Paytm बंद होने वाला है, 29 February Ban से पहले कर लें यह काम

Paytm बंद हो रहा है क्या? हाल ही में Paytm पर लगे Ban के कारण लोगों के बीच काफ़ी कहा सुनी है। असल में क्या हुआ और एक Paytm User को क्या करना चाहिए इस विषय में जानकारी पूरी कहीं पर भी नहीं है। भारतीय Reserve Bank ने Paytm Payment Bank of India पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।

इस प्रतिबंद के वजह से अब नए ग्राहकों को प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने की अनुमति नहीं है, वहीं मौजूदा ग्राहकों को 29 फरवरी के बाद अपने बचत खातों (Savings Account) से पैसे भेजने या प्राप्त करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

असल में RBI का मुख्य target Paytm का banking operations है, इसलिए यदि आप एक आम ग्राहक हो तब आप अब भी Paytm का इस्तमाल कर सकते हो digital payments के लिए जब तक की आपका account किसी दूसरे external bank से जुड़ा हुआ हो। दिक़्क़त मुख्य रूप से Paytm Payment Bank के Users को होने वाली है। तो चलिए Paytm बंद होने वाला है या नहीं इस सभी सवालों का जवाब आगे समझते हैं।

  • RBI ने 29 फरवरी से Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • उल्लिखित तारीख के बाद किसी भी नए खाते या जमा की अनुमति नहीं है।
  • Debit, credit transactions, जिसमें wallet transactions भी शामिल है, ये सभी प्रतिबंधित हैं।

Paytm बंद क्यों हो रहा है?

Paytm के बंद होने के पीछे का मुख्य कारण है के उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की KYC और अन्य नियमों का पालन नहीं किया। बार बार Paytm Payments Bank RBI के Guidelines का उल्लंघन करता रहा है। बार बार RBI के निर्देशों का पालन Paytm Bank द्वारा नहीं किया गया है।

paytm band ho raha hai

इसी कारणवस Paytm की parent company One97 Communications को एक बड़ा झटका तब लगा जब Reserve Bank of India (RBI) ने एक Press Release में ये जारी कर दिया की Paytm Payments Bank अपनी सभी major payment services को February के अंत तक बंद कर दे।

वैसे Paytm app और Paytm Payments Bank दो अलग अलग चीजें हैं, इसके वाबजुद भी कुछ एक दो apps है जैसे की “FASTag” जिसमें दोनों की समान हिस्सेदारी है। इसलिए लोगों का Paytm के ऊपर विश्वास धीरे धीरे कम होने लगा है।

CompanyPaytm (2010)
FounderVijay Shekhar Sharma
Parent CompanyOne97 Communications Limited
HeadquarterNoida, Uttar Pradesh
InvestorsSoftbank, Ant Financial, AGH Holdings, SAIF Partners, Berkshire Hathaway,
ServicesPaytm Money
Paytm Wallet
Paytm Mall
Paytm FASTag
Paytm Labs
Paytm Entertainment

Paytm पर Ban कब से लगेगा?

Reserve Bank of India (RBI) के अनुसार Paytm Payments Bank पर Restriction February 29 2024 से के बाद से लागू हो जाएगा। Paytm ban का प्रभाव मुख्य रूप से Platform में हो रहे fresh deposits और credit transactions पर पड़ने वाला है।

इस नयी rule से नए Users को Paytm के Platform पर नया account बनाने की अनुमति नहीं मिलने वाली है। वहीं RBI के नये press release से ये प्रतीत होता है की, सभी Users के Paytm wallets पर भी इसका प्रभाव पड़ने वाला है, वहीं Paytm Fastags और mobility cards को भी इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।

Paytm Wallet: इसके Balance का क्या होगा?

यदि आपके Paytm Wallet पर अभी भी Balance महजूद है तब आप इसका उपयोग अभी के समय में कर सकते हैं। बस उन Users को दिक़्क़त होने वाली है जिनका balance Paytm Payments Bank से linked हो। वैसे आप Paytm में अभी भी पैसों को add और transfer कर सकते हो वो भी Paytm wallet के द्वारा न की via Paytm Payments Bank।

वहीं February 29 के बाद भी आप बिना कोई दिक़्क़त के ऐसा कर पाएँगे ऐसा Paytm ने एक circular जारी किया है। इसका मतलब है कि आप अपने Paytm wallet में पैसे add कर पाएंगे और Bills का भुगतान करने के लिए मौजूदा शेष balance का उपयोग कर पाएंगे।

Paytm FASTag: क्या आपको चिंता करना चाहिए?

Users जिन्होंने FASTag की ख़रीदारी Paytm से करी हुई है उन्हें चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

चूँकि Paytm FASTag आपका linked है Paytm wallet के साथ और Wallet से transactions करना अभी भी allowed है और February 29 के बाद भी ये जारी रहेगा, इसलिए Paytm FASTag इस्तमाल करना जारी रहेगा और आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

Paytm UPI: क्या यह बंद हो जायेगा?

Paytm users बड़ी ही आसानी से अपना UPI transactions कर पाएँगे वो भी दूसरे bank account के माध्यम से। ये प्रतिबंध केवल Paytm Payments Bank से linked account पर ही लागू होगा।

अगर आपका UPI address linked हैं Paytm Payments Bank के साथ, तब आप February 29 के बाद इसके ज़रिए कोई Transaction नहीं कर पाएँगे। यदि किसी User का UPI address linked हैं किसी दूसरे bank के साथ तब आप February के बाद भी अपना transactions करना जारी रख सकते हैं।

Paytm Money: क्या होगा Stocks, Mutual Funds का

RBI का यह order केवल Paytm Payment Bank के खिलाप है इसमें Paytm Money app नहीं आता है। इसलिए यदि आप एक Paytm Money app user हैं तब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

चूँकि ये सभी services को SEBI द्वारा regulate किया जाता है, इसलिए इन पर RBI के order का कोई भी प्रभाव नहीं है, इसलिए आप Paytm Money app के ज़रिए stocks और mutual funds की ख़रीदारी और बेची कर सकते हैं। यदि कोई News इस विषय में आएगा तब हम आपको इसकी जानकारी से अवस्य update करेंगे।

Paytm FASTag का क्या होगा February 29 के बाद?

RBI ने अभी के लिए Paytm FASTag customers को इसकी सुविधा का इस्तमाल करने की अनुमति प्रदान की हुई है लेकिन हाँ वो March 1 के बाद से इसमें कोई भी नया Balance add नहीं कर सकते हैं, वरना आगे इन्हें इसमें दिक़्क़त आ सकती है।

वहीं Paytm ने हाल ही में ये कहा है की, “आप अपने Paytm FASTag पर मौजूदा Balance का उपयोग जारी रख सकते हैं। वो निरंतर रूप से कोई सठिक समाधान लाने की कोशिश कर रहे हैं, इसकी जानकारी आपको उनके Official handle पर दे दी जाएगी।”

Paytm की Parent Company कौन सी है?

Paytm की Parent Company One97 Communications Limited (OCL) है।

Paytm Payments Bank or PPBL में Digital Banking की सुविधा कब से शुरू हुई?

Paytm Payments Bank or PPBL में Digital Banking की सुविधा November 2017 से शुरू हुई थी।

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद की आपको Paytm के बंद होने की वजह, Paytm बंद होने पर क्या करें जैसे काफ़ी सारे सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल के ज़रिए समझ में आ चुकी होगी। हमारे उद्देश्य ही है लोगों को सभी जानकारी आसान भाषा में और सरल रूप में प्रस्तुत किया जाए।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ अवस्य share करें। वहीं ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे blog को ज़रूर follow करें, धन्यवाद।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment