MPL से पैसे कैसे कमाए?

Photo of author
Updated:

क्या आप जानते है के MPL Se Paise Kaise Kamaye? आज के दौर में हर कोई पैसे कमाना चाहते हैं। यदि आप एक स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो आप भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत से ऐसे Games आ गए हैं जिनके माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही मजेदार Game के बारे में बताएंगे जिससे आप Online पैसे कमा सकते हैं। और आप जितना बेहतर तरीके से इस Game को खेलेंगे आप उतनी अधिक Earning कर सकते हैं।

यदि आप गेम खेलने के शौकीन है, तो आप बड़े आसानी से किसी भी Game को खेलकर खाली टाइम में पैसे कमा सकते हैं। इस Game का नाम MPL Games है। इस Game में, आप सभी लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के Games और Competition प्राप्त करेंगे। और यदि आप Rank में आते हैं तो आपको पैसे प्राप्त होंगे।

मैं नीचे MPL Game से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके के बारे में बता रहा हूं। तो चलिए विस्तार से जानने हैं की एमपीएल एप्प से पैसे कैसे कमाए

MPL क्या है?

MPL (Mobile Premier league), जिसे MPL के रूप में जाना जाता है। यह एक Online Gaming Platform है जिसमें कई Games, Quiz, Virtual Sports और बहुत कुछ शामिल हैं। यह Gaming App आपके Favorite Mobile Games खेलने के लिए सच मे Cash Prizes यानि के (पैसा) देता है।

mpl se paise kaise kamaye hindi

MPL App में दुनिया के अलग-अलग कोनों के बहुत सारे Gamers द्वारा खेले गए 40 से अधिक Popular Games शामिल हैं। Games मे निम्न Categories शामिल हैं; Adventure, Action, Sports Games और कई दूसरी Categories।

MPL ऐप में Rummy, Poker, Chess, Ludo, Carom, Football, Cricket और कबड्डी, PUBG और कई Other Games जैसे Games शामिल हैं। एक खिलाड़ी को Exciting Game जीतने के लिए बस Online Games खेलना होता है और Leader board में खड़ा होना पड़ता है।

इसमे एक खेलने वाले (user) को अपने Referral Link के जरिए से जुड़ने वाले हर Player के लिए एक Referral Bonus भी मिलता है।

MPL का Full Form क्या है?

MPL का फुल फॉर्म होता है Mobile Primier League

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए?

खेल के साथ शुरुआत करने के लिए, सबसे पहले इसके Official Website से App डाउनलोड करें। आप इस App को Google Play Store से भी Download कर सकते है।

एक बार जब आप Game Download कर लेते हैं, तो MPL मे उस Game को चुनें जिसे आप खेलना चाहते हैं। चाहे कोई भी जिसमे आप जीत सकते है। Poker, Chess, Ludo, Carom, Football, Cricket और कबड्डी, PUBG MPL में खेलों की एक list है।

जब बात पैसे कमाने की हो तो यहां आपके Ranking जितनी अच्छी होगी आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। यहां किसी भी Game को खेलने के लिए एक Token की जरूरत पड़ती है। किसी भी खेल को खेलने के लिए कम से कम 5 Token होना अनिवार्य है। यदि आप किसी के द्वारा शेयर किए गए Referral Link से इस ऐप को Download करते हैं तो आप सभी को 20 Token प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग करके आप कोई भी Games खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

आपके अधिक टोकन प्राप्त करने के लिए यहां एक Game Tournament भी है। आप इसमें भाग लेकर बहुत सारे Token एकत्र कर सकते हैं। Matches में दूसरे Players के साथ Competition करें, एक Tournament में शामिल हों या दूसरे Tournament के लिए खुद को Registered करें। जब Game मे दोनों Player अपने पैसा लगाता है तो उस game को जीतने वाले Player के Wallet मे पैसा जमा हो जाता है।

फिर Wallet से पैसों को आप अपने Paytm या Direct Bank Account मे Transfer कर सकते है।

YouTube video

यदि आप अधिक Token प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने referral link को अपने दोस्तों के साथ Refer करके आप आसानी से Token प्राप्त कर सकते हैं। जितने लोग आपके Referral Link पर क्लिक करेंगे, आपको एक Click पर लगभग 50 टोकन प्राप्त हो जाएंगे ।

MPL App के Homepage पर, Top-Right कोने पर Wallet Icon देखें। इसे चुनें, “Total Cash balance” तक scroll करें और “add more” का विकल्प चुनें, यहां से आप अपने वॉलेट में पैसे Add कर सकते हैैं। यहां 50+ banks के Paytm, Credit Cards, Debit Cards Net banking शामिल हैं। जब बात पैसे निकालने की आती है तो आप इन्हीं Payment Method से अपने खाते में पैसे Transfer कर सकते हैं।

MPL में सबसे ज्यादा पैसा देने वाले गेम

निचे दिए गए गेम को खेल कर आप एमपीएल से पैसे कमा सकते है।

Ludo से पैसा कमाये

MPL पर Ludo खेलने के साथ Cash भी जीत सकते है। एक Referral link पर आपको Rs.50 मिलेगे। Online Ludo खेलने पर भी पैसा मिलेगा। आप उस पैसे को अपने account पर transfer कर सकते है।

Football से पैसा कमाये

MPL Football मे भी आपको अपनी खुद की Team बनानी है जिसमे आप अपनी मर्जी से Players Select कर सकते है। इसमे बहुत से Championship है जिसमे आप Join करके Real मे पैसा कमा सकते है।

MPL पर क्रिकेट से पैसा कमाये

MPL Cricket Page पर Matches की List से अपनी Pick लें अपनी Team का Select करने के लिए 100 Available Credits का उपयोग करें। अपने Skills से Select करें और दोनों Teams के Players के Best Combination का Selection करने के लिए अपने Knowledge और Analysis का उपयोग करें।

MPL Practice के लिए Cash Contests और Free Contests दोनों प्रदान करता है। एक Contest चुनें जो आपके Budget के अनुरूप हो और Real Cash Earn करने के लिए MPL मे क्रिकेट खेलें!

Updates के लिए मैच का Follow करें और अपनी Team के Players का Performing कैसा है, इस पर नज़र रखें। अपनी Position देखने के लिए मैच के बाद Leader board की Check करें।

आपकी जीत की राशि मैच के बाद दिखाई जाएगी। उसे आपने Paytm मे या Account मे Transfer कर ले।

MPL APP से पैसे कब निकाल सकते हैं?

MPL एप में 5 या उससे ज्यादा पैसा हो जाता है तो आप उसे अपने Paytm अकाउंट में ले सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख MPL से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को MPL गेम क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post MPL Game की पूरी जानकारी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment

Comment (1)