क्या आपको पता है की SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi)? क्या आप Mobile Phone का बहुत इस्तमाल करते हैं? यदि इस सवाल का उत्तर हाँ है तब आपको SAR Value के बारे में जरुर पता होना चाहिए। क्यूंकि ये किसी फ़ोन के घंटी के तरह ही हमारे लिए खतरे की घंटी है।
और किसी बुद्धिमान मनुष्य ने कहा ही की हमें खतरे से सतर्क रहने में ही हमारी भलाई है. जैसे की हम सब जानते हैं की आजकल Mobile Phone हमारे जीवन का एक अंग बन गया है। समय है की इससे होने वाले खतरे से हम पहले से परिचित हों।
Mobile Communication के लिए विविन्न Electromagnetic Waves की जरुरत पड़ती है. ऐसी signals को भेजने (send) और पाने (receive) करने के लिए antenna की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से इन Waves (या signals) की transmission होती है।
जब भी कोई Transmission होती है तब signals की कुछ प्रतिशत लगभग 10-20% वातावरण में की radiate हो जाते है. ऐसा इसलिए क्यूंकि इन Signals में कुछ Power होती हैं जो की जाने आने में dissipate हो जाती है जिसे mobile radiation भी कहा जाता है।
Mobile के usage के ऊपर ही ये radiation level depend करता है। इसी Radiation Level को control करने के लिए SAR (Specific Absorption Rate) Value का इस्तमाल किया जाता है. तो आज हम ये जानेंगे की आकिर ये SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi) और ये इतना क्यूँ जरुरी है।
तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं।
SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi)
SAR Value का full form होता है Specific Absorption Rate (SAR) ये एक मापदंड होता है किसकी मदद से हम ये माप सकते हैं की किसी भी Electronic Device को इस्तमाल करते वक़्त उसमें से कितनी मात्रा में Electromagnetic Waves Radiate हो रही है जो की हमारे शरीर के द्वारा absorb हो रही है।
इस rate को मापने के लिए ये देखा जाता है की कितनी Power हमारे कितने वजन के Tissue में absorb हो जाती है. इसकी Standard Measurement को Watts per kilogram (W/kg) में मापा जाता है।
ये radiation मुख्यत हमरे शरीर के दो हिस्सों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है एक है हमारा सर और दूसरा सर के निचे वाला हिस्सा यानि की धड़. सर इसलिए क्यूंकि phone में बात करते वक़्त यही हिस्सा सबसे ज्यादा उस radiation field के निकट होता है।
इन्ही radiation को standardized करने के लिए Government ने कुछ fixed Standard बना दिएँ है जिससे ये पता चलता है की इस standard के ऊपर कोई Mobile Manufactures अपनी मोबाइल बना नहीं सकती या बनाकर market में छोड़ नहीं सकती।
इनमें India और US की standard सामान है जो है 1.6 Watt per Kilogram (W/kg) जिसे की 1 gram of Tissue को लेकर बनाया गया है. वहीँ European standard के हिसाब से 2 Watt per Kilogram (W/kg) जिसे की 10 gram of Tissue को लेकर बनाया गया है।
लोगों के बिच इस बात को लेकर बहुत गलतफैमि है की जिस मोबाइल की कम SAR Value होती है वो हमारे लिए सही है, लेकिन में आपको ये बताना चाहता हूँ की SAR Value चाहे कम हो या ज्यादा लेकिन ये हमारे लिए बहुत ही खतरनाक चीज़ है।
हाँ या बात सही है की जिस mobile की SAR Value जितनी कम होती है उससे उनता कम खतरा होता है किसी इन्सान को. लेकिन याद रहे की आप उस मोबाइल को कितनी देरी तक इस्तमाल करते हैं इससे भी उसके नुकशान का अंदाजा लगाया जा सकता है. SAR Value ज्यादा कुछ नहीं बस absorption rate होती है उस radio frequency waves की।
SAR Value | Countries (देश) |
भारत | 1.6 W/kg |
USA | 1.6 W/kg |
यूरोप | अधिकतम स्तर 2 W/kg |
SAR Value कैसे Check करे
क्या आप भी जानना चाहते हैं SAR Value कैसे Check करे? जैसे की हम सभी जानते हैं कि सभी मोबाइल phone के specific SAR Value होता है।
लेकिन अब बात उठती है कई इसे पता कैसे करें तो घबराये नहीं इसे पता करना बिलकुल आसन है बस आपको अपने मोबाइल में dial करना है *#07# और आपके सामने आपके screen में आपके मोबाइल का SAR Value प्रदर्शित हो जाएगा।
SAR Testing कैसे की जाती है
आपके मन में ये जरुर आया होगा की ये SAR testing कैसी की जाती है? तो में आपके जानकरी के लिये बता दूँ की इसके लिए पहले हमारे शरीर के जैसे हुबहू model तैयार किए जाता है जिसमें की हमारे Tissue के तरह कुछ चीज़ें डाला जाता हैं ताकि एक actual Human की model बनाया जा सके।
उसके बाद radio frequency(RF) को हमारे विभिन्न अंग में test किया जाता है उनका absorption rate check करने के लिये।
हमारे सर के दोनों तरफ से उस radiation को अलग अलग दूरता से test किया जाता है ताकि ये पता चल सके की कितनी दूरता में हमारे सर में सबसे ज्यादा रेडिएशन absorb होता है. ऐसी सभी test करने के बाद उनकी एक detailed रिपोर्ट तैयार की जाती है, इस report में सारे highest SAR value सभी frequency band को mention किया जाता है।
इसके बाद उसे Government Authorization के लिये भेजा जाता है और फिर यदि approve हो जाये तो वह mobile का model Market में आने के लिए तैयार हो जाता है।
Phone में SAR Value कितना होना चाहिए ?
