ये सवाल की Android Apps Se Mobile Se Paise Kaise Kamaye, अक्सर बहुत से लोगों द्वारा पूछा जाता है। ऐसा शायद इसलिए की एक बेहतरीन जीवनयापन करने के लिए पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। फिर चाहे वो पैसे आप कोई पैसे कमाने वाला एप्प से क्यूँ न कमा रहे हों।
ये सवाल की क्या सच में Online पैसे कमाया जा सकता है, शायद आप में से बहुतों को यकीन न हो। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो की बड़ी ही आसानी से अपना कुछ समय देकर Online पैसे कमा रहे हैं वो भी बिना किसी Investment के ही।
इसलिए आज के इस article में हम कुछ ऐसे पैसे कमाने का एप्प के सम्बन्ध में जानेंगे जिनके द्वारा की आप Online पैसे कमा सकते हैं वो भी बस अपने SmartPhone के इस्तमाल से ही। सच मानिये ये बिलकुल ही सही है।
तो क्या आप उत्सुक हैं ऐसे Google Play Store के Apps के बारे में जिनका इस्तमाल कर आसानी से आप अपना Pocket Money निकाल सकते हैं वो भी अपने free समय में।
यदि हैं तब तो आपको और इंतजार करवाना सही नहीं है। तो फिर चलिए मेरे साथ एक ऐसे सफ़र में जहाँ की मैं आप लोगों के साथ कुछ ऐसे Andorid Apps से परिचित करवाऊंगा जिनका इस्तमाल आप अपने लिए कुछ extra money कमाने के लिए आसानी से कर सकते हैं। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए.
Mobile Se Paise Kaise Kamaye (2023)
आप सोच रहे होंगे की क्या सच में Android Apps से पैसे कमाया जा सकता है। यदि ऐसा होता तो क्या सभी लोग इनसे पैसे नहीं कमा रहे होंते।

इसका जवाब है हाँ, इसमें जो सबसे बड़ी समस्या है वो ये की लोगों को इनके विषय में जानकारी ही नहीं है। इसलिए उन्हें ये नहीं पता ही की वो भी अपने घर बैठे ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं बस अपने Smartphone और इन्टरनेट का इस्तमाल कर। यहाँ से आप YouTube से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।
Online Money Making Apps के फायेदे
वैसे तो इन Online paise kamane wala apps के बहुत से फायेदे हैं। चलिए उनके विषय में जानते हैं।
बहुत ज्यादा संभावनाएं का होना
आप इसमें अपने Minimum effort, कोई भी expense के ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने Free/ spare time को बर्बाद न कर fun करते हुए online earning कर सकते हैं।
Flexibility का होना
इसमें आपको किसी एक fixed time में काम करना नहीं होता है जो की आपको एक बड़ा advantage प्रदान करता है। आप जब चाहें और जहाँ चाहें वहां से अपना काम कर सकते हैं। इसमें समय और स्थान की flexibility आपको प्राप्त होती है।
निवेश का न होना
Online पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कोई भी प्रारंभिक investment करने की कोई भी जरुरत नहीं होती है। आप बिना investment के ही काम आरम्भ कर सकते हैं।
बहुत ही कम प्रयास करना
इसमें कोई hard and fast rule नहीं होती है जिससे की आप पैसे कमा सकें। बल्कि ऐसे बहुत से alternatives मेह्जुद हैं जिससे की आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं बिना ज्यादा effort के ही।
सुरक्षित और सरल होती है
ये बहुत हद तक Safe होती है। वहीँ इसमें money transaction भी simple, automatic होती है। आपके कार्य के आपको तुरंत ही rewards प्राप्त होते हैं वहीँ सभी चीज़ें आपके control में होती है।
Jio Phone से पैसे कैसे कमाए?
Internet पर ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाले Apps हैं जो की available हैं Android और IOS platform, जहाँ से की आप आसानी से real money कम कमा सकते हैं, साथ ही rewards भी जैसे की gift cards, free recharges, PayTM cash, इत्यादि। ऐसे बहुत से genuine तरीके हैं जिनका आप इस्तमाल कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए।
क्या आप जानना चाहते हैं की कैसे?
तब इसके लिए आपको यह Article “Andorid Apps से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए” पूरी तरीके से पढना होगा। तो फिर चलिए आगे बढ़ते हैं।
Apps से Online आप कितना पैसे कमा सकते हैं?
ये बहुत ही आम सवाल है जो की अक्सर लोग पूछते हैं:” इन Android Mobile Apps से online आप कितना कमा सकते हैं?”। इसका आसान सा जवाब है की ये निर्भर करता है की आपमें कोई काम करने की कितनी ability हैं और आप उसे कितने समय में करते हैं।
आपकी daily earning इस बात पर निर्भर करती है की आप उन earning apps में अपना कितना समय व्यतीत करते हैं। एक average देखा जाये तब आप इसमें daily Rs.100 से Rs.200 तक आसानी से सभी money making apps में काम कर कमा सकते हैं।
वहीँ कुछ आपको real cash प्रदान करते हैं PayPal, PayTM के जरिये वहीँ कुछ आपको reward प्रदान करते हैं जैसे की Gift cards, mobile recharges इत्यादी।
इसमें आपको कुछ खरीदने की जरुरत नहीं होती है इन earning apps से पैसे कमाने के लिए, ख़ास इसी कारण ही इन्हें free money apps कहा जाता है। वहीँ ये एक बहुत ही बढ़िया source हैं आपके secondary income के तोर पर।
यह Android Apps कहाँ से पैसे लाती हैं और क्यों देती हैं?
अब बहुत लोग सोच रहे होंगे की ये Android Apps कहाँ से इतना पैसे लाती है जिससे की ये users को इतना पैसा दे पाए। इसका जवाब है की कोई भी बिना profit के काम नहीं करता है। ये सत्य है। लेकिन ये भी सत्य है की अगर आप भी अपने profit के साथ किसी दुसरे का भला कर पाए तो इसमें हर्ज ही क्या है। जो की ये Android Apps करती हैं।
तो चलिए जानते हैं की ये Android Apps आखिर में पैसे कैसे कमाती हैं।
Google Ads
आपको शायद इन Apps में बहुत से Advertisement देखने को मिले। बस ऐसे ही ads से ये पैसे कमाते हैं। ये Advetisement असल में Google Admob के होते हैं।
अब जितना ज्यादा इन ads को click करेंगे और इसमें स्तिथ tasks को करेंगे उतना ही ज्यादा इन apps की कमाई भी होगी। वहीँ इन्हें impression के भी पैसे मिलते हैं, जिसका मतलब की जितना ज्यादा traffic उतना ज्यादा impression और उतनी कमाई।
Apps के Promotion और Installation से
Digital Marketing में Promotion करना मानो एक trend सा है। वहीँ इससे अच्छी कमाई भी हो जाती है.
ऐसे बहुत ही एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जो की दूसरी पार्टनर कंपनियों का promotion करवाती है। इसमें उन्हें Apps signup और installation के पैसे मिलते हैं। जितनी ज्यादा installation उतनी ज्यादा commission और पैसे।
पैसे कमाने वाला ऐप्स से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (2023)
चलिए ऐसे कुछ मोबाइल ऐप्स के विषय में जानते हैं जहाँ से की आप आसानी से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
1# PayTm
यदि आप Paytm पर नए हैं और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको पहले नीचे दिए गए लिंक से एक अकाउंट खोलना होगा। पेटीएम के साथ सुपर फास्ट यूपीआई मनी ट्रांसफर करने में मेरे साथ जुड़ें!
बस नंबर पर ₹1 भेजें और ₹100 तक कैशबैक पाएं। जल्दी! यह ऑफ़र 7 दिनों में समाप्त हो रहा है।
इस लिंक का प्रयोग करें:
2# Meesho
Meesho से घर में Online Income करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया Android Mobile Application है जिसका नाम है “Meesho”। यह mobile app users को बोलने के पैसे प्रदान करती है।
इस application का असल नाम है “Meesho” और नाम से ही आप इसके पीछे की concept समझ सकते हैं। इसमें भी 2 Lakhs Registered users से भी ज्यादा हैं और इनकी संख्या बढती ही जा रही है।
मेशो कई अच्छे कारणों की वजह से खबरों में था जैसे 2016 में इसे वाई कॉम्बीनेटर सीड प्रोग्राम के लिए चुना गया था और यह गूगल लॉन्चपैड – इंडिया के लिए सॉल्व प्रोग्राम के पहले बैच का भी हिस्सा था। फेसबुक ने इस स्टार्ट अप कंपनी में भी निवेश किया है।
बस एक उत्पाद का चयन करें जिसे आपके व्हाट्सएप और फेसबुक संपर्क पसंद करेंगे और उनके साथ छवियों को साझा करेंगे। साड़ी, कुर्तियां, कपड़े, जूते से लेकर सहायक उपकरण जैसे उत्पादों से लेकर, मीशाओ उत्पादों की एक विशाल विविधता प्रदान करता है।
यह प्लेटफ़ॉर्म आपको बहुत अधिक लाभ देता है, जैसे कि आसान रिटर्न पॉलिसी, उनके सभी उत्पादों के लिए कॉड और इसके शानदार इनबिल्ट इमेज सर्च विकल्प।
वहीं आप इसमें अपने दोस्तों को refer कर भी पैसे कमा सकते हैं।
इस लिंक का प्रयोग करें:
बिक्री के लक्ष्यों को पूरा करने पर नकद बोनस जैसे अतिरिक्त प्रोत्साहन सहित, आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रत्येक उत्पाद पर कमीशन अर्जित करें।
3# Upstox App
Upstox से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें Investment करना पड़ता है। पर बिना पैसे इन्वेस्टमेंट के आप इस App में Upstox Refer And Earn Program में हिस्सा लेकर भी लाखों रुपए घर बैठे मोबाइल से कमा सकते हैं।
एक Refer पर आपको लगभग 1000 रूपये मिलते हैं. मतलब आप अपने दोस्त को Upstox एप्प शेयर करते है और वह आपके लिंक से अकाउंट खुलवाता है तो आपको 1000 रुपए Cash मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।
यदि आपको रोज 1000 रुपए कमाना है तो आप अभी Upstox एप्प को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट खुलवाए। Demat Account खुलवाने के बाद इस App को दोस्तों में शेयर करें।
यहाँ Image में आपको बहुत से अकाउंट के सामने Pending लिखा मिलेगा यानि इन लोगों ने पूरा अकाउंट नहीं खोला है बस Singup किया है। जैसे ही इनका कम्पलीट अकाउंट Open होगा पैसे और कमाई दोनों बढती जाएगी।
अच्छी बात यह है की Upstox Refer And Earn Program की कमाई को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। यदि आपको Upstox के बारें में पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को जरुर पढ़े।
इस लिंक का प्रयोग करें:
4# Groww App
Groww App एक बहुत ही बेहतरीन Investing App है। यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं लोगों के लिए नहीं है जिन्हें Investment की अच्छी Knowledge है।
इससे एक अनपढ़ भी पैसे कमा सकता है। आप Groww App से Mutual Fund, Digital Gold और Stocks में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं और साथ में ही इस App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। Groww App में आपको एक Refer का 100 रूपये मिलते हैं। बस आपको अकाउंट खोलना होता है। जो बिलकुल फ्री में खुलता है।
ग्रो एप बिल्कुल मुफ्त है, जिसे आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं और यहां पर आपको अकाउंट मेंटेन करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है। जिसकी वजह से कई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स ग्रो एप का उपयोग करते हैं।
ग्रो एप में Stocks, Mutual funds, Trading, जैसे कामों से बहुत से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और भारत में स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप ग्रो ऐप है।
इस लिंक का प्रयोग करें:
5# Rojdhan App
रोजधन एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला App है। इस App में आपको Signup करने के 25 रूपये मिलते हैं और अगर आप किसी के Referral Code का इस्तेमाल करके इस App तो डाउनलोड करते हैं तो भी 25 रूपये आपको मिलते हैं।
यक़ीन मानिए, इस app के ज़रिए आप आसानी से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Rojdhan App में आप Video देखकर, News पढ़कर, Game खेलकर Coin जमा कर सकते हैं। इस App में 250 Coin की कीमत 1 रूपये की होती है। और जब आपके रोजधन Wallet में 200 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं।
इस लिंक का प्रयोग करें:
पूरी जानकारी इस app के बारे में जानने के लिए आप यह आर्टिकल को ज़रूर से पढ़ सकते हैं, जिसमें आपको Rojdhan App से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी प्रदान की गयी है।
6# PhonePe
PhonePe एक बहुत ही बड़ा और safe online money making payment store है भारत में जो की users को बढ़िया offers प्रदान करता है।
कैसे होगा यदि में आपस कहूँ की आप इस एक trusted application का इस्तमाल कर अपने सभी जरुरी पेमेंट भर सकते हैं। PhonePe ज्यादा बेहतर भी होता है internet banking की तुलना में, जहाँ की transaction को बहुत ही simple और एक faster rate में किया जाता है।
वहीँ यहाँ पर आपको instant offers और refunds, cash back भी प्राप्त होते हैं। इसके अलावा आप इसमें करीब Rs। 1 lac per day तक transact कर सकते हैं। जो की सच में काफी फायेदेमंद है।
इस लिंक का प्रयोग करें:
प्रत्येक successful transaction के आपको इसमें (PhonePe app), cash back मिलती है जिसे की आप redeem कर सकते हैं online payments में जैसे की किसी online transactions का bill भरने में, mobile, और data recharge करने में।
वहीँ उसके साथ आपको कुछ added advantages भी प्राप्त होते हैं चूँकि ये एक free money app होता है।
- आप इसमें bill Splitting कर सकते हैं.
- Shopping कर सकते हैं Flipkart, myntra, jabong, इत्यादि में.
- Bill payments कर सकते हैं gas, electricity, mobile, DTH और Datacard का.
- Transaction limits होती है up to 1lacks per day.
