SAR Value क्या है और कैसे Check करे?

Photo of author
Updated:

क्या आपको पता है की SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi)? क्या आप Mobile Phone का बहुत इस्तमाल करते हैं? यदि इस सवाल का उत्तर हाँ है तब आपको SAR Value के बारे में जरुर पता होना चाहिए। क्यूंकि ये किसी फ़ोन के घंटी के तरह ही हमारे लिए खतरे की घंटी है।

और किसी बुद्धिमान मनुष्य ने कहा ही की हमें खतरे से सतर्क रहने में ही हमारी भलाई है. जैसे की हम सब जानते हैं की आजकल Mobile Phone हमारे जीवन का एक अंग बन गया है। समय है की इससे होने वाले खतरे से हम पहले से परिचित हों।

Mobile Communication के लिए विविन्न Electromagnetic Waves की जरुरत पड़ती है. ऐसी signals को भेजने (send) और पाने (receive) करने के लिए antenna की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से इन Waves (या signals) की transmission होती है।

जब भी कोई Transmission होती है तब signals की कुछ प्रतिशत लगभग 10-20% वातावरण में की radiate हो जाते है. ऐसा इसलिए क्यूंकि इन Signals में कुछ Power होती हैं जो की जाने आने में dissipate हो जाती है जिसे mobile radiation भी कहा जाता है।

Mobile के usage के ऊपर ही ये radiation level depend करता है। इसी Radiation Level को control करने के लिए SAR (Specific Absorption Rate) Value का इस्तमाल किया जाता है. तो आज हम ये जानेंगे की आकिर ये SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi) और ये इतना क्यूँ जरुरी है।

तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं।

SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi)

SAR Value का full form होता है Specific Absorption Rate (SAR) ये एक मापदंड होता है किसकी मदद से हम ये माप सकते हैं की किसी भी Electronic Device को इस्तमाल करते वक़्त उसमें से कितनी मात्रा में Electromagnetic Waves Radiate हो रही है जो की हमारे शरीर के द्वारा absorb हो रही है।

इस rate को मापने के लिए ये देखा जाता है की कितनी Power हमारे कितने वजन के Tissue में absorb हो जाती है. इसकी Standard Measurement को Watts per kilogram (W/kg) में मापा जाता है।

SAR Value Kya hai

ये radiation मुख्यत हमरे शरीर के दो हिस्सों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है एक है हमारा सर और दूसरा सर के निचे वाला हिस्सा यानि की धड़. सर इसलिए क्यूंकि phone में बात करते वक़्त यही हिस्सा सबसे ज्यादा उस radiation field के निकट होता है।

इन्ही radiation को standardized करने के लिए Government ने कुछ fixed Standard बना दिएँ है जिससे ये पता चलता है की इस standard के ऊपर कोई Mobile Manufactures अपनी मोबाइल बना नहीं सकती या बनाकर market में छोड़ नहीं सकती।

इनमें India और US की standard सामान है जो है 1.6 Watt per Kilogram (W/kg) जिसे की 1 gram of Tissue को लेकर बनाया गया है. वहीँ European standard के हिसाब से 2 Watt per Kilogram (W/kg) जिसे की 10 gram of Tissue को लेकर बनाया गया है।

लोगों के बिच इस बात को लेकर बहुत गलतफैमि है की जिस मोबाइल की कम SAR Value होती है वो हमारे लिए सही है, लेकिन में आपको ये बताना चाहता हूँ की SAR Value चाहे कम हो या ज्यादा लेकिन ये हमारे लिए बहुत ही खतरनाक चीज़ है।

हाँ या बात सही है की जिस mobile की SAR Value जितनी कम होती है उससे उनता कम खतरा होता है किसी इन्सान को. लेकिन याद रहे की आप उस मोबाइल को कितनी देरी तक इस्तमाल करते हैं इससे भी उसके नुकशान का अंदाजा लगाया जा सकता है. SAR Value ज्यादा कुछ नहीं बस absorption rate होती है उस radio frequency waves की।

SAR ValueCountries (देश)
भारत1.6 W/kg
USA1.6 W/kg
यूरोपअधिकतम स्तर 2 W/kg

SAR Value कैसे Check करे

क्या आप भी जानना चाहते हैं SAR Value कैसे Check करे? जैसे की हम सभी जानते हैं कि सभी मोबाइल phone के specific SAR Value होता है।

लेकिन अब बात उठती है कई इसे पता कैसे करें तो घबराये नहीं इसे पता करना बिलकुल आसन है बस आपको अपने मोबाइल में dial करना है *#07# और आपके सामने आपके screen में आपके मोबाइल का SAR Value प्रदर्शित हो जाएगा।

SAR Testing कैसे की जाती है

आपके मन में ये जरुर आया होगा की ये SAR testing कैसी की जाती है? तो में आपके जानकरी के लिये बता दूँ की इसके लिए पहले हमारे शरीर के जैसे हुबहू model तैयार किए जाता है जिसमें की हमारे Tissue के तरह कुछ चीज़ें डाला जाता हैं ताकि एक actual Human की model बनाया जा सके।

उसके बाद radio frequency(RF) को हमारे विभिन्न अंग में test किया जाता है उनका absorption rate check करने के लिये।

हमारे सर के दोनों तरफ से उस radiation को अलग अलग दूरता से test किया जाता है ताकि ये पता चल सके की कितनी दूरता में हमारे सर में सबसे ज्यादा रेडिएशन absorb होता है. ऐसी सभी test करने के बाद उनकी एक detailed रिपोर्ट तैयार की जाती है, इस report में सारे highest SAR value सभी frequency band को mention किया जाता है।

इसके बाद उसे Government Authorization के लिये भेजा जाता है और फिर यदि approve हो जाये तो वह mobile का model Market में आने के लिए तैयार हो जाता है।

Phone में SAR Value कितना होना चाहिए ?

यदि हम एक मोबाइल डिवाइस की बात करें तब इसकी SAR Value 1.6 W/KG से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आपके फोन कि SAR वैल्यू इससे अधिक है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सभी मोबाइल कंपनियां FCC द्वारा निर्धारित की गई SAR वैल्यू का पालन करती है और सभी मोबाइल फ़ोन की SAR Value FCC द्वारा निर्धारित की गई सीमा के अंदर ही रखी जाती है।

Mobile Radiation कितना खतरनाक है हमारे लिए?

ये मोबाइल radiation हमारे लिए बहुत ही खतरनाक है जैसे की हम सब जानते हैं। लेकिन ये खतरा सबसे ज्यादा बच्चों, बूढों और गर्ववती महिलाओं के लिए सबसे जायदा खतरनाक है।

क्यूंकि उनकी body सबसे जयादा इन radiation को absorb करती है। इसलिए जितना कम हो सके अपने mobile phone का इस्तमाल करें. और यदि कर रहे हैं तो इसे ज्यादा समय तक अपने शरीर से जुड़ा हुआ न छोडें क्यूंकि इससे absorption बढ़ जाती है।

मेरी मानें तो head phone का इस्तमाल जरुर करें ताकि phone और हमारे बिच में थोड़ी दुरी रह सके।

RF Radiation का हमारे शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है

हमें तो ये पहले से पता है की Radiation हमारे लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है. इसके बहुत से कुपरिणाम हमरे शरीर को काफी प्रभावित कर सकती है. इन्हें में निचे mention कर दिया है आपकी जानकारी के लिए :-

  • अगर ज्यादा देर तक ये रेडिएशन को हमारी शरीर ग्रहण करे तो हमारे tissue break down हो सकते हैं जिससे हमारी DNA को बहुत नुकसान हो सकता है.
  • किसी किसी doctors का मानना है की इससे brain tumors और cancer होने के chances काफी बढ़ जाते हैं.
  • इस radiation se indirectly ही सही पर हमारे शरीर में सिरदर्द, सिर में झनझनाहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस, काम में ध्यान न लगना, कानों का बजना, सुनने में कमी,
  • याददाश्त में कमी, पाचन में गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द आदि बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • अगर ये रेडिएशन बहुत वर्षों तक हमारे शरीर में आता रहा तो इससे multiple sclerosis, depression, autism जैसे खतरनाक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • इससे प्रजनन करने की क्ष्य्मता भी कम हो जाती है.

