WinZO Game खेल कर पैसे कैसे कमाए?

  • WinZO एक gaming platform है जहां पर की आप skill-based games खेलकर सच में पैसे कमा सकते हैं।
  • WinZO से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर register करना होगा और साथ में इसके Games को खेलना भी होगा।
  • आप चाहें तो अपने पैसों को Paytm wallet या bank account में withdraw भी कर सकते हैं।

खेलना किसे पसंद नहीं होता, चाहे वो छोटे बच्चे हो या कोई बुजुर्ग, सभी को खेलना पसदं होता है। आप WinZO Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। आपको शायद इस बात पर यक़ीन न हो लेकिन ये सच है।

आज मैं आप लोगों को जिस game के विषय में बताने वाला हूँ वो है Winzo Games. आप इसे कहाँ से download कर सकते हैं, इसे कैसे खेला जाता है, कैसे आप अपने पैसे withdraw कर सकते हैं, इत्यादि के विषय में अगर आपको detailed में जानना है तब आपको यह post पूरा पढना होगा। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

WinZO Game खेल कर पैसे कमाने के तरीक़े

WinZO पर पैसे कमाने के लिए, आपको ऐप डाउनलोड करना होगा, रजिस्टर करना होगा और विभिन्न कौशल-आधारित गेम खेलना शुरू करना होगा। कुछ खेलों के लिए प्रवेश शुल्क की आवश्यकता होती है, जबकि अन्य खेलने के लिए निःशुल्क होते हैं।

गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए

प्रतिस्पर्धा करें, लीडरबोर्ड पर उच्च अंक प्राप्त करें और आप वास्तविक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। WinZO आपको पेटीएम या बैंक हस्तांतरण के माध्यम से अपनी जीत की रकम निकालने की अनुमति देता है।

WinZO Gaming क्या है?

WinZO, यह भारत का पहला और सबसे बड़ा Real Money Gaming platform है. इसकी दो currently available apps, WinZO Games (जो की Play Store में है) और WinZO Gold (जिसे आप site से download कर सकते हैं), ये बहुत ही जल्द ज्यादा popular हो रहे हैं।

Game khel kar paise kamaye app
WinZO ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए

इनके ज्यादा popular होने का मुख्य कारण है इनकी strong reward scheme जो users को Multiple Easy Cash Winning Opportunities प्रदान कर रही है।

WinZO ने बहुत ही कम समय में करीब 3+ million household की user base बना चूका है, जहाँ 75% audience vernacular language में यह खेल खेलती है, भारत के करीब 1500+ cities में. WinZO अपना ज्यादा emphasis एक strong T3/T4 vernacular community बनाने में विस्वास रखता है।

WinZo App में कई प्रकार के Contest चलते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हो और साथ में ही इस एप्लीकेशन में Best Fantasy Game भी खेल सकते हैं. जैसे कि MPL App, Dream 11 आदि में खेलते है. अगर आपका Luck बेहतर हुआ तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लाखों रूपये ही एक दिन में कमा सकते हैं. WinZo App से कमाये गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं, साथ में आपको Paytm और UPI का Option भी मिला रहता है।

WinZO किन भाषाओं में उपलब्ध है?

फिलहाल ये करीब 8 major languages में उपलब्ध है (Hindi, English, Bengali, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu, और Kannada)।

WinZO का क्या लक्ष्य है और इसमें कैसे आप कमा सकते हैं?

WinZO का मुख्य लक्ष्य है skilled players को उनके कुसलता के लिए पुरस्कृत करना. इसलिए WinZO users को various Games और Gaming Formats प्रदान करता है।

Players इसमें बहुत से on-going tournaments और contests में participate कर सकते हैं और सच में real Cash Prizes जीत सकते हैं, वो भी उनके ranks/ skill के आधार पर. इसके developers लगातार इसमें नए features, deals को update करते रहते हैं इसके platform पर।

Players चाहें तो आसानी से Earn कर सकते हैं वो भी FREE में WinZO से. इसमें players Referral से पैसे कमा सकते हैं।

साथ में Players बस कुछ sign-up Bonus को claim कर भी Bonus amount प्राप्त कर सकते हैं. वहीँ सभी players को कुछ easy tasks भी प्रदान किये गए होते हैं daily basis पर जिन्हें वो complete कर भी points कमा सकते हैं।

इसके लिए उन्हें WinZO Baazi section के MY TASKS पर जाना होगा. इसके अलावा Players Wheel of Fortune को भी spin कर सकते हैं और अपना luck try कर सकते हैं और यदि सब सही रहा तब exciting prizes भी daily जीत सकते हैं।

इसलिए कहीं और खेलने की जरुरत ही नहीं है अगर आप इस app का इस्तमाल कर खेलते समय ही पैसे भी कमा सकते हैं अपने gaming skills के मदद से।

WinZO को कैसे Download करे?

