Refurbished क्या है, क्या Refurbished Phone लेना चाहिए?

आप Sure नहीं है की आपको Refurbished Phone लेना चाहिए या नहीं? अक्सर ये सवाल उन Users के द्वारा पूछा जाता है जिन्हें की Refurbished क्या है के बारे में बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं होता है। चिंता वाली कोई बात नहीं क्यूँकि इस पोस्ट के अंत तक आपको ज़रूर से मालूम अवस्य पड़ जाएगा की आपको क्या Refurbished Phone लेना चाहिए?

ये तो हमें मानना ही होगा की आज के समय में जहां सभी क़ीमतों में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है वहाँ भला Phones कैसे बच सकते हैं। ऐसे में एक नया SmartPhone ख़रीदना सच में बहुत कठिन है बहुतों के लिए। लेकिन ऐसा भी नहीं है की कुछ अलग तरीक़े महजूद नहीं है SmartPhone ख़रीदने के। एक ऐसा ही तरीक़ा है “Refurbished Phone”। जहां आपको वही समान फ़ोन कम क़ीमत में मिल जाता है।

अब सवाल उठता है की तो क्या हमें Refurbished iPhone लेना चाहिए? इसका जवाब जानने के लिए आपको आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। उम्मीद है इस पोस्ट के अंत तक आपको आपके सवालों के जवाब अवस्य मिल जाएँगे। तो फिर बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

Refurbished Phone क्या है?

Refurbished Phone असल में एक second-hand phone होता है जिसे की अच्छी तरीक़े से Test किया गया होता है और यदि कोई दिक़्क़त हो भी तो उसे भी ठीक कर दिया गया होता है। ये पूरी तरीक़े से Working Condition में आपको दिखायी पड़ेगा।

kya refurbished phone lena chahiye

Refurbished phones को आप सस्ते विकल्प मान सकते हैं किसी नए SmartPhone के। ये पूरी तरीक़े से तो नए नहीं होते हैं बल्कि इसमें कुछ minor physical damage होते हैं या फिर इसे अपने Original Box से खोला जा चुका होता है। इसलिए जब आप इन्हें ख़रीदते हैं तब आपको कुछ Terms जैसे की “renewed,” “pre-owned,” या “reconditioned” इत्यादि देखने को मिलते हैं। ये सभी शब्दों का अर्थ एक ही होता है।

इसका मतलब यह है की आप इस Phone के असली मालिक नहीं हो, इसके पहले से ही कोई मालिक राह चुका है। किसी कारणवस इस फ़ोन के असली मालिक ने इसे store को वापस कर दिया है। या किसी को ख़रीदने के बाद पसंद नहीं आया हो तब वो भी इसे वापस कर चुका हो सकता है।

ऐसे में Store वाले अक्सर इन फोन की मरम्मती करवाकर इसे “refurbished” का Tag दिलवाकर फिर से कम क़ीमत में बेच देते हैं। वहीं इसमें आपको कुछ Warranty भी मिलती है।

Refurbished Phone की Pricing

जैसे ही हम पहले ही जान चुके हैं की Refurbished Phone की Pricing काफ़ी कम होती है इसके Original Pricing की तुलना में। इसलिए आपको Refurbished Phones पर काफ़ी ज़्यादा बड़ा Discount देखने को मिलता है। चलिए आँको कुछ Examples दिखाते हैं।

SmartphonesOriginal PriceRefurbished PriceApproximate Savings
Apple iPhone 12 Pro₹1,27,299₹36,59969%
Nokia 7.3₹29,999₹15,99943%
Xiaomi Mi A4₹13,599₹6,99929%
Samsung Galaxy A24₹18,299₹9,49948%

Refurbished Phone खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

यहाँ पर ऐसी कुछ Points हैं जिनका आपको ख़ास ख़्याल रखना चाहिए जब आप कोई Refurbished Phone ख़रीद रहे हों। इससे आगे चलकर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं उठनी पड़े।

1. Warranty ज़रूर से Check करें

काफ़ी लोग Refurbished Phone ख़रीद तो लेते हैं लेकिन उस फ़ोन की Warranty check करना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें किसी प्रकार की दिक़्क़त आती है फिर वो परेशान हो जाते हैं। इसलिए भला इसी में होगा की आप पहले ही Warranty ज़रूर से Check करें।

