Metro Train क्या है और कैसे चलता है?

सभी को पता है की ये Metro Train क्या है या मेट्रो रेल क्या है, पर क्या आपको ये पता है की ये आकिर काम कैसे करता है. यदि नहीं तो आप ये article जरुर पढ़िए. जैसे की हम जानते हैं हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है इसकी जनसंख्या और ज्यादा बढ़ रही है.

तो एक developing nation होने के कारण इसकी प्रगति में कई मुश्किलें आ रही है, ऐसे में Transportation या यातायात की भी दिक्कतें उभर कर सामने आ रही है. इन्ही सभी समस्याएं का हल धुंडने में हमारे वैज्ञानिक दिन रात परिश्रम कर रहे हैं.

बढती जनसँख्या को यातायात की सुबिधा प्रदान करने में मेट्रो रेल का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है, इसकी मदद से एक साथ बहुत से लोग एक जगह से दुसरे जगह बड़ी आसानी से जा पा रहे हैं. चूँकि ये अधिकतर जगह underground tunnels में में यातायात करता है इसलिए इससे Traffic की भी समस्या न के बराबर है.

देखा जाये तो हमारे देश में मेट्रो रेल करीब 25 सालों से है लेकिन इसकी बढती जरुरत ने इसे एक बहुत ही उपयोगी माध्यम बना दिया है यातायात के लिए. तो आज हम ये जानेंगे की ये Metro Train क्या है या मेट्रो रेल क्या है और ये काम कैसे करता है. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.

Metro Train क्या है (What is Metro Train in Hindi)

metro train kya hai

Metro Train या मेट्रो रेल एक ऐसी transportation system है जिसकी मदद से बहुत से लोग एक समय में एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से यातायात कर सकते हैं. Metro Train को MRTS भी कहा जाता है.

MRTS का full form होता है Mass Rapid Transport System. ये बहुत ही convenient, fast, efficient और reliable माध्यम है. इसमें ज्यादा उर्जा भी खर्चा नहीं होती क्यूंकि एक research से पता चला है की इसमें प्रति व्यक्ति के पीछे 5 भागों से 1 भाग तक की उर्जा खर्च होती है यदि हम किसी traditional trains की बात करें तो.

चूँकि ये Electricity से चलती है इसलिए ये बहुत Eco Friendly भी है और ये प्रदुषण नहीं फैलाता है. इसमें यात्रियों के लिए बहुत सारी व्यवस्था की गयी है जिससे की उनकी यात्रा बहुत ही आरामदायक हो.

इसमें यात्रा शुल्क भी बहुत ही कम है यदि हम किसी दुसरे माध्यम की बात करें तब. ये एक ऐसी Public Transport है जो की बहुत ही कम समय में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल में पहुंचा देता है जिससे उनकी इस Public Transport के प्रति आस्था बढ़ गयी है.

Metro Train भारत में इनती देरी में क्यूँ आई

इतनी बेहतरीन यातायात की सुविधा होने के वाबजूद आप सोच रहे होंगे की इसे हमारे देश में इतनी देर में क्यूँ लाया गया. तो में आपको बता दूँ की मेट्रो रेल हमारे देश में करीब 25 वर्षों से Kolkata में है. लेकिन ऐसे बड़े प्रोजेक्ट को इतने बड़े पैमाने में सुचारू रूप से स्थापित करना और चलाना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा काम है.

यदि हम कारणों की बात करें तो पहले हमारे देश के पास इतनी Funds नहीं थी जिससे की इतने बड़े पैमाने में Invest कर सकें, उसके साथ साथ इसे ख़त्म होने में बहुत समय भी लगता और इसमें जो complex technology इस्तमाल हो रही है उसके लिए हमें काफी research करना पड़ता.

इसके साथ साथ हमारे देश में mass transportation को impliment करने के लिए इतनी सुविधा पहले मेह्जुद नहीं थी जितनी की आज है. आंकड़ों का कहना है की हमारे देश में Public Transport लगभग 70% होनी चाहिए लेकिन अब तक ये केवल 30 से 40% ही हो पाया है.

लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कई आने वाले समय में इस कमी को पूरी कर दी जायेगी, जिसके लिए हमें और बेहतर technology की जरुरत है. आने वाले समय में हमारे और ज्यादा शहरों जैसे Pune, Chandigarh, Ahmadabad, Kanpur, Ludhiana, Indore, Bhopal और Faridabad में मेट्रो रेल की स्थापना की जाएँगी.

Metro Train कैसे चलता है

मुझे पता है की आपके मन में ये बात जरुर आ रही होगी की आकिर ये मेट्रो रेल काम कैसे करता है इसके पीछे की Technology आकिर है क्या. तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्यूंकि आज में आप लोगों इस बारे में जरुर बताऊंगा. जैसे की हम ये जानते हैं की मेट्रो रेल मुख्यत electricity से चलता है.

में आपको बता दूँ की ये actually DC Shunt Motor के principle में चलता है. इसमें कोई gear का इस्तमाल नहीं होता है. सबसे पहले Modern Metro train Delhi में ही शुरू की गयी सन 2002 में.

मेट्रो में मुख्यत दो चीज़ें होती है एक Microcontroller receiver के साथ और Voice Recorder Chip Speaker के साथ. ये पूरी System को उस Train के साथ attach किया गया होता है. जब system को Power दी जाती है तब Train आगे बढ़ता है, और ये तब तक चलता रहेगा जब तक कोई RF Card को track के निचे रखा नहीं जाता. Railway Stations में Encoded RF Transmitter को रखा जाता है.

Train में जो Microcontroller होता है उसे कुछ इस प्रकार से Program किया गया होता है कि सभी Station जहाँ जहाँ भी train रुकेगी उनका नाम पहले से ही उस chip में store किया हुआ होता है और जिसको की एक unique code दिया हुआ होता है.

और जब भी train उस station में पहुँचता है तब train के receiver को वह code मिल जाता है, जिसे की वह Transmitter भेजता है और उसे वह Microcontroller receive करता है. इसके बाद वो अपने Look Up Table में उस code को धुन्दता है और अगर वो code मिल जाता है तब वो controller वह particular आवाज को बजने को निर्देश देता है.

जिससे वह announcement 6 seconds के लिए होता है, जिसमे उस Station Number और जगह का नाम होता है. इसी समय train करीब 10 second के लिए खड़ी होति है. उतनी समय रहने के बाद दूसरी announcement train छोड़ने की होती है और train आगे बढती है.

आजकल तो train के अन्दर LCD Module को install कर दिया गया है यात्रियों के सुविधा के लिए. इन Screen में आने वाले Station के नाम पहले से ही प्रदर्शित किया जाते हैं.

अभी के Metro बहुत ही मॉडर्न है इसमें latest technology जैसे Centralized Automatic Train Control (CATC), Automatic Train Operation (ATO), Automatic Train Protection (ATP) और Automatic Train Signalling (ATS) System की सुविधा install की गयी है.

Announcement और Station के नाम के साथ साथ अभी Route Maps को LCD Screen में दिखाया जा रहा है.

Tickets के लिए अभी Contacless, Stored Value SmartCards का इस्तमाल किया जा रहा है. इन Metros के अपने ही Police Protection Force होती है, और security के लिए जगह जगह में CCTV Camera लगाये गए हैं.

Advantages and Disadvantages of Metro Trains

जैसे की हम जानते हैं की सभी चीज़ों के Advantages और disadvantages होती है वैसे ही Metro Trains की भी हैं. अगर हम पहले उनके Advantages की बात करें तो हम कह सकते हैं की

  • Cost Effective : ये बहुत ही सस्ते किस्म के बेहतरीन Public Transport हैं जिसमे की यात्री बड़ी आसानी से यात्रा कर सकते हैं.
  • Low Maintenance : अगर हम दुसरे transport की बात करें तो इसमें Maintenance के खर्चे काफी कम हैं.
  • Low Infrastructure Cost : अगर हम Highway Tracks की तुलना करें तो इसके Infrastructure की कीमत बहुत ही कम है.
  • इससे ट्रैफिक की समस्या नहीं होती जिससे लोग बड़ी जल्दी अपने लक्ष्य स्थल में पहुँच जाते हैं.
  • इससे प्रदुषण नहीं होता क्यूंकि ये Electric से चलता है.
  • इसको बनाने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं है.

अगर हम इसके Disadvantages के बारे में बात करें तो

  • इसके लिए Fixed Routes allocate करनी पड़ती है, हम किसी भी train को किसी भी route में नहीं भेज सकते.
  • कुछ जगह में Underground Tunneling की लागत बहुत ज्यादा भी हो जाती है.
  • शहर के सभी जगहों को इसके द्वारा नहीं जोड़ा जा सकता अगर शहर को पहले से पूरी planning से नहीं बनाया गया हो तो.

Note दुनिया की सबसे लम्बे Metro Rail Track Shanghai metro (China) में है जिसके पूरी दुरी है 548 km.

Metro Train का भविष्य

देश की तरक्की में यातायात सुविधा का बहुत बड़ा हाथ है. इस स्तिथि में Metro Rail की सुविधा एक बहुत बड़ा अंग निभा सकती है. जिस तरह से हमारे देश के शहरों की आबादी दिन ब दिन बढ़ रही है उस हिसाब से इनकी जरूरतों भी बहुत जल्दी बढ़ रही है. ऐसे में अच्छे Projects ही देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं.

भारत एक developing देश है ऐसे में अगर अच्छे Metro Projects को प्रेरित किया गया हमारी सरकार की तरफ से तो चंद वर्षों में इसके नतीजे देखने को मिलेंगे.

अगर सही Traffic Corridor, Technology, भूमि की उपलब्धता, अच्छे Investment मिल जाये तो Metro Rail की System को एक नयी ऊँचाई में ले जाया जा सकता है. बस सही Vision और Planning की जरुरत है. और आगे चलकर हमारा देश में पूरी दुनिया में अपने Metro सुविधा के लिए जाना जायेगा.

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Metro Train क्या है और Metro Train कैसे चलता है के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को मेट्रो रेल के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख मेट्रो रेल क्या है और ये काम कैसे करता है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (10)

    • Welcome Sunita ji, Aap bas hame support karte rahen aur hum aap logon ko achhe achhe articles provide karte rahenge.

      Reply
    • Thanks Smita, mujhe khusi hui ki aapko meri article Metro Train क्या है pasand aayi. Please keep in touch. Thanks again for contacting.

      Reply