Blog पर बेहतर Comment कैसे करे जो आपके लिए फायदेमंद हो

Photo of author
Updated:

एक Blog पर Comment कैसे करे ये तो सभी जानते है, पर क्या आप जानते है की गलत comments आपके blog को हानि पहुंचा सकते है. आप सभी जो Blogging करते हो या जो blogs regularly पढ़ते हो comments के कभी न कभी आपका जरुर पाला पड़ा होगा।

अगर आप Blogging करते हो तब आप जरुर अपने blog में अच्छे comments देखना चाहते होंगे जो की अक्सर देखने को नहीं मिलते. और जो comment हमें देखने को मिलते हैं वो बहुत ही छोटे होते है और उनमें कुछ भी महत्वपूर्ण बातें नहीं होती।

वहीँ अगर आप एक Blog reader हो तब आपको comments लिखने को बहुत ही स्थान में option आ रहे होंगे. जो कभी कभी थोडा irritating भी हो सकता है। लेकिन यहाँ पर हमें ये सोचना चाहिए की यदि कोई blogger अपना समय निकाल कर एक अच्छा post publish कर रहा है तब हम readers का ये कर्तव्य होता है की उसके मेहनत की हमें सराहना करनी चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से वो आने वाले समय में और भी बेहतरीन article लिखने के लिए प्रेरित होता है।

अब बात उठती है की हमें कैसे बेहतर Comments लिखने चाहिए. क्यूंकि सिर्फ comments लिखना ही बड़ी बात नहीं होती पर सही ढंग से उसे लिखना भी उतना ही जरुरी होता है।

तो आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Blogs पर बेहतर Comment लिखने की थोड़ी जानकारी प्रदान करूँ जिससे की आप लोगों को इस विषय में थोडा समझ आ जाये. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Comment कैसे लिखें की विधि के बारे में।

Comments जो हमें Irritate करते हैं

एक blogger होने की नजरिये से अगर में बात करूँ तब लगभग 20 से 30 comments में daily reply करता हूँ. और अक्सर मुझे कुछ बहुत ही irritating comments का सामना करना पड़ता है. उदहारण के तोर पे वे कुछ ऐसे होंगे :-

comment kaise kare
  • Nice Info
  • जानकारी अच्छी लगी
  • बहुत अच्छा
  • बेहतरीन जानकारी
  • good post, useful post

और ऐसे ही बहुत सारे comments मुझे देखने को मिलते हैं. ये comments भले ही negative न हों लेकिन ये post को कोई value भी नहीं add करते. तो ऐसे हजारों comments किसी post में होने पर भी इसकी कोई value नहीं है, ये बस space cover करते हैं।

Commenting feature का इस्तमाल post को कुछ value देने का होना चाहिए न की इसके महत्व को नष्ट करने की. अगर कोई 3 से 4 शब्दों का प्रयोग कर के comments लिखता है तब वो न केवल अपना समय नष्ट कर रहा है बल्कि इसके साथ साथ वो उस blogger का भी समय नष्ट कर रहा है।

आप भले ही 100 comments लिख रहे हों लेकिन अगर आप सही तरीके से नहीं कर रहे हो तब आप कभी भी उस blogger से अच्छा रिश्ता नहीं बना सकते. इसके साथ साथ आप अपना brand image भी कभी बना नहीं सकते।

बेहतर Comments कैसे करे

यदि आपको सच में एक बेहतर Comment लिखनी है तब आपको मेरे बताए जाने वाले tips को जरुर ध्यान में रखना चाहिए. और सच मानिये अगर आप मेरे बताए हुए टिप्स को मानेंगे तो आप निस्चित ही एक अच्छे Comment करने वाले बन सकते हैं।

1.  अपनी Originality को सामने लायें

जब भी आप comments लिख रहे हों तब आपके असली नाम और चेहरे का प्रयोग करें, इससे आपके comments की authenticity बढ़ जाती है. और वो blogger आपके Comment कि क़द्र करेंगे।

इसके लिए आप Gravatar पर SignUp हो सकते हैं. जिसमे आप अपना नाम और फोटो दोनों दे सकते हैं।

2.  Post को अच्छी तरीके से पढ़ें

किस भी post में Comment करने से पहले उसे अच्छी तरीके से जरुर पढ़ें. ऐसा करने से आप उस post के सारे अच्छी और नयी जानकारी को जान सकते हैं और उसके साथ साथ आप अपने doubts को भी पूछ सकते हैं।

3.  सभी Post में Comments लिखने की आवश्यकता नहीं

वैसे तो दिन में आप लगभग बहुत सारे blog post पढ़ रहे होंगे पर बात ये है की ऐसी कोई hard and fast rule नहीं है की आपको सभी blog post पर comment लिखने की जरुरत है. हाँ अगर आपको कोई post बहुत ज्यादा पसंद आये और आपको लगे की आप उसमें कुछ अच्छा Comment कर सकते हैं तो Comment जरुर करें।

4.  अपना Point रखें

कोई भी comment करने पर आपने राय या point को जरुर सामने रखें. आपके comment कुछ इस तरह से होना चाहिए की आपके point को वह पुरे अच्छे तरीके से मालूम पड़े. बस इसी चीज़ का थोडा ध्यान रखना है।

5.  Disagree होना

अगर पुरे अच्छी तरीके से पढने के बाद आपको लगे की आप किसी point से सहमत नहीं हो तो बेझिजग अपने आप अपने point को Comment में रख सकते हैं और उस blogger के किसी point से disagree या असहमत हो सकते हैं।

क्यूंकि आखिर किसी व्यक्ति के सभी बातों से कोई पुरे तरह से मान नहीं सकता, मतभेद सभी चीज़ों में होती है. लेकिन इस बात को प्रदर्शित करने में थोड़ी शालीनता का अवलंबन करें।

6.  अपने humor का इस्तमाल

यदि आप अपने humor या हंसी मजाक वाले अंदाज का प्रयोग करें अपने comments देने में तो सच मानिये ये बहुत ही आकर्षक होता है और ये आसानी से सबके नज़रों में आ जाता है।

तो इस चीज़ का जरुर इस्तमाल करें. लेकिन किसी के feelings को hurt किये बिना।

7.  Question पूछें

अगर blog post पढने के दोरान आपको किसी point में कोई doubt हुई तब बेझिजग ही आप Comment में अपने सवाल पूछ सकते हैं, इसमें कोई बुरे नहीं है. बल्कि इससे दुसरे लोगों के भी doubts clear हो जाने के संभावनाएं हैं।

8.  Comments Formatting

जब भी आप Comment लिख रहे हों तब अपने comment के फॉर्मेट को ज्यादा ध्यान दें. जैसे अगर किसी post में सारे Comment बड़े हों तो वहां आप छोटे comment का इस्तमाल कर सकते हैं और अगर किसी post में सारे comment छोटे हों तब वहां आप बड़े Comment का इस्तमाल कर सकते हैं।

जिससे की हमेशा आपकी Comment दूसरों से अलग लगेगी।

9.  Helpful Links देना

यदि कोई post पढने के बाद आपको लगे की उसमें कोई helpful link आपको देनी चाहिए तब आप आप उसमें वो जरुर add कर सकते हैं. लेकिन सर्त है की वो link useful और post से सम्बंधित होनी चाहिए।

10.  Well Structured Comment होना

आपके Comment का structure भी अच्छा होना चाहिए. अगर आपका Comment ज्यादा बड़ा हो तब आपको उसे छोटे छोटे paragraphs में बाँट देना चाहिए. वहीँ अगर वो बहुत से छोटे Comment हों उसे list की तरह structure कर देनी चाहिए।

किसी भी post में comment बस Comment करना है बोलकर नहीं करनी चाहिए बल्कि अगर आपको लगे की आप भी उस post में अपनी तरह से कुछ अधिक जोड़ सकते है तभी जाकर आपको post में comment करनी चाहिए. बिना किसी स्वार्थ के genuinely Comment करनी चाहिए।

और हाँ comment के साथ साथ प्राय सभी post में share का भी option होता है तो अगर आपको कोई post अच्छा लगे तो उसमें केवल nice post या अच्छा post लिखने के बजाय आप उस post को share भी कर सकते हैं, जिससे आप indirectly आपके मनोभाव को प्रदर्शित कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कैसे लिखें Blogs पर बेहतर comment के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Blogs पर बेहतर comment कैसे करे के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं।

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Blogs पर बेहतर comment कैसे लिखें कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (70)

  1. आप एक बेहतर ब्लॉगर हो यह आपके इस ब्लॉग से समझ में आता है कि आप के लिए कमेंट कितने महत्वपूर्ण हैं अच्छे कमेंट से ब्लॉगर का हौसला बढ़ता है और वह और जानकारी जमा करके हमारे तक के पहुंचाने की कोशिश करता है एक छोटे से कमेंट से ब्लॉगर अपने अंदर एक उत्साह जगह सकता है आप बिल्कुल सही कह रहे हैं की एक अच्छा कमेंट ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी चीज है धन्यवाद आपका निजी विचार हमारे सामने रखने के लिए

    Reply
  2. नमस्‍कार चंदन एंव प्रभजंन साहूं सर, आपके ब्‍लॉंग से प्रेरित होकर और बाद में यूटयूब चेनल पर आपको फॉलो करके बहुत कुछ सीखने को मि‍लता है, आपकी सारी पोस्‍ट बहुत ही गहरी जानकारी ल‍िये होती है, इस पोस्‍ट में भी आपने बहुत सी ऐसी बाते बतायी ज‍िन्‍हे हम पहले नही जानते थें, एक बात और कृप्‍या ये बताये क‍ि कमेंट करते समय आपने ब्‍लॉंग का नाम डालने से कोई दिक्‍कत होती है, या ये तरीका सही नही है, हा हा हा वैसे सर इसका उत्‍तर आपने अपने ब्‍लॉंग में बता द‍िया है क‍ि आपने नाम के साथ कमेट करने पर आपसी अंडरस्‍टेड‍िग बढती है,

    सर आपका मेंरे ब्‍लाग पॉंज‍िटव बातें पर स्‍वागत है कृप्‍या एक बार जरूर व‍िजि‍ट करे और कमेंट करके आपका कीमती सुझाव जरूर दे.

    Reply
  3. samajh me bahut kuch aaya is aarticle se but doubt hai ki backlink or traffic kaise milega comment ke through please help me

    Reply
  4. आप हमे यह बता दीजिए की नई ब्लाग के लिए कितनी ब्लॉग कमेंटिंग करनी हाेगीं।

    Reply
    • Aisa bilkul bhi nahin hai. aap apne relevant blogs par comment kar sakte hain lekin bahut hi kam .. wo bhi ek baar mein nahin ..

      Reply
  5. नमस्ते प्रभंजन,

    क्या बात है वाह मजा आगया, आपका यह आर्टिकल पढ़कर।

    सच बताऊं तो में ब्लॉग पर अच्छे कमेंट कैसे लिखते हैं इसी के बारें में गूगल पे सर्च कर रहा था, लेकिन मेने keyword इंग्लिश में सर्च किया था और एक आर्टिकल इस विषय पर पढ़ा भी लेकिन बहुत हार्ड इंग्लिश थी भाई 40% समझ आया, लेकिन मुझे तो अपनी मातृ भाषा हिंदी में आर्टिकल पढ़ना था जिससे की मुझे 100% जानकारी समझ आ जाए। प्रभांजन बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र आपने मेरी बहुत सहायता की है सच में, अच्छा तो अब में चलता हूं।

    अपना ध्यान रखिएगा।

    Reply
  6. Thanx Sir, apke blog se inspire hua hu mai ek Web Developer hu but blogger Banna chahta hu ap mujhe raye dijiye blogger banna thik hai ya nhi

    Reply
  7. मेरे बहुत रिसर्च करने के बाद Comment पर लिखी यह पोस्ट मुझे सबसे बेहतरीन लगी और सबसे ज्यादा लाभदायक जानकारियां इस लेख में उपलब्ध हैं।

    Reply
  8. bhai jeise aapne btaya ki acche comment ko keise kar skte kisi post par ,iss post se muchh achhe se clear ho gya …..thanks bhai
    but mera aapse question hai bhai “aap hme home page ka layout keise set kre or aap keise krte ho
    ????

    Reply
  9. सबसे पहले में बताना चाहूंगा कि मुझे hindime.net काफी पसंद है और काफी सारे Hindi Blogs में से ये One of my favorite blog है और में आपका About पेज की Information से भी काफी Impress हुआ हूँ।

    में ज्यादातर आपके सारे नए post पढ़ता यहाँ हूँ। जिससे कि में कुछ नया सीख भी सकूं और मुझे भी अपने Blog के New Article के लिए कुछ Idea मिल सके।

    मैंने hindime.net को Follow करके ही अपना एक ब्लॉग बनाया है। जिसपर में काफी मेहनत भी कर रहा हूँ। क्युकी, आप लोग New Bloggers की काफी मदद करते हो इसलिए में आपसे एक बात जानना चाहूंगा।

    कि, किसी भी Blog पर Comment करने पर Backlink के लिए क्या अपना Link शेयर करना क्या ठीक रहता है और अगर हाँ तो कैसे इस Comment को किया जाता है।

    मुझे उम्मीद है आप मेरी help जरूर करेंगे।

    Reply
  10. apke dvara di gyi jankari humare bahut kaam ayi iske liye dhnyavad or isi tarah aap ache artical dalte rhe
    bloggingguidetech.com

    Reply
  11. Dear brother Prabhanjan.
    Mai ek soldier hu… Brother Maine 5 blog post likhi hain aur publish bhi ki hain. Lekin mujhe jyada pta nhi hai blogging ka. Par mai likhna chahta hu… Jo b Mera anubhav hai.
    Agar aap kuch help kren to mai continue krta rahunga.. YouTube par bahut logo se bola par kisi ne koi reply nhi ki.
    Agar apse by call baat ho Jaye.. To ehsan Rahega apka muh par.
    Jai hind.

    Reply
    • Balvir ji, mein samajh sakta hun ki aapko blogging karni hai, lekin yakin maniye blogging apne liye nahi dusron ke samasyaon ko dur karne ke liye kiya jata hai agar aap isse paise kamana chhate hain tab. Waise agar khud ke liye karte hain tab ye personal blogging kehlayega.
      Aapko jo bhi doubt ho aap hamare fb group mein sawal puch sakte hain. https://www.facebook.com/groups/HindiMe/?ref=bookmarks

      Reply
  12. सर आपके द्वारा दी गयी जानकरी मुझे बहुत अच्छी
    धन्यवाद!
    लेकिन मेरे मन में एक सवाल है कि , क्या हम किसी अन्य ब्लॉगर के द्वारा किये गए कमेंट में दिए गए लिंक को हटा सकते हैं?
    क्योंकि मेरे ब्लॉग में जो कमेंट आते हैं उसमें लिंक ज्यादा होते हैं।

    Reply
  13. Aapki saari jankari bahut-bahut pasand aayi hai. Mere koi bhi problem hone par jab blogger se related koi bhi thing google par search karta hu to aapki website 1st ya 2nd number par rank rahti hai. Aakhir aap yeh sab kaise kar lete ho. Itni saari post 1st page par rank aapne to soutmeloud ko bhi piche chod diya. Aapki website bahut hi jaldi rank or top 10 websites me show hogi. me to ek chhota sa blogger hu jo apne dimag me aane wali post and jankari share karta rahta hu. aap ek bbar meri website par visit karke mere ko meri website par aapka kaisa experience raha share kare. Please just visit on my site.

    Reply
  14. aapne kitne post je baad adsense se approval liya. kya adsense blogger se jo blog post krte h usko approval deta h kya, or deta bhi h to kitne post ke baad

    Reply
  15. Hello sir …thank u….so much ..देस तो बदल रहा हे पर हम को भी बदल ना पडेगा । हम क्या करे जो हम भी बदल सकते please बताना thank you sir…. I am whitening for your message. …

    Reply
    • पहले तो यह पता लगाएं की आप क्या करना कहते हैं फिर आप उसमें अच्छी अच्छी बाते ढूंढे उसके बाद उन अच्छी बातों के लिस्ट बनाकर उसे फॉलो करें ।
      मेरे हिसाब से,

      Reply
  16. wah guru chaa gaye.. mein umeed karta hun aap aur likhoge aur hume samjhaoge .. plz apna email id bhi share karo muhe kuch janna he aapse

    Reply
  17. thank you sir itni achhi post likhne ke liye. sir aapne jo best hindi blogs ki category banayi hai vo mere liye bahut hi useful rhi . thanks once again…

    Reply
  18. Hi,
    Thanks for your blogs.
    मेने आपके बहोत सरे Blogs पड़े है और यह सभी ब्लॉग भोत अच्छी तरह से लिखे गए जिन्हे पड़कर बहोत ज्याद सिखने को मिलता है.
    आप ऐसी ही ब्लॉग लिखते रहे में जर्रूर पडूंगा आपके जो भी नए ब्लोग्स update होंगे|

    Thank you
    Lavish

    Reply
  19. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने | एक अच्छे कमेंट से ब्लॉग लेखक व् कमेन्ट करने वाले ब्लॉगर दोनों को फायदा है | कमेंट के माध्यम से ही पता चलता है की पोस्ट को कितनी गहराई से पढ़ा गया है | इसके अतिरिक्त जब कमेन्ट से पोस्ट की विवेचना होती है तो कई नयी बातें खुलकर सामने आती हैं | जिससे नए आने वाले पाठक को पोस्ट को समझने में आसानी होती है |

    Reply
  20. Hello Sir , aapne is post me bahut achhe se sabhi points ko cover kiya hua hai.
    Jaise ki aapne Point #9 me bataya hai Link suggest karna.
    To mai aapko yaha pe ek Link suggest karna chahunga jo aapke post me hona jaruri hai.
    Aapne Point #1 me jo Gravatar pe Sign up karne ke bare me bataya hai. Waha pe aapko Gravatar Sign up ki link deni chahiye.
    Helpful Post share karne ke liye apka Dhanyawad.

    Reply
    • Hello Pravin ji, mujhe aapka सुझाव bahut hi achha laga aur maine jarurat ki changes kar li hain. Aise hi aap hamare sath jude rahen. Dhanyawad.

      Reply
  21. maine ek web site bnaye hai jobe search.com ke nam se sir google men vo search men nhi aa rhi kya karun pls help me

    and thinks to this knowledge………..

    Reply
    • Hello Sunil, maine aapke website ko dekha aur paya ki ye google search mein nahi dikha raha hai. Iske liye aapko apne website ko Google Search Console mein submitt karna hoga. Jiske reference ke liye aap hamare search console wale article ko padh sakte ho.

      Reply
  22. आपने हम bloggers को एक अच्छी प्रेरणा दी है । coment के बारे में ये आपका प्रयास सराहनीय है ।
    एक बार आप भी मेरी site पर visit करे ।
    hindiradar.com

    Reply
  23. Thanx – Sir
    Abtak Kewal mughe ye pata tha ki aap bus cament karo par aaj kuch naya sikhne ko mila iske liye thanx sir ek hi website par ek bar cament karna chahiye ya uski har post par cament karna chahiye sir bataye

    Reply
    • Hello Dharm, mujhe khusi hui ki aapko kuch naya sikhne ko mila. Han aapke question ke bare mein ye kehna chahta hun ki agar aap backlink ki soch rahen ho tab aapko ek hi commnet kisi blog ya website par karna chahiye par aapko us blogger se achha relation banana hai tab aap achhe tarike se uske har post mein kar sakte ho par dhyaan rahe ki aapka comment us post mein kuch value add karta ho nahi to aapka comment spam kehlayega.

      Reply