आपको मालूम चल जाएगा की आपके द्वारा ख़रीदी गयी SmartPhone की Warranty कितनी है। जिससे आगे आपको दिक़्क़त कम होगी।

2. Documents को ध्यान से पढ़ें

बहुत सी Stores की ये आदत होती है वो अपनी Terms और Condition काफ़ी चालाकी से लिखते हैं किसे अक्सर Buyer देख नहीं पाते हैं। वहीं किसी दिक़्क़त में उन्हें इसका पता बाद में चलता है।

इसलिए कोशिश करें की Documents को पहले से ध्यान से पढ़ें। जिससे आगे चलकर आपको किसी प्रकार का मुसीबत नहीं उठाना पड़े।

3. Hardware की जाँच करें

Phone ख़रीदते समय आपको Phone का Hardware ज़रूर से check कर लेना चाहिए। इससे होगा ये की आप किसी भी दिक़्क़त को तुरंत उस Store को बता सकते हैं। वहीं आपके मन में ये विश्वास होगा की आपने जो फ़ोन ख़रीद है वो पूरे तरीक़े से ठीक स्तिथि में है।

4. Receipt की माँग करें

हमेशा विक्रेता से Receipt की माँग करें। इससे आगे चलकर किसी भी दिक़्क़त में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं देखनी पड़ेगी।

5. Return Policy भी चेक करें

Return Policy को भी तबजु दें। वरना आगे चलकर आपको काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ सकता है। यदि Return Policy में कुछ समय अवधि लिखी हुई है तब इस समय सीमा के भीतर किसी भी प्रकार की दिक़्क़त में वो Store इसकी भरपायी करने वाला है।

Refurbished Phone कहां से खरीदें?

मेरा मानना है की यदि आप एक Refurbished Smartphone खरीदना चाहते हैं तो आप किसी Trusted Website जैसे Amazon, Flipkart, Paytmmall, तथा 2GUD आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1# Flipkart

Flipkart एक ऐसा ऑनलाइन शॉपिंग प्लाट्फ़ोर्म है जिसके बारे में सबसे ज़्यादा लोगों को मालूम है। यह एक ऐसा Trusted वेबसाइट हैं जो अपने Customer को Satisfied करने का पूरा प्रयास करती हैं।

2# Amazon

Amazon की लोकप्रियता सभी भारतीयों में काफ़ी बढ़ चुकी है। ऐसा शायद इसलिए क्यूँकि Amazon अपने Consumer को ज़्यादा महत्व देता है। इसलिए इसके Seller काफ़ी ज़्यादा भरोसेमंद होते हैं। आपको कोई चीज को आसानी से Return भी कर सकते हैं।

3# 2GUD

2GUD Flipkart का ही नया पोर्टल हैं जिसे ख़ासकर बिना इस्तेमाल किया गया समान और Second Hand Products गारंटी के साथ सभी ब्रांड के आइटम उपलब्ध हैं। इसे आप ज़रूर से चेक कर सकते हैं।

4# Paytmmall

खूब कम समय में Paytmmall ने भी अपनी अलग एक पहचान बना ली है। इसमें आपको काफ़ी कम क़ीमतों में बहुत से Products देखने को मिल जाएँगे। वहीं इनके Sellers की भी ठीक तरीक़े से जाँच होती है, जिससे एक ख़रीदार को आगे चलकर किसी तरह की कोई परेशानी उठानी न पड़े।

ध्यान रहे कि किसी भी वेबसाइट से कुछ खरीदते समय Product की अच्छी तरीक़े से जांच कर लें और उसकी Review भी पढें। इससे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

क्या Refurbished Phone लेना चाहिए?

