बिटकॉइन में निवेश कैसे करें?

Bitcoin Mein Nivesh : आज के समय में सभी को ये जानना है की आख़िर बिटकॉइन में कैसे निवेश करें? शेयर बाजार रिस्क से भरा हुआ हैं लेकिन सभी बेहतरीन निवेशक शेयर बाजार को निवेश के लिये अपनी पसन्द बनाते क्योंकि इसमें जितना रिस्क हैं उससे कहा ज्यादा रिटर्न हैं।

वर्तमान में बाजार में सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं लेकिन इनमे से सबसे लोकप्रिय Bitcoin ही हैं। बिटकॉइन का आविष्कार 2009 में हुआ था। Blockchain प्रणाली का आविष्कार भी 2009 में ही किया गया था। Bitcoin वर्तमान में सबसे महंगी और सबसे सुरक्षित Cryptocurrency हैं।

वैसे तो क्रीप्टो करेंसी को कई देशों में ban किया हुआ है लेकिन अगर आप भारत मे रहते हो तो इसमे निवेश करने से डरने की जरूरत नहीं। लेकिन Bitcoin की एक खास बात यह हैं कि इसे खरीदा ही नही कमाया भी जा सकता हैं।

लेकिन कैसे? जानेंगे इस लेख में।

bitcoin me nivesh kaise kare

इस लेख में हम बिटकॉइन क्या हैं, बिटकॉइन के लाभ-उपयोग और बिटकॉइन कैसे कमाये के विषय मे बात करेंगे।

बिटकॉइन की जानकारी

चलिए अब बिटकॉइन की जानकारी प्राप्त करते हैं। भले ही कोई व्यक्ति Cryptocurrency के बारे में ना जनता हो लेकिन Bitcoin के बारे में सभी जानते हैं. Bitcoin एक प्रकार की क्रीप्टो करेंसी या फिर कहा जाए तो दुनिया की पहली सफल क्रीप्टो करेंसी है जो ब्लॉकचैन प्रणाली पर काम करती हैं।

Bitcoin वर्चुअल (आभासी) करेंसी है जिसे न तो देखा जा सकता है और ना ही छुआ जा सकता है लेकिन इसके उपयोग किया जा सकता हैं, इसे खरीदा जा सकता है और बेचा भी जा सकता हैं।

बिटकॉइन के Debit और Credit के ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड ब्लॉकचैन पर सेव होते है जो कि एक ओपन-सोर्स बुक मानी जा सकती हैं।

सरल भाषा मे अगर Bitcoin को समझा जाए तो इसे Digital Currency कहा जा सकता हैं जिसे ऑनलाइन वालेट्स के माध्यम से ट्रांसफर किया जा सकता हैं, उपयोग किया जा सकता है, खर्चा जा सकता हैं।

Bitcoin का उपयोग आप बिलकुल ऑनलाइन वॉलेट जैसे कि PayTm और PhonePe में मौजूद पैसो की तरह कर सकते हो लेकिन फर्क यह कि Bitcoin की वैल्यू घटती बढ़ती रहती हैं जैसे कि किसी शेयर की घटती बढ़ती हैं।

साल 2020 के अंत में बिटकॉइन की कीमत 20 लाख को पार कर चुकी ही जो कुछ सालों पहले तक कुछ सैकड़ो में हुआ करती थी।

बिटकॉइन के लाभ और उपयोग

अब चलिए बिटकॉइन के लाभ और उपयोग के बारे में जानते हैं। Bitcoin का उत्पादन कम्प्यूटर प्रोसेसिंग प्रणाली ‘Mining’ से किया जाता हैं। माइनिंग करने वाले लोग Bitcoin Miners कहलाते हैं। माइनर्स विशिष्ट हार्डवेयर का उपयोग करके कई तरह की लेन-देन को पूरा करते हैं और नेटवर्क को सुरक्षित बनाने का काम करते हैं। यहाँ पे आप बिटकॉइन कैसे बेचें की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए उन्हें बिटकॉइन मिलते हैं. बिटकॉइन की तुलना सोने से की जा सकती हैं. वैसे तो यह सोने से भी ज्यादा महंगा हैं लेकिन सोने की तरह ही इसकी कीमत भी घटती बढ़ती रहती हैं। बिटकॉइन के कई उपयोग और लाभ हैं।

