India’s Best Technology Blog in Hindi

Photo of author
Updated:

क्या आपको भी एक बेहतरीन Hindi Tech Blog की तलाश है? यदि हाँ तब चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्यूँकि आज आपको वो सभी बेहतरीन और पोपुलर हिंदी टेक्नोलॉजी ब्लॉग से रूबरू कराएँगे जिनके बारे में आपको ज़रूर से जानना चाहिए।

टेक्नॉलजी का हमारे जीवन में बहुत बड़ा असर है, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम एक तरह से टेक्नॉलजी और gadgets से घिरे हुए हैं। वहीं ये हमारे जीवन को व्यतीत करने में काफ़ी आसान भी बना देते हैं। ऐसे में आपको भी सभी latest tech के बारे में ज़रूर से जानना चाहिए। तो ये सभी New Technology Blogs in Hindi का काम यहाँ पर सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।

यदि आप भी खुद को हमेशा अप्डेट रखना चाहते हैं तब आपको इन सभी पोपुलर Tech Blog in Hindi को ज़रूर से फ़ॉलो करना चाहिए। तो बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं।

Technology Blogs क्या होते हैं?

Technology Blogs उन ब्लोग्स को कहा जाता है जो की मुख्य रूप से लेटेस्ट टेक, टेक न्यूज़, गैजेट्स इत्यादि के ऊपर आर्टिकल लिखते हैं। इन सभी ब्लोग्स का मुख्य उद्देस्य ही होता है लोगों को टेक से रूबरू कराएँ। या यूँ कहें तो लोगों को बहुत ही आसान भाषा में Tech सम्बंधित जानकारी प्रदान करें।

best technology blog in hindi

इन ब्लोग्स में आपको कम्प्यूटर, लेटेस्ट gadget, मोबाइल, लैपटॉप की रिव्यू भी देखने को मिल जाएगी। इससे आपको ये चुनने में आसानी होती है की आप आगे कौन सा गैजेट अपने लिए लें।

Top Hindi Tech Blog and Blogger 2025

इस Category पर मैंने Technology से सम्बंधित Best Hindi Bloggers और उनके Blogs की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है। अगर आप दुशरी केटेगरी में रूचि रखते है तो बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लेख जरुर पढ़ें।

1. Hindime.net

Hindime.net इस ब्लॉग के बारे में आज के समय में हर कोई जानता है। एक best Hindi Tech blog होने के साथ साथ इसमें आपको ब्लॉगिंग, SEO के सम्बंधित भी बहुत ही जानकारी जानने को मिलती है। बहुत ही सरलता के साथ इस ब्लॉग के फ़ाउंडर (Chandan जी) और Co फ़ाउंडर (Prabhanjan जी) ने लोगों तक आसान भाषा में चीजों को पहुँचाया है।

साथ में आपको कम्प्यूटर साइयन्स के सम्बंधित भी बहुत ही जानकारी इस ब्लॉग पर मिल जाएगी। जो की आपको अपने पढ़ायी और परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगी।

Founder/Owner Chandan (founder), Prabhanjan (Co), Sabina (Co)
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredLatest Tech Information, Blogging, SEO, Money Making, Inspiration, Education
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Direct Selling
Alexa Rank906 (as on 1 January 2025)

2. Mybigguide.com

Mybigguide.com एक दूसरा technology blog in Hindi है जिसमें आपको कम्प्यूटर के सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी देखने और पढ़ने को मिलती है। वहीं यदि आप एक कम्प्यूटर के छात्र हैं तब तो आपको इसमें उनके द्वारा निर्मित कुछ कम्प्यूटर कोर्स भी पढ़ने को मिलेगा। एक ही जगह में इतना कुछ सच में काफ़ी बहुत बढ़िया बात है। Blog के Founder Abhimanyu Bharadwaj जी हैं.

Founder/Owner Abhimanyu Bharadwaj
Started In YearJune 2014
Topics CoveredComputer Guides, Tech Information
Income SourceAdsense, Blog Ads, Course Selling
Alexa Rank19,121 (as on 1 January 2025)

3. Computerhindinotes.com

Computerhindinotes.com नाम से पता चलता है की आपको इस ब्लॉग पर कम्प्यूटर से जुड़ी हुई जानकारी पढ़ने को मिलेगी। वहीं इसमें सबसे बढ़िया बात यह है की आपको कम्प्यूटर के अलग अलग कोर्स के हिसाब से ब्लॉग को डिज़ाइन किया गया है। जैसे की DCA, PGDCA इत्यादि। इससे आपको इनके सब्जेक्ट को समझने में आसानी होती है।

Founder/Owner Ashish Vishwakarma
Started In YearJune 2017
Topics CoveredComputer Courses
Income SourceAdsense
Alexa Rank3811 (as on 1 January 2025)

4. Techyukti.com

Techyukti.com इस ब्लॉग के बारे में कौन नहीं जानता है। जी हाँ दोस्तों Satish Kushwaha जी का ब्लॉग सच में काफ़ी पोपुलर होने के साथ साथ उनकी यूटूब विडीओज़ भी काफ़ी प्रेरणादायक होती है। इस ब्लॉग में आपको उनके Co Founder Shailesh Choudhry जी की बहुत सी आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएगी। सच में इनका इस ब्लॉगिंग जगत में काफ़ी ज़्यादा योगदान रहा है।

Founder/Owner Satish Kushwaha
Started In YearJanuary 2016
Topics CoveredIT, Computer, Internet, Blogging
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, YouTube
Alexa Rank3113 (as on 1 January 2025)

5. Myhindi.org

Myhindi.org यह भी एक परिचित हिंदी ब्लॉग है जिसके Founder हैं Nilesh Verma जी। वो अपने ब्लॉग पर Computer tips and tricks,Internet Tips and tricks,SEO,Blogging,Programming, Online money making इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

साथ में वो आसान भाषा का प्रयोग करते हैं अपने आर्टिकल को लिखने के लिए। उनका उद्देस्य है अपने रीडर को सही और सठिक जानकारी पहुँचाने की।

Founder/Owner Nilesh Verma
Started In YearAugust 2013
Topics CoveredBlogging, SEO, Social Media, the Internet, Money Making
Income SourceAdsense
Alexa Rank64,023  (as on 1 January 2025)

ये थी कुछ बेहद प्रसिद्ध टेक्नॉलजी हिंदी ब्लॉग। बाक़ी बहुत से दूसरे ब्लॉग भी महजूद हैं लेकिन हमने उन्हें शायद cover नहीं किया हो। यदि आप चाहते हैं हम उन्हें भी कवर करें तब आप नीचे कॉमेंट में हमें उनकी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

आज आपने क्या जाना?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Best Technology Blogs in Hindi 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को India के top 10 Hindi tech blogs के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

दोस्तों में आपको ये बात clearly बताना चाहता हूँ की जो लिस्ट मैंने यहाँ provide किया है वो किसी के बहकावे में आकर मैंने नहीं दिया. ये बिलकुल की निरपेक्ष decision है, वहीँ सबसे बढ़िया बात ये की लिस्ट को समय समय पर बदला भी जायेगा ताकि अच्छे और नए Blogs को इसमें जगह मिल सके।

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Hindi tech blogspot कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (8)

  1. Amazing work. Please keep continue your good work and keep posting these interesting articles. this post is very helpful, Thanks you shared great content.

    Reply