Mobile Phone तो हम सभी इस्तमाल करते हैं लेकिन क्या आपको ये मालूम है की आपको mobile GSM है या CDMA है. आखिर ये GSM और CDMA क्या है (Difference between GSM and CDMA in Hindi). आज दुनिया में लगभग सभी जगहों में Mobile Phone का इस्तमाल करोड़ों लोगों के द्वारा हो रहा है।
हकीकत तो ये है की mobile phone ने communication service की परिभाषा ही बदल दी है. ये telecommunication industry में सबसे जल्द बढ़ने वाली industry में से एक है।
आज के digital दुनिया में mobile phone के मनुष्य के लिए एक वरदान की तरह है. पर क्या आपको पता है की voice transmission मुख्यतः दो तरीके से होता है एक है GSM और दूसरा है CDMA technology. आज हम इस article में इन्ही दो technology GSM और CDMA क्या है और कैसे काम करता है के बारे में अच्छे तरीके से जानेंगे।
तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये GSM और CDMA क्या है और ये कैसे काम करता है।
GSM क्या है (What is GSM in Hindi)
GSM का full form हैं Global System for Mobiles. ये एक worlwide standard की digital celluar telephony है. GSM को Europeans ने बनाया था, इसे एक published standard का दर्जा सन 1982 में ETSI के द्वारा दिया गया. और बाद में इसे दुनिएभर के देशों में इस्तमाल में लाया गया।
GSM technology को सबसे पहले Finland में सन 1991 में शुरू किया गया. आज 690 से भी ज्यादा mobile networks GSM service 213 देशों में प्रदान कर रहे हैं. जिसके मतलब है की लगभग 82.4% global mobile connection सिर्फ GSM ही है।
GSM World का कहना है की आज दुनियाभर में लगभग 2 billion GSM mobile users मेह्जुद हैं. अगर हम विभिन्न देशों के आंकड़ों के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम China का आता हैं जहाँ 370 million users GSM मोबाइल phone का इस्तमाल करते हैं, उसके बाद Russia जहाँ 145 Million, और तीसरे स्थान में India आता हैं जहाँ 83 million लोग इसका इस्तमाल करते हैं।
GSM Technology के Features
अगर हम GSM technolgy के features की बात करें तो इसके बहुत से विसेश्तायें है जिन्हें मैंने निचे mention कर दिया है ताकि आपको समझने में आसानी हो।
CDMA क्या है (What is CDMA in Hindi)
CDMA का full form है Code Division Multiple Access. ये एक digital cellular technology है जो की spread spectrum technique का इस्तमाल करता है. दुसरे technology कैसे GSM जो की TDMA का इस्तमाल करता है, उनके विपरीत CDMA में कोई भी एक specific frequency user को assign नहीं होती.
बल्कि सभी channel full available spectrum का इस्तमाल करते हैं।
- Network क्या है और कितने प्रकार के है
- SAR Value क्या है और कैसे Check करे
- IMEI Number क्या है और कैसे पता करे
यहाँ security को बहुत ध्यान दिया जाता है. सभी individual conversation को encode किया जाता है pseudo-random digital sequence के मदद से. दुसरे digital cellular technology के मुकाबले ये बेहतर data और voice communication provide करती है, और एक समय में एक साथ ज्यादा से ज्यादा users जुड सकते हैं. ये एक common platform है जहाँ 3G technologies को बनाया गया है।
CDMA एक military technology है जिसे सबसे पहली बार दुसरे विस्व युद्ध के दोरान अंग्रेजों के द्वारा Germans के विरुद्ध इस्तमाल में लाया गया था. इसका इस्तमाल transmission को जाम करने के लिए होता था जिससे की वो सठिक signal नहीं भेज सकते।
Qualcomm नाम की एक company ने CDMA technology के लिए communication chip design की थी. और जब ये information public हुई तब Qualcomm ने इसपर अपना Patent दायर किया और सबसे पहली company बन गयी इसे commercialize करने वाली।
CDMA Technology के Features
अगर हम CDMA technolgy के features की बात करें तो इसके बहुत से विसेश्तायें है जिन्हें मैंने निचे mention कर दिया है ताकि आपको समझने में आसानी हो।
Difference Between GSM and CDMA in Hindi
अब चलिए GSM और CDMA के बीच की अंतर के बारे में जानते हैं :-
Technology
- CDMA Spread Spectrum technology के ऊपर आधारित है जो की मेह्जुदा bandwidth का पूरा इस्तमाल करता है. ये हरेक user को पुरे frequency spectrum में transfer होने के लिए allow करता है.
