SIP क्या है और कौन सा सिप लेना चाहिए??

सिप (SIP) या सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको हर महीने एक निश्चित रकम को आपकी पसंदीदा Mutual Fund स्कीम में डालने का अवसर देता है. यह आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में शुरू किया जाता है।

क्या आप जानते है की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या सिप क्या है (SIP in Hindi)? आपने SIP के बारे में बात करते हुए बहुत से लोगों से सुना होगा. SIP से जुड़े काफी पोस्ट आपने अपने Mobile या Computer पर जरूर देखे होंगे. पर आप नहीं जानते SIP क्या है तो हमारे इस पोस्ट के जरिये हम आपको SIP यानी की Systematic Investment Plan से जुडी सारी जानकारी से रूबरू कराएँगे.

SIP क्या है और इसका काम क्या होता है? आदि जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट के जरिये दी जायेगी।

बचत करने के कई सारे तरीके है पर बचत के साथ साथ उस बचत की हुई रकम को बढ़ाना ही सच्चे मायने में बचत करना होता है. बचत की हुई रकम को हम बहुत सारी जगहों पर निवेश या फिर लगा सकते है और मुनाफा कर सकते है. पर अगर हम एक नियमित व संतुलित धन की प्राप्ति करना चाहते है तो हमको बचत की हुई राशि को SIP के जरिये निवेश करना चाहिए।

SIP करने से न केवल हम अपनी बचत की हुयी राशि को बढ़ा रहे होते है बल्कि इसके जरिये हम टैक्स में भी छूट पाते है. शुरूआती समय में लोगों में SIP को लेकर भ्रम था और वो इसको नुकसानदायक समझते थे तो आजकी हमारी पोस्ट उन लोग के उस भ्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी और SIP means in Hindi और उससे जुडी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की जायेगी।

सिप क्या है – What is SIP in Hindi

हमने कई बार सुना है की छोटी-छोटी बूंदों से सागर बनता है और यह बात शत-प्रतिशत सही भी है. निवेश के मामले में भी यही बात लागू होती है. यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि बड़ी राशि् कमाने के लिए हमें हमेशा बड़ा निवेश ही करना पड़े।

SIP Kya Hai Hindi

ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर अनावश्यक बोझ पड़ सकता है क्योंकि बड़े निवेश करने के चक्कर में वो अपनी माली हालात को ताक में रख देगा. इसलिए अगर नियमित रूप से अगर छोटे निवेश भी किये जाएँ तो लंबी अवधि में बड़ा कोष तैयार हो सकता है वो भी बिना किसी जोखिम के. SIP भी इसी तरह काम करता है।

SIP कम नुकसान के साथ निवेश करने का एक बहुत ही आसान तरीका है. जिसमें आप हर महीने/अंतराल पर एक निश्चित रकम निवेश करके एक बड़े लक्ष्य के लिए बचत कर सकते है उसके बाद उस छोटी निवेश की हुयी राशि से आप लंबे समय में एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

SIP के जरिये निवेशक को एक निश्चित राशि एक निश्चित अवधि के लिए शेयर बाजार, Mutual Fund या फिर सोने आदि में निवेश करनी होती है, जिन लोगों को शेयर बाजार में ज्यादा जानकारी नहीं है और बाजार के काम करने के तरीके से अनभिज्ञ है उन लोगों के लिए SIP के जरिये निवेश करना एक बहुत ही बेहतर उपाय है।

SIP में निर्धारित समय अंतराल पर निर्धारित राशि का निवेश किया जाता है. निवेशक SIP के जरिये शेयर बाजार, Mutual Fund और GOLD ETF में निवेश कर सकता है।

SIP mutual funds को मध्यम वर्गीय आदमी की पहुंच में लाया है क्योंकि यह उन लोगों को भी निवेश करने योग्य बनाता है जिनका बजट काफी कम होता है.जो एक बार में बङा निवेश करने में असमर्थ है पर वो हर महीने 500 या 1000₹ निवेश कर सकते है. तो SIP के जरिये वो ऐसे लोगों की पहुँच में आया है. मध्यम वर्गीय लोग लंबे समय तक छोटे निवेश करने से मोटा मुनाफा कमा सकते है।

SIP में आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करके किसीं कंपनी के फंड में निवेश कर Units खरीदते जाते है, उदाहरण के तौर पर किसी कंपनी के फंड का NAV 10₹ है तों 1000₹ निवेश करके आप बदले में उस कंपनी की 100 यूनिट प्राप्त कर लेंगे।

और जब भी आप बाहर निकलना चाहे तो अपनी खरीदी हुयी उन यूनिट को उस समय पर चल रहे बाजार के भाव पर बेचकर मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

क्या आप Mutual Fund में SIP करना चाहते हैं?

यदि आप Mutual Funds में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप चाहें तो इसमें दो तरीक़े से निवेश कर सकते हैं।

पहले की आप एक साथ बहुत से पैसे एक बार निवेश कर सकते हैं जिसे की One Time Investment कहते हैं।

वहीं एक दूसरा तरीक़ा है जिसे की SIP (Systematic Investment Plan) कहा जाता है। इसमें आपके बैंक खाते से प्रति महीने कुछ पैसे आपके चुने हुए म्यूचूअल फंड में निवेश होते रहते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की आख़िर इसमें SIP की शुरूवात कैसे करें। तब ऐसे में आप Discount Broker “Groww” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Mutual Fund Account खोल उसमें अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। निचे इसकी link दी गयी है।

इस link के जरिये आपको पहले Groww App में sign up करना होगा अगर आपके पास पहले से account नहीं है तब. वहीँ एक बार आपने account बना दिया तब आप आसानी से इस app के माध्यम से Mutual Fund में पैसे invest कर सकते हैं वो भी SIP के द्वारा।

सिप के फायदे – SIP Benefits in Hindi

वेसे SIP के कई सारे फायदे है जैसे की टैक्स में छूट , निवेश में सरलता आदि पर इनके अलावा भी कुछ और फायदे है आइये जानते है SIP के क्या फायदे है:-

1) छोटा निवेश

जैसा की हम जानते है की इसमें निश्चित अंतराल पर नियमित रूप से एक निश्चित राशि का ही निवेश करना होता है, इसलिए अपनी दिनचर्या और खर्चों से निवेश के लिए राशि निकाल पाना बहुत ही आसान होता है.
निश्चित अंतराल पर छोटी राशि को आप निरंतर रूप से लंबे समय तक निवेश करके एक बड़ी रकम प्राप्त कर सकते है।

अगर आप हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज रिटर्न की दर से 1000₹ निवेश करते है तो 15 सालों में आपको आपके निवेश की अवधी पूरी होने पर लगभग 414,470 ₹ मिलेंगे. जबकि आपने इन 15 वर्षों में मात्र 1,80,000 रू ही जमा किये होंगे।

SIP में आप 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है. जो की लंबे समय में आपको अच्छा मुनाफा प्रदान कर सकती है।

2) निवेश करने में आसानी

SIP में निवेश करना बहुत ही आसान होता है. इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है बस एक बार अपने प्लान चुन लेने के बाद निश्चित तारीख को म्युचुअल फंड आपके खाते से राशि निकालकर आपके चुने हुए प्लान में जमा कर देता है।

आपका बैंक अकाउंट आपके SIP स्कीम वाले अकाउंट से लिंक होता है. जैसे आपका प्लान है हर महीने 1000₹ निवेश का , तो आपके बैंक अकाउंट से हर महीने 1000₹ SIP वाले Account में transfer कर दिए जाते है. उन भेजे गए रुपयों का इस्तेमाल यूनिट खरीदने में किया जाता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होता है।

3) रिस्क में कमी

SIP का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा यह है की इसमें जोखिम काफी कम है. मान लीजिये की आप के पास पचास हजार रुपये शेयर बाजार में निवेश करने के लिए हैं. आपने उन रुपयों को एक साथ शेयर में लगा दिया.अब आप नहीं जानते की अगले दिन बाजार ऊपर जाएगा अथवा नीचे ।

यह काफी जोखिम भरा सौदा होगा. यदि यही निवेश थोड़े थोड़े अंतराल में बाँट दिया जाए तो रिस्क में कमी आ जाती है. इस 50,000 रुपये को हम 5000 ₹ की 10 किश्तों के अंतराल में जमा करके शेयर बाजार के नुकसान से खुद को बचा सकते है. ठीक इसी प्रकार SIP हमें बड़ी राशि एक साथ न लगाने की वजह छोटी राशि निवेश करके शेयर बाजार के नुकसानों से बचाता है।

4) टैक्स में छूट

जब आप SIP में निवेश करते हैं तो आपको राशि के निवेश करने या राशि निकालने पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है. पर टैक्स की छूट देने वाले स्कीमों में लॉक इन पीरियड होता है जैसे की 3 वर्ष. आप इनमे निवेश करके टैक्स में छूट पा सकते है।

5) व्यवस्थित और अनुशासित निवेश

SIP में निवेश करने के लिए आपके अकाउंट से छोटी राशि (आपके प्लान के अनुसार) को नियमित रूप से निकाल कर निवेश किया जाता है. इससे आपकी निवेश करने की प्रक्रिया में अनुशासन और व्यवस्था बनी रहती है. यह अनुशासन आपको बचत करने के लिए प्रोत्शाहित करता है और आपकी बचत करने की आदत डलवाता है।

6) Compounding का लाभ

Compouding शब्द का अर्थ होता है ब्याज पर भीब्याज मिलना. जब भी SIP में निवेश किया जाता हैं और उस निवेश की हुयी राशि पर जो भी Return मिलता हैं उसे वापस से वहीँ पर Re-Invest यानी की दोबारा से निवेश कर दिया जाता हैं जिससे निवेशक का लाभ बढ़ जाता हैं और उसको होने वाले मुनाफे में वृद्धि आती है।

7) SIP से पैसे निकालने की सुविधा

ज्यादात्तर SIP स्कीमं में कोई भी Lock in Period नहीं होता है. लॉक इन पीरियड वह समय होता है जिसके पूरा हुए बिना आप स्कीम में से अपना पैसा नहीं निकाल सकते है. पर SIP की ज्यादातर स्कीमों में लॉक इन पीरियड नहीं होता।

निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार SIP में निवेश को जारी रखने या बंद करने का निर्णय ले सकता हैं. इससे निवेशक को न केवल अच्छे Return प्राप्त होते है बल्कि इसके साथ साथ अपनी सुविधा के अनुसार advanced लिक्विडिटी भी प्राप्त होती है।

SIP में आप आज ही मात्र 500₹ हर महीने की दर से निवेश करना शुरू कर सकते है. इसमें आपको न Mutual Fund चुनने की जरुरत होती है. इसमें ज्यादातर चीज़ें Automatic होती है. SIP से मिलने वाले लाभ बहुत ही अधिक है और इसके नुकसान न के बराबर है।

अगर आपके पास थोडा सा भी धन आपके दैनिक जीवन से बाख रहा है तो आपको उसको SIP के जरिये निवेश करना चाहिए. भले ही वह धन अभी छोटा है पर कुछ वर्ष गुजरने के बाद और नियमित रूप से निवेश करने के बाद वह छोटा धन ही आपको एक बड़ा कोष इकठ्ठा करवाएगा. जिसको आप जैसे चाहे वेसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

SIP खाता कैसे खोले?

SIP खाता कैसे खोले इसकी जानकारी आपको ऊपर बतायी गयी है। वैसे हम Groww app का इस्तमाल करते हैं SIP के लिए।

SIP क्या है SIP के लाभ?

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) आपको हर महीने एक निश्चित रकम को आपके पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम में डालने का अवसर देता है. इसके लाभों के बारे में ऊपर बताया गया है।

म्यूचुअल फंड कौन सा सही है?

म्यूचुअल फंड आपके रिस्क के ऊपर निर्भर करता है। वही सही है जो की आपके रीसर्च के हिसाब से ठीक निकले।

आज आपने क्या सीखा

मैं आशा करता हूँ आप लोगों को सिप क्या है (SIP in Hindi) के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा।

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

लेकिन फिर भी अगर आपको हमारी इस पोस्ट SIP क्या होता है in hindi में कहीं कोई कमी दिखाई दे तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे और हमें उस कमी को सुधारने में मदद करें ,धन्यवाद।

About the Author

Gnyana

Gnyana

नमस्कार, मेरा नाम Gnyana है और मैं इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट, फाइनेंस, क्रिप्टोकरेंसी और अन्य पैसे बचाने के लेख लिखती हूं। मेरा उद्देश्य अपने पाठकों को समझाना है कि कैसे वे अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं और समृद्ध हो सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (60)

  1. बहुत अच्छा जी अपने क्या आर्टिकल लिखा है अमेजिंग बहुत बढ़िया। …

    Reply
  2. आपने बहुत अच्छे से समझाया है आपकी जानकारी देने का तरीका बहुत ही अच्छा लगा

    Reply
  3. Apki jankari bht achi lgi bt Sir kya Sip m bhi paise lgana ke liye hume brocker ki jrurat hoti hai ??

    Reply
  4. Plese send me all information regarding to sip, I am confused
    where I am open the account
    Pls you give me details regarding this.

    Reply
  5. I have on doubt can you pls guide me…on my first sip deduction time that is on 10 of every month but in oct 10 th came on saturday.company ne 12 oct date aap par dikhya but bank me 8 th ko debit ke liye bheja..due to insufficient bal on 8th bank had charged me 590..ab jab hum company n bank se baat kar rahe hai tou dono ek dusre par daal rahe han …but without any fault i have suffer with 590 fine…pls can you tell me actually sip ion that mentioned date ya usse pahle debit hota hai pls help me

    Reply
  6. सर मेरी एसबीआई म्यूचल फंड एसआईपी एक्टिवेट हो चुकी है किंतु प्रथम किस्त नहीं कटी है क्या इसके लिए मुझे प्रथक से और कार्यवाही करनी पड़ेगी

    Reply
  7. सर् जैसे मैंने पहले 2000 रुपये इन्वेस्ट किये और उसमें लाभ नही हो रहा है 3वर्ष से पहले बन्द भी नहीं कर सकते तो क्या अगले महीने से 500 रुपये या 1000 रुपये कर सकते हैं??
    और एक बात जैसे आज 3000 का 3075 है वैल्यू और जब बाजार गिरता है तो क्या 3075 में से है कटौती होगी या 3000 में से??
    प्लीज ये कंफ्यूज़न दूर करें।

    Reply
  8. Hello sir mujhe sip karte hue 3sal ho gye but koi fayda nhi hua hai avi tk or to or 6000ka nuksan ho gya h aisa kaise hua hoga aap to bol re bhut nuksan nhi hota h please reply me

    Reply
    • iske liye aap khud hi search kar sakte hain best mutual funds wo bhi category wise. Low risk, medium risk and high risk funds.

      Reply
  9. Sir, can i invest any fix amount in irregular period,
    i.e. 1000 Rs at 1st of month
    1000 Rs at 10 th of month
    1000 Rs at 25 th of month
    1000 Rs at 31 th of month
    It is allowed in SIP.
    OR IT’S considered as ONE TIME INVESTMENT

    Reply
  10. Sir Aapne Ye to Bataya ki sip me faida Kya Kya hota hain but noksan Kya hota hain Ye bhi bata dijiye and sip me nibesh kaise Kare prossing bhi bata dijiye…pls

    Reply
    • Sip मे सिंगल प्रीमियम १० साल के लिये २ गुणा मिल सकता हैं या जादा मिलता आपकी राई दिजीये

      Reply
      • SIP se aapko Mutual Fund mein invest karne par dugne se bhi jyada milta hai agar lambi samay ke liye paise rahen tab.

        Reply
  11. Sir ji bahot hi badiya aapney samjaya, lekin sir me yeh jaana chahtha hun ki jo paise hum SIP me lagayenge ussey kis fund me dalna hai, yeh kon tay karrega humey khud hi tay karna hoga, ya hamey kisi broker se advice lena hoga.
    please jarra bataiye sirji.
    Thank you..

    Reply
    • SIP mein paisa automatically hi aapke bank account se cut hokar fund mein jama ho jata hai. iske liye aapko pas use ek baar permission dena hota hai internet banking ke jariye aapke account par.

      Reply
  12. बहुत बढ़िया जानकारी उपलब्ध करवाई आपने एस आई पी को लेने की क्या प्रक्रिया है और मध्यम वर्ग में एस आई पी में कौन सा म्यूचुल फंड चुनना होगा जिसे कम जोखिम और अधिक मुनाफा हो

    Reply
  13. Yee bahut hi Aacha hai hme bahut Kushi huaa Yee pad kar Es ke bare me Soch Samj kar Kuch kar na hai Hoga hmko

    Reply
    • Bhagvant ji, yadi aapke paas internet banking hain tab aap auto sip ka function istamal kar sakte hain jisse automatically hi paise aapke bank ke account se kat jayenge.

      Reply
        • yadi aap automatic karna chahte hain tab aap ek fix amount dalna hoga. warna aap koi bhi amount daal sakte hain. Sabse better hain ki jab bhi market down ho tabhi aap invest karen better return paane ke liye.

          Reply
  14. Ager hum 15 saal ki scheem lete h or 3 saal tak 1000 rupeye jama karte h or fir hum apna paisa nikalna chahe to hume kitna return milega

    Reply
  15. Kis bank me SIP account kholne se thin rahega… SBI me SIP account kholne k liye procces Kya Hai aur kitna samay lagta hai.

    Reply
  16. Mene apna account open krawaya tha SBI me saving account open krawaya tha to mujh un logo ne sip se diya h mujh yeh janna h k hum iseh colse kaise kar wayenge ?
    Or hume refund milega ya nh ?
    Reply plz

    Reply
  17. में सिप में ५०००/ महीना डा लना चाहता हूं ३ साल के लिए retrun कैसा रहेगा

    Reply
    • SIP bharte samay mein aapko bank details puche jayenge, wahan par aapko apna details bharna hai. Maturity ke samay paise sidhe aapke bank account mein jama ho jayenge.

      Reply
  18. Man lijiya mai 5000 pr month ka sip kholt hu to 10 years me kitna pesa milga.Hindi me jawab dijiya .mere whatup jawab dijiya

    Reply
  19. आपने यह तो बता दिया की SIP के फायदे क्या है पर आपने यह नहीं बताया की SIP का प्लान किसी को लेना हो तो कैसे ले ? कृपया मुझे बताए

    Reply
    • SIP का प्लान मै कैसे लू कृपया करके मुझे कुछ बताए

      Reply
  20. मेरे पास शब्द नही है इतना अच्छा बताया कि मैं क्या कहूँ इसके बारे में

    Reply
    • Thanks Rajaneesh ji, अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
      जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
  21. Hello sumit And prabhanjan ji thank you for sharing information
    aapne sip ke bare me kafi detail se samjhaya hai

    Reply
    • Welcome Jitendra ji. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
      जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
  22. बहुत अच्छी पोस्ट है हमें नई जानकारी देने के लिए आपका धन्यबाद

    Reply
    • Thanks Anup ji, हमें खुसी हुई की आपको ये post SIP क्या है और कैसे काम करता है? अच्छा लगा.

      Reply