Phone Reset Kaise Kare – अपने Android और iPhone को रिसेट करे सिर्फ 2 मिनट में

आज की पोस्ट में हम अपने Phone Reset Kaise Kare जानने वाले हैं। इस बात में पूरी सच्चायी है की, आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन अवस्य ही महजूद है। ऐसे में कई बार हमारे ये स्मार्टफोन दिक्कत पैदा करते हैं। बहुत बार ये हैंग हो जाते हैं, ठीक से काम नहीं करते इत्यादि। ऐसी समस्याएँ उत्पन्न होना आम बात है।

इसका एक आसान से उपाय है Phone Reset कर देना। फ़ोन को रीसेट करने में ज़्यादातर छोटे बड़े समस्याएँ ख़त्म हो जाते हैं। फ़ोन चाहे किसी भी कंपनी का क्यो ना हो सभी फ़ोन की Phone Reset Setting एक जैसी होती है। तो बिना देरी के चलिए Phone को Reset कैसे केरे के ऊपर गौर करते हैं।

Phone Reset या Factory Reset क्या होता है?

Phone Reset या Factory Reset एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपके फ़ोन की पूरी data को सम्पूर्ण रूप से मिटा दिया जाता है और इसे उसी स्थिति में पुनर्स्थापित करती है, जब इसे पहली बार खरीदा गया था।

phone reset kaise kare

ऐसा करने से आपका मोबाइल एक नए मोबाइल की तरह हो जाता हैं और इसका स्टोरेज बिलकुल खाली होने के कारण इसके परफॉरमेंस में भी काफी सुधार आता हैं।

लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की Reset करने पर आपका पूरा data delete हो जाता है इसलिए आपको पहले ही आपके सभी data का backup ले लेना चाहिए। वहीं बहुत ही छोटी बड़ी समस्याएँ जैसे की फ़ोन का हैंग होना, धीरे धीरे चलना, setting का उलट पुलट हो जाना, फ़ोन का गरम होना जैसे समस्याएँ अपने आप ही ठीक हो जाती है।

Mobile Phone Reset Kaise Kare

Phone Reset करने के लिए बहुत से अलग अलग तरीक़े के जिसमें मुख्यतः दो तरीक़ों का सबसे ज़्यादा इस्तमाल किया जाता है। इन दोनों ही तरीक़ों को हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप समझाया है, जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन को रिसेट कर पाएँगे।

YouTube video

अब आगे मैं आपको Mobile Ko Reset Kaise Kare के दो आसान तरीके बताने जा रहा हूँ; Phone Settings के जरिए और दूसरा तरीक़ा है, अगर आपका फ़ोन लॉक है या आप अपना मोबाइल पासवर्ड भूल गए है तो मोबाइल स्विच ऑफ करके Power and Volume Button के जरिए।

तरीका 1: सेटिंग से रीसेट कैसे करे?

Step 1: Phone Reset करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल Phone की ‘Settings’ में जाएँ।

Step 2: Settings में जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Backup And Reset’ का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर Click करें।

Step 3: Backup And Reset पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे ‘Factory Data Reset’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: अब सबसे नीचे ‘Reset Device’ के ऑप्शन पर क्लिक करे, कुछ ही देर में आपका Phone Reset हो जाएगा।

अपने डिवाइस को फ़ैक्टरी रीसेट करने से पहले, सभी आवश्यक कंटेंट और डेटा, का Backup ले लें।

तरीका 2: Lock Phone को Reset कैसे करे?

बहुत बार ये पाया गया है की हम अपने फ़ोन का पासवर्ड भूल जाते है, जिससे हमारा फोन लॉक हो जाता है, ऐसे में अगर आपको अपना फोन रिसेट करना चाहें तब आपको इस दूसरे तरीक़े का इस्तमाल करना होगा। आईये अब जान लेते है इसके बारे में:

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone को ‘Switch Off’ कर दें।

Step 2: अब अपने मोबाइल के ‘Volume Up’ और ‘Volume Down Button’ के साथ ही ‘Power Button’ तीनो को साथ में Press करना है।

Step 3: कुछ सेकंड तक तीनों बटन को साथ में दबाये, आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

Step 4: इन सभी ऑप्शन में आपको ‘Reset’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 5: यहाँ पर किसी भी ऑप्शन पर जाने के लिए आपको ‘Volume Up’ और ‘Volume Down Button’ की जरूरत होगी, अब ‘Ok’ करने के लिए Power Button पर क्लिक करे।

Step 6: जब आप ‘Reset Button’ पर क्लिक करेंगे, तब आपका Phone Reset होने लगेगा और कुछ ही देर में आपका Phone Reset होकर फिर से On हो जाएगा।

