क्या आप blogging करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो क्या blogging आपके लिए सही है? ये सवाल आपको खुद से पूछना चाहिए, के आप एक personal blogger या फिर एक professional blogger बनना चाहते हैं. आपने कहीं सुना के blogging के जरिया लोग बहुत सारा पैसा कमा लेते है, और आप भी चल पड़े उसी लाइन में।
पर सच मानिये, ये जितना आसान लगता है, असल में उतना आसान है नहीं. अगर आपको blogging के बारे मैं थोडा बहुत idea है, तो आपको ये भी पता होगा के, ये एक अच्छा जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का।
बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो की इसके बारे मैं पूरी जानकारी लिए बिना ही अपना blog सुरु कर लेते हैं और उसके जरिये income करने में नाकाम होते हैं. अगर आपको इसी लाइन में अपना carrier बनाना है, तो शुरू करने से पहले 100 बार सोचिये. मैं इधर कुछ points के बारे में discuss किया हूँ, जो की आपको सठिक decision लेने मैं मदद करेगा के blogging आपके लिए सही है या नहीं।
Professional Blogger क्या करते हैं?
अगर आपका कोई story या फिर experience है तो blogging के जरिये आप उसे लोगो के साथ share कर सकते हैं. इसके हम personal blogger कहते हैं. Example के तौर पे famous Bollywood actor Amitabh Bachchan को ले लीजिये।
इनका एक ब्लॉग है, जहाँ वो अपने बारे मैं और उनके experience के बारे में शेयर करते है. Blogging के जरिये पैसा कमाने का इनका कोई motive नहीं है. इन्हें ही कहते हैं Personal Blogger या Hobby Blogger, जो बिना किसी plan के randomly कुछ भी share करते है, जो उन्हें पसदं आये।
पर एक professional blogger, एक expert होता है. जिसका कोई एक topic में बहुत knowledge होता है. वो कोई भी topic हो सकता है, जैसे technology, cooking, business, fashion, health, etc।
अगर आपको एक topic में दुसरों से ज्यादा knowledge है, इसका मतलब ये है के, आप उसी बिसय में ज्यादा जानकारी शेयर कर सकते है. ऐसा ना हो की, आप जिस topic के ऊपर लिख रहे हो आपको उसका basics भी पता नहीं और आपको कोई सवाल पूछता है तो आप बता ना पायो।
अपने देखा के कोई technology के ऊपर लिख रहा है और उसको अच्छा response मिल रहा है, इसका ये मतलब नहीं होता के आप भी उसके बारे में लिखना सुरु करदो. आपको बस वोहीं सब चीज़ share करना है, जिसमें आप expert हो।
क्या आपको लिखना (Writing) पसंद है?
अगर आपको किसी चीज़ मे महारत हासिले है और आप उसी बिषय में blogging करते हो, अपना समय, पैसा, मेहनत उसमे लगते हो, तो इसका ये अर्थ नहीं है के आप success हो जायो।
Blogging के लिए कुछ चीजों का होना बहुत ही जरुरी है, और सबसे अहम् है लिखना. अगर आपको लिखना पसंद नहीं, और आप ये सोच रहे हैं के धीरे धीरे आपको उसकी आदत हो जायेगा, तो खुद को बेवकूफ बनाना बंद करिए. ये चमक्तार बहुत ही कम लोगो के साथ होता है।
आप चाहे तो और किसीको लिखने केलिए रख सकते है, पर ये आपको एक बोझ के तरह लगेगा. “वो काम करें जो आपको पसंद हो, फिर वो काम नहीं खेल लगेगा”, ये 3 idiots मूवी में Rancho ने कहा था, जो की सत प्रतिसत सच है. अगर आपको लिखना पसंद नहीं, तो मेरी मानिये blogging आपके लिए सही decision नहीं है।
क्या आप में धैर्य (Patience) मेह्जुद है?
Blogging को दो दिन का काम नहीं होता है. बल्कि यह एक लम्बा सफ़र है. इसको successful बनाने के लिए समय लगता है. इसमें आप बढ़िया content लिखते हैं, साथ में आप अपनें blog को design करते है, वहीँ अपना knowledge भी शेयर करते है और उसको Internet के दुनिया में promote करते हैं।
ये सभी चीज़ों को करने के लिए आपकी मेहनत, लगन और धर्य की आवश्यकता होती है. ये मान लेना की, Blog शुरू करते ही आपका पैसा आना शुरू हो जायेगा, तब ये गलत बात है. इसके लिए आपको पूरी ईमानदारी के साथ काम करना पड़ेगा. कठिन परिश्रम करना हो वो भी बिना कोई पैसों के लोभ के।
जो आपके blog पढ़ते हैं, वो आपके customers है. जब तक वो खुश नहीं होंगे, तब तक आप भी successful नहीं हो पाएंगे. Blogging का एक Basic Funda है की कभी भी खुदके लिए मत लिखो, अपने readers के लिए लिखो. ऐसा लिखो के जिससे उनका मदद हो सके और वो आपको पसंद करने लगे. इससे उनका आपके expertise के ऊपर भरोसा बढेगा, जिससे आपको अच्छा visitors मिलेंगे, और आपका income भी अच्छा होगा।
क्या आप ब्लॉगिंग केवल पैसों के लिए कर रहे हैं?
यदि हाँ, तब मेरी मानें आप आज ही ब्लॉगिंग छोड़ दें। ऐसा इसलिए क्यूँकि ब्लॉगिंग एक passion है आपको ये पसंद होनी चाहिए। यदि आप किसी के बहकावे में आकार ब्लॉगिंग शुरू कर चुके हैं तब आपको इसमें सफलता बहुत देर से मिलने वाली है। इसलिए यदि आप passion से ब्लॉगिंग करेंगे तब आपको ज़रूर ही सफलता मिलेगी।
मुझे लिखना पसंद नहीं हैं, क्या में ब्लॉगिंग कर सकता हूँ?
मेरे हिसाब से अगर आपको लिखना पसंद नहीं तब आपको ब्लॉगिंग के फ़ील्ड में नहीं आना चाहिए। आप चाहें तो यूटूब और दूसरे प्रफ़ेशन का चुनाव कर सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए लिखना आना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है।
ब्लॉगिंग में कितने दिनों में सफलता मिल जाती है?
ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आपके भीतर धैर्य का होना बहुत ही ज़रूरी है। इसमें एक महीने से लेकर १ साल भी लग सकता है। बाक़ी आपको ज़रूर से सफलता मिलेगी जैसे जैसे आप इसमें अपना मन लगाए रखेंगे तब। ब्लॉगिंग में निरंतरता ही सफलता की कुंजी है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Blogging आपके लिए सही है या नहीं ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Facebook के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस आर्टिकल Blogging सही है या गलत को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post Blogging आपके लिए सही है या नहीं in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Hello sir, mai blogging karna chahta hu to iske liye mujhey blogger ka istemal karna chahiye ya wordpress ka
Yadi thode bahut paise ho tab wordpress, yadi nahi tab blogger. Ultimately aapko wordpress par hi aana hoga.
Very nice topic
Aapka Satish ji ke sath interview Dekhkar bahut interesting Laga aur aap ne Jo bola vah Hamen bahut Achcha Laga main blogging sikhana chahta hun kya aap mujhe Sikha Sakte my up Lucknow Barabanki se hun
sir parmelink kase ligate hai pliz full informaction
mere email par send kar dena pliz
Sir m 11class ki student hu or mujhe poem story likhne ka bahut shock h or meri teacher bhi mujhe support karti h m apni kavitaon no blog par post karna chahti hu kya m ye kar sakti hu
Ji renu ji aap aisa kar sakti hai. isse aapki ek alag pehchan ban jayegi.
very nice topic it is really very helpful to me
maine blogger par custom domain add kiya hai tow kya google search console par preferred domain set karna hoga..
Han. Apko search console me bhi sumbit karna hoga.
Chandan Ji – very nice post thanks for sharing this information….
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
हेलो सर मैं बहुत दिनों से ब्लॉगिंग कर रहा हु मेरे ब्लॉग पर ट्रफिक नही आ रहा है क्या करूँ
Sir Blogging Ka Lia Mera Paas Acha Domain Nhi Hai Bus 2 Domain Hai http://www.gostar.me or http://www.king-host.in
Ya Domain Name Challain Ga Kya
Ye dono branding ke liye sahi nahi hai.
hi sir me 5 month se bloging ker raha hu per blog per trafic nahi a raha hai.
Hello ji, Blogging ke liye aapke paas patience hona chahiye. Waise kai galtiyon ke liye bhi achhi traffic nahi aati hai blog par iske liye aap hamare articles ko padh sakte hain aur yadi koi doubts hua tab aap hamse sawal bhi puch sakte hain.
Sir me ek Naya blogger hu, Meri ek smasya yeh he ki jab me search me URL dalta hu to Mera URL open ho jata he, lekin jab koma laga kar
( ” url”) search karta hu to post ke alava kuchh aisa show karta he
Url/search No information is aveleble for this blog
Bataye sir me Kya karu.
Waise comma laga ke kyu search karte hai?
That’s a Great News.
sir bounce rate kya hai .. mere blog ka bounce rate 64.66% hai kya ye thik hai… agar ni to kaise thik kar sakten hain.
Hello Patel ji, aap bounce rate ke wisay mein yahan padah sakte hain https://hindime.net/bounce-rate-kya-hai-hindi/ अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Comment:MUJHE ONLINE KAM KARNA PASAND HAI AUR ME COMPUTER PER KAM KARNE KA SHOK HAI KYA ME BLOGING KAR SAKTA HU PLS
Q3
jarur
सर मैंने भी अपना एक ब्लॉग बनाया है और मैं भी अपने ब्लॉग को फेसबुक पर प्रमोट कर रहा हूँ. कृपया अद्सेंसे का अप्रूवल लेने की ट्रिक बताइए.
Uski post apko humare blog pe mil jayega.
Sir mai blogging start kiya hu or mai us blog mai facebook se trafic la rha hu to mujhe adsense approval mil jayega
Isme koi problem nahia hai, agar apki content ache hai to aaraam se mil jayega.
हाँ, ब्लॉग्गिंग मेरे लिए सही है!
That’s a great news.
आप काफी दिनों से ब्लॉगिंग कर रहे है।
क्या आपको ब्लॉगिंग खेल लगने लगा है?
Kya aap blogging me bor hote hai?
कृपया बताएं,
Blogging ek interest hai. Agar blogging apko task lage to bore lagne lagta hai.
Sir Blog pe Friends Ko kaise Invite karte hai?
Aap Facebook ya fir dushre social media pe invite kar sakte hai.
Sir visitors increase hone k baad kaise income hogi? processor bathayiye kaise work karta hai
Aap Adsense ke liye apply kar sakte hai, ya fir affiliate marketing bhi kar sakte hai.
When blogging started, the first blogs were really glorified online journals, and in all likelihood, becoming a professional blogger and making money online wasn’t the goal. Since then, the blogosphere has evolved, and now people blog for many different reasons. There are even distinctions among types of blogs – business, lifestyle, fashion, food, and entertainment blogs, among others.
Sir aapne to blogger ke liye ek jajba kuch kr dikhane ka de diya
सर मेने अभी अभी एक blog चालू किया है. जब में google पर मेरे blog को सर्च करता हू तो BackLinks Results के नाम से सट्टा की website a रही हैं और मेरी website का नाम दिखा रहा हैं. आप मेरी मदद करे सर जी
आपका सवाल पूरा नहीं है. थोडा details में बताइए.
Sir mai apne blog par add nahi run nahi kara paa raha hu….
Setup karake jab v save kar rha hu to show kar rha hai ki check correction in this form…
Please help me
sk-ghajals.blogspot.in
Ap check karake bataiye
Adsense account approve hone ke baad hi show karega.
Maine jab theme change kia tha to post ke bich me ad ke barabar space tha lekin show nahi kar rha tha tb mai earNing me jakar jab uska border change karake save karne laga to vo save hi nahi ho rha tha,
Kya apne mera blog check kar lia hai…..
Apke coding me kuch problem hoga.