क्या आपको पता है की स्टॉक मार्केट क्या है (What is Stock Market in Hindi)? आपने लोगों को इसके बारे में अक्सर बात करते देखा होगा. और अक्सर इससे जुडी पोस्ट आपने इंटरनेट पर बहुत सी देखी होंगी पर क्या आपको पता है की ज्यादातर पोस्ट आपको इस चीज़ की सही जानकारी नहीं देती बल्कि वहां पर मौजूद आधी अधूरी जानकारी से यह आपको उल्टा असमंजश में और डाल देती है।
स्टॉक मार्केट या फिर शेयर मार्केट इसके बहुत सारे नाम है और अलग अलग लोगों द्वारा यह अलग अलग नामों से जानी जाती है। “Share” जो की अंग्रेजी भाषा का शब्द है. इसके सबसे साधारण और आसान अर्थ “हिस्सा” होता है। और स्टॉक मार्केट जो है वो इसी “हिस्से” यानी की “share” वाले सिद्धांत पर काम करती है। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और Stock Market in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
स्टॉक मार्केट क्या है – What is Stock Market in Hindi
जैसा की हम जानते है की लोग शेयर मार्केट या Stock Market को अलग अलग नाम से जानते है और ये मैंने पहले ही बताया की शेयर का सीधा अर्थ होता होता है “हिस्सा” शेयर बाजार में किसी कंपनी में हिस्से को शेयर कह सकते है.
उदहारण के तौर पर मान लीजिये की एक कंपनी ने एक लाख शेयर जारी किये है. अब अगर कोई व्यक्ति उस कंपनी में जितने शेयर खरीदता है वो उस कंपनी में उतने हिस्से का मालिक हो जाता है. जैसे किसी व्यक्ति ने कंपनी में 1 लाख में से 40,000 शेयर खरीद लिए तो उसका हिस्सा उस कंपनी में 40% हो जायेगा. और वो उस 40% हिस्से का मालिक हो जाएगा।
Stocks किसी भी कंपनी में व्यक्ति की हिस्सेदारी को दिखाता है. और वो व्यक्ति जब चाहे तब अपने शेयर दूसरो को बेच सकता है या फिर दुसरे व्यक्ति के शेयर खरीद सकता है।
- शेयर मार्केट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
कंपनियों के शेयरों या Stocks का मूल्य BSE में दर्ज होता है. सभी कंपनियों के stocks का मूल्य कंपनी की लाभदायक क्षमता के अनुसार कम या फिर ज्यादा होता रहता है. पूरे बाजार में नियंत्रण बनाये रखने का काम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के द्वारा किया जाता है।
जब SEBI किसी कंपनी को अनुमति देती है तब ही कोई कंपनी अपना Initial public offering जारी कर सकती है बिना SEBI की अनुमति के कोई भी कंपनी IPO जारी नहीं कर सकती।
स्टॉक मार्केट का क्या मतलब है?
स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों का कारोबार होता है। प्राथमिक बाजार वह है जहां कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में आम जनता के लिए शेयर जारी करती हैं।
Stock Market में कंपनी कब दिखती है?
Stock market में listed होने या फिर दिखने के लिए कंपनी को Exchange से लिखित रूप में कई समझौते करने पडते है, उस समझोते के तहत कंपनी को अपनी हर गतिविधि की जानकारी बाजार को समय-समय पर देनी पड़ती है, इन जानकारियों में ऐसी जानकारियां भी होती है जिससे निवेशकों के हितों पर ऎसे पड़ता हो।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारियों के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन किया जाता है और इस मूल्यांकन के आधार पर मांग घटने-बढ़ने पर उस कंपनी के शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है. अगर कोई भी कंपनी लिस्टिंग समझौते के नियमों का पालन नहीं करती और नियमो के उल्लंघन की दोषी पायी जाती है तो उसे एक्सचेंज से हटाने का काम करने की कार्रवाई SEBI द्वारा की जायेगी।
इसके अलावा भी कंपनी को स्टॉक मार्केट में दिखने के लिए काफी चीज़ों से गुजरना पड़ता है. जैसे के पिछले 3 साल का कंपनी का पूरा रिकॉर्ड,कंपनी का मार्किट में 25 करोड़ से ऊपर हिस्सा , IPO के लिए आवेदक कंपनी की पूँजी कम से कम ₹10Cr. और FPO के लिए ₹ 3 CR. होनी चाहिए. इन सब चीज़ों के अलावा भी कई चीज़ों पर ध्यान दिया जाता है जब कंपनी की listing की जाती है. किसी कंपनी की listing होने के लिए उसको कड़े नियमो का पालन करना होता है।
शेयर/स्टॉक कितने प्रकार के होते है?
शेयर कई प्रकार के हो सकते है और अलग अलग लोग इन्हें अलग अलग रूप से परिभाषित करते है. पर शेयर को हम मुख्यत 3 रूप में बाँट सकते है. आइये जानते है share के प्रकार :-
इन्हें कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. तथा जरुरत पढ़ने पर बेच सकता है. यह सबसे आम तरीके के शेयर होते है।
जब कोई कंपनी अच्छा मुनाफा करती है और वह कंपनी अपने शेयर धारकों को उसका कुछ हिस्सा देना चाहती है. इसके बदले वो पैसा नहीं देना चाहती और अगर शेयर देती है इसे बोनस शेयर कहते है।
यह शेयर कंपनी द्वारा कुछ ख़ास लोगों के लिए ही लाया जाता है. जब कोई कंपनी को पैसे की जरुरत होती है और वह मार्किट से कुछ पैसा जुटाना चाहती है तो वह जो शेयर जारी करेगी वह उन्हें खरीदने का पहला अधिकार कुछ खास लोगो को ही देगी. जैसे की किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी. इस तरह के शेयर बहुत सुरक्षित माने जाते है।
Stocks कैसे खरीदे
Stocks खरीदने के लिए सबसे पहले आपको निर्णय लेना होगा की आप खुद stocks खरीदना चाहेंगे या किसी ब्रोकर की सहायता लेंगे. उसके बाद ही आगे बढ़ा जा सकता है।
यदि आप broker की सहायता लेते है तो सबसे पहले आपको अपना अकाउंट खुलवाना होगा.जिसे Demat अकाउंट कहते है. जो की आप अपने ब्रोकर के माध्यम से खुलवा सकते है. ब्रोकर के जरिये स्टॉल खरीदने में काफी फायदा होता है एक तो आपको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा और दूसरा आपको स्टॉक मार्केट की पूरी जानकारी हो जायेगी. ब्रोकर आपसे मदद करने और स्टॉक की जानकारी आदि के लिए वो पैसे या फिर स्टॉक में मुनाफे का हिस्सा लेते हैं।
भारत में 2 ही स्टॉक एक्सचेंज है. NSE और दूसरा BSE . जो कंपनियां इनमे लिस्टेड होती है सिर्फ उन्ही में स्टॉक खरीदे या बेचे जा सकते है।
जब भी आप किसी शेयर की खरीदफरोख्त करते है तो उसका पैसा आपके demat अकाउंट में ही आता है आपका डिमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है. आप अपने डिमैट अकाउंट से आसानी से पैसा अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं. निचे इसकी link दी गयी है।
स्टॉक मार्केट में Trading क्या है hindi में?
“Trading” यह शब्द stock market में काफी लोकप्रिय और बहुत ज्यादा उपयोग में लाया जाता है. इस शब्द का हिंदी में अर्थ “व्यापर” होता है जब भी हम किसी वस्तु या फिर किसी सेवा को इस उद्देश्य के साथ खरीदते है कि उस वस्तु और सेवा को कुछ समय तक रखने के बाद उसे बेच कर हम उस से लाभ कमाएंगे तो इस कार्य को “Trading” कहा जा सकता है।
ठीक इसी प्रकार से जब कोई व्यक्ति stock market में कोई स्टॉक खरीदता है तो उस व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य होता है की उस stock के भाव ऊपर जाने के बाद वो उस stock को बेच कर लाभ कमा सके. इस लाभ कमाने के लिए खरीदे और बेचे जाने वाले स्टॉक की पूरी प्रक्रिया को “Trading” कहते है।
Trading कितने प्रकार की होती है?
वेसे तो Trading के कई प्रकार हो सकते है. पर मुख्य रूप से 3 तरह के trading ही लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते है और उपयोग किये जाते है।
1) Intra-day Trading
ऐसे trades जो की एक दिन के अन्दर ही पूरे कर लिए जाये वो intra day trading कहलाती है. Intra-day trading में stocks को उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेचने का कार्य किया जाता है।
2) Scalper Trading
ऐसे trade जो की खरीदने के कुछ मिनटों के अंदर ही बेच दिए जाएँ उन्हें scalper trading कहा जाता है. इसमें अक्सर 5 से 10 मिनट के अंदर शेयर खरीद कर बेच दिए जाते है. इस तरह के शेयर में मुनाफा अधिक होता है।
पर इसमें मुनाफा तभी ज्यादा हो सकता है जब इसमें निवेश की गयी रकम ज्यादा हो. इसमें नुकसान होने के भी ज्यादा मौके होते है क्योंकि लगायी गयी रकम भी ज्यादा होती है।
3) Swing Trading
इसमें trading की प्रक्रिया कुछ दिन , हफ़्तों या महीनों में पूरे कर ली जाते है. स्टॉक खरीदने के बाद निवेशक कुछ् समय जैसे हफ्ते या महीने तक अपने पास रखते है. उसके बाद stocks का भाव बढ़ने के बाद इंतज़ार करते है और जब सही भाव मिल जाता है. तो उसे बेच देते है।
Stock Market को लोगों द्वारा एक खतरनाक खेल माना जाता है. जिसमे आदमी सिर्फ डूबता ही है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है. यह धारणा पूरी तरह से गलत है. अगर सही तरीके और संयम के साथ स्टॉक मार्केट में निवेश किया जाए तो व्यक्ति इस चीज़ में काफी मुनाफा भी कर सकता है. पर इसमें कूदने से पहले व्यक्ति को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले लेना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है. अधूरी जानकारी हमेशा से ही खतरनाक रही है।
मगर इसका मतलब यह कतई नहीं है कि स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए या फिर निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता होनी चाहिए. कोई भी कोशिश करके शेयर बाजार की जानकारी लेकर इसमें निवेश करके अपने अनुभव के साथ, स्टॉक मार्केट में निवेश के क्षेत्र में माहारथी बन सकता है।
शेयर बाजार गिरने से क्या होता है?
शेयर बाजार गिरने से बहुत से कम्पनी के शेयर की मूल्य भी कम हो जाते हैं।
शेयर मार्केट को कौन चलाता है?
शेयर मार्केट को चलाने में स्टॉक एक्सचेंज, ब्रोकर्स, खरीदार और विक्रेता इन सब का प्रमुख योगदान होता है.
आज आपने क्या सीखा
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी स्टॉक मार्केट क्या है (Stock Market in Hindi) को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
हम आशा करते है आपको हमारी ये पोस्ट Stock Market क्या होता है पसंद आई होगी. अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो कृपया कमेंट करके जरुर पूछें।
बहुत अच्छा लेख ! आपका बहुत बहुत धन्यवाद, के बारे में बहुत अच्छे से समझाया गया है |
आपके लिखने की स्टाईल बहुत अच्छी है |
Good Knowledge For stock market
Thanks
hello sir my name is sha faisal. I am a student & struggler .I am intrested in stock marcket but dont have any expirience & idea. What i am doing can you give me any best suggetion.I waiting your reaply.
धन्यवाद आपके दी गई जानकारी के लिए
धन्यवाद
आप ने बहुत हीं अच्छे तरीके से समझाने का प्रयास किया है।
Thenku sir
Thank you
Really helpful
Dear sir
How to identify real compnies and froud compnies.
very informative and helpful for beginners. It is very necessary to collect information before start investing. the way you explain share market is awesome.
Yes you are right manish. Share market basics is most important if you are planning to invest in Share Market.
I read this blog and find it is very helpful for any beginner. Also, you can visit the below link to find useful information for the stock market and other financial stuff.
https://yourfinanceschool.com/30-basic-stock-market-terms-for-beginner/
Sure,
Sir Aap Apne Blog me Guest Post Ka Option de. Jisse humlog Aapke site se Backlink Bnaa Sake..
Pls Sir
You Looks Smart Sir
You are providing best content, very helpful
Thank you
Sir Options chain ko hindi me samjhaiye call bechne ka kya matlab hai aur call kharidne ka kya matlab hai kharidte aur bechte samay kin-kin baton ka dhyan Rakhna chahiye Aur Kab Square off karna chahiye
Same as Put ka matalab
Kya call ke sath put bhi kharid sakte hain?
Kya Put ke sath call bhi bech sakte hain?
Kya call kharidne ke Sarh Call bechna jaruri nahi hai support ke liye etc.