चलिए अब जानते हैं की कैसे हम WinZO को download कर सकते हैं।

1.  सबसे पहले अपने browser में यह WinZO Website पर visit करें।

2.  यह पे अपना मोबाइल नंबर दें और “ऐप लिंक प्राप्त करें” के बटन पे क्लिक करे।

3.  आपको एक डाउनलोड लिंक SMS के जरिये प्राप्त होगा.।

4.  उसी लिंक पे विजिट कर के आप इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे।

WinZO में कैसे Register करें?

अब जानते हैं कैसे इस game में खुदको register करें।

1. एक बार आपने अपने preferred language को select कर लिए, आप फिर continue पर click कर सकते हैं

2. Click करें ‘Verify’ पर और Grant करें सभी required permissions को

4. फिर अपना mobile number enter करें और ‘Next’ पर hit करें

5. अब आप अपने mobile में आये 6 digit OTP को enter कर registeration को complete कर सकते हैं।

WinZO में Players कैसे खेल सकते हैं?

Players चाहें तो instantly भी खेल सकते हैं game को और एक बार खेल के समाप्त हो जाने पर results की announcements की जाती है., जिसके बाद instant prize distribution की जाती है।

Players चाहें तो FREE Practice Mode का भी इस्तमाल कर सकते हैं WinZO Baazi पर जिससे की वो अपने skills को sharpen कर सकें।

FREE Practice Mode और multiple Boot amounts available होते हैं players के लिए जिससे वो खेल सकते हैं. आप चाहें तो इन games के Tournament formats में participate कर सकते हैं, जो की पुरे दिन और रात चलता रहता है app पर।

इसके लिए बस आपको अपने पसदं का ongoing tournament/s को चुनना होगा और initially प्रत्येक tournament के लिए उसकी ticket amount को pay करना होगा।

ये tournaments run होती है एक prize pool के लिए जो की होती है Rs.1,000 से लेकर Rs. 10,000 तक और वो समय समय पर vary भी करती है. वहीँ tournament के समाप्त होने पर आपके WinZO Wallets में आपकी जीती हुई राशी जमा कर दी जाती है।

इन games को छोड़कर, WinZO दुसरे interesting Fantasy Games, Daily Quizzes और Sports Leagues भी offer करती है. Players चाहें तो आसानी से prize list और past winners के विषय में जान सकते हैं किसी running Tournaments/Leagues की।

WinZO में खेलने के फायेदे?

WinZO में सभी players winner होते हैं, जी हाँ, आपने सही पढ़ा, सभी. जहाँ बहुत से अलग Real Money Gaming Apps केवल top scorers/ranks को ही पैसे प्रदान करते हैं, वहीँ WinZO इस बात की ensurity रखता है प्रत्येक players को कुछ न कुछ जरुर प्राप्त ही अपने खेलने के.

ये सच में !

WinZO Baazigers (ये WinZO players को कहा जाता है), वो चाहें तो अपने nearby players को आसानी से add कर सकते हैं अपन friend list में और उनके साथ chat भी कर सकते हैं real time में।

WinZO इसके साथ एक popular group chat feature भी रखता है जिसमें players सभी के साथ connected रह सकते हैं एक ही समय में।

WinZO पर Refer कैसे करें और पैसे कमायें?

WinZO की एक बहुत prominent और strong Referral Section है. इसमें players अपने referral link को एक ही click में share कर सकते हैं different platforms में जैसे की – WhatsApp, Gmail, Facebook, इत्यादि में. यह section सभी players को कमाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है।

प्रत्येक player को उनके referral installs से फायेदा मिलता है जब उनके referral कोई cash add करते हैं या app में game में प्ले करते हैं और जब उसके referral दुसरे referrals को लाते हैं तब।

Players आसानी से अपनी earnings और withdraw को track कर सकते हैं ‘History’ में जो की My Wallet section में होता है. Players उनके updating Game Level को check भी कर सकते हैं।

WinZO Wallet की Cash Balance

इस WinZO Wallet की Cash Balance को तीन हिस्सों में divide किया जाता है –

1. Unplayed Amount – ये वो amount होता है जिसे की players के द्वारा खुद add किया गया होता है किसी contest या tournament में खेलने के लिए।

2. Cash Bonus – ये वो amount होता हिया जिसे की WinZO के द्वारा add किया गया होता है players के account में, उनके दुसरे contest में participate करने के लिए. इन्हें daily Tasks, Spin Wheel, Referrals को attain कर या application को register करने के लिए, इन तरीकों से इसे earn किया जा सकता है।

