Anti Lock Braking System (ABS) क्या है और कैसे काम करता है

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इन हिंदी (ABS क्या है)?आज कल गाँव या सहर, हर एक रस्ते super highway जैसे हैं. चाहे bike हो या car हर कोई अपनी गाड़ी को पुरे रफ़्तार से चलाना पसंद करते हैं. ख़ास कर आज कल के नई पीढ़ी के लड़कों के लिए.

क्यूंकि उनको ये सब करने में बड़ा मजा आता है. कोई कहीं घुमने जाता है, तो कोई Long Drive पे जाता है. इस तेज रफ़्तार वाली दुनिया में गाड़ी तेज चलाना सबको शोक बन गया  है. ये सब कारनामे करते हुए हर रोज पता नहीं कितने लोगों की जान जाती है.

किसी की मौत गाड़ी के फिसल ने से होती है तो किसी की Balance बिगड़ ने से. कुछ लोगों की मौत अचानक से सामने से कुछ आने से भी हो जाती है. आप अगर उपर इन सब Accident पे गोर करोगे तो सब में एक ही वजह मिलेगी, “पहियों का control बिगडना” और इसके पीछे हात है Break पे काबू ना होना. accident के दौरान अगर आप ब्रेक पे काबू पा लें, तो 99% accident को रोक सकते हो.

तो आपके मन में एक सवाल आया होगा क्या कुछ एसा है या कोई Technology है जिस्से ACCIDENT रोका जा सके? जवाब है, हाँ और उस Technology का नाम है ABS. तो आज मै आपको बताऊंगा की एबीएस ब्रेक सिस्टम क्या है, ABS कैसे काम करता है. इसके साथ साथ मैं आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा तो चलिए कुछ नया हिंदी में सिखते हैं.

एबीएस क्या है (What is Anti Lock Braking System in Hindi)

Anti Lock Braking System in Hindi

ABS एक Vehicle Technology है, इसको हम automobile Safety System भी बोल सकते है. इसी Technology मदद से हम ACCIDENT को होने से रोक सकते हैं.

अगर आपके गाड़ी में ABS है तो समझलो आप safe हो. जब आप अचानक से ब्रेक दबते हो तो कभी कभी आपकी गाड़ी झटके से रुक जाती है या फिर घिसड्ती हुई चली जाती है. कभी कभी आपकी CAR पलटी करती है. इन सबको रोकने में मदद करता है यही TECHNOLOGY – Anti Lock Braking System की मदद से आपके Wheel कभी भी lock होंगे.

आप 100 km/h से अपनी Car में जा रहे हो और अचानक से सामने से कोई अगया तब आप क्या करोगे, उसको ठोक दोगे, बिलकुल नहीं. आप उस वक्त एक ही काम करोगे जोर से ब्रेक दबाओगे.

ऐसा करते ही आपके गाड़ी के ब्रेक LOCK हो जायेंगे. आपकी गाड़ी फिसल भी सकती है या उसको बचाने के चक्कर में आपके गाड़ी का Balance भी बिगड़ सकता है. आखिर में accident होगा और जान भी जा सकती है.

अगर आपके गाड़ी में ABS है तो आप balance बना के गाड़ी को side से निकाल भी सकते हो. या car टकराए इस्से पहले आप अपनी गाड़ी को कम दुरी पे रोक सकते हो.

इसमें में कुछ sensors होते है जो की आपकी driving को Accident free बनाते हैं. बिना ABS वाली गाड़ी ब्रेक दबाने पे जादा दूर जाके रूकती है मगर ABS वाली गाड़ी कम दुरी पे ही रुक जाती है.

एबीएस का फुल फॉर्म

एबीएस का फुल फॉर्म है “एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम“.

ABS Technology का इतिहास

Anti lock Braking system in hindi हमारे साथ कई सालों से है. कब से है आप ये सोच भी नहीं सकते. ये technology 1929 में aircraft में इस्तेमाल किया गया था. 1966 में एक कार में इसको इस्तेमाल किया गया और लोगों के सामने लाया गया. Jensen Ferguson Formula में  पहलीबार इसका यात्रिओं ने अनुभव किया.

धीरे धीरे इस तकनीक को develop किया गया और 1980 तक ये लोगों के सामने आने लगी . लेकिन आज हर नई car में ये technology है. अब तो ये bikes में भी है जिसके लिए अधिक पैसे देने पड़ते हैं.

अब एक सवाल आता है Anti Lock Braking System काम कैसे करता है तो चलिए ये भी जान लेते हैं.

ABS कैसे काम करता है

ABS कोई  Component नहीं है. इसके बोहत सारे अलग component हैं जो की एक System जैसे काम करते हैं. अबसे पहले इसमें एक device है जिसका नाम है “Speed Sensor” जो लगातार wheels के speed की निगरानी करता रहता है. अब ये sensor controller device के पास data भेजता है.

अब आपके मन और एक सवाल होगा की ये कैसा डाटा है जो sensor, controller device के पास भेजता है. इसमें डाटा कुछ इस प्रकार के होते हैं Speed, Velocity, deceleration in Speed. अब इन डाटा से controller ये पता लगता है की क्या speed में अचानक से कमी आई है और ये तभी होगा जब आप accident जैसी परिस्थिति में break दबाएंगे.

जब अचानक से break दबता है तो, तब यही वो समय है जब ABS activate हो जाता है. ये पता लगा ने की कोसिस करता है कोनसा wheel तेजी से slow हो रहा है. इस process को  Deceleration कहते हैं. अब valve का काम आता है जिस Wheel के speed में गिरावट हो रही है उस wheel के break pressure को कम करता है.

फिर से उस wheel के speed में acceleration होता और चारों wheels की speed एक जैसी हो जाती है. फिर से controller wheel को Deceleration करता है अब speed कम हो जाती है और फिर से speed को acceleration करता है. ये acceleration और Deceleration 1 sec में करीबन 20 बार repeat होता है.

आप को कुछ करने की कोई जरुरत नहीं ABS अपना काम आप से बहतर कर रहा है. इसी PROCESS की मदद से गाड़ी को आसानी से control करके रोक सकते हो. ये थी इसके का काम करने के  तरीके के बारे में  लेकिन अगर ये Anti Lock Braking System कैसे काम करता है समझ नहीं आया तो एक उदहारण से मै आपको समझाता हूँ.

EXAMPLE

आप के पास एक car है जिसमे ये technology है. आप Sunday के दिन कहीं बहार घुमने निकले हो, आपकी car की speed है 100 km/h. एक मोड़ पे अचानक से सामने  से एक car आ गई . अब आप तुरंत बिना कुछ सोचे break दबाओगे (अब आपके wheel lock नहीं होंगे क्यूंकि आपके car में ABS है).

अब wheel बोहत तेजी से slow होने लगेंगे ये खबर ABS को मिलते ही वो valve के जरिये wheel को lock होने से free करेगा और फिर से lock फिर से स्पीड ये ये प्रोसेस बार बार  बोहत तेजी से होता है. आपकी गाड़ी उस car से टकराने से पहले रुक जाये गी या आप balance बनाके side से CAR को निकाल सकते हो.

आप जब Bike चलाते हो तब अगर सामने से कोई जानवर आ जाता है, क्या आप दोनों ब्रेक पूरे जोर से दबाते हो नहीं बल्कि आप ब्रेक को दंबाते हो फिर ब्रेक छोड़ते हो फिर दबाते हो और इस तरह से Bike का balance बनाये रखते हो. ABS भी कुछ इसतरह काम करता है. वरना अगर आप ब्रेक दबाये रखोगे तो आपकी bike फिसल जाये गी और आप सीधे जमीन पे गिरोगे.

Bike में ABS क्या होता है?

Cars और दुसरे four wheelers के साथ साथ ABS का उपयोग Bikes में भी किया जाने लगा है. ऐसा इसलिए क्यूंकि बारिश के समय जब रोड गीली हो जाती है तब बाइक्स में आम तोर से इस्तमाल किया जाने वाला Disc Brake काम नहीं आता है क्यूंकि इसमें आपकी Bike फिसल सकती.

वहीँ यदि आपके Bike में ABS इस इस्तमाल हुआ होगा तब तेज़ स्पीड में भी आपकी बाइक नहीं फिसलेगी, ना ही गिरेगी. वहीँ ये normal braking system के विपरीत आपके Bike को उसी स्थान में रोक देगी जहाँ पर की आपने brakes का इस्तमाल किया हो.

साल 2019 तक देश के प्राय सभी नए वाहनों में Anti-lock Braking System फीचर्स को अनिवार्य कर दिया जाने की बहुत ज्यादा chances हैं.

Components of ABS

Anti Lock Braking System में कुल चार component होते हैं. चलिए एक एक करके हर एक component के बारे में जानते हैं.

1. Speed Sensor

ये sensor प्रत्येक wheels के speed को लगातार Monitors करता रहता है. और acceleration और deceleration (त्वरण और मंदी) को निर्धारित करता है. sensors में  उत्प्रेरक रहता है (एक ring जो V-shaped में दांतों जैसी दिखने वाली) और wire coil/magnet assembly, ये electric pulse generate करता है.

2. Valve

जब एबीएस active होता है, तब valves का बस एक ही काम है ब्रेक में Air pressure को Regulate करना. प्रत्येक ब्रेक, valve से जुड़े रहते हैं और हर valve को ABS control करता है.

पहली स्तिथि में ब्रेक के valve open रहते हैं और pressure master cylinder से ब्रेक की और गुजरता है.

दूसरी स्तिथि में valve closed रहता है और master cylinder से दवाब सिमित रहता है.

तिसरी स्तिथि में valve थोडा pressure बनाए रखता है. और तीसरी स्तिथि वाला स्टेप बार बार चालू रहता है जब कार रुक नहीं जाती है.

3. Electronic Control Unit

ECU, एबीएस का control unit है. जिसका काम है sensors signal को receive करना, amplifies और बाद में filter करता है, इन सब डाटा को analysis करने के बाद wheel के rotational speed और acceleration का आकलन किया जाता है.

Pressure के दबाव को निर्धारित करने के लिए rotational speed और acceleration का data की जरुरत पड़ती है.

4. Hydraulic Control Unit

Anti Lock Condition के वक्त Hydraulic Control यूनिट, Electronic Control Unit से Signal Receive करता है और उकसे according, कभी कभी break को release करता है और कभी कभी break पे pressure बनाता है.

Hydraulic Control Unit, Hydraulic pressure को बढ़ाके break को control करता है या फिर pedal Force का उपयोग करके भी Braking power कम किया जाता है.

ABS के प्रकार (TYPES of ABS in Hindi)

आमतोर पे ABS में इस्तेमाल किये गए Sensors की संख्या और break के प्रकार के हिसाब से Classified किया गया है. Breaks को channels की संख्या के मुताबिक अलग प्रकार के में divide किया गया है .

अब जानते हैं ABS के प्रकार के बारे में.

Four-channel, four-sensor ABS

इसको सबसे बहतर ABS बताया जाता है. हर एक पहिये में एक एक sensors लगे रहते हैं और हर पहिये में एक एक Valves भी लगे रहते है. Maximum Braking Force का अंदाज़ा लगाने के लिए Controller इन sensors की मदद से सारे पहियों को Monitor करते रहता है.

Three-channel, three-sensor ABS

इस प्रकार के ABS Pickup Trucks में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें दो sensors और दो valves आगे Front wheel में लगये जाते हैं और एक sensor और एक valve पीछे वाले दो wheel में लगया जाता है.

इसलिए इसे Three-channel, three-sensor ABS बोला जाता है. पीछे  wheel वाले sensor और valve को axle में लगाया जाता है. वैसे तो  two-channel और one-channel ABS भी है. ये वैसे इतने  मजबूत नहीं होते है.

ABS के फायदे और क्या ABS वाली गाड़ी लेनी चाहिए

आजकल की इस रफ़्तार वाली दुनिया में आपको हर जगह हर रोज accident देखने को और सुनने को मिलेंगे. चाहे आप जितना भी SAFETY DRIVE करते हो लेकिन आपको ये तो नहीं बता सकते सामने वाला ठीक से चला रहा है या नहीं.

लेकिन क्या आपको पता है, एक research के मुताबिक ये पता चला है, जितने भी CAR ACCIDENT हो रहे हैं, उनमे से जिन Cars में Anti Lock Braking System Technology है उनके accident कम होते है.

और एक कहावत है “जान है तो जाहाँ है”. आगे हम बात करेंगे इसके फायदे के बारे में बताएँगे  आपको अपने आप पता चल जायेगा की “क्या एबीएस वाली गाड़ी लेनी चाहिए

  1. Car दुर्घटना के दोरान Steering को आसानी से control कर सकते हैं.
  2. Accident होने से पहले आप अपने गाड़ी को काबू कर सकते हो.
  3. आपकी CAR के फिसले की संभावना बोहत कम है .
  4. ब्रेक आपके control में रहेंगे.
  5. एबीएस वाली गाड़ी कोई भी वस्तु से टकराने से पहले ही कम दुरी पे ही रुक जती है.
  6. Accident के दोरान break दबाने से गाड़ी के पहिये कभी lock नहीं होंगे.
  7. इस technology को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं.

अब आपको Decide करना है की आपको ये एबीएस वाली Car लेनी है या नहीं.

ABS हिंदी में

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख एबीएस क्या है (What is ABS in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को ABS के प्रकार के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post ABS क्या होता है (What is Anti Lock Braking System in Hindi) और कैसे काम करता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (31)

  1. Sir mery gadi 2012 model he kya me isme abs laga sakta hu or lagau to kitna kharch ayga force tempo traveller

    Reply
  2. Sir abs bike is verry good.. in my life …..and my new bike is palsar 150 Lase by ABS system in my bike …and good speed and hard disk brack….

    Reply
  3. Actully mene abhi new Royal enfield bullet purches ki to usme ABS System dekha to mujhe lga akhir ABS breack hote kya h….tb mene search kis so mujhe detail me smjh agya that is ABS Breacking System thnqu chandan

    Reply
  4. Me kafi tym se pta krne ki kosis kr rha tha what is abs breack. So jese hi mene ye article dekha tb jakr pta lga Abs breack hote kya h or iske benifit kya h….thnqu so much for the information ABS Breacking system..thnqu chandan

    Reply
  5. क्या मेरे बाइक में abs लग सकता है.?
    मेरे पास बजाज पल्सर है ट्वीन डिस्क ब्रेक की बाइक।
    प्लीज सर जरूर बताएं।
    और हैं आप का लेख बहुत ही बेहतरीन है।

    Reply
  6. Hello ! Jaisa ki aapne kaha tej speed bikes ko hum rokne ke liye brakes lagate hain aur phir chhorte hain,,,Aisa hi kuch (abs) mein bhi hoga…darr to sara fisalne ka hai.,(kya (abs) hone pr bikes fislegi…

    Reply
    • Abhi ke naye i10 models mein ABS pehle se aata hai. Wahin pehle ke ye nahi aata tha. ABS ke liye aapko najdiki service centre se contact karna hoga.

      Reply
  7. sir.. thanku so much sir ji.. mein puri tarah se apko follow karta hu.. and apke baatye method se mera site acha earning kar raha hai.. and adsense approval bhi ho gaya hai

    Reply