7# Winzo
WinZo App एक प्रकार की Gaming Application है जिसमें 70 से भी ज्यादा गेम मौजूद हैं आप इन Games को खेलकर WinZo App से Paytm Cash और पैसे भी कमा सकते हैं।
इस WinZo App में आपको देखने को कई प्रकार के Contest मिलेंगे। ये कॉंटेस्ट हमेशा इसमें चलते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं और अच्छा ख़ासा पैसे भी कमा सकते हैं।
इसमें आप Fantasy Game भी खेल सकते हैं। जो की लगभग MPL App, Dream 11 आदि से मिलता झूलता है। इसमें आपको थोड़ा बहुत सीखना होता है कैसे खेलते हैं और साथ में यदि आपका luck सही रहा तब आसानी से बहुत से पैसे कमा भी सकते हैं।
सबसे बढ़िया बात यह है की आप जीते हुए पैसे को अपने Paytm wallet में जमा भी कर सकते हैं।
इस लिंक का प्रयोग करें:
8# Google Pay
गूगल मनी मेकिंग एप्लीकेशन Google Pay भी अपने यूजर को पैसे कमाने का मौका देता है। जब भी आप Google Pay के द्वारा कोई Transction करते हैं तो आपको इसमें Cashback तथा Reward मिलता है। जो Cashback आपको मिलता है वह सीधा आपके Google Pay अकाउंट में Transfer कर दिया जाता है।
यदि आपने पहले से Google पे का उपयोग नहीं किया है, तो आप अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। अगर आप Google Pay इंस्टॉल करते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। यदि कोई उपयोगकर्ता आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Google पे डाउनलोड करता है तो आपको 21 रुपये रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।
इस लिंक का प्रयोग करें:
9# Fiverr
Fiverr केवल $5 से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए अग्रणी बाज़ार है। Fiverr के माध्यम से बहुत से लोग प्रतिदिन सेवाओं (और उत्पादों) को खरीदते और बेचते हैं। Fiverr भी ऊपर बताए गए बाकी के दो Apps की तरह ही एक Freelancing Application है। लेकिन यह उनसे थोड़ा अलग है और सबसे अच्छी बात यह एप्लीकेशन Freelancing की दुनिया में कदम रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
उपलब्ध सेवाओं में व्यवसाय प्रचार, सोशल नेटवर्किंग और विज्ञापन से लेकर मज़ेदार वीडियो, ग्राफिक डिज़ाइन और अनुवाद शामिल हैं।
इन पेशकश की गई सेवाओं को Fiverr पर “GIGS” कहा जाता है। यदि आप चाहें तो इस app के द्वारा आप किसी को refer करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इस लिंक का प्रयोग करें:
10# Probo
दोस्तो Probo App एक Question/Answer जैसा प्लेटफार्म है जिस प्रकार Quora है लेकिन यह Quora से काफी अलग है क्योकि यहाँ पर आपको सिर्फ Answer देना है वो भी कुछ पैसे लगाकर जिसको Trade करना कहते है मतलब आप Trading करके Probo App से पैसे कमाते है।
इस App में भी आपको पैसे कमाने के कुल तीन तरीके मिलते है पहला आप जब इस Probo App में पहली बार एकाउंट बनाते है तो 25 रूपये मिलते है जो Probo App से पैसे कैसे कमाए का पहला तरीका है।
Referral code: f6dsnr
आप ऊपर दिए गए Referral code का इस्तमाल कर सकते हैं। वहीं इस app को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें:
11# mCent
आजकल जिसे देखो उसके पास एक smartphone है और वो हमेशा उनका इस्तमाल internet browse करने के लिए करते हैं।
ज्यादातर users prepaid users होते हैं और जब उनका data pack ख़त्म हो जाता है तब उन्हें दुबारा से उसे recharge करना पड़ता है।
बस इस tension को दूर करने के लिए mCent को लाया गया। यहाँ पर आपको अपने mobile data pack recharge को लेकर कोई चिंता करने की जरुरत ही नहीं है। क्यूंकि mCent में एक world’s first built-in browser होता है जो की आपको users को उसमें browsing करने के reward प्रदान करता है वो भी free data pack के तोर पर।
ये भारत के प्राय सभी mobile networks पर लागु होता है। mCent app आपको हर बार कुछ न कुछ reward प्रदान करता है जब आप उसका इस्तमाल internet browse करने के लिए करते हैं, फिर चाहे आप उसमें news ही पढ़ लें, कुछ social media कर लें, कोई movies या videos देख लें इत्यादि।
- Download करें इस app को और फिर उसे अपने phone में install कर लें.
- यहाँ पर आप Google Chrome या कोई दूसरा browser के स्थान में, आप इस app की inbuilt browser इस्तमाल कर सकते हैं reward points earn करने के लिए प्रत्येक बार.
- Accumulate करें points आपके account balance में और आप उससे mobile data pack recharge card खरीद सकते हैं.
इस browser में आपको वो सभी similar functions मिलेंगे जैसे की bookmarking, custom home screen, browser tabs, ad-block, smart downloading और incognito browsing जो की एक आम browser में देखने को मिलते हैं। बस फर्क ये की इसमें आपको पैसे मिलते हैं browsing करने के।
Link: Download Now
12# TaskBucks
जब पैसा कमाने वाला App की बात करें तब Taskbucks को कैसे भूल सकते हैं। Taskbucks सबसे बढ़िया Android application जिससे की online पैसे कमाया जा सकता है।
ये सबसे ज्यादा popular है free recharge और PayTM cash प्रदान करने के लिए। इस software को बनाया गया था भारत में जिसमें इसे मुख्य रूप से भारतीय लोगों को target करने के लिए बनाया गया था।
दुसरे android apps के स्थान पर Taskbucks में आपको सबसे ज्यादा benefits देखने को मिलेंगे।
इस लिंक का प्रयोग करें:
TaskBucks से पैसे कैसे कमाएं?
- इसमें tasks और offers को complete कर
- Referral income [Invite और refer कर अपने friends को]
- Tune in कर daily contest को जिससे आप treasure प्राप्त कर सकते हैं.
TaskBucks का इस्तमाल क्यूँ करें
- Mobile और data top-up प्राप्त करने के लिए
- Paytm cash
- Post-paid bill payment
- वहीँ इसके updated version में आपको ज्यादा redeem करने के तरीके मिलते हैं जैसे की MobiKwik money इत्यादि से.
यहाँ पर आप अपने earnings से अपने mobile phone को recharge कर सकते हैं, या चाहें तो cash बाहर भी निकाल सकते हैं via PayTM (or) MobiKwik Wallet। यह एक बहुत ही बढ़िया smart passive तरीका है additional revenue कमाने के लिए, जितना समय की आप अपने SmartPhone के साथ व्यतीत करते हो।
13# Swagbucks
Swagbucks आपको बहुत से variety के activities पूर्ण करने का अवसर प्रदान करता है जिससे की आप पैसे earn कर पायें। ये online available है एक web app के तोर पर और इनकी एक mobile app “SB Answer – Surveys that Pay” भी है जिसे की आप अपने Android phone में इस्तमाल कर सकते हैं।
Swagbuck पर आपको कुछ सर्वे दी जाती है जिनमें आपको कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देने पर आपको Swagbuck की तरफ से आपको इनाम मिलता है।
इसके अलावा इसमें Daily Pool और Friends को Refer करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। Swagbuck में Earning SB Point में होती है। और 100SB Point 72.60 रूपये के बराबर होती है।
वहीँ इसमें ऐसे भी कुछ activities हैं जिन्हें की आप अपने SmartPhone में कर सकते हैं।
इसमें आपकी earning points को “SB” कहा जाता है जिसे की आप redeem कर सकते हैं $3 – $25 gift cards के हिसाब से Amazon, PayPal, Target, Walmart, और Starbucks जैसे Sites में।
14# Moocash
Moocash एक बहुत ही बढ़िया money earning apps जो की आपको पैसे प्रदान करता है activities जैसे की completing tasks, playing games, नए free apps को try करना, watching videos, इत्यादि को पूर्ण करने से।
वहीँ यहाँ पर आप अपनी income earn कर सकते हैं cash, bitcoin, prepaid top-up recharge voucher इत्यादि के रूप में। यह एक ऐसा app है जो की आपको fully entertained रखता है और entertainment के पैसे भी प्रदान करता है reward के तोर पर।
आपको विस्वास भी नहीं होगा की आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं बस छोटे छोटे videos देखकर। यहाँ पर अप earn कर सकते हैं iTunes, Amazon, Google plays gift card, इत्यादि। तो फिर चलिए जानते हैं की कैसे आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
इसमें पहले आपको Google Play Store जाना होता है और signup करें अपने Facebook का इस्तमाल करके।
Link: Download Now
सबसे पहले download करें app, install करें और register करें Facebook के साथ। अब आप पैसे कमाना चालू कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे,
- Games खेलकर
- Watching Videos
- Online surveys complete कर
- Free apps try कर
यहाँ इस app से आपको बहुत से प्रकार के rewards प्राप्त होते हैं। चलिए उनके विषय में जानते हैं,
- Free cash (PayPal, Payoneer)
- Free Bitcoin आपके Blockchain wallet को
- Free Shopping Giftcards से जैसे की Amazon, Flipkart, etc.
- Free Game code और free vouchers
- Free mobile top-up recharges.
आप इसमें Payout की request तभी डाल सकते हैं जब आप minimum 3000 (or) 5000 coins तक पहुँच जाएँ इस online money making app में।
Cash payments किया जाता है via PayPal, Skrill, Payoneer, etc। वहीँ अप चाहें तो उसे redeem भी कर सकते हैं Amazon gift voucher के तोर पर।
15# Google Opinion Rewards
Google का नाम शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने न सुना हो। लेकिन इनकी Money Making App “Google Opinion Rewards” के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है।
यह app आपको Google Play reward points प्रदान करती है न की cash, जिसे की आप redeem कर सकते हैं केवल Google services जैसे की downloading Android Apps, Music, Movies, Books, इत्यादि को Play store से।
एक बार आपने इस App को install कर दिया और फिर sign up कर लिया, तब Google आपको बहुत से surveys प्रदान करता है complete करने के लिए। इन surverys में आपको अपना opinions और reviews देना होता है products के बारे में, जो की बाद में दुसरे companies को प्रदान किया जाता है बहतर समझ के लिए।
प्रत्येक survey में आपको कुछ पैसे प्राप्त होते हैं वो भी Rs.3 से लेकर Rs 30 तक। इसकी जो सबसे ख़ास बात ये है की Google जैसे brand को आप सबसे ज्यादा विस्वास करेंगे।
16# Squadrun
क्या आप जानना चाहते हैं की Online कैसे ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं? यहाँ पर हम एक application squadron के विषय में जानेंगे जो की एक work platform होता है और एक flexible workforce प्रदान करता है popular e-commerce businesses जैसे की Flipkart, Ola, Snapdeal, इत्यादि को।
इसकी mission के अंतर्गत आता है picture की tagging करना, categorizing करना products को, उनके विषय में information collect करना, और साथ में products की detail बताना, matching करना items, इत्यादि , जो की किसी game से similar होता है।
Link: Download Now
तो फिर इसमें पैसे कैसे कमायें?