3. Winnings – ये वो Amount होते हैं जिसे की player app में जीतते हैं जब वो अलग अलग contests win करते हैं और इन्हें instantly ही withdraw किया जा सकता है।

Players चाहें तो आपके wallet details को check कर सकते हैं उनके ‘My Wallet’ section में जाकर और transaction details को देखने के लिए उन्हें ‘HISTORY’ पर click करना होगा।

WinZO Games list

अब चलिए जानते हैं की आपको WinZO games list में कौन कौन से games खेलने को मिलते हैं।

SL.NOGAMES NAME
1.Fruit Samurai
2.Cricket
3.Bubble Shooter
4.Basketball
5.Rapid Shoot
6.Quiz Game
7.Memory Mania
8.Penalty Shoot
9.Pool

WinZO से पैसे कैसे Withdraw करें या Add करें?

Players आसानी से अपने जीती हुई रकम को Withdraw कर सकते हैं, वो इसे Paytm, UPI या Bank transfer methods के द्वारा कर सकते हैं।

Players के लिए minimum withdrawal amount होती है Rs. 3/-

Players चाहें तो cash add करने के लिए बहुत से options का इस्तमाल कर सकते हैं – Paytm, Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI या दुसरे Wallets के via जैसे की – Ola money, Mobikwik, Freecharge, Jio Money।

App में Cash add करने की minimum Cash amount होती है Rs. 10.

WinZO की HelpLine :-

इतनी बड़ी user base और features के होने से जायज सी बात है की players की बहुत सी Doubts और Queries भी होंगी. ऐसे cases में, players आसानी से उनके support team से बात कर सकते हैं इस email के जरिये [email protected]

WinZO में minimum withdrawal amount कितनी होती है?

WinZO में minimum withdrawal amount Rs. 3/- होती है।

Winzo पर कितने प्रकार के Game Available है?

Winzo Gaming पर आपको बहुत सारे Game खेलने को मिल जाएंगे जिनमे से 15 Primary गेम है – Space Warrior, Tank War, Arena Fighters, Basket Ball, Bubble Shooter, Candy Match इत्यादि है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख WinZO Game खेल कर पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को WinZO Game के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख WinZO Gold ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (24)

  1. मैं आज विन्जो गोल्ड एप पहली बार डाउनलोड किया हूं। इसमें एक दिन फ्री वाला गेम खेल कर आज प्रैक्टिस करना चाहता हूं, कल से पैसा लगा कर खेलूंगा। कृपया बताएं फ्री वाला गेम कैसे खेलें, क्या उसमें भी जितने पर पैसा मिलता है? मैं सिर्फ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ओटीपी वेरीफाई किया हूं। अपना ईमेल कैसे जोड़े तथा प्रोफाइल में और भी कुछ जोड़ना है क्या? कृपया आज बतायें क्योंकि कल से मैं पैसा लगाकर खेलूंगा। धन्यवाद्।
    एस के झा

    Reply
  2. साहू जी.. नमस्कार
    आपके द्वारा दी गई जानकारी से हम सिर्फ संतुष्ट हैं…पर पूर्ण नहीं…!
    हम आपसे इस बिंजो गेम के बारे में और भी बहुत कुछ जानकारी लेना चाहते हैं..
    क्या आपसे इस गेम संबंध में बातचीत हो सकती है.. यदि संभव हो तो.. contact कर सकते हैं….

    Reply
  3. He again but can I this game basic essential thing YouTube bochata management academy hey Morgan the gaming Facebook video

    Reply
  4. Bhaiyo bahut hi bakwas gaming aap hai
    Aapko dheere dheere loot leta hai

    Ek addicted gaming aap hai
    Pahle thoda jeetata hai
    Phir
    Bda amount hra deta hai
    So.please bhai
    Iss app ko kbhi bhi install na kre

    Reply
  5. इतना बड़ा पोस्ट पढ़ने के बाद मुझे ये पता नही चला कि WinZO गेम में कौन सा खेल होता है इतना समय बरबाद करने के बाद 1 minite और बरबाद कर रहा हूँ कि आप लोगो के ये पता चल सके कि आपकी इस पोस्ट से मुझे को जो जानकारी चाहिए वो नही मिली

    Reply
    • कैसे पैसे कमाए तो बताया गया है, रेफ़र करना और बहुत कुछ। आप उनका इस्तमाल कर सकते हैं।

      Reply
  6. Winzo gold games sai cash withdraw nahiho pa raha hai esmai server erro 211 bata raha hai kya karna parega

    Reply