Navi App से घर बैठे रोजाना ₹500 रुपए पैसे कमाने के स्मार्ट तरीके

संक्षेप में

  • Navi App से आप Refer & Earn, Mutual Fund में Invest, Digital Gold में Invest, Insurance की खरीदारी और Loans की खरीदारी करके पैसे कमा सकते हैं।
  • Refer & Earn में आपको प्रति Referral ₹100 से ₹1500 तक मिल सकता है।
  • Mutual Fund में आप सिर्फ ₹10 से Invest करना शुरू कर सकते हैं।

कंप्यूटर ही नहीं, मोबाइल एप के जरिये भी घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। हाल ही में Navi App की ऑनलाइन पैसे कमाने से संबधित कई सारी advertisement मैंने देखे। सुरुवाते दिनों में इसका प्रचार महेंद्र सिंह धोनी करते हैं। अभी यह ट्रेंडिंग में है और लोग इसी एप से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते हैं।

Navi App Se Paise Kaise Kamaye

Navi App एक बहुत ही फायेदेमंद App है जिसमें आप पैसों को invest कर सकते हैं, Loan ले सकते हैं, Insurance ख़रीद सकते हैं ऐसे बहुत कुछ। वहीं इस App के Referral Program से जुड़कर आप पैसे भी कमा सकते हैं। यहाँ हम Navi App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानेंगे। उससे पहले इस एप के बारे में थोडा जान लेते हैं।

Navi App क्या है?

Navi App एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है (जहाँ लोन दिया जाता है), जिसे 2020 में Navi Technologies Pvt. Ltd. ने लांच किया था। इसके co-founder Sachin Bansal और Ankit Agarwal हैं। Sachin Bansal वोही है, जिन्होंने Flipkart को बनाया था। अभी समझ आ गया होगा के Navi App इतनी ट्रेंड में क्यों है।

नवी एप से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन, होम लोन और हेल्थ इन्शुरन्स ले सकते हैं। पर्सनल लोन की राशि ₹10,000 से ₹20 लाख तक होती है, होम लोन की राशि ₹30 लाख से ₹5 करोड़ तक होती है, और स्वास्थ्य बीमा कवर ₹1 लाख से ₹50 लाख तक होता है।

NameNavi App
Founded bySachin Bansal & Ankit Agarwal
Owned byNavi Technologies Ltd
Joining BonusRs.100-250
Navi Refer and EarnRs.150-300
Rating4.3/5 Stars
Installation10M+

Disclaimer

Navi App से पैसे कमाने की जानकारी से पहले, एप की terms & conditions को ध्यान से पढ़ें। ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में जोखिम (risk) होता है। पैसा लगाने से पहले अच्छे से सोच-समझ लें।

Navi App से पैसे कैसे कमाए

Navi App से पैसे कमाने के काफ़ी सारे तरीक़े महजूद हैं जिसे आप अपने सहूलियत से अपना सकते हैं। आज हम कुछ बहुत ही आसान तरीक़ों के बारे में जानेंगे जिसे हर कोई इस्तमाल कर सकता है। चलिए Navi App से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में जानते हैं।

1. Refer & Earn करके पैसे कमाए

Navi App को Refer करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। Navi App के Referral Program के तहत आपके पास प्रत्येक सफल रेफरल के लिए Navi App के द्वारा कुछ नकद पुरस्कार UPI के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

navi app refer earn

इसे प्राप्त करने के लिए आपको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपना Navi App Referral Link या कोड साझा करना होता है। यदि वे आपकी लिंक का उपयोग करके App डाउनलोड करते हैं और एक विशिष्ट गतिविधि करते हैं (जैसे Loan लेना या म्यूचुअल फंड में निवेश करना), तो आपको बदले में कुछ Cash का इनाम प्राप्त होता है।

उदाहरण के लिए, यहां पर आपको प्रति refer का ₹100 से लेकर ₹1500 तक दिया जाता है। केवल रेफरल लिंक से कोई Navi App को डाउनलोड करके KYC कंप्लीट करता है, तो आपको ₹100 मिलता है और वहीं अगर को Loan लेता है, तो आपको ₹1500 तक Referral Bonus मिल जाता है।

अगर आप Navi App से Refer & Earn करके पैसा कमाना चाहते हैं और आपको अपना रेफरल लिंक पता नहीं है, तो आपको नीचे के steps का पालन करना है।

स्टेप 1: पहले आपको अपने Phone में Navi App में Login करना है। (उम्मीद है कि आपने पहले ही Navi App को download और install कर लिए)

स्टेप 2: उसके बाद आपको Left Side ऊपर के तरफ़ Profile Icon दिखायी पड़ता है, उसे Click करें।

स्टेप 3: Click करने के बाद आपको Explore Section के नीचे Share & Earn का ऑप्शन मिलेगा। उस पर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब आपको Share Via WhatsApp पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ Navi App को refer कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

2. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

Navi App से Mutual Fund में इन्वेस्ट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में आपको Mutual Funds में भी invest करने का मौका मिल जाता है। आपको कहीं दूसरे Website या App तक जाने की ज़रूरत नहीं है।

navi app mutual fund

यदि आपके पास कुछ extra पैसे पड़े हुए हैं और आप चाहते हैं कि उससे बिना रिस्क लिए हुए पैसे कमाने का तो म्युचुअल फंड में Long Term के लिए इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप Flexi Fund या MidCap Mutual Fund में अपने पैसे invest कर सकते हैं। सबसे बढ़िया बात ये है यहां पर आप सिर्फ ₹10 से म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं। बात इतने तक सीमित नहीं है, आप सिर्फ इंडियन स्टॉक मार्केट में ही नहीं, बल्कि US स्टॉक मार्केट में भी अपने मनपसंद के कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।

3. Digital Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

आपको यह App Digital Gold में भी Invest या निवेश करने का भी मौक़ा प्रदान करता है, जिससे आप एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आपको ये बात मालूम ही होगी की गोल्ड एक ऐसा चीज है, जिसका रेट हर साल लगभग बढ़ता ही रहता है। वहीं आपके Financial Portfolio के लिए भी Gold एक बढ़िया instrument है invest करने के लिए।

navi app digital gold

अगर आप Navi App के द्वारा डिजिटल गोल्ड में Long Term के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा रिटर्न का सकते हैं और यह App एकदम सुरक्षित और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Investment Amount भी इसमें ज़्यादा नहीं लगती है। Navi App के जरिये आप गोल्ड में सिर्फ ₹1 से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां आपको गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट प्राइस मिल जाता है और जब आपको लगे अच्छा रिटर्न दे रहा है, तो उसे बेचकर प्रॉफिट निकाल सकते हैं।

4. Insurance की ख़रीदारी पर पैसे कमाए

Navi App आवश्यक बीमा पॉलिसियों (जैसे स्वास्थ्य बीमा या टर्म इंश्योरेंस) की खरीद के लिए रेफरल और कैशबैक पुरस्कार भी प्रदान करता है।

navi app insurance

इसका मतलब की यदि आपके Referral Link से कोई Account बनाकर उसमें किसी प्रकार का कोई Insurance की ख़रीदारी करता है तब इससे आपको सफल रेफरल के बदले में आपको नकद इनाम प्रदान किया जाता है।

5. Loans की ख़रीदारी पर पैसे कमाए

Navi App से Loans लेने से आपको रेफ़रल इनाम मिल सकता है। जब कोई आपके रेफरल लिंक के माध्यम से Navi Loans का उपयोग करता है, तो आप दोनों को नकद पुरस्कार मिल सकते हैं।

navi app loan

ठीक Insurance के तरह ही यहाँ पर भी अगर आपको आपके Referral link का उपयोग कर Loans लेता है तब आपको उस ख़रीदारी के कुछ Cashback प्राप्त होता है।

इसे आप एक Passive Income मान सकते हो। वहीं इसमें जो cashback मिलता है वो काफ़ी ज़्यादा होता है। इसलिए आप अपने referrers को ज़्यादा से ज़्यादा loans या insurance ख़रीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

Navi App से हर Refferal पर कितना पैसा कमा सकते हैं?

Navi App से हर Refferal पर आपको 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक मिलने की उम्मीद है। यदि कोई यूजर किसी को Navi App से Loan दिलवाता है तो उसे हर एक व्यक्ति पर 1500 रुपये मिलेंगे ।

क्या Navi App Safe है?

जी हाँ, Navi app पूरी तरह से Safe है।

आज क्या जानने को मिला?

उम्मीद है कि आपको Navi App से पैसे कैसे कमाए के बारे में सभी जानकारी पसंद आयी होगी। Navi App का इस्तमाल कर आप Investment के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल सच में आपको अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि आपके दोस्त लोग भी ऐसे कारगर पैसे कमाने का तरीका जान सके। इस लेख से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है तो, हमें कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment