क्या आप भी विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को अपने कंट्रोल में करने के बारे में सोच रहे हैं यदि हां तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज आपको गूगल को काबू करने के लिए क्या करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होने वाली है।
गूगल को काबू करना संभव ही नहीं असंभव है। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल इंटरनेट की दुनिया का बादशाह है। गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसमें आप किसी भी प्रकार के सवाल पूछते हो तो ये आपके सवाल का जवाब न केवल सही देता है बल्कि फटाक से दे देता है। यही वजह है कि गूगल इंटरनेट की दुनिया का बादशाह है।
लेकिन फिर भी आप गूगल को काबू करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले टोटल SEO aspect निर्माण करने की आवश्यकता होती है तभी आप गूगल को कंट्रोल कर सकते हों। इसलिए गूगल को काबू करने के ट्रिक्स और टिप्स की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Google Ko Kabu Kaise Kare
चलिए दोस्तों अब हम आपको कुछ ऐसे कीवर्ड्स की जानकारी देने वाले हैं जिसे यदि आप अपने फोन के गूगल में सर्च करेंगे तो आपका गूगल कुछ अजीबो गरीब हरकत करने लगेगा। कहने का तात्पर्य यह है कि जब हम अपने फोन के गूगल में कुछ सर्च करते हैं तो हमें उसका जवाब कुछ अलग ही प्रकार का मिलता है।
जैसे कि कोई वीडियो रिजल्ट में नजर आने लगता है या फिर अपने आप ही वीडियो भी ओपन हो जाता है तो अब हम आपको वीडियो को अपने आप ओपन होने से रोकने के तरीके बताने वाले हैं। इसके अलावा इसमें आप किसी खास टॉपिक को सर्च कैसे करेंगे इनके बारे में भी हम आपको कुछ ऐसे सेटिंग के बताएंगे जिसकी सहायता से आप अपने गूगल को काफी सरलता से काबू कर पाएंगे।
- Search Settings
- Google Search Help
- Your Data in search
- Dark Theme Off
- Search history
- Advanced Search
- Send Feedback
यहाँ से बॉयफ्रेंड को काबू कैसे करे पढना न भूलें।
Search Settings
आप सर्च सेटिंग की सहायता से चाहे तो अपने गूगल पर सर्च होने वाली सेटिंग को अपने काबू में आसानी से कर सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि जब हम अपने गूगल सर्च इंजन में कुछ सर्च करते हैं तो हमे एक पेज में सिर्फ 10 ही रिजल्ट प्राप्त होते हैं और वही पर आप अपने सेटिंग में कुछ सेट वेट कर लेंगे तो आपको अपने गूगल के एक पेज में 10 के बजाए पूरे 100 रिजल्ट नजर आने लगेंगे।
यदि आप भी इस सेटिंग को अपने सेटिंग में आजमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है :-
इस स्टेप्स को आप फॉलो करके अपने गूगल को काबू में कर सकते हैं। जिसके पश्चात यदि हम अपने गूगल सर्च में कुछ भी सर्च करेंगे तब हमारे सर्च पेज में कम से कम 100 रिजल्ट शो होगा। इससे हमें नेक्स्ट पर क्लिक वगैरह करने की जरूरत नहीं होगी।
Google Search Help
यदि किसी भी व्यक्ति को गूगल सर्च में किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो रही है और वे गूगल सर्च हेल्प की सहायता से वीडियो वगैरह देखना चाहते हैं तो आप इस सेटिंग पर ओके कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको अपने गूगल सर्च से संबंधित सभी वीडियो प्राप्त हो जाएगी। जिसकी सहायता से आप अपने गूगल में एडवांस सर्च करने के बारे में भी सोच सकते हैं।
सेंड फीडबैक: यदि हम गूगल पर कोई भी फीडबैक सेंड करना है तो इसके लिए हमें सेटिंग में जाकर इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
डार्क थीम ऑफ: यदि हमें अपने गूगल सर्च थीम का रंग काला या सफेद करना हो तो इसके लिए हमें सबसे पहले अपने सेटिंग में जाकर इस विकल्प पर ऑन या ऑफ करने की भी सुविधा प्राप्त होती है।
Your Data in Search
यह एक ऐसा विकल्प है जिसकी सहायता से हैं चाहे तो अपने गूगल को इंटरेस्ट बेस पर जो हमें विज्ञापन नजर आते हैं उसे रोक सकते हैं। इसके साथ ही हम निजी रिजल्ट को भी रोकना चाहे तो रोक सकते हैं। हम अपने कांटेक्ट को शेयर होने से भी रोकने के बारे में सोच सकते हैं।
सर्च हिस्ट्री: यदि आपको अपने गूगल में अपनी सारी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना है तो फिर आप इस सेटिंग की मदद ले सकते हैं। जी हां इस सेटिंग की सहायता से आप अपने सर्च हिस्ट्री को पूरी तरह से डिलीट काफी आसानी से कर सकते हैं।
एडवांस सर्च: इस सेटिंग की सहायता से आप अपने गूगल सर्च से किसी भी भाषा, नंबर्स या फिर लास्ट अपडेट जैसे वर्ड्स इत्यादि को अपने काबू में काफी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको इस सेटिंग से कई चीजों को अपने काबू में करने का विकल्प प्राप्त हो सकता है।
गूगल को कैसे काबू करे?
गूगल को काबू में करने के लिए आपको कई सारे सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा जिसकी जानकारी ऊपर में विस्तार से की गई है।
क्या दुनिया भर की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल को भी काबू में किया जा सकता है?
जी हां आप दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल को अपने काबू में कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को गूगल को काबू कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी। मैं आशा करता हूँ आप लोगों को गूगल को काबू में कैसे करे के बारे में समझ आ गया होगा। मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा।
मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ। मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।
आपको यह लेख गूगल को काबू कैसे किया जाता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Hello im rashan ali me vi Google ko kabu kar diya pura 60 sekend
Ha me gogal ko kabu kiya hii
5 minut ke liye Google ek karna hai
Bihar firman resualt
गूगल को हैक कर के असंभव को संभव कर दिया बिहार के लाला नें हाहाहाहा
NIKHIL Sharma i want to hire a person to blogging
Surely you can contact them on Social Media or freelance services.