यदि आप जानना चाहते हैं की क्या आपको Refurbished Phone ख़रीदना चाहिए या नहीं, तब ऐसे में आपको बहुत से चीजों पर ध्यान रखना होगा। इसलिए इसकी जानकारी आपको नीचे सही तरीक़े से प्रदान की गयी है। इससे आपको निर्णय लेने में आसानी होने वाली है।

Refurbished Phone ख़रीदने के फ़ायेदे

  • ये काफ़ी सस्ते होते हैं – आप अपने काफ़ी सारे पैसों की बचत कर सकते हैं अगर आप एक refurbished phone ख़रीदते हैं brand new वाले के स्थान पर।
  • ये पूरी तरीक़े से functioning होते हैं – चूँकि सभी refurbished phones को काफ़ी सठिक तरीक़े से testing की जाती है इसलिए शायद ही आपको किसी Handset में कोई दिक़्क़त नज़र आए।
  • इनकी एक warranty period होती है – प्रायः सभी retailers आपको warranty period प्रदान करते हैं, जिससे किसी परेशानी में आप उस Warranty Period का लाभ उठा सको।
  • इनकी Durability ठीक होती है – ज़्यादातर refurbished phones में आपको Durability दिखायी पड़ेगी जब आप उन phone का इस्तमाल करेंगे। ये उतना हल्के भी नहीं होते हैं।

Refurbished Phone ख़रीदने के नुक़सान

  • इसमें किसी प्रकार की accessories नहीं मिलती हैं – आपको Refurbished phones में किसी प्रकार का कोई accessories नहीं मिलती है। बस एक charger ही मिलता है, उससे ज़्यादा कुछ नहीं।
  • बहुत कम chance है की आपको नयी मॉडल ही मिले – इन Phones में आपको पुराने Model ज़्यादा देखने को मिलेंगे, वहीं Latest Model शायद ही आपको यहाँ मिले। वहीं इसके लिए आपको काफ़ी देर तक wait करना पड़ सकता है।
  • Warranty काफ़ी कम दिनों की होती है – आपको इन Phones में ज़्यादा से ज़्यादा 6 months की ही warranty मिलती है जो की नए फ़ोन की तुलना में काफ़ी कम होती हैं।
  • कुछ products में दाग़ भी होते हैं – कुछ Phones में आपको कुछ दाग़ भी देखने को मिल सकते हैं क्यूँकि अक्सर ये किसी दूसरे User के द्वारा इस्तमाल किए जा चुके होते हैं।

क्या Refurbished iPhone अच्छे हैं?

जी हाँ, Refurbished आईफोन अच्छे होते हैं। लेकिन ख़रीदने से पहले आपको अपनी तरफ़ से जाँच पड़ताल कर लेनी चाहिए।

Refurbished iPhone और नए में क्या अंतर है?

रीफर्बिश्ड आईफोन पूरी तरह से नए नहीं होते हैं बल्कि इनका इस्तमाल हो चुका होता है इसे बेचने से पहले। वहीं naye आईफोन का इस्तमाल आप पहली बार कर रहे होते हैं।

रिफर्बिश्ड फोन कहां से आते हैं?

रिफर्बिश्ड फोन को उसके असली मालिक ने बेच दिया होता है किसी Site पर या Network पर। वहीं इसे ज़रूरी मरम्मत के बाद फिर से इस्तमाल करने के लिए बेचा जाता है।

आज आपको क्या जानने को मिला?

चाहे आप किस भी Website से Refurbished Phone क्यूँ न ख़रीद रहे हों, आपको हमेशा ऊपर बताए गयी बातों का ख़ास ख़्याल रखना पड़ेगा। मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल “क्या Refurbished Phone लेना चाहिए?” ज़रूर से समझ आ गया होगा।

वैसे Refurbished Phone के दोनों फायेदे और नुक़सान भी हैं लेकिन आपको ये खुद तय करना है की आपके लिए क्या सही है। वैसे भी एक बार किसी चीज़ को try करने में कोई नुक़सान नहीं हैं। यक़ीन मानिए मैंने खुद भी ऐसे ही Refurbished Phone का इस्तमाल किया हुआ है, आपको जरा सा भी ये नहीं लगेगा का आप एक पुराना Second Hand Phone का इस्तमाल कर रहे हैं।

यदि आपका कुछ Opinion हैं Refurbished Phones के बारे में तब आप हमें नीचे Comment में बता सकते हैं, वहीं कुछ सवाल भी अगर हो तब वो भी आप पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें ज़रूर से Follow करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment