WordPress क्या है और वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये?

Photo of author
Updated:

यदि आप ब्लोगिंग करते हो तो आपने WordPress का नाम जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है की वर्डप्रेस क्या है और वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये ? यह दुनिया में पोपुलर CMS है। अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है और इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है। आज हम आपको बताएँगे की वर्डप्रेस क्या है, यह कैसे काम करता है, इसके फायदे क्या है और ब्लोगिंग के वर्डप्रेस और ब्लॉगर में से कौन बेहतर है?

WordPress एक online, open source website creation tool होता है जिसे की PHP में लिखा हुआ है। अगर साधारण अर्थों में कहूँ तब ये सबसे easiest और most powerful blogging और website content management system (or CMS) होता है जो की अभी exist करते हैं।

यह एक बहुत ही बढ़िया जरिया है non tech लोगों के लिए website या blog बनाने के लिए क्यूंकि इसे इस्तमाल करने के लिए coding की knowledge होना आवश्यक नहीं होता है। इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को WordPress in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करें जिससे आपको इसे इस्तमाल करने में आसानी हो। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की वर्डप्रेस क्या होता है हिंदी में।

वर्डप्रेस क्या है – What is WordPress in Hindi

WordPress एक open source Software है जो की ऑनलाइन Website बनाने के काम आता है। WordPress को PHP और MYSQL में लिखा गया है। इसे 27 मई 2003 में लांच किया गया था। वर्डप्रेस एक बहुत ही लोकप्रिय CMS (Content Management System) है जो की सभी कंटेंट को आसानी से मैनेज करता है

WordPress Kya Hai Hindi

अभी की बात करूँ तो पुरे web दुनिया में करीब 30 percent से भी ज्यादा लोग WordPress का इस्तमाल करते हैं, चाहे वो hobby blogs हो या फिर कोई news sites, सभी WordPress का इस्तमाल करते हैं। इसकी सबसे जो बड़ी खूबी है वो ये की ये बिलकुल ही Free होती है इस्तमाल करने के लिए।

वर्डप्रेस की तरह बहुत सारे CMS है जैसे Joomla, Druple, Tumblr आदि लेकिन फिर भी वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय CMS है और यूजर फ्रेंडली भी है। आज वर्डप्रेस लोगों के बीच में बहुत ही पोपुलर है। दुनिया भर की 30% Website वर्डप्रेस में ही बनी है।

चूँकि WordPress एक Open Source project होता है, इसलिए हजारों की तादाद में volunteers पूरी दुनियाभर में निरंतर ही WordPress की code को upgrade कर रहे हैं और उसे ज्यादा बेहतर बना रहे हैं उसके code को improve कर। इसके अलावा हजारों की मात्रा में plugins, widgets, और themes उपलब्ध हैं जो की आपको मदद करते हैं किसी भी प्रकार की website को बनाने के लिए, जिसे आप imagine कर सकें।

WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है?

यदि हम एक simple difference की बात करें तब चलिए इसके कुछ key differentiators को समझते हैं :

  • WordPress.org को आसानी से customize किया जा सकता है, वहीँ WordPress.com को customize नहीं किया जा सकता है.
  • WordPress.org पूरी तरह से self-hosted होता है, वहीँ WordPress.com नहीं होता है।

WordPress.com vs WordPress.org

चलिए अब इनके बीच के अंतर को समझते हैं।

1. WordPress.com में आपको एक full domain प्राप्त होता है, वहीँ WordPress.org में केवल एक sub-domain ही आपको मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Sub-domain एक हिस्सा होता है main domain का। उदहरण के लिए, हमारी site की domain name है Hindime.net

तब अगर में एक sub-domain जिसका नाम होगा Technology बनाना चाहता हूँ, तब उसका domain name होगा Technology.Hindime.net , अब तो आपको इसके अंतर के विषय में जरुर से समझ आ गया होगा। इसलिए जब आप WordPress.com पर जाकर Sign up करते हैं तब आपको एक ऐसा domain name प्राप्त होता है : Blogname.WordPress.com

वहीँ जब आप WordPress.org पर जाकर Sign Up करते हैं तब आपको एक ऐसा domain name प्राप्त होता है : Blogname.com

2. WordPress.com की बहुत सी limitations होती हैं वहीँ WordPress.org की नहीं होती है
WordPress.com में जहाँ केवल 100 free themes ही होती है चुनने के लिए, वहीँ WordPress.org (self-hosted) में ये संख्या 1500 से भी ज्यादा होती है। ये बात Plugins और दुसरे Add-Ons पर भी लागु होते हैं.
साथ में WordPress.com आपको आपके blog की size को limit करने को कहता है, वहीँ WordPress.org में ऐसी कोई भी पाबन्दी नहीं होती है।

3. जहाँ WordPress.org पर आप अपने Contents के मालिक खुद हो वहीँ WordPress.com में ऐसा नहीं होता है
जी आपने सही सुना है, Wordpress.com आपकी सभी contents का मालिक होता है। इसलिए यदि किसी दिन उन्हें सही न लगे तो वो इसे बंद भी कर सकते हैं। ख़ास इसीलिए ही ये Free होते हैं।

वहीँ self-hosted WordPress में, आप अपने blog के और उसमें स्तिथ contents के स्वयं मालिक होते हैं। इसलिए इसमें चाहें तो ads place कर उसे monetize भी कर सकते हैं।

4. Search Engine WordPress.org को ज्यादा महत्व देता है WordPress.com की तुलना में
यदि आप Blogging को लेकर serious हैं और इसमें अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं, तब आपके लिए WordPress.org ही सबसे बेहतर है। क्यूंकि WordPress.org को Search Engine ज्यादा महत्व देता हैं WordPress.com की तुलना में।

वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये?

वेबसाइट कैसे बनाये को ले कर सब के मन में दुबिधा होता है। पहले के टाइम में ऐसा होता था की अगर किसी को Website बनाना है तो आपको वेब डेवलपर की मदद लेनी होती थी या अगर आप खुद बनाना चाहते है तो आपको कोडिंग का नॉलेज होना जरुरी है, क्योंकि उस वक्त कोई भी CMS नहीं था। इसलिए Website डेवलपमेंट में काफी टाइम भी लगता था और काफी नॉलेज की भी जरूरत पड़ती थी।

लेकिन फिर CMS का दौर आया और यह यूजर के बीच में तेजी से लोकप्रिय हुआ, क्योंकि CMS की मदद से आप आसानी से बहुत कम नॉलेज में अच्छी Website बना सकते है। CMS में वर्डप्रेस सबसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली माना जाता है। इसमें आपको किसी भी चीज के लिए कोडिंग करने की जरूरत नहीं है।

वर्डप्रेस में आपको Theme, Pages, Plugin सब बने बनाये हुए मिलते है, आपको बस इन्हें इनस्टॉल करके अच्छे से यूज़ करना होता है। वर्डप्रेस पर आप किसी भी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है और उसे Customize भी कर सकते है। वर्डप्रेस की मदद से आप अच्छे से अच्छी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है।

वर्डप्रेस की मदद से आप Online Shopping, Education, Travel, Management आदि बड़ी से बड़ी Website को भी आसानी से बना और Customize कर सकते है। वर्डप्रेस में हर Website के लिए अलग-अलग Theme और Plugin दे रखा है जिन्हें आप यूज़ करके अपनी Website बना सकते है।

वर्डप्रेस क्यों इस्तिमाल करे

यहाँ पर हम WordPress के फायेदे के विषय में जानेंगे जो उसे औरों से बेहतर बनाती है।

1. Open Source होता है

वर्डप्रेस की सबसे ख़ास बात यह है की यह Open Source CMS है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है। आप इसमें कोड को Modify और Distribute भी कर सकते है। इसे यूज़ करने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

2. User Friendly ज्यादा होता है

वर्डप्रेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और यूज़ करने में भी आसान है। इसे यूज़ करने के लिए आपका डेवलपर होना जरुरी नहीं है। आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के भी वर्डप्रेस में Website बना सकते है। इसमें हर चीज के लिए प्रॉपर इंस्ट्रक्शन दे रखा है, जिससे यूजर आसानी से इसके बारे में समझ सके।

3. Inbuilt SEO Facility होती है

WordPress की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें SEO की सुविधा भी इनबिल्ट दे रखी है। SEO एक डेवलपर और ब्लॉगर दोनों के लिए उनकी Website को रैंक करने के लिए बहुत जरुरी है। वर्डप्रेस में Youst SEO प्लगइन की मदद से आप अपनी Website का SEO आसानी से कर सकते है। इसमें Keyword, Meta Discription, SEO Title, Tags आदि की सुविधा दे रखी है।

4. Low Cost होता है

वर्डप्रेस में Website बनाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। वैसे तो इसमें बहुत सारी चीजें फ्री में दे रखी है आपको सिर्फ और सिर्फ Hosting और Domain को ही खरीदना पड़ता है। इसमें आप Online Shopping जैसे साईट भी 10 से 15 हजार में बना सकते है। अगर आप डेवलपर के पास जायेंगे तो वह आपसे बहुत ज्यादा चार्ज लेगा।

5. ज्यादातर Sites WordPress CMS का इस्तमाल करते हैं

आपने देखा होगा की आजकल ज्यादातर ब्लॉगर वर्डप्रेस का ही यूज़ करने लगे है और कुछ तो अपने ब्लॉगर के ब्व्लोग को भी WordPress में migrate करने लगे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के 30% लोग वर्डप्रेस का यूज़ करते है। इतने ज्यादा यूजर होने के कारण आज वर्डप्रेस बहुत ही लोकप्रिय हो भरोसेमंद CMS है।

6. Plugins के Option बहुत होते हैं

वर्डप्रेस में सबसे ख़ास बात है Plugins। कांटेक्ट फॉर्म बनाना हो, Online Shoping Site तैयार करनी हो सबसे Plugin का अहम रोल है।

वर्डप्रेस ओपन सोर्स क्यों है?

वर्डप्रेस ओपन सोर्स इसलिए है क्योंकि इसे डेवलपर्स और यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म मिलता है जहां वो अपने आइडियाज, कोड, और रिसोर्सेज शेयर कर सकते हैं। ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख फायदे हैं:

  • स्वतंत्रता: Open source software ka code publicly available hota hai, jisse koi bhi use dekh sakta hai, modify kar sakta hai, aur apni requirements ke anusaar use kar sakta hai.
  • समुदाय: Wordpress jaise open source platforms par ek strong community hoti hai, jo ek doosre ke saath knowledge aur resources share karti hai. Isse naye developers ko madad milti hai aur platform ka continuous growth aur improvement hota hai.
  • कम लागत: Open source software ka upyog karne wale users ko license fees ya subscription charges ki chinta nahi hoti. Isse small businesses aur individual users ke liye affordable ho jata hai.
  • सुरक्षा: Open source software ka code sabke liye available hota hai, jisse koi bhi security vulnerabilities ko easily find kar sakta hai. Isse software ka overall security aur reliability badh jata hai.
  • अधिकतर प्लेटफ़ार्म्स के साथ अनुकूलन: Wordpress jaise open source platforms ko alag-alag operating systems aur devices par run karaya ja sakta hai, jisse users ko flexibility milti hai.

सभी कारणों की वजह से, वर्डप्रेस ओपन सोर्स है और इसे यूजर्स और डेवलपर्स को एक अधिक डेमोक्रेटिक और सहयोगी माहौल मिलता है।

ब्लोगिंग के लिए कौन बेहतर है? WordPress vs Blogger

YouTube video

WordPress vs Blogger के ऊपर पहले भी हमारे ब्लॉग पे लिखा गया है। अगर आप पूरी जानकारी पाना चाहते है तो यह लेख को पढ़ सकते है।

1.  ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने की सर्विस बिलकुल फ्री है और उसी तरह वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने की सर्विस भी फ्री है लेकिन WordPress में Website बनाने के लिए आपको पैसे देने होंगे।

2.  ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में ब्लॉग के लिए होस्टिंग और डोमेन की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन वर्डप्रेस में Website बनाने के लिए आपको Hosting और Domain की जरूरत पड़ेगी।

3.  ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म है, इसमें आप Website नहीं बना सकते है जबकि वर्डप्रेस दो तरह के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है पहला WordPress.com जिसमे आप ब्लॉग बना सकते है और दूसरा WordPress.org जिसमे आप Website बना सकते है।

4.  ब्लॉगर में आप अपने ब्लॉग को ज्यादा Customize नहीं कर सकते है लेकिन वर्डप्रेस में आप अपनी Website को अच्छे से Customize कर सकते है।

5.  ब्लॉगर में सिर्फ और सिर्फ ब्लॉग बनते है जबकि वर्डप्रेस में ब्लॉग और Website दोनों बनते है।

WordPress ब्लॉग सेट करने में कितना खर्च आता है?

वर्डप्रेस ब्लॉग सेट करने में खर्चा काई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। मैं आपको कुछ सामान्य खर्चे बता रहा हूं:

  • डोमेन नाम: हर साल रिन्यू करने वाला डोमेन नेम खरीदना पड़ता है, जिसका खर्चा Rs.500 से Rs.1000 के बीच होता है।
  • होस्टिंग: वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए होस्टिंग सर्विस लेनी होती है, जिसका मंथली या एनुअल प्लान होता है। शेयर्ड होस्टिंग प्लान RS.200 से RS.800/माह तक मिल सकते हैं, लेकिन एडवांस्ड होस्टिंग प्लान जैसे VPS या डेडिकेटेड सर्वर इसे ज्यादा खर्च करते हैं।
  • वर्डप्रेस थीम: फ्री और प्रीमियम थीम उपलब्ध हैं। प्रीमियम थीम RS.2000 से RS.8000 तक की रेंज में मिलते हैं, पर एक बार खर्च करने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • प्लगइन्स: कुछ जरूरी प्लगइन्स फ्री होते हैं, लेकिन प्रीमियम प्लगइन्स एक्स्ट्रा फंक्शनलिटी प्रोवाइड करने के लिए RS.1500 से RS.14000 तक की रेंज में मिलते हैं।
  • सुरक्षा और बैकअप: सुरक्षा और बैकअप सेवाओं का खर्चा वेरिएबल होता है, लेकिन कुछ प्लान RS.400 से RS.4000 प्रति माह तक के होते हैं।
  • अनुकूलन और विकास: अगर आपको कस्टम डिजाइन या फंक्शनलिटी चाहिए, तो आपको एक डेवलपर हायर करना पड़ सकता है, जिसका खर्चा वेरिएबल होता है।

इन सब फॅक्टर्स को कन्सिडर करते हुए, WordPress ब्लॉग सेट करने का बेसिक खर्चा RS.4000 से RS.10000 आन्यूयली हो सकता है, लेकिन अगर आप प्रीमियम फीचर्स और Costumizations चाहते हैं, तो ये खर्चा बढ़ सकता है।

वर्डप्रेस का आविष्कार किसने किया था?

वर्डप्रेस का आविष्कार मैट मुलेनवेग ने किया था।

वर्डप्रेस का मुख्यालय कहां है?

वर्डप्रेस कंपनी का मुख्यालय सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

वर्डप्रेस का प्रकाशक कौन है?

वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है, इसलिए इसका कोई एक ही प्रकाशक नहीं है।

वर्डप्रेस की कीमत कितनी है?

वर्डप्रेस खुला स्रोत सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा मुफ्त में किया जा सकता है।

Conclusion

इस पोस्ट में आप जरुर ही वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in Hindi) के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। इसमें आपको ये पता चल गया होगा की ये वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये, इसके फायदे क्या है और ब्लॉगर और वर्डप्रेस में से बेहतर कौन है। उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

यदि आपको मेरी यह post WordPress क्या होता है हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (60)

    • This post is very informative and the images are very helpful. It’s great to have a resource like this to quickly understand the concept. The author did an amazing job of breaking down the concept in an easy to understand manner. Now I like to introduce Definepedia is an online encyclopedia and dictionary platform that provides reliable and accurate information and definitions on various topics. Definepedia.in

      Reply
  1. Plz Help sir maine apne website pe post ko publish kiya hai website pe post ka title aur short discription dikhta hai lekin jab bhi koi user us Title aur short discription pe click karta hai to post open hi nhi hota hai jis se user Post ko pura padh sake , user us post ko pura padh nhi pata hai
    Sir is problem ko kaise solve kare plz help kijiye

    Reply
  2. sir aap kay pure artical bahuut achay hai bahut achay say samaj ata hai plz thoda asa artical share karay jo practical bhi ho jaya

    Reply
  3. article was good but there are some mistakes like,
    WordPress.org में आपको एक full domain प्राप्त होता है, वहीँ WordPress.org में केवल एक sub-domain ही आपको मिलता है.

    Reply
  4. In the starting of this blog u said wordpress .org is better for serious blogging. And in d last u said wordpress.com is better for blog. And wp.org is better for website.can you please clear that?

    Reply
  5. मैं हिंदी article blog बनाना चाहता हूं।
    डोमेन और Bluehost की होस्टिंग है।
    मैं किस theme का प्रयोग करूं जिसमे Google AdSense or अन्य support अच्छा हो।
    पैड या unpaid blog theme pls

    Reply
    • Sunkar achha laga ki aapko hamara article WordPress क्या है और WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये? pasand aaya.

      Reply
  6. Mera ek blogger mein website hain uspar trafic hain lagbhag 30000 ka lekin abhi tak koi paise nahi aaye hain bahut din se ads chal rahe hain lagbhag 1 saal se iske liye kya karu main website name brindhmani.com
    Please bhai reply karna .

    Reply
  7. भाई मे एक testbook.com की तरह साइट बनाना चाहता हु तो किस मे ब्लॉगर या wordpress मे बनानी चाहिए

    अगर मे ब्लॉगर मे बनाऊ तो क्या मे उसे टेस्टबूक की तरह डिज़ाइन कर सकता हु |
    plz reply………………

    Reply
  8. Sir ji… Meri website blogger pr hai, lekin aapki madat chahiye ki, blogger achaa hai ya WordPress.

    Plz help me
    Blogger se WordPress pr kaise convert kare…

    Reply
  9. Main Jab apni wordpress blogpost ko social media par share karta hoo, To Post Ka preview Show Nahi hota hai. iska ka samadhan hoga, jaldi reply kare.

    Reply
  10. WordPress bloggers ke liye sabse aasan cms hai jiske jariye badi aasani se website bana sakte hain.
    Thanks jankari dene ke liye

    Reply
  11. Sir mujhe ye smjh nai aa Raha hai ki agar Mai domain leta hu to use hosting se kaise connect kro or Maine word press download Kiya hua h to m Apni hosting or domain ko WordPress see kaise connect karke website banana strt kro

    Reply
  12. Dear frind,
    Mera v ek blog hai .mai just start keya hu.kavi kavi mera me page view or kuch earning ho jati hai .mai free blog use karta hu.mera question ya hai ki mai ap ke jisa webist kaise bana sakkta hu muje kya buy karna padega .muje blogging ka knowledge nahi hai .pleaase help me.newpaper themes kaise use karu. free hai ya buy karna padega

    Reply
      • News paper theme aur news se related v theme hota hai kya news paper theme ka rate kya hota hai.

        Plugins installed krne pr baad me kya problem aa sakta hai

        Reply
  13. बहुत ही अच्छा Article लिखा है आपने इसके लिए आपका धन्यवाद।

    Reply