- वहीँ GSM wedge spectrum के ऊपर आधारित है जिसे की Carrier भी कहते हैं. ये carrier को बहुत सारे time slots में divide किया जाता है और हर user एक different time slot दिया जाता है, और जब तक वो
ongoing call ख़त्म नहीं हो जाता कोई दूसरा subscriber उसे इस्तमाल नहीं कर सकता. - GSM दोनों techniques TDMA और FDMA का इस्तमाल करता है user और cell separation के लिए. TDMA multi-user access प्रदान करता है channel को different time slices में divide करके वहीँ FDMA multi-user access प्रदान करता है used frequencies को separate करके.
Security
- CDMA technology में ज्यादा security प्राण की जाती है GSM की तुलना में क्यूंकि encryption CDMA में inbuilt होती है.
- सभी users को unique code प्रदान की जाती है और सभी conversation को encode किया जाता है ज्यादा security level के साथ CDMA users के लिए.
- GSM की तुलना में CDMA में signal को trace करना इतना आसान नहीं है क्यूंकि वो narrow bandwidth में concentrate होकर रहती है.
- इसीलिए GSM की तुलना में CDMA phone calls बहुत ही ज्यादा secure हैं.
SIM Cards
- एक GSM के phone में एक specialized card चाहिए जिसे की SIM (Subscriber Identity Module) भी कहा जाता है. ये SIM carrier specific होते हैं और इन्हें एक phone से दुसरे में बदला जा सकता है बिना किसी data के loss हुए.
- CDMA device में SIM cards की जरुरत नहीं है बल्कि वो ESNs (Electronic Serial Numbers) पर निर्भर करते हैं.
- CDMA phone में अगर आपको phone को activate करना है तब user को अपने Carrier को call करना पड़ेगा अथवा online system का इस्तमाल करना पड़ेगा ‘ESN’ change के लिए. यहाँ SIM card के न होने के कारण device swapping बहुत ही कठिन है.
Flexibility
- GSM ज्यादा flexible हैं CDMA की तुलना में. यहाँ SIM card को आसानी से एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बदला जा सकता है. वहीँ CDMA तभी काम करेगा अगर ESN database में registered हो तब.
- अगर CDMA phone बंद हो गया तब आपको नया phone खरीदना होगा, वहीँ GSM में ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं है.
Spectrum Frequencies
- CDMA Network CDMA 850MHz और 1900MHz के frequency spectrum में काम करता है.
- GSM Network GSM 850MHz और 1900MHz के frequency spectrum में काम करता है.
Radiation Exposure
- GSM phones में ज्यादा radiation होती है क्यूंकि वो continuous wave pulses emit करते रहते हैं, जिस कारण इन radiations को कम करने की जरुरत है.
- CDMA phones ज्यादा radiation emit नहीं करती. अगर तुलना की जाये तो GSM phones 28 times ज्यादा emit करती है CDMA phones की तुलना में. इसी कारण GSM Phones ज्यादा Biological reactive होती है CDMA की तुलना में.
Global Reach
- GSM पुरे दुनिए में 80% से भी ज्यादा mobile networks में इस्तमाल की जाती हैं वहीँ CDMA कहीं गिने चुने जगहों में ही इस्तमाल में लायी जाती हैं.
- दोनों ही technologies को 3G Standard phones में इस्तमाल किया जाता है, लेकिन 3G GSM Speed ज्यादा FAST हैं 3G CDMA Speed की तुलना में.
जीएसएम का फुल फॉर्म क्या है?
GSM का FULL FORM GLOBAL SYSTEM FOR MOBILE COMMUNICATIONS है।
जीएसएम और सीडीएमए में क्या अंतर है?
जीएसएम और सीडीएमए के बीच मूल अंतर यह है कि जीएसएम एक सिम विशिष्ट है अर्थात मोबाइल फोन को उस फोन में डाले गए रिमूवेबल सिम द्वारा नेटवर्क में पहचाना जाता है। दूसरी ओर, सीडीएमए में नेटवर्क आंतरिक मेमोरी में संग्रहीत जानकारी द्वारा एक हैंडसेट की पहचान करता है और इसलिए, इसका हैंडसेट विशिष्ट है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को GSM और CDMA क्या है (Difference between GSM and CDMA in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को GSM और CDMA क्या है के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।
आपको यह लेख CDMA और GSM क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Good efforts to explain in hindi
Very good sir
Nice sir ji
Mai 12 ka student hu
Mai abhi vokesnal corce me pari kr raha hu
Aapke notes se Mera ar mere dosto ka km huva h
Thanks sir ji
Bahut hi khusi hui aapke batein sunkar. Aise hi hamre notes padhte rahen, aur bhi bahut kuch aane wala hai. Waise apa chahen to inhe share bhi kar sakte hain.
सर हमारे पास एक CDMA मुवाईल है हम चाहते है की CDMA मुवाईल मे GSM सिम काम करने लगे कया ऐसा समभव है ? आगर ऐसा हो सकता है तो हमे इसके बारे मे जरूर बताऐ
Hello Usman ji, aap aisa nahi kar sakte hain kyunki in dono ki technology bilkul hi alag hai.
सर, मैने अपना CDMA phone 5साल से उपयोग नही किया है तथा फ़ोन भी ख़राब हो गया तो क्या मेरा नम्बर बन्द हो गया होगा यदि हाँ तो क्या मै उसे दोवारा चालू करा सकता हूँ pirkriya बतायेँ। धन्यबाद
Uske liye apko service provider se baat karna hoga.
मोबाइल फोन के संबंध में ज्ञानवर्धक!
HIII SIR CDMA sim srif 3g hote hi ya 4g B hote hai….?
bilkul bekar bataya he practically koi bhi baat nhi batayi sirf theoretically bat ki he bahut confused kar diya gya he
Hello Shanu ji, Yadi aapko koi baat samajh mein nahi aayi to aap hame yahan puch sakte hain.
accha mettr lha milega
Yes bro block diagram bhi nhi hai
hi sir नमस्कार मै ये जानना चाहता हु की GSM और CDMA में कौन सा बेहतर है और sir मै जानना चाहता हु की मेरा एक बीएसएनएल मोबाइल नंबर है जो उत्तर प्रदेश का है और sir बीएसएनएल में हर 6 month में वैलिडिटी को अपडेट कराना पड़ता है तो sir मै इस टाइम मै मुंबई में जॉब कर रहा हु और मुझे अपना वैलिडिटी अपडेट कराना है , तो sir मै अपने बीएसएनएल मोबाइल के वैलिडिटी को कैसे अपडेट करू.
hello Dharmendra ji, मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आजकल हम जो भी मोबाइल का इस्तमाल कर रहे हैं वो सारे GSM हैं. और अगर आपको किसी SIM की validity बढ़नी है और वो prepaid है तब बस आपको एक छोटा सा recharge करना होगा और यदि कोई नयी update है तो आप अपने नजदीकी BSNL office में जाकर समझ सकते हैं. धन्यवाद.
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही शानदार हैं, आप बहुत ही अच्छा लिखते हैं , में आशा करूँगा की आप हमें ज्यादा से ज्यादा हिंदी में जानकारी प्रदान करवाये ,
धन्यवाद LRSN, मुझे खुसी हुई की आपको मेरे द्वारा लिखी गयी articles पसंद आई, हमारा यही मकसद है की भारत के लोगों को सारी जानकारी hindi में प्रदान कर सकूँ. बस आप लोगों का सहयोग चाहिए.
आप हमारे गुरु जी हैं . और आपकी ही प्रेरणा से मेने एक ब्लॉग बनाया है . में आशा करूँगा की आप को मेरा ब्लॉग बहुत पसंद आयेगा . गुरु जी एक बार जरुर देखे .
otlapanchati.com
जरुर. काफी अच्छी blog है आपका. ऐसे ही परिश्रम करते रहें.
Wow