बिटकॉइन के उपयोग

अब चलिए Bitcoin के उपयोग के बारे में जानते हैं।

  • बिटकॉइन के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग जा सकती हैं.
  • पूरी दुनिया मे कही भी और किसी भी काम के लिए पेमेंट की जा सकती हैं.
  • बिटकॉइन को बेचकर पारम्परिक मुद्रा यानी कि डॉलर या रुपया प्राय किया जा सकता हैं.
  • आजकल बिटकॉइन के जरिये वालेट्स की सहायता से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि सब कुछ किया जा सकता हैं.

बिटकॉइन के लाभ

अब चलिए बिटकॉइन के लाभ के बारे में जानते हैं।

Bitcoin के इकलौता और सबसे बड़ा लाभ यही हैं कि इसकी वैल्यू अस्थिर हैं. बिटकॉइन की कीमत कुछ सालों पहले तक इसकी कीमत कुछ हजार रुपये थी और आज एक बिटकॉइन 20 लाख रूपये से भी हैं।

बिटकॉइन और अन्य cryptocurrency ने मिलकर एक तरह से एक नया शेयर बाजार पैदा किया है जिसमें निवेश करके काफी बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये?

बिटकॉइन एक क्रीप्टोकरेंसी हैं और इसकी इसकी अकाउंट आपको ऑनलाइन बनाना पड़ेगा. बिटकॉइन की वेबसाइट हर दिन बढ़ते जा रहे है. यहाँ आपको इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें की पूरी जानकारी मिलेगा।

आपको यह बता दे कि आप Wazirx, Zebpay, Unocoin और CoinSecure जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हो।

इन वालेट्स से आप नेट बैंकिंग, ऑनलाइन वालेट्स जैसे कि पेटीएम, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से बिटकॉइन खरीद सकते हो। यानी कि आप अन्य तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाकर बिटकॉइन खरीद सकते हो।

Wazirx से ही क्यूँ ख़रीदें?

Wazirx अभी के समय में भारत के सबसे पसंदीदा और ज़्यादा इस्तमाल किया जाने वाला क्रिप्टो करेन्सी exchange है। इसमें कोई भी बड़ी ही आसानी से cryptocurrency ख़रीद और बेच सकता है। वहीं इसकी UI काफ़ी शानदार और सहज है इस्तमाल करने के लिए। वहीं इसमें भी आपको बहुत से नए features देखने को मिलते हैं।

Wazirx के Features in हिंदी :

1. Accessible Across Platforms – WazirX trading platform को आप कई अलग अलग प्लाट्फ़ोर्म में access कर सकते हैं। फिर चाहे वो Web, Android smartphones, Apple iOS mobiles, Windows और Mac systems ही क्यूँ न हो।
2. Range of Cryptocurrency – इसमें आप क़रीब 100+ cryptocurrencies pair में ट्रेड कर सकते हैं USDT के साथ। USDT असल में एक Tether USD currency होता है जो कि 1:1 backed होता है US dollars के द्वारा।
3. Speed Transaction – इनकी platform बहुत ही stable है और इसकी क़ाबिलियत है की ये आसानी से करोड़ों की तादाद में transactions को smoothly हैंडल कर सकता है।

कैसे खरीदें

यदि आपको Bitcoin या कोई दूसरा crypto currency खरीदना है तब आप Wazirx की website पर जाकर खरीद सकते हैं. आप चाहें तो अपना अकाउंट कम्प्यूटर पर या अपने मोबाइल पर भी बना सकते हैं।

Note : – अगर Referral Code मांगे तो ” x62d4j95 ” का इस्तमाल जरुर करें।

फ़्री में बिटकॉइन कैसे कमाएँ

चलिए जानते हैं की फ़्री में बिटकॉइन कैसे कमाएँ? लेकिन अगर आप सीधे बिटकॉइन ही खरीदना चाहते हो तो आपके पास कई विकल्प मौजुद हैं।

1#. CryptoBrowser से बिटकॉइन कमाये

एक बहुत ही अनोखे ढंग से बिटकॉइन कमा सकते हैं। आपको बस इस application को डाउनलोड करना है अपने फ़ोन पर और समय समय पर केवल “Mining Tab” पर click करना होता है।

आसानी से अपने आप ही आप इससे bitcoin कमा सकते हैं।

यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं: CryptoBrowser

2#. टास्क पूरे करे और बिटकॉइन कमाये

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने में रुचि रखते हो तो आप ऐसी वेबसाइट्स के बारे में तो जानते ही होंगे जो हमे छोटे छोटे टास्क करने के पैसे देती हैं. यह टास्क काफी साधारण होते है और इन्हें बिना किसी खास स्किल्स की मदद से पूरा किया जा सकता हैं जैसे कि एप्प्स डाउनलोड करना, Surveys पूरा करना, वेबसाइट्स पर जाकर रजिस्टर करना, Product के रिव्यू करना आदि।

इन वेबसाइट्स को प्रमोशन के लिए पैसे मिलते है और इनका भाग काटकर बाकी का पैसा यह हमें दे देती हैं. लोगो की बिटकॉइन में रुचि देखते हुए कुछ वेबसाइट्स ऐसे टास्क पूरे करने के लिये बिटकॉइन में भी पैमेंट करने लगी हैं. कुछ बेहतरीन वेबसाइट्स निम्न हैं:

  • CoinTiply
  • CoinWorker
  • Bitfortip

3#. ऑनलाइन शॉपिंग करे और बिटकॉइन कमाये

हम सभी लोग Amazon, Flipkart या फिर PayTm जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट से कुछ ना कुछ खरीदते हैं. विभिन्न ऑफर्स और सेल्स के दौरान हमे इन वेबसाइट से Cashback भी मिलता हैं. लेकिन अगर आपको इस कैशबैक की जगह रिवॉर्ड में बिटकॉइन मिले तो कैसा रहेगा?

Lolli.com एक ऐसी Website है जहाँ से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदकर Bitcoin में रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हो. Lolli.com के 500 से भी अधिक पार्टनर्स है जहा से शॉपिंग करके अप्य बिटकॉइन में रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हो।

अभी ये वेब्सायट भारत में उपलब्ध नहीं है शायद, लेकिन जल्द ही ये भारत में ही शुरू हो जाएगा।

4#. अपनी स्किल्स का प्रयोग करके बिटकॉइन कमाये

अपनी Skills का प्रयोग करके बिटकॉइन कमाना इसे हासिल करने के सबसे बेहतरिन विकल्प होगा. आप Fiverr और Freelancer जैसी वेबसाइट्स के बारे में तो जानते ही होंगे जहा हमे हमारे काम के लिये पैसे मिलते हैं।

अगर आप डेवलपर, फ्रीलांसर, इंटरनेट एक्सपर्ट्स, मार्केटर, ट्रांसलेटर या फिर कोई राइटर हो तो आपके पास काफी ऐसी Website है जिनपर आप अपनी Skills का उपयोग करके Bitcoin कमा सकते हो. इनमे से कुछ बेहतरीन Website निम्न हैं:

  • CryptoGrind
  • Jobs4Bitcoins
  • Coinality
  • Crypto.jobs
  • bitWageCoinTiply
  • CoinWorker
  • Bitfortip

भारत में उपलब्ध प्रसिद्ध क्रिप्टो exchange कौन कौन से हैं?

भारत में उपलब्ध कई बिटकॉइन एक्सचेंज जैसे- Wazirx, Zebpay, Unocoin , Binance, Coinbase इत्यादि।

क्या Bitcoin में अब निवेश करना सही है?

जी हाँ, अभी के समय में Bitcoin में निवेश करना सही है। क्यूँकि बहुत ही जल्द Bitcoin Halving होने वाला है इसलिए Bitcoin अपने ATH में पहुँच जाएगा।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख बिटकॉइन में निवेश कैसे करें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को फ़्री में बिटकॉइन कैसे कमाएँ के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Gnyana

Gnyana

नमस्कार, मेरा नाम Gnyana है और मैं इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट, फाइनेंस, क्रिप्टोकरेंसी और अन्य पैसे बचाने के लेख लिखती हूं। मेरा उद्देश्य अपने पाठकों को समझाना है कि कैसे वे अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं और समृद्ध हो सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Comment (1)