Thanks for Information. Thank you sir ji
apki jankari bahut acchi hai. thanks
i want a demat open account
We are very appreciate whatever you give information
Very benificial for me thanks
Thanks Jeetander ji.
i want open demat account
Vinod ji aap is link ka upayog kar demat account khulwa sakte hain https://zerodha.com/open-account?c=ZMPWPV
Crude oil ke bare me or ng le bare me janna hei
NSE BSE Me accout open krna hota ya koi broker k pass .. mai trdr hu
Kisi acche share ki Pechaan kaise kare
Iske liye aapko technical analysis ka aana jaruri hota hai.
kisi acche share ko pahchan ne ke liye hame pahle us company ke management ke bare janna jaruri hai jis company ke hum share kharidna chahate hai
Sir stock market me share buy our sell Karene ke liye kya hum mobile se kar sakte hai ager mobile se kar sakte hai kaise kar sakte bataye Sir
ji aap kar sakte hain, jaise ki aap KITE app ka istamal kar sakte hain agar aapke paas Zerodha ka account ho tab.
Share market me pasise lgane ke liye demat account kaise khole
Aur stock kaise khride
Demat accout aap Zerodha jaise platform se kharid sakte hain. Phir aap stock kharid sakte hain.
Sir ham minimum kitne paiso se start kr skte h?
mere hisab se 100 se bhi start kar sakte hain, ismein shares is jitni minimum price hoti hai utni ki aap kharid sakte hain.
kon se platform se 100 rs se trading start kar skte hn bten sir pls
Stock market me kaun si company jyada achi hoti hai
iske liye aapko technical analysis karni padegi.
मार्किट डिफ्थ क्या होता है-इसमें बायर और सेलर की संख्या घटने बढ़ने का शेयर की कीमत पर कैसे और क्या असर पड़ता है
इंडिया मे इसका विस्तार विकसित देशो की तुलना में कम हुआ है इसके क्या कारण हो सकते है?
Lokesh ji iska sabse bada karan hai ki Share market ki knowledge na hona, log ise kewal jua mante hain jo ki asal mein nahi hai. Financial education india mein bilkul bhi nahi hai.
Right
demate acount ek dum fre khulta he dosto humare acount me lagbhag 10000rs amount hona chhiy to hum start kar sakte he isme hume expart ki rai ya ecvity reasurch company ki fee dekar kam kar sakte he hume loss proffit ki jimmedari company ki hoti he…….
Kaise Bharosa kar sakte hai ki isme Hume Labh hoga koi proof to hona chahiye na sir
its a platform where a market person can live – practicals can kick you hard in money term,
common economy knowledge and technical analysis can make you stable in s-market.
शेर खरीदारी कितने रुपए से किया जा सकता है और यह कहां से खरीदा जाएगा इसमें मिनिमम कितना रुपए रखना पड़ेगा डिमैट अकाउंट
price list to market me roz badalti hai ,
bus demat account chahiye
or usme pese jitne apke pas ho
Sir bank k broker k trew market m invest karna save rahyga
its safe but broker will give you 10% of your proper income made by your money.
Thank you air
Me stock market ko ache se jana chahta hun. Ki me kaise stock market me Apna startup kr skta hun or kaise desicion lun ki stock kon sa hai hai mere liya or Kis me invest krna chahey
Raj ji iske liye aapko iske courses padhne honge. Yahan par kewal ek brief idea diya gaya hai.
Thank you Sir! For your Helpful info…….please tell me….
Hamein Apne Dmet account me minimum kitne balance rakne chahiye….as a beginer, … Main bahut hi jald Share market me Trading karne wala hun
minimum 500 se 1000 ke bich.
sir aapka numbr mil skta h….my nmbr 8218824224
demate account is only for brokrage
ja khelna ho to pese dalo
broker ko apke account maintanance me insrest nahi hai
only in money by with you trade
no maintenance required
hello sir How are you? hope you doing good , Aapne bahut achi jankari di h uske liye thankyou so much and god blees you ,Mera aapse ak question h ki stock market me jab hum koi share buy karte h or sell karte h to humako nuksaan kese hota h matlab ki hum lose me kese jate h kya hota h matlab or share ko hum log buy karke kab tak rakh sakte h
Manish ji aapka dhanyawad. Stock ka price agar kam ho jata hai tab hame loss hota hai. Kharidi hui price se agar kam ho jata hai tab. Stock ko hum yadi CNF order mein khariden ise hum rakh sakte hain. wahin intraday mein hume stock ko usi din hi sell karni hoti hai.
Ye samagh nhi aa rha hi ki stock market kab sell ki kab buy kare…..
Sir student ko iski suruwat karni chahiye ki nhi
Student iski suruwat kaise kare help me
no age limit 18+
just knowledge is king here
go with delivery option and triger your price for certain profit
धन्यवाद प्रभंजन जी, इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए
मैं स्टॉक कहां से खरीदु सबसे बेस्ट साइट कौन सी है और कैसे खरीद सकता हूं मुझे जानकारी चाहिए
Shyamveer ji, Stock kharidne ke liye aapko koi broker ki madad leni hogi ya phir aap discount broker jaise ki Zerodha se bhi kharid sakte hain.
Share minimum kitne rupiya Se kharida Ja sakta hai .. Demat account Kaise banwaye aur kaha pe..
Prince ji aap Zerodha se kharid sakte hain.
its a helpful post and make me understand what is stock market and now i want to learn further more regarding a stock market . Want to work in stock market and before that i want to know for this i have to do a such courses or what kind of thing i have to do to work in stock market .
so i help me in this to know all about courses and how to work in stock market
Yawar ji, yahan par maine kuch jankari pradan kari hai. Hindime mein aapko basics hi pradan ki jayengi, jyada janne ke liye aapko courses karne honge.
such an amazing article about the stock market
aur acchi bat ki aapne achche se samjhaya hai
thanks for sharing
सर स्टॉक मार्केट किया हे आप हमे जरा समझा सकते हे आपकी मेहरबानी होगी
thank you sir giving information for stock marketing
Achhhi jankari ke liye thnx
Stock aur share me diffrence samajh me nahi aya
Dekha jaye to dono same hi hain lekin unmein ek basic difference hai. Jo ki hai stock ka matlab hai ki ye ek general term hota hai jiska istamal kisi company ke ownership certificate ko darsane ke liye kiya jata hai. wahin shares ka matlab hi hai ki company ka owernership certificate.
Hello sir aapki ye article bahut hi help full rhi h mere liye or share market me trading kaise krte h pls sir reply
Namaste sir…without broker k stocks kaise khride ja skte h…..and….without broker k demate account kaise open kr skte h….please sir mere ye 2 question k bare m jrur btaye……and aapka ye article bht hlpfull lga…thanks sir
Hello Amit ji, bina broker ke aap demat account nahi khol sakte hain ya share bhi nahi kharid sakte hain. Broker do prakar ke hote hain ek hai Full fledged service broker aur dusra hai discount broker. Discount broker mein aapko brokerage bahut kam hoti hai. isliye aapko discount broker ka istamal karna chahiye. example hai – Zerodha
शेयर कितने पैसे मे खरीदा जा सकता है
share aap apne kharidne ki capacity ke hisab se kharid sakte hain. minimum 500.
Broker ke bina khod hum stock buy kr skte hai.. agr kr skte hai toa kese krna hoga
Sir which company is good mean broker company in indian market
Sir stock ko maximum kitne dino tak rakh sakte hain.maximum time limit kya hai? 1yr or 2yrs tak rakh sakte hain kya?jabtak uska price uper nhi jaaye.pls ans me.
Thanks yaar
You are providing the best content and very helpful. @ Super
Thanks Bhavana ji, We are really delighted reading your comment. Feel free to contact us if you want any suggestions or any topic to be covered.
श्रीमान
मुझे यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी।इस तरह की ओर भी जानकारी देते रहे।
धन्यवाद
धन्यवाद आदित्य जी, आप ऐसे ही हमारा साथ देते रहें और हम आपको अच्छे अच्छे article देते रहेंगे.
Bro apka blog muje bahut acha laga ye mera whatsapp number hai mujse contact kijiye apse kuch baat karni hai. +14122140587
Hello ji, thanks aapke compliment ke liye, mujhe khusi hui ki aapko hamara article Stock Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है pasand aaya. Contact Information hum provide nahi kar sakte. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
nice sumit singh ji keep it up.
It is most useful article for me.
thanks a lot for this information.
Hello Ravi, Nice to know that you liked our content Stock Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है? Keep Visiting us and gain more knowledge from us.
Sir, you provide very good information, waiting for your every post.
Thanks Pushpendra ji.
Sar demet a/c kholne me kya fee lagti h aur minimum kitna se stock market khel sakte h