IRCTC Account, Ticket Booking, तत्काल संभंधि जरुरी जानकारी

वैसे तो आजकल ट्रेन में सफ़र काफी जादा लोग करने लगे हैं. खास कर भारत जैसे देश में सबसे सस्ता और आराम दायक सफ़र तो ट्रेन का ही होता है. क्यूंकि भारत सरकार ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छे बदलवा किये है. ट्रेन का खर्चा भी ठीक ठाक है. अब जमाना २१वीं सदी का है और अब दुनिया में राज है Internet और Mobile का. इसी वजह से ट्रेन की सारी सुविधाएँ online की गई है.

हर कोई आज कल train ticket IRCTC की Website से book कर रहा है. जिनको इसकी जानकारी है वो आसानी से घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर रहा है. इसिलिये आपको आसन भाषा हिंदी में IRCTC की जानकारी देने के लिए मैंने आपको IRCTC में account कैसे बनायें, train ticket कैसे book करें. तत्काल ticket कैसे book करें इन सब की जानकारी हमारी इस site में मिल जायेगी. इन सभी लेख में, मुझे बोहत सारे सवाल comment box में मिले.

जैसे कुछ सवाल IRCTC में ID Password कैसे बनायें, Security Question क्या होते है, agree पे click करने के बाद page वहीँ पे क्यूँ रुक जाता है. Otp क्यूँ नहीं आता. email id और password कैसे verify करते हैं. mobile number, password, email IRCTC account में कैसे बदलें. पैसे कट गए कब मिलेंगे वापस. महीनें में कितने टिकट book कर सकते हैं. एसे बोहत से सवाल मुझे पूछे गए और इन के साथ साथ कुछ और सवालों के जवाब भी मैं आज दूंगा. तो चलिए सीखते हैं.

अनुक्रम दिखाएँ

IRCTC Account और Ticket Booking संभंधि 10 सवाल और उनके जवाब

IRCTC in hindi

Q1. IRCTC me account बनाते वक्त ID और password कैसी होना चाहिए?

इसका जवाब तो बोहत ही आसन है. हड़बड़ी और जल्दी से IRCTC में account बनाने की वजह से ये id बन नहीं पाती. मेरे इन बातों को ध्यान से पढो आपकी ID आसानी से बन सकती है.

  1. IRCTC ID की लम्बाई 3 से 10 character होना चाहिए.
  2. ID में केवल
    (i) LETTER (जैसे a, b, c….z और A, B, C….Z small और capital letter दोनों इस्तेमाल करें)
    (ii) Number (जैसे 0, 1, 2, 3…..9)
    (iii) Underscore ‘-‘ (जैसे “ – “)

इन तीनों को मिलाके ही आपको ID बनाना पड़ेगा. एक बात याद रहे small और capital letter दोनों इस्तेमाल जरुर करें. आप कभी id में दुसरे symbol का उपयोग ना करें जैसे की “ #, $, %, ^, &, * “. आपको और अच्छे से समझाने के लिए निचे id के कुछ उदहारण है EX-“Rahul1121”, “Gopal0007”, Kuldeep_99898”, “Ishfaq786”, “CMs_0909” कुछ इस तरह आपकी ID होनी चाहिए. अगर आपका ID available नहीं दिखा रहा है. तो आप नंबर या letter बदलके देखिये. अब जानते हैं password कैसे डाले. password बनाना भी बोहत आसान है.

  1. एक password की लम्बाई 8 character से 15 character तक होनी चाहिए.
  2. password में कम कम से कम एक Small letter (जैसे a, b, c….z ), एक capital letter (A, B, C….Z) और एक number (जैसे 0, 1, 2, 3…..9)

इन तीनो को मिलाके ही आपका password बना सकते हो. इनके भी कुछ उदहारण देख लो EX-Rk99999, Rsharma09, Mkirshna888, GPsingh007. password एसे होने चाहिए.

Q2. Security Question क्या होता है और इसका चयन कैसे करें ?

account बनाते वक्त ये security question पूछा जाता है. इसको हिंदी में गुप्त प्रश्न या सुरक्षा प्रश्न या बचाव प्रश्न बोलते हैं. यहाँ पे पहले से ही आपको कुछ सवाल मिलेंगे और आपको निचे box में इसका जवाब लिखना पड़ता है. अब आपके मन में ये सवाल आया होगा की एसा सवल क्यूँ पूछा जाता है. ये सवल का जवाब ही आपके IRCTC account को सुरक्षा प्रदान करता है. जैसे कभी आप अपने account के details भूल गए तो उसे recover करने के लिए आपको इस सावल का जवाब याद रखना होगा.

अब बारी आती इस सवल के जवाब किस तरह के होने चाहिए. आप इनके जवाब कुछ भी दे सकते हो लेकिन बस आपको answer क्या लिखे हो उसको मत भूलना. निचे कुछ इस तराह के security question पूछे जाते है जिनका मैं निचे मतलब के साथ Security answer भी दिया हूँ.

1.What is your pet name?
अपके पालतू जानवर का नाम क्या है? जवाब/Security answer: tommy, rocky, raja, bolt.

2. What was the name of your first school?
आपका पहला स्कूल क्या था? जवाब/Security answer:- इसमें आपके स्कूल का नाम लिखना है.

3. Who was your childhood hero?
आपके बचपन का नायक कौन था? जवाब/ Security answer: जिस हीरो को आप पसंद करते हो जैसे ranveer, rajni kant, salman khan.

4. Where did you first meet your Spouse?
कहाँ आप पहले अपने पति या पत्नी से मिलते हैं ? जवाब/ Security answer: इसका जवाब तो आपको देना है, जैसे chowk, delhi, bhubaneswar, hydrabad.

Q3. Agree और Submit Registration पे Click करने के बाद भी वही पेज क्यूँ खुलता है?

ये सवाल भी बोहत लोगों ने पूछा की IRCTC में Account बनाते वक्त form वाला पेज बार बार क्यूँ खुलता रहता है. सबसे पहले आप form को जल्दी में भरते हो. इसी हड़बड़ी में आपसे गड़बड़ी हो जाती है. जैसे आप User ID जैसे उपर बताया गया है वैसे नहीं डालते हो. password उपर जैसे बताया गया है. अगर आप उस हिसाब से भरे नहीं होगे तो भी ये भी एक वजह हो सकती है.

अगर आप form में जो Email id और mobile डाले हो अगर ये दोनों पहले से ही कोई दुसरे IRCTC Account में इस्तेमाल की गई हैं तो भी page बार बार वही page खुलेगा. form भरते वक्त जितने भी * चिन्ह वाले details box के details, अगर आप नहीं भरोगे तो भी ये problem होगा. कुछ भी गलत भरे मतलब फिर वही form वाला page खुलेगा. इसलिए आप सारे details को ध्यान से भरे. ये थी कुछ जानकारी IRCTC हिंदी में (IRCTC in hindi) .

Q4. Mobile Number और Email id कैसे Verify करें ?

ये सवाल भी बोहत लोगो ने पूछा की Mobile Number और Email id कैसे Verify करे. बोहत ही आसान है जब आप पूरा form भर लेते हो और agree पे click करते हो. तब आपको अपना email id पे LOGIN करना होगा. वहां पे IRCTC mail को खोलें. activation link पे click करना होगा. आपको IRCTC के दो Option मिलेंगे एक Email id Verify और दूसरा Mobile verify. जब आप mobile number verification पे click करोगे तो एक OTP आपके mobile पे आएगा. जब आप email id verification पे click करोगे तो एक OTP आपके email id पे आएगा.

दोनों OTP डालके आप verify कर सकते हो. आप सुबह सुबह या रात को 11, 12 बजे Account बनाओगे तो जादा बहतर रहेगा. ये थी IRCTC की जानकारी हिंदी में (IRCTC in Hindi). अब अगले सवल की और बढ़ते हैं.

Q5. OTP क्यूँ नहीं आता है?

इसमें आप कुछ नहीं कर सकते. वैसे तो OTP दो जगह से आते है जब आप ईमेल और मोबाइल Verify करते हो तब. एक तो ये हो सकता है IRCTC का Server Down होगा. दूसरा आप के mobile पे network नहीं होगा. इसलिए आप account जल्दी जल्दी सुबह उठके बनाइये और या फिर रात को 11, 12 बजे. ये थी IRCTC OTP की जानकारी हिंदी में.

Q5. ट्रेन टिकट book करते वक्त bank से पैसे कट गए लेकिन ticket नहीं बना ?

ये सवाल भी मुझसे बोहत लोगों ने पूछा की ट्रेन टिकट book करते वक्त bank से पैसे कट गए लेकिन ticket नहीं बना. ये आम तोर पे tatkal ticket में जादा होता है. इसमें आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं. ये वैसे IRCTC या बैंक की गलती है. आपकी टिकट तभी बनती है जब IRCTC को आपके bank के खाते से पैसा मिलता है.

कुछ technical गड़बड़ी की वजह से एसा होता है. एसे होने से आपको 3 से 4 दिन के अंदर आपके bank account में मतलब जिस बैंक account से आप ticket बुक किये थे उसी account में पैसे आजायेंगे. अगर 3 से 4 दिन के अंदर पैसे नहीं आए तो IRCTC care से Contact करे या फिर Bank में जाके पूछताछ करें.

Q6. क्या IRCTC waiting ticket cancel हो जाता है और पैसे कब Refund होते हैं?

इसका जवाब हैं, हाँ. आप अगर IRCTC से Online टिकट book किये हो और वो ticket waiting है. जब ticket chart बन जाता है तो एसे waiting ticket cancel हो जाती है. और अगल सवाल की पैसे कब Refund होते हैं. पैसे 3 से 4 दिन के अंदर आपके bank account में return हो जाते हैं. इसलिए जितना हो सके एक दो महिना पहले टिकट बुक करें. और अब तो 1 july से waiting भी हटा दिया गया है.

Q7. तत्काल टिकट कितना बजे book होता है और कितने दिन पहले बनता है?

आपको ये तो पता ही होगा तत्काल टिकट क्या होता है और कैसे book करते है अगर नहीं पता तो आप मेरे दुसरे लेख पढ़ सकते हो. थोडा सा ज्ञान दे देता हु तत्काल emergency टिकट होती है. ये तत्काल टिकट sleeper class टिकट 11.00 am को बनता है. AC class 10.00 am को बनता है. तो अगला सवाल है कितना दिन पहले हम tatkal ticket बना सकते हैं. train सुरुवात station से 1 दिन पहले आप tatkal ticket book कर सकते.

जैसे एक tarin है उत्कल express. जो की पूरी station से कल रात को 9.00 बजे वहां से चल रही है. तो आप इस train की तत्काल टिकट एक दिन पहले मतलब आज आप इसका टिकट 10.00 am ac का और 11.00 am बजे sleeper का book कर सकते हो. ये थी कुछ जरुरी IRCTC की जानकारी हिंदी में (IRCTC in Hindi).

Q8.एक महीने में आप कितने टिकट book कर सकते हो और कितने लोगों के ticket book कर सकते हो?

ये सवल भी बोहत लोगों ने comment करके मुझसे पूछा की एक महीने में कितने टिकट book कर सकते हो. वैसे तो IRCTC काफी चालक है. इसलिए उसने अपने यात्रियों को खुस और सबको टिकट देने के लिए उसने ticket booking में सीमाएं राखी है. मतलब एक IRCTC ID पे 6 टिकट एक महीने में book हो सकती हैं. इसका मतलब है एक फॉर्म में आप 6 लोगों की टिकट बना सकते हैं. 6×6=36 लोगों की ticket एक महीने में book हो सकती हैं.

Q9. IRCTC Account में Email, Mobile no, password, Address और Securty Question कैसे change करें?

ये बोहत ही आसान है. आपको बस IRCTC में LOGIN करना है. इसके बाद बस आपको my Profile पे mouse लेके जाना है. जो की आपको IRCTC page के उपर मिल जाएगा. उसमे बोहत सारे option होंगे उनमे से बस आपको Update Profile पे click करना है. बस अभी आपको यहाँ पे Form दिखेगा जिसमे जो जो details आप बदलना चाहते हो उनको edit कर लें. Edit करने के बाद Submit पे Click करें. अगर mobile no और email है तो आपको फिर से OTP डालना पड़ेगा.

Q10. IRCTC account से Train ticket print कैसे निकाले और E-Ticket sms कैसे अपने mobile पे भेजें ?

ये सवाल भी बोहत लोगों ने पूछा. इनका जवाब भी आसान है. आपको Account में login करना है. इसके बाद print ticket पे click करें. जो नया पेज खुलेगा वहां पे आपको ticket की list दिखेगी. अब आपको जिस ticket का print निकलना हो उसको select करिए. और निचे लिखा होगा Print E-ticket उसपे click करके print निकाल सकते हो. इसके ही बगल में get sms होगा उसपे click करके आप इ-ticket अपने mobile पे भेज सकते हो. इस से आपको टिकट print निकाल ने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ेगी. tte को बस sms दिखाना है. ये थी कुछ IRCTC संभंधि जरुरी जानकारी हिंदी में IRCTC in Hindi.

YouTube video

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वा पूर्ण है. जिसमे IRCTC की बहुत अछि जानकारी हिंदी में है. IRCTC में ID Password कैसे बनायें, Security Question क्या होते है, agree पे click करने के बाद page वहीँ पे क्यूँ रुक जाता है. Otp क्यूँ नहीं आता. email id और password कैसे verify करते हैं. mobile number, password, email account में कैसे Change करें. train ticket book करते वक्त paise कट गए कब मिलेंगे वापस. महीनें में कितने टिकट book कर सकते हैं, train ticket print कैसे निकालें. इन सब के जवाब आपको मिल ही गए वो भी IRCTC की जानकारी हिंदी में.

उमीद है ये लेख पसंद आया होगा कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके. हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें. चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यबाद.

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (59)

  1. Sir Aadhar Card Verify IRCTC Personal ID Se Dosto ka ticket book kar sakte hai?
    Jis tickets me hum nhi honge sirf hamare dosto hi honge?

    Reply
  2. Sir tatqal ticket book krne pr yadi ticket weitting me ho jata h to cancell ho jata h aur paise pure milte hai kya

    Reply
  3. Sir, ek single irctc user id se kitne ticket book kar sakte hai. And

    Mahine kitni bar kitni ticket book kar sakte hai

    Reply
    • हम को घर जाना है तुम मेरी बात सुनकर आप भी आज तो 1 दिन तुम्हारा भी समय आएगा और क्या करेंगे

      Reply
  4. Тhis piece of writing wiⅼl help tһe internet people for building ᥙp new weblog or
    eѵen а weblog frօm start to end.

    Reply
  5. सर ई टिकट वेटिग मान्य है या नहीं और दुसरी जानकारी अगर6 टिकट बुक करें एक साथ में कैसिँल करना हो एक या दो टिकट तो कैसे करें या नाम चेन्ज करना हो तो कैसे करें

    Reply
    • Hello waseem ji, agar aapko 6 tickets mein se 2 tickets ko cancel karna hai tab aapko irctc ke website mein login karna hoga. uske baad booked ticker history mein click karna hoga. phir next window mein aapko kon se passengers ke ticket ko cancel karna hai uska option aayega. jise aap wahan par cancel kar sakte hain. isse aapka ticket cancel ho jayega.

      Reply
  6. Meri email id se irctc ka account nhi ban pa rha h, “already used” error aa rhi h, jbki abhi tk us mail id se irctc se id nhi bni plz help

    Reply
  7. Comment:
    personal irctc id se tatkal ticket kitni baar nikal sakte hai
    aur normal ticket kitna
    aur date kab se kb input hota h isme jo 30 din diya rahta hai

    Reply
  8. Sir ajkal tatkal teket book karte samay azeeb question puchhate hai.
    As “your futures id …….. hoga.” Iska jabab yes or no karo dono hi condition me aap site se bahar aa jate hai ye prob. 10 and 11 baje tatkal open hone ke time hota hai. Ple.help

    Reply
  9. SIR TATAKAL TICKET KANCIAL KARNE PAR PAISA RIFUND NAHI HOTA
    Q SIR????????
    JAB TDR FILE HONE PAR PAISA AA JATA HAI TO ………………….
    OR SIR JO YE POLICY NUMBER KA UPYOG KYA HOTA HAI

    MY MAIL==== [email protected]
    SIR JANKARI SAJHA KARE
    PLESSS SIR

    Reply
    • Hello Shailesh ji, Normal ticket mein cancel karne se paise 48 ghanton ke bhitar wapis aa jata hai wahin Tatkal mein ticket cancel karne ke liye hame TDR file karna hota hai aur yahan par paise aane mein thoda samay lagta hai.

      Reply
  10. Sharma ji matlab ye ki hum agar tatkal ticket book kar rahe hain aur net problm ke wajah se wetting me book ho gya to apne aap irctc se ticket cencal ho jaye lekin charg katega pakka apne aap cencal ho jata hai

    Reply
  11. Irctc I’d में aadhar no. नहीं जोरे हैं मुझे aadhar no जोरना हैं तो कैसे जोरेगें
    या irctc I’d मैं aadhar no नहीं जोरे हैं तो कोईपरेसानी की बात नहीं कोईऐसा दिकत नही होगा तो plese

    Reply
      • Sir Aadhar card Verify IRCTC Personal ID Se Dosto ka ticket book kar sakte hai?
        Jis tickets mai hum nhi honge sirf hamare dost hi honge?

        Reply
  12. Sir tatkal kiket book karne ke liye koi app esa he kya jisko pehale se details bhr ke rakha jaye or time hote hi automatic tickets book kiya jaye .

    Reply
    • SANJEET KUMAR जी
      हैं ना लेकिन वो हर बार काम नही करता है

      Reply
  13. Hi tһere tο all, thе contents existing аt this site aгe ɑctually amazing fοr
    people knowledge, ԝell, keep up the nice ԝork fellows.

    Reply
  14. Sir Maine sare detail bhar diya hai submid pe click karne ke baad
    kya karna hsi plz help me.
    Sir kya gmail account kaam karega

    Reply
    • manjesh जी
      आप मुझे अगर ये बताएँगे की आप ticket book कर रहें हैं या नया account बना रहे हैं.

      Reply
    • कुलदीप जी
      अगर आप अपना ID भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, आपको अगर अपना email id याद है. तो वहां जाके आप search करें Ticketadmin. आपको जो mail मिलेगा वहां आपको User ID मिलने की संभावना है. email में irctc भी सर्च करने से सायद आपको User ID मिलने की संभावना है.

      Reply
    • अभिषेक जी
      कृपया करके अगर आप अपना सवाल अछे से बताएँगे तो. आपको सही जवाब भी दे सकेंगे.

      Reply
    • अगर आप तत्काल की बात कर रहे हैं तो अगर कल रात को ट्रेन ९ बजे है तो तत्काल आपका आज 11 बजे SLEEPER और 10 बजे AC

      Reply
    • नहीं एक site के लिए एक ही licence होता है, ये वैसे news paper theme है

      Reply
  15. Sir very informative content in hindi….i always like u to read it…each and every content….. Thanks o lot sir…i m inspire to write blog as u…again thanks…

    Reply
    • good have you started blog or not before starting you can go through our SEO AND Blogging section for more Knowledge. welcome to Hindime

      Reply
    • धन्यबाद जित, आप irctc के दुसरे लेख भी पढ़ सकते है. एक बात और आपको कोई सवाल पूछना चाहते हो हमें जरुर पूछे.

      Reply
      • Sir Irctc mein new account bana liye sabmit bhi kar diye aur email I’d par massage gaya lekin mai abnahi samachh pa RHA hu ki ab kya Kare usme otp kai se pata chalega usmein login data raha hai

        Reply
        • जब आप Verify पे क्लिक करेंगे तब आपके email और mobile पे msg आएगा. verify करने के लिए otp की आवस्यकता पड़ती है. वरना account नहीं बनता है

          Reply