन up Bonus मिल जाएगा जो आप के वॉलेट में स्टोर होगा.
6. इस एप में KYC पूरी करने के बाद आप को एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करने के बाद 2000 रुपये तक के बिटकोइन्स मिल सकते हैं. KYC पूरी करने के लिये आप को आधार कार्ड की फोटो, पैन कार्ड की फोटो और सेल्फी अपलोड करने की जरूरत होगी.
7. उसके बाद इस एप के लिंक से जब आप अपने दोस्त को रेफर करते हैं तो आप को और आप के दोस्त को 50 रुपयों के Bitcoins मिलते हैं.
इस तरह आप CoinSwitch एप से SignUp करके और अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आप 24 घंटे में 3 ही रेफेर कर सकते हैं. इस लिए हर रोज़ केवल 3 रेफेर ही करें. एक और वेबसाइट है जिससे हम मुफ्त में Bitcoins कमा सकते हैं, चलिये जानते हैं.
वेबसाइट से फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए
अब चलिए जानते हैं की कैसे आप वेबसाइट से Free Bitcoin कमा सकते हैं.
1. सबसे पहले यहां क्लिक करके Free Bitcoins (www.freebitco.in) वेबसाइट पर जायें.
2. ओपन होने के बाद अपनी जानकारी (नाम, ईमेल और पासवर्ड आदि) भर कर इस वेबसाइट पर खाता बना लीजिये.
3. खाता बनाते समय आप के द्वारा भरे गये ईमेल पर कन्फर्मेशन मेल आयेगा जिसपर जाकर आप को अपना ईमेल Verify करना है.
4. अब आप के सामने ‘Claim Your Free BTC Coin का विकल्प आयेगा, उसपर क्लिक करें.
5. इसके बाद आप को वेबसाइट द्वारा दिये गये Captcha को पूरा करने के बाद ‘Roll The Dice’ पर क्लिक करना है.
6. अब आप के खाते में कुछ Satoshi Bitcoins जमा हो जायेंगे. अब यह आप की किस्मत पर निर्भर करता है कि खाते में कितने Satoshi बिटकॉइन जमा होंगे.
7. एक घंटे के बाद आप फिर Dice को Roll कर सकते हैं और मुफ्त में Bitcoins कमा सकते हैं.
8. इस तरह जब आप के खाते में 0.00030000 बिटकोइन्स पूरे हो जायेंगे तो आप इन कोइन्स को अपने CoinSwitch या Zebpay खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं
इस एप में और भी गेम्स मौजूद हैं जिसे खेल कर आप फ्री बिटकोइन्स प्राप्त कर सकते हैं. Ticket भी आप इसमें ले सकते हैं जिसमें कुछ Lucky लोगों को फ्री में ढेर सारे Bitcoins मिलते हैं.
Coinswitch एप की तरह इस मे भी आप अपने दोस्तों को रेफेर करके मुफ्त Bitcoins कमा सकते हैं. हर घंटे Dice रोल करके और अपने दोस्तों को रेफर करके आप को मुफ्त Bitcoins कमाने का मौका मिलता है.
बिटकॉइन से पैसा कमाने के अन्य तरीके
अब चलिए जानते हैं की वो कौन से ऐसे तरीक़े हैं जिसका उपयोग का आप बिटकॉइन से पैसे कमा सकते हैं.
1. Shop online
इंटरनेट पर कई ऐसी साइट्स हैं जहां से आप प्रोडक्ट्स खरीदकर बिटकॉइन में यदि पेमेंट करते हैं तो यह साइट आपको कैशबैक देती है एग्जांपल के लिए Lolli एक वेबसाइट है जहां पर किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बदले बिटकॉइन के रूप में कैशबैक रिकॉर्ड मिलता है.
अभी फ़िलहाल ये वेब्सायट भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही ये यहाँ पर भी आने वाला है।
2. Crypto Interest Account Open करें
वर्तमान में कई सारी crypto निवेशक Bitcoin को भविष्य में एक बेहतरीन निवेश के तौर पर देखते हैं तो आप भी एक crypto interest account open कर सकते है.
जिससे आपकी क्रिप्टोकरंसी इंटरेस्ट के तौर पर आपको बिटकॉइन पाने में सहायता करती है. मार्केट में कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जहां पर क्रिप्टो अकाउंट खोलने पर आपको सालाना 8% तक का interest मिलता है तो इस तरह बिटकॉइन कमाने का एक बेहतरीन जरिया बन सकता है.
3. सर्वे में पार्टिसिपेट कर फ्री बिटकॉइन कमाए
मार्केट रिसर्च करने वाली कंपनी द्वारा दिए जाने वाले सर्वे में भाग लेकर आप फ्री बिटकॉइन Earn कर सकते हैं. मार्केट में ऐसी कई कंपनियां हैं जिनमें से एक TimeBucks है.
इस साइट पर आप खुद का फ्री अकाउंट बना सकते हैं और फिर आप देख सकते हैं किस सर्वे में आपको कितना payout मिलता है.
यहां आप जितने ज्यादा सर्वे कंप्लीट करते हैं, उतना आप बिटकॉइन EARN कर पाएंगे. अलग-अलग सर्वे का अलग-अलग पेआउट होता है इसलिए आप जितने ज्यादा सर्वे कंप्लीट करते हैं उतना बिटकॉइन Earn कर पाएंगे.
आज आपने क्या सीखा
तो इन तरीकों से आप मुफ्त में बिटकोइन्स कमा सकते हैं. दोस्तों आज के समय में इसकी बहुत डिमांड है और भविष्य में और भी बढ़ने वाली है इसलिये अपने पास Bitcoins जरूर रखें. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल “फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए” पसदं आया होगा.
अगर आप को उपरोक्त जानकारी पसंद आती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और अगर पूरी प्रक्रिया में कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करें. ताकि हम आप की समस्या सुलझा सकें.
Earning kaise hogi sir
Bitcoin kaise kamaye
Thanks sir for sharing good information with us
Hello sir mere ak sawal hai ki satoshi bitcoin ko sirf coinswitch or zebpay pe hi transfer hogs other kisi aur me transfer ho sakta hai please reply me
Sir dogechain.ac web ke bare me koi janta hai please dost mujhe batao withdraw hota hi nahi hai
Sir
Kya coinswich me bhi Bitcoin le sakte hai
Please reply
Kya yeh wallet ka kam karta hai
very good information for earn free bitcoin fantastic sir/madam
Hy bro me bhi bitcoin useja karta hu kisi ko bhi bitcoin ki jarurat ho wo muje whataap pr messeja kr sakta hai 7737873535
sir me nitin delhi ka rahne vala hu me apka bahot bada fan me apki sari videos dekhta hu sir mujhe abhi tak earning karne ka best option nahi mil paa raha hai sir meri madad kijiya sir plzz meri madad kijiye .
thank you
very helpfull information #prabhajan sahoo sir,
Thanks
Nice information sir free bitcoin ke baare mein.