दोस्तों इस प्रोसेस को करते वक्त आपके मोबाइल का टच काम नहीं करेगा, किसी भी ऑप्शन में ऊपर, निचे जाने के लिए Volume up और Volume Down Key का इस्तेमाल करें और ऑप्शन सलेक्ट करने के लिए Power key का इस्तेमाल करें।

जब आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स का पालन करेंगे, तब आपका मोबाइल Reset होना शुरू हो जायेगा और पूरा Process होने में कुछ टाइम लगेगा। इसके बाद आपका मोबाइल Automatic Restart हो जायेगा।

Redmi Phone Reset Kaise Kare

अगर आप Redmi का मोबाइल यूज करते है और उसको रिसेट करना चाहते है तो आपको Settings > Additional settings > Factory reset के ऑप्शन में आने के बाद आपको निचे Erase all data का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपने रेड्मी मोबाइल को रिसेट कर सकते है।

iPhone Ko Reset Kaise Kare

iPhone या Apple Phone को Reset करने भी काफ़ी आसान है। दोस्तों आपको iPhone का जो होम बटन होता है उसको दबा के रखना है और उसके साथी स्लिप/वेकअप बटन को भी दबाना है और दोस्तों आपको होम बटन और स्लिप/वेकअप बटन को तब तक दबाकर रखना है जब तक आपका आईफोन बंद होकर रीस्टार्ट ना हो जाए। दोस्तों आपने ऊपर का स्टेप फॉलो किया है तो उसके बाद आपका आईफोन shut down होने लगता है।

दोस्तों जैसे ही आपका फोन Shut Down होता है उसके तुरंत बाद आपको अपने फोन को Restart करना होता है और जैसे ही आप लोग अपने iPhone को रीस्टार्ट करते हैं वैसे ही आपका आईफोन सॉफ्ट रिसेट हो चुका होगा। 

Oppo Phone Reset Kaise Kare

ओप्पो फोन को रिसेट करने के लिए Settings > Additional settings > Back up and reset > Erase all data (factory reset) इतना स्टेप को फॉलो करके के बाद आपको फ़ोन रिसेट करने का कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप अपने हिसाब से चुन लें उसके बाद आपका फोन रिसेट हो जायेगा।

Vivo Phone Reset Kaise Kare

Vivo फ़ोन को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना है, अब आपको Additional Setting में जाना है, अब आपको Back Up And Reset पर क्लिक करना है, Reset पर क्लिक करने के बाद आपको Erase All Data पर क्लिक करना है, अब आपका वीवो फ़ोन रिसेट हो जाएगा।

Samsung Phone Reset Kaise Kare

सैमसंग का मोबाइल रिसेट करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा Settings > General management > Reset > Factory data reset > Reset > Screen Lock इसके बाद आपका सैमसंग का मोबाइल रिसेट हो जायेगा।

MI Phone Ko Reset Kaise Kare

Mi Phone को रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले फ़ोन सेटिंग में जाना है, जिसके बाद Back Up And Reset Setting सर्च कर्रे, Reset Setting सर्च करने के बाद Erase All data पर क्लिक करके आप MI फ़ोन रिसेट कर सकते हो।

मोबाइल रिसेट करने के बाद चालू कैसे करे?

फोन रिसेट करने के बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है फोन रिसेट होने के बाद अपने आप ही चालू हो जाता है आपको सिर्फ टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सप्टेड करते जाना है, इसके अलावा आप कुछ स्टेप को स्किप भी कर सकते है।

क्या बार बार Phone Reset करना सही है?

जी बिलकुल भी नहीं। आपको कम से कम अपने फ़ोन या किसी भी स्मार्ट डिवाइस को reset करना चाहिए। क्यूँकि ऐसा करने पर आपके डिवाइस का पर्फ़ोर्मन्स धीरे धीरे कम हो जाता है। बार-बार फोन को फैक्टरी रिसेट करने से इंटरनल स्टोरेज पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए जब बहुत जरूरी हो तभी फैक्टरी रिसेट करें।

Phone Factory Reset कब करना चाहिए?

अगर आपके phone में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आप अपने phone को नए जैसा करना चाहते हैं या फिर आप अपने phone के सारे data को delete करना चाहते हैं या फिर आप अपना phone बेच रहे हैं तो आपको अपना phone factory reset करना चाहिए।

उम्मीद है के आपको Phone Reset Kaise Kare की यह लेख पसंद आया होगा। ऊपर आपको अलग अलग फ़ोन रिसेट कैसे किया जाता है बताया गया है। अगर आपका फ़ोन ऊपर दिए गए लिस्ट में नहीं है, तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपको वोह उपलब्ध कराने की कोसिस करेंगे।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment