फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए?

संक्षेप में

  • फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए आपको काफ़ी ज़्यादा मेहनत करना होगा।
  • आप Bitcoin में निवेश करने के साथ साथ Bitcoin की Mining, trading इत्यादि से free में पैसे कमा सकते हैं।
  • आप चाहें तो कुछ Bitcoin Apps या Crypto Apps की affiliate से भी फ्री बिटकॉइन कमा सकते हैं।

आज मैं आप को बताऊंगा की Bitcoin क्या है और Free Bitcoin कैसे कमाये. आज के समय में Bitcoin सबसे महंगी डिजिटल करंसी है और Investors इसे बड़ी दिलचस्पी से खरीद रहे हैं। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि आज के समय में एक Bitcoin की कीमत 18 लाख से भी ज़्यादा है जो कुछ सालों पहले 1 रुपये से भी कम थी.

यानी अगर आप 2015 में 13 हज़ार के Bitcoin लेते तो आज उसकी कीमत 50 लाख से भी ज़्यादा होती। भविष्य में इसकी मांग काफी बढ़ने वाली है इसी लिए हम आप को बिटकॉइन के बारे में बताएंगे। और आप को जानकारी देंगे कि मुफ्त में Bitcoin कैसे कमा सकते हैं। इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ें।

free bitcoin kaise kamaye

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?

यदि आप free में bitcoin कमाने में उत्सुक है तब नीचे दिए गए तरीक़ों का पालन कर आप बढ़िया bitcoin कमा सकते हैं। बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है जो डिजिटली स्टोर की जाती है. इसे ना तो हम देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं यानी इसका कोई भौतिक रूप नहीं है. इसे हम डिजिटल वॉलेट में स्टोर करके रख सकते हैं।

#1 Mining Bitcoin

Bitcoin Mining सबसे आसान तरीक़ा है Bitcoin कमाने का। इसमें आपको Bitcoin के cryptographic puzzle को solve करना होता है जो की Bitcoin Blockchain Network में एक नए Block को add करने में मदद करता है। इसमें Bitcoin Miners को सही Mining Softwares की मदद से उस Transaction को solve करना होता है, इस प्रक्रिया को mining कहा जाता है।

इसके लिए आपको काफ़ी क़ीमती Equipment की ज़रूरत होती है, वहीं इसमें Electricity cost भी काफ़ी होता है वहीं इस Mining को करने के लिए जगह भी काफ़ी चाहिए। अंत में आपको reward के तोर पर Bitcoin मिलता है।

#2 Lending Bitcoin

Bitcoin lending एक काफ़ी लोकप्रिय तरीक़ा है Bitcoin कमाने का वो भी via अलग अलग lending platforms के।ये lending platforms एक प्रकार का प्लाट्फ़ोर्म प्रदान करते हैं उन borrowers को crypto holders के साथ जुड़ने के लिए। वो उनके coins को उधार में लेते हैं जिसके बदले में वो Interest भी प्रदान करते हैं।

Crypto lending platforms जो की काफ़ी पोपुलर हैं वो हैं BlockFi, ZebPay, CoinDCX, Crypto.com, Nexo, Holdnaut। ये आपको काफ़ी बढ़िया interest rates प्रदान करते हैं आपके Bitcoin के लिए।

#3 Holding Bitcoin

यदि आप बिना किसी tension के ही Bitcoin कमाना चाहते हो तब आपको लम्बे समय तक Bitcoin में निवेशित रहना होगा। यानी की आपको सस्ते में bitcoin ख़रीदना होगा और उसे लम्बे समय तक होल्ड करना होगा, वहीं जब उसकी क़ीमत बढ़ जाए तब उसे बेच देना है।

Bitcoin Holding से भी आप काफ़ी ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।

#4 Bitcoin Trading

Bitcoin Trading एक जल्द तरीक़ा है ज़्यादा Bitcoin कमाने का। इसमें आपको Bitcoin के Technical Analysis, charts इत्यादि के बारे में मालूम होना आवस्यक है। आप अलग अलग Trading Strategies का इस्तमाल कर इसमें पैसे कमा सकते हो।

#5 Claiming Airdrops

आप Airdrops को claim कर भी Free में Bitcoin कमा सकते हो। इसमें आपको किसी crypto product के बारे में awareness फैला कर या किसी survey में हिस्सा लेकर आप फ़्री में पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे airdrops events में companies अपने members को free में bitcoin प्रदान करती हैं। लेकिन आपको इन Airdorps में हिस्सा लेने के लिए सभी criteria को पूर्ण करना होगा।

#6 Online Mining

बहुत खोजने के बाद मुझे एक बढ़िया तरीक़ा मिला जिससे की आप भी bitcoin कमा सकते हैं वो भी एक crypto browser application से। एक बहुत ही अनोखे ढंग से बिटकॉइन कमा सकते हैं। आपको बस इस application को डाउनलोड करना है अपने फ़ोन पर और समय समय पर केवल “Mining Tab” पर click करना होता है।

आसानी से अपने आप ही आप इससे bitcoin कमा सकते हैं। साथ में इससे आप अपने Zebpay wallet पर bitcoin को withdraw भी कर सकते हैं। यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं: CryptoBrowser

क्या सच में फ्री बिटकॉइन कमा सकते हैं?

जी हाँ, इस लेख में बताये गए सभी प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं.

मुझे फ्री बिटकॉइन कहां मिल सकता है?

आप CoinSwitch Kuber, Cointiply, Freebitco.In, CryptoTab और GoStas के द्वारा फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

तो इन तरीकों से आप मुफ्त में बिटकोइन्स कमा सकते हैं. दोस्तों आज के समय में इसकी बहुत डिमांड है और भविष्य में और भी बढ़ने वाली है इसलिये अपने पास Bitcoins जरूर रखें. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल “फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए” पसदं आया होगा।

अगर आप को उपरोक्त जानकारी पसंद आती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

और अगर पूरी प्रक्रिया में कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करें. ताकि हम आप की समस्या सुलझा सकें।

About the Author

Gnyana

Gnyana

नमस्कार, मेरा नाम Gnyana है और मैं इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट, फाइनेंस, क्रिप्टोकरेंसी और अन्य पैसे बचाने के लेख लिखती हूं। मेरा उद्देश्य अपने पाठकों को समझाना है कि कैसे वे अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं और समृद्ध हो सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (11)

  1. Hello sir mere ak sawal hai ki satoshi bitcoin ko sirf coinswitch or zebpay pe hi transfer hogs other kisi aur me transfer ho sakta hai please reply me

    Reply
    • Hy bro me bhi bitcoin useja karta hu kisi ko bhi bitcoin ki jarurat ho wo muje whataap pr messeja kr sakta hai 7737873535

      Reply
  2. sir me nitin delhi ka rahne vala hu me apka bahot bada fan me apki sari videos dekhta hu sir mujhe abhi tak earning karne ka best option nahi mil paa raha hai sir meri madad kijiya sir plzz meri madad kijiye .
    thank you

    Reply