जब भी आप इसमें कोई काम पूर्ण करते हैं तब आपको उस काम के एक Squad coin प्राप्त होता है। इन squad coins को आप चाहें तो withdraw कर सकते हैं PayUmoney या PayTm wallet के द्वारा।
वहीँ ऐसी online money making apps से, आपके ऊपर कोई limit नहीं होता है किसी task को करने का या कितने समय में, जिससे आप जितना चाहे उतना task कर पैसे कमा सकते हैं।
आपको बस इसे download कर install करना होता है (जिसे की आप अपना Facebook account इस्तमाल कर सकते हैं), फिर इसमें enter करें referral link और mission के प्रारंभ में आपको कुछ questions पूछे जाते हैं और उन्हें complete करने पर आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
17# Pact
ये बात तो आपने बहुत बार सुना होगा की ज्यादा SmartPhone के इस्तमाल से आपका शारीर अस्वस्थ हो सकता है। ऐसे में exercise करना सबसे बढ़िया उपाय है स्वस्थ बनने का।
आपको कैसा लगेगा जब मैं आपने कहूँ की आप exercise कर के भी पैसे कमा सकते हैं वो भी अपने SmartPhone के इस्तमाल से।
यदि आप interested हैं तब ऐसा एक app है जो की iOS और Android के platform में स्थित है, जिसका नाम है Pact। ये आपको कोई target प्रदान नहीं करती है उसे achieve करने के लिए, लेकिन आपको अपने लिए एक goal set करना होता है। ये app अपना काम करता है आपके capacity के हिसाब से।
वहीँ अगर आप fail हो जाते हैं अपना goal achieve करने में तब आपको दुसरे users को pay करना होता है जो की अपना goal achieve कर रहे हैं। इसलिए आलसी मत बनिए और पैसे कमायें।
Link: Download Now
इसमें पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले इस app को Download करें आयर अपने exercise plan को set करें.
- वहीँ आप एक healthy eating goal भी बना सकते हैं प्रत्येक week के लिए.
- एक बार आपने अपना goal achieve कर लिया तब आप इससे पैसे कमा सकते हैं.
इस app का इस्तमाल कर आप अपने food goals और exercise routine को complete कर सकते हैं। वहीँ पैसे कमाने की बात करें तब average इसमें आप 30 cents से $5 प्रति week कमा सकते हैं अपने results को achieve कर। आपकी सभी activities को monitor किया जाता है GPS, Photos के माध्यम से।
18# Viggle
जैसे की मैंने पहले भी कहा था की आप पैसे कमा सकते हैं TV Show देखने के और अपने favourite गाने सुनने के। इस प्रकार की earnings केवल online payment application “Viggle” के द्वारा ही संभव है। हाँ ये बिलकुल possible है।
ये app आपको पैसे देता है इन सभी कार्यों को करने के लिए, वहीँ इसमें आपको दूसरों के answers देने के भी पैसे मिलते हैं।
यहाँ पर Compensation में आपको gift cards, shopping vouchers, और prizes मिलता है। वहीँ आप पैसे कमा सकते हैं live streaming देखकर भी जैसे की Netflix, Amazon prime videos, और Hulu जैसे service provider से।
इसमें बस आपको application को play store से download कर अपने favorite TV shows को देखना होता है। ऐसे में आपको प्रत्येक activity के points प्राप्त होते है और अंत में उन्हें reward के तोर पर redeem किया जा सकता है।
Link: Download Now
अपनी ऑनलाइन कमाई कैसे बढ़ाएं?
यदि आप भी अपने Apps से कमाए हुए Online Earnings को maximize करना चाहते हैं तब आपको कुछ चीज़ों का पालन करना होगा।
1. नियमित तौर पर इस्तमाल करना होगा
मेरी सलाह ये है की आपको इन online पैसा कमाने वाले apps in hindi को बार बार आना होगा प्रत्येक दिन और सभी नए tasks और assignments को check करना होगा।
ऐसा इसलिय क्यूंकि कुछ apps आपको push notifications भेज सकते हैं दुसरे नए tasks और offers के बारे में।
2. पूर्ण करें Offers और Tasks पूर्ण रूप से
एक बार आपने कोई job करने के लिए accept कर लिया इन apps से, तब आपको अपना पूरा effort देना होगा जिससे की आप successfully दिए गए task को complete कर सकें।
ऐसे approach से आपकी credibility increase होती है और जिससे की आपको ज्यादा पैसे वाले tasks ज्यादा देखने को मिलेंगे उसी app में जो की आपको ज्यादा पैसा कमा कर देंगे।
पैसे कैसे कमाए?
यदि आपको रोज पैसे कमाने है तो “पैसे कैसे कमाए” यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए. जिससे आप भी पैसे कमाने के नये अवसरों को जान सकें.
क्या सच में फोन में पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ दोस्तों, फोन से पैसे कमाए जा सकते हैं। फ़ोन में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. जैसे – मीशो एप्प, Upstox, Share Market से ट्रेडिंग कर अपने फ़ोन पर इत्यादि.
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पैसे कमाने वाला ऐप्स 2023 जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Latest Money Making Apps in Hindi) के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख paise kamane wala app download पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
आप अपना नंबर किराए पर दे सकते हैं और इसके लिए निष्क्रिय आय अर्जित कर सकते हैं। जो कुछ आवश्यक है वह हर समय एक कार्यशील संख्या है। आपका फोन चार्ज होना चाहिए और एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Hi new mambar
Aalwa
r Rajasthan
Rajendra
Sir mujhe online kaam se pesa kmane ke baare me bataye Plz Reply.
Abhishek chandeliya
Sir, mujhe bhi bahot pyese kamane hai.
Uske liye mai sab kuch krne ko tayar hoon jo aap bolo gye sir.
So good news
Sarvan ke Mata Pita ka naam kya tha
Sagar Rajput
भणचुछत
Sir kese kamay pese
Nice post sir great information
Aapka naam batao
Thanks for sharing useful information
Odia language Blog me Google adsense aprove hota he kya ?
ho jayega bhai
Bhai Mera Ek Blogger Website Hai Our Me Use Adsens Ke Liye Apply Kar Rha Hu Magar Usme Kuch Error Aa Rha Hai Bhai Meri Help Karo Please
Main Paisa kamana chahti hun mere pass kuchh bhi nahin hai पैसे-तैसे nahin aur tension rahti hai dimag mein
Hallo
Mujh se contact karo
Sar mujhe Paisa kamana hai
Sir mera नाम मोहित भाई मैं आपकी वेबसाइट से बैकलिंक लेना चाहता हूं सर क्या आप मेरी वेबसाइट को बैकलिंक दे सकते हो मैं आपको फ्री में कॉन्टेंट लिख कर दूंगा और मैं कंटेंट राइटिंग जॉब्स की तलाश में भी हो अगर परमानेंटली जॉब हो तो प्लीज बताइए
Kya mujhe bataenge sar kaun sa apps hai paisa kamaya ja sakta hai
mai bhi aapke jaisa blog bnana chahta hu lekin confuse hu isliye kaise shuru karu multi niche me ya micro niche me, ek blog shuru kiya tha wah bhi multi niche me, lekin koi fayeda nahi huaa, lekin aapka yah blog to multi niche hai ( Jankari puri detail k sath hoti h)
sach batye to badhiya content likhne ka baad mujhe bharosa nahi hai ki me successful ho paunga.
Golu
बहुत बढ़िया तरीका बताया सर अपने मोबाइल से पैसे कमाने का , धन्यवाद |
Hii
nice post sir ji
bhut badiya btaya apne nice post sir ji
Hay
Rohit
Kyon milta hai mujhe loan ki bahut jarurat hai main apni husband ka dukaan karwana chahti hun ham bahut Kareeb hai hamara ek ladki hai apni koi Kam nahin karta hai mera naam Lakshmi Kumari hai ab main loan Lena chahti hun please mein Apne pad ka dukaan karwana chahti hun lagane lekar hamara Ghar bhagwanpur fatak per ban raha hai
ji aap in apps ka istamal kar loan ke liye apply kar sakte hain.
Garib
Hiii Good morning
Yes main bhi paisa kamana chahata hu
Bahuti badiya
मुझे अभी तक समझ में नहीं आया मैं इतना पढ़ा लिखा नहीं हूं
Pesa kese kamay
मुझे पैसे कमाने कौन से ऐप से पैसे कमाए बताइएगा सर
Raj
Good
Very important post sir
Yes I’m agree
सर कृपया मुझे एक सवाल का जवाब दिजीये
आप जो amp प्लगइन यूज़ कर रहे हैं वो गूगल का ऑफिशियल है या दूसरा वाला, यानी रेड आईकन वाला या ग्रीन आइकन वाला और फ्री वाला है या प्रीमियम
रिप्लाई जरूर करें सर धन्यवाद
Thnx sir vry vry thx
I want a paid promotion on your blog. Contact me. And discuss about the business.
Hlo sir..
I am digital entreprener from New Delhi and I am looking models for my business promotion. I happen to go through your profile, you really have interesting profile.
I am curious if you are open to business promotion, Reply ‘yes’ if you need details.
Contact details (What’s app and calling details ********* )
Thanks & Regards
Name
Online mane
internet
आपके आर्टिकल में हमेशा एक शब्द गलत रहता है कृपया इसे इस (मेह्जुद) शब्द को ( मौजूद) कर दीजिए
आप hindime. net के लिए किस hosting ka aur koun sa plan use karte hai … Plz tell me
It’s helpful,
So thanks.
aapka article bahut hi help full hai
मैं भी एक ब्लॉग लिख रहा हु आप भी एक छोटी मदद कीजिये।कैसे आगे बढ़ा जाए।बताए
sir can i use these information to make youtube video i am not copying same content but i take information from there …………..i am reading your blog from large time and really i get many information
Hi Bro, Great thanks for sharing awesome information. I really love to read your article and share on social media. Keep it up!
Hope you check out our blog too – https://sonumes.blogspot.com
Ok sir ji
Sir mein v ek gaon se belong larta hu….or mjhe v blogging ka bada intrest hai…..but mjhe startup hi karna nahi aarha hai………..
Hi sir mere blog ko thoda dekh lijiye plzzz
Plzz sir odisha ru mu tk help kara
Sir mcent browser to install hone ke bad sign up nhi ho pa raha h kya kre
Doston xgender and trucaller se paise kamaye ” crypticjava.xyz”
Visit daily and get knowledge of earn money and technology related tips and tricks
12th pass
Rakesh ji aap batayi gayi kisi bhi apps ka istamal kar sakte hain paise kamane ke liye.
Sahu ji kisi app ka naam to bataiye
Hii
Nice knoledge about online earning
Bahut badiya jaankari di hai aapne
Sir me aapka fan hu me ye jaanna chahata hu ki aapne hindime.net blog kab start ki thi aur aap kitne saal ke ho please mujhe bataye…
Ye maine 2016 me start kiya tha aur mein 27 years ka hun.
ji jarur.
Thanks sar ji apke article se mughe ak naya tarika mil gya paise kamane ka
Great sir ji
Mast post
Super
क्या ये ऐप्प जो सर्वे में हमारी निजी जनकारी लेते है जैसे फेसबुक से कंननेक्ट करने पर ही आगे की गतिविधिया की जा सकती है ,क्या ये सुरक्षित रहेगा ??????
आपका जवाब हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । कृपया जवाब जरूर दे।
धन्यवाद
चंदन कुमार
waise to hame bhi pata nahi ki un data ka kahan par istamal kiya jata hai lekin aap fake fb account ka istamal kar sakte hain online earning ke liye.
Sir Blogger ke liye free template bataiye aapne apane site ka template kaha se liya o bhi
Mene bhut sare blog par jakar padha lekin apne jo jankari di hai sabse best hai kaya aap mughe bata sakte hai ki website par traffic lane ke liye kaya karna padta hai
Superstander,Excellent earning money apps
JEETPAL SINGH gangagarh
Job
Aapne bahut achi post share ki hai …jisse ki aise logo ko jo part time income karna chahte hai bahut jyada help milegi …aur wo ghar baithe-2 hi apne mobile se hi paise kama sakte hai ..thanks for this informative article.
Sir mere 2 questions ka reply zaroor dijiye…
1-Sir maine wordpress par website banayi…30+ posts likhi aur google adsense ka approval bhi mil gaya lekin traffic bilkul bhi nahi aa raha hai…kya mujhe blogging quit karna chahiye ya nahi
2-backlinks agar na create kare to kya website rank hogi ya nahi…ya sirf seo friendly article likhne se rank ho jayegi
Plz sir reply me….
Noonam ji, blogging mein patience ka hona kafi jyada jarurui hota hai. Keep yourself motivated. Backlinks ka hona jaruri hota hai lekin yadi aap aisi cheezen likhen jo ki pehle kisi ne nahi likhi ho tab aapko backlink ki koi jarurat nahi hai. Achhe backlinks ki sabse jyada jarurat hoti hai.
Thanks yah jankari dene k liye
Nice article..
Bahat hi helpful hai.
Welcome.
Sir..aapne .com domain kyon nhin liya
Kyunki wo available nahi tha.
Nice post
आप लोगों की मदद करने के लिए हमने एक हिंदी फ़ोरम की शुरुआत की है। इसमें आप अपने सभी सवाल पूछ सकते हैं, वहीं इसका जवाब फ़ोरम में स्तिथ मेम्बर्स और हम देंगे जिन्हें की उस विषय में जानकारी होगी। चूंकि सभी सवालों का जबाव कॉमेंट में देना संभव नहीं है इसलिए ये हमारी एक कोशिश है आपको मदद प्रदान करने की।
https://ask.hindime.net/
वहीं इस फ़ोरम में कैसे ज्वाइन करना है उसकी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://youtu.be/XuRw7nqswxY
Ati sunder knowledge di apne tnx
सर मुझे पैसे कमाने है
बहत ही अच्चा app के बारे मैं बताया अपने दोस्त।
यह जानकारी बहुत ही रोचक है
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है Online पैसा कमाने के।
Great sir ji
bahut hi badhiya pnline paise kamane ke tarikon ko bataya gaya hai