यदि हम एक मोबाइल डिवाइस की बात करें तब इसकी SAR Value 1.6 W/KG से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आपके फोन कि SAR वैल्यू इससे अधिक है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सभी मोबाइल कंपनियां FCC द्वारा निर्धारित की गई SAR वैल्यू का पालन करती है और सभी मोबाइल फ़ोन की SAR Value FCC द्वारा निर्धारित की गई सीमा के अंदर ही रखी जाती है।
Mobile Radiation कितना खतरनाक है हमारे लिए?
ये मोबाइल radiation हमारे लिए बहुत ही खतरनाक है जैसे की हम सब जानते हैं। लेकिन ये खतरा सबसे ज्यादा बच्चों, बूढों और गर्ववती महिलाओं के लिए सबसे जायदा खतरनाक है।
क्यूंकि उनकी body सबसे जयादा इन radiation को absorb करती है। इसलिए जितना कम हो सके अपने mobile phone का इस्तमाल करें. और यदि कर रहे हैं तो इसे ज्यादा समय तक अपने शरीर से जुड़ा हुआ न छोडें क्यूंकि इससे absorption बढ़ जाती है।
मेरी मानें तो head phone का इस्तमाल जरुर करें ताकि phone और हमारे बिच में थोड़ी दुरी रह सके।
RF Radiation का हमारे शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है
हमें तो ये पहले से पता है की Radiation हमारे लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है. इसके बहुत से कुपरिणाम हमरे शरीर को काफी प्रभावित कर सकती है. इन्हें में निचे mention कर दिया है आपकी जानकारी के लिए :-
Radiation से कैसे बचें
क्यूंकि ये radiation हमारे लिए काफी खतरनाक है इसलिए इनसे जितना हो सके उतना दूर रहना चाहिए।
अगर आप बताये गए चीज़ों का पालन करें तो आप अपना और अपने परिवार वर्गों का अच्छा ख्याल रख सकते हैं।
जैसे जैसे हम ज्यादा modern हो रहे हैं वैसे वैसे हमारी सुख सुविधा ज्यादा बढ़ जा रही है. मोबाइल phone अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं, यूँ कहे तो ये इस युग के सबसे काम में आने वाली gadget बन गयी है. बहुत से research का सार ये निकला है की हमें ऐसी आविष्कारों का इस्तमाल responsibly करना चाहिए।
जितना हो सके ऐसी phone का इस्तमाल करें जिसका की lower SAR Value हो. हो सके तो जितना कम से कम इसका इस्तमाल हो उतना अच्छा है. किसी मोबाइल को इसलिए मत खरीदिये क्यूंकि उसकी कीमत कम है बल्कि ये ध्यान देने चाहिए की उसके इस्तमाल से आपको कोई नुकशान तो नहीं।
SAR Value क्या मापता है?
SAR Value फोन से निकली Waves (तरंगे) को तथा इंसान के शरीर द्वारा सोखने वाली तरंगों को मापता है।
SAR Value को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी में SAR Value को “विशिष्ट अवशोषण दर” कहा जाता है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को SAR Value क्या है (What is SAR Value in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को SAR Value के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।
आपको यह लेख SAR Value क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Sir mera head sar 1.138 & Bodysar 0.546
Itna hai kya phone sahi ya kharab hai
Please my question of response me
Sir please
Sir mera head sar 1.138 & Bodysar 0.546
Itna hai kya phone sahi ya kharab hai
Sir mera SAR Value
1.099 w/kg (head)
0.763 w/kg (body)
Kya ye sahi hai
Sir my phone sark value head 1.170w/kg
Body 0.657w/kg hai kya meri sark value sahi hai kya sir ji
Dhanywaad sir aisi mahatvpurn jankari dene ke liye ye baate batakar aap bahut saare logo ki jagruk kar diye dhanywaad ji
Hi my head sar 1.007 and body sar 0.656 hai to kyaa ye jyada hai??
Heart to thanks
Sir mera head SAR 1.19 aur body SAR 0.94
Is it bad or good for me please tell sir
Ye bahut jada hai SAR 0.***me ho to jqda sahi hai
jb hm call nhi kr rhe
only net chla rha hun
us time bhi hmare liye nuksaan hai
sir please replie me
Realme c3ma head sar 1.113 H Kya yeh jyaada h kya mujhe
batye
Thanks sir
Thanks sir
Thanks you so much bhai
Thank you sir for the important information
ऊपर लिखी सभी बातों को ध्यान से पढ़ने पर यह समझ आया कि बहुत ज्यादा मोबाइल पर बात करने से SAR का प्रभाव पड़ता है, लेकिन आजकल Call की अपेक्षा internet का ज्यादा प्रयोग होता है। तो यंहा पर एक प्रश्न बनता है कि यदि कोई मोबाइल पर नेट का use कर रहा है, तो व्यक्ति पर SAR का क्या प्रभाव पड़ेगा। कृपया समझाइये……
जी Mobile पर Internet इस्तमाल करने के दौरान भी Data का लेन देन होता है ऐसे में Mobile Radiation होता है. इसलिए आपको कम से कम Mobile Phones का इस्तमाल करना चहिये.
ya news dena ka liya think’s
Sir Mera sar 1,177 ka hai out of danger hai
ji.
Sirs sar value को मोबइल से कम किया जा सकता है
जी नहीं. यह मोबाइल के साथ ही आता है.
Nice
Bhot umda jankari hasil huei thanks
Bhot bhot shukr gujar hu
1.6 &0.335 w/I hai mera phon
Please explain
My head sar 0.934
And body sar 1.66
It is good or bad …
Pls explain brother
Its normal, nothing to worry.
Head sar 1.132
Sir head sar or body sar me kya difference h
Sandeep ji, Head SAR ka matlab hai ki aapka head kitni radiation absorb karta hai, wahin Body SAR ka matlab hai aapka body kitna SAR absorb karta hai.
Thanks for give me this news
Sir mere mobile mein 1. 09 what /kilogram To Hamein kya karna chahi
Sir my sar value is 1.311w/kg head ye safe he yaa nhi
Sir ji thanks for information but i have a question ki phone ka SAR Value permanent rahata hai ki change hota hai ?
Kuldeep ji SAR Value permanent rehta hai.
Thanks
Sir mera SAR 1.007wkg hai kya etna sahi hai
Sir mujhe asha hai ki eska jawab mujhe jaldi mileage thanks sir
Sir mere mobile ka sar value 1.212 for head
And 1.32 for body
Its good or bad plze tell me know about sir
its okay.
Its very bad bro
Sir mere mobile me 1.23 w hai jyada hai ki kam hai या फिर mediam है btao sir प्लीज़
Rinku ji aapka SAR Value sahi hai. 1.6 W/Kg se jyada hona dangerous hota hai.
Thanks for information for sar value
Yeh jaankari aaj ke har bekti ko jaanna jaruri hai . Thanks for all the best.
Sunkar achha laga
Good message & information for health , new generation…
Thank you so much sir …..
Ager Mobail etna khtarnak h to sarkar es pr bean kyu nhi kartyi kyu ki Yeh to bimari ka AK or bhdawa
Thank you so much sir….
Good information
You are great man
THANKS FOR THE INFORMATION BHAI
Comment:Nice knowlege for health
Very very thanks
Thanks sir for good information
Sir sirf smart phone hanikarak hai ya sidhe sadhe phone bi hanikarak hai sir please I explain me better so please tell me.
इतनी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपका धन्यवाद sir jii.
Welcome Vikas ji.
Good information sir for health
Bahut badiya jaankaari sir thanks for sharing
Boht hi unique aur achhi jankari share ki hai sir aapne, thanks for sharing great writting skill
Mobile se ager baat nhi hoti pr usko chalya jata h. Jaise ki….. Net….
To usse bhi kya fark? पड़ता……… H…
आप ने बहुत ही अच्छी जानकारी उपलब्ध करायी है,
आप का बहुत धन्यवाद।
Thanks Sudhakar.
Sir mera head sar 1.138 & Bodysar 0.546
Itna hai kya phone sahi ya kharab hai
Please my question of response me
Sir please
Iske liye kya kare
ठीक है।
Aaj ki jankari hr insaan ke liye janna jruri he bhut hi upyogi jankari .thanx
Dhanyawad Raj ji, ,mujhe khusi hui ki aapko meri likhi hui article SAR Value kya hai pasand aayi.