Radiation से कैसे बचें

क्यूंकि ये radiation हमारे लिए काफी खतरनाक है इसलिए इनसे जितना हो सके उतना दूर रहना चाहिए।

  • Phone को जितना हो सके उतना Speaker Mode में रखकर बात करना चाहिए इससे ये फ़ायदा होता है की radiation की intensity बहु मात्रा में कम हो जाती है.
  • यदि आपका phone लम्बे समय तक इस्तमाल नहीं होना है तो उसे On Mode में न छोड़ दें उसे OFF कर दें.
  • मोबाइल phone को कम signal strength में नहीं इस्तमाल नहीं करना चाहिए क्यूंकि इस समय सबसे ज्यादा Radiation होता है.
  • यदि हो सके तो Text या मेसेज ज्यादा करें Call करने की जगह.
  • Mobile Phone का इस्तमाल Lift, Cars, Train और Planes में बिलकुल न करें क्यूंकि यहाँ सबसे ज्यादा radiation होती है.
  • यदि आप घर में रह रहे हों तब तो Mobile की जगह Land Line का ज्यादा इस्तमाल करें.

अगर आप बताये गए चीज़ों का पालन करें तो आप अपना और अपने परिवार वर्गों का अच्छा ख्याल रख सकते हैं।

जैसे जैसे हम ज्यादा modern हो रहे हैं वैसे वैसे हमारी सुख सुविधा ज्यादा बढ़ जा रही है. मोबाइल phone अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं, यूँ कहे तो ये इस युग के सबसे काम में आने वाली gadget बन गयी है. बहुत से research का सार ये निकला है की हमें ऐसी आविष्कारों का इस्तमाल responsibly करना चाहिए।

जितना हो सके ऐसी phone का इस्तमाल करें जिसका की lower SAR Value हो. हो सके तो जितना कम से कम इसका इस्तमाल हो उतना अच्छा है. किसी मोबाइल को इसलिए मत खरीदिये क्यूंकि उसकी कीमत कम है बल्कि ये ध्यान देने चाहिए की उसके इस्तमाल से आपको कोई नुकशान तो नहीं।

SAR Value क्या मापता है?

SAR Value फोन से निकली Waves (तरंगे) को तथा इंसान के शरीर द्वारा सोखने वाली तरंगों को मापता है।

SAR Value को हिंदी में क्या कहते हैं?

हिंदी में SAR Value को “विशिष्ट अवशोषण दर” कहा जाता है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को SAR Value के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख SAR Value क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (67)

  1. Dhanywaad sir aisi mahatvpurn jankari dene ke liye ye baate batakar aap bahut saare logo ki jagruk kar diye dhanywaad ji

    Reply
  2. ऊपर लिखी सभी बातों को ध्यान से पढ़ने पर यह समझ आया कि बहुत ज्यादा मोबाइल पर बात करने से SAR का प्रभाव पड़ता है, लेकिन आजकल Call की अपेक्षा internet का ज्यादा प्रयोग होता है। तो यंहा पर एक प्रश्न बनता है कि यदि कोई मोबाइल पर नेट का use कर रहा है, तो व्यक्ति पर SAR का क्या प्रभाव पड़ेगा। कृपया समझाइये……

    Reply
    • जी Mobile पर Internet इस्तमाल करने के दौरान भी Data का लेन देन होता है ऐसे में Mobile Radiation होता है. इसलिए आपको कम से कम Mobile Phones का इस्तमाल करना चहिये.

      Reply
    • Sandeep ji, Head SAR ka matlab hai ki aapka head kitni radiation absorb karta hai, wahin Body SAR ka matlab hai aapka body kitna SAR absorb karta hai.

      Reply
  3. Sir sirf smart phone hanikarak hai ya sidhe sadhe phone bi hanikarak hai sir please I explain me better so please tell me.

    Reply
  4. Mobile se ager baat nhi hoti pr usko chalya jata h. Jaise ki….. Net….
    To usse bhi kya fark? पड़ता……… H…

    Reply
  5. आप ने बहुत ही अच्छी जानकारी उपलब्ध करायी है,
    आप का बहुत धन्यवाद।

    Reply