जैसे की हम पहले के article में समझा की BS4 Engines क्या होते है? वहीँ आज का article BS4 के बाद वाले version जो की हैं BS6 in hindi के ऊपर आधारित है. वहीँ BS6 या Bharat Stage 6 norms के विषय में और ज्यादा details में जानने के पहले चलिए कुछ basics के ऊपर गौर करते हैं।
BSES का full form होता है The Bharat Stage Emissions Standards (BSES), इसे सन 2000 में introduce किया गया था. ये एक प्रकार के automotive emissions standards है जिन्हें की लागु (mandate) किया गया है भारत सरकार के द्वारा air pollutants को check करने के लिए. वैसे आपको शायद पता हो की ये air pollutants उत्पन्न होते है गाड़ी की internal combustion engine से।
इन सभी standards को set किया जाता है Central Pollution Control Board के द्वारा जो की आती है Ministry of Environment और Climate change के अंतर्गत. यदि आपको भी BS6 Engine in hindi के विषय में जानना है तब इस article को पूरी तरह से आपको पढना होगा. तो फिर चलिए BS6 Engines के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त करते हैं।
भारत स्टेज मानक के बारे में
ये BS (Bharat Stage) norms सभी based होते हैं EURO (European) emissions standards के हिसाब से. “India 2000” को roll out किया गया सन 2000 में, वहीँ इसके बाद BS2 और BS3 को लागु किया गया सन 2001 और 2005 में. वहीँ इसमें सबसे बड़ा और successful BS norm था BS4 (4th stage) (BSIV), क्यूंकि इसे पूरी जोर से लागु किया गया था देशभर में. वहीँ इसकी emissions mandate को भी enforce किया गया था।
इतना ही नहीं सन 2016 में, भारत सरकार ने ये निर्धारित किया की वो आने वाले समय में BS5 norm को पूरी तरह से हटा देंगे और वहीँ सन 2020 में Bharat Stage 6 (BS 6) को पुरे देश में लागु किया जायेगा।
UPDATE [October 2018] अभी की बात करें तब ये बात सामने आई है की, Supreme Court ने निर्णय लिया है की अब BS4 vehicles को अब March 2020 के बाद से बेचा नहीं जा सकता है जब BS6 को लागु कर दिया जाये तब.
बीएस-6 क्या है – What is BS6 in Hindi
Bharat Stage 6 (BSVI) norm छठी mandate है vehicular emissions की और ये एक बहुत ही उम्दा बदलाव भी होने वाला है बढती वायु प्रदुषण के खिलाप।
BS 6 एक ज्यादा strict वाला, ज्यादा restrictive norm होगा जो की भारत को एक बहुत ही बढ़िया शुरुवात प्रदान करेगा वायु प्रदुषण के खिलाप (air pollution). वहीँ इतना ही नहीं BS 6 norms के लागु होने के बाद, भारत भी उसी स्थर में आ जायेगा जहाँ पर अभी US और European के emissions norms हैं।
Update : – [April 2019] Maruti Suzuki India Ltd (MSIL) के chairman R.C. Bhargava ने ये announce किया है की वो अपने company में सभी diesel cars की production को बंद करने वाले सन 2020 के बाद से.
BS6 और BS4 में क्या अंतर है?
चलिए अब जानते हैं की कैसे BS6, BS4 की तुलना में अलग है. अब इन दोनों के बिच के अंतर के विषय में जानेंगे।
1. इस BS6 norm से इंधन (fuel) में बदलाव किया जायेगा, क्यूंकि BS6 compliant engine में BS6 fuel की जरुरत होती है. एक BS6 vehicle में आप BS4 fuel का इस्तमाल नहीं कर सकते हैं क्यूंकि ये BS6 norms के खिलाप हो जायेगा. वहीँ Indian oil companies ने पहले ही BS6-grade Petrol और Diesel को distribute करना प्रारंभ कर चूका है।
वहीँ शुरुवात में ये Delhi के 391 filling stations में start किया गया है. वहीँ April 2019 तक भारत के करीब 13 major metro cities में BS6 fuel को उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
2. एक बहुत ही बड़ा अंतर BS6 और BS4 fuel के बीच में है वो ये की BS6 fuel में 5 times कम sulphur traces (10 parts per million) पाए जाते हैं BS4 (50 ppm) की तुलना में।
NOx (Nitrogen Oxide) level को भी काफी कम कर दिया जायेगा BS6 fuel में जो की करीब 70% कम होगा Diesel engine में वहीँ 25% कम होगा Petrol Engines में।
3. वहीँ BS6 काफी सारे बदलाव लायी है, जिसमें एक मुख्य है वो ये की सभी गाड़ी के लिए mandatory OBD (Onboard Diagnostics) का होना।
4. RDE (Real Driving Emission) को पहली बार के लिए introduce किया जायेगा जो की vechile की emission को measure करेगा वो भी real-world conditions में simulated conditions के खिलाप।
5. Diesel Engines के लिए DPF (Diesel Particulate Filter) और SCR (Selective Catalytic Reduction) techniques।
BS6 की सामने मुख्य चुनौती क्या हैं?
वैसे भले ही ये consumers के लिए काफी बढ़िया निर्णय होने वाला है, लेकिन वहीँ car निर्माताओं के लिए ये कार्य इतना भी आसान नहीं है।
BS4 के धीरे धीरे phase-out होने पर और साथ में BS6 के introduction से, automakers दिनरात केवल BS6 compliant vehicles को बनाने में लगे पड़े हैं. इतना ही नहीं इस non-compliancy के वजह से, Diesel engine को बड़ा झटका भी मिला है उनके sales में गिरावट के कारण. जो की all-time low है।
Update Automobile manufacturers को जल्द से जल्द अपने BS4 stock से छुटकारा पाना होगा वो भी April २०१० से पहले क्यूंकि Supreme Court ने भारत में April 2020 के बाद कोई भी BS4 vehicles की बिक्री पर रोक लगायी हुई है।
BS6 Fuel Compatible Engines को बनाने में करोड़ों रुपयों का investment किया गया है इसकी technology, research और development में।
वहीँ ऐसे में BS6 upgrade के साथ, इनकी manufactuirng cost में काफी बढ़ोतरी देखी गयी है जिससे की Cars की कीमतों में करीब 10%-15% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है।
वहीँ Luxury carmaker; Mercedes Benz ने अभी ही introduce किया है अपनी BS 6 ready made-in-India S-Class, जो की deadline के काफी पहले है।
क्या BS4 वाली Cars (गाड़ी) में BS6 ईंधन का इस्तमाल हो सकता है?
ये सवाल बहुतों के मन में जरुर आया होगा की क्या वो अपनी BS4 engine वाली गाड़ी में BS6 Fuel का इस्तमाल कर सकते हैं या नहीं? क्या BS6 इंधन से आपकी BS4 car ख़राब हो जाएगी?
इसका जवाब हाँ भी है और नहीं भी. अगर आप एक petrol-powered car चलाते हैं, तब आपको चिंता करने की जरुरत ही नहीं है. BS4 petrol और BS6 petrol में काफी कम अंतर है उनके chemical composition के term में. इसलिए Petrol car के मालिकों के लिए ये बड़ी चिंता वाली बात नहीं है।
वहीँ diesel के case में ऐसा नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि BS4 diesel में ज्यादा मात्रा की Sulphur traces (50 ppm) पाए जाते हैं, वहीँ BS6 diesel में केवल 10 ppm की Sulphur. वैसे ये वातावरण के लिए बहुत ही बढ़िया है।
अब सवाल उठता है की क्यूँ Sulphur इतना जरुरी है?
इसका जवाब है एक diesel engine निर्भर करती है इसके injector के ऊपर वो भी Fuel (इंधन) को ionise करने के लिए जिससे की वो combustible बन सके. Diesel Cars में Sulphur एक lubricant के तरह काम करता है diesel injector के लिए।
वहीँ BS6 diesel का इस्तमाल अगर एक BS4 car में किया जाये तब इससे injector पूरी तरह से ख़राब हो जायेगा वो भी prematurely क्यूंकि कम lubrication (low sulphur) के वजह से. वहीँ इससे emissions में बढ़ोतरी भी हो सकती है fuel के flow pattern में बदलाव होने के कारण।
Update : – [April 2019] Ministry Of Petroleum और Natural Gas ने ये officially announce किया है की वो BS6 fuel को सबसे पहले Delhi NCR (Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad) में उपलब्ध करवाएंगे April 2019 तक. फिर बाद में सभी metros और cities में.
क्या BS6 cars में BS4 fuel का इस्तमाल किया जा सकता है?
चलिए अब जानते हैं की क्या BS6 Cars में BS4 fuel का इस्तमाल हो सकता है या नहीं? क्या BS6 गाड़ी में BS4 fuel के इस्तमाल से car ख़राब हो जाएगी?
यदि आपके मन में भी ये सभी सवाल आ रहे हैं, तब चलिए इसका जवाब समझते हैं. जैसे की मैंने पहले ही कहा है की BS4 और BS6 petrol में ज्यादा अन्तर न होने के कारण Petrol गाड़ियों में तकलीफ नहीं होगी।
लेकिन diesel-powered cars के लिए, जो की अगर BS4 fuel का इस्तमाल करेंगे अपने BS6 vehicle में तब उन्हें काफी खर्चे वाले problem हो सकती है।
BS6 diesel engines में काफी sophisticated electronics और एक re-developed exhaust system का इस्तमाल होता है. वहीँ चूँकि BS6 Engines में अब DPF (Diesel Particulate Filter) और SCR (Selective Catalytic Reduction) को शामिल किया गया है, ऐसे में BS4 diesel जिसमें की काफी ज्यादा मात्रा की sulphur content होती है वो drastically बड़ा देगी emission (क्यूंकि increased sulphur ppm के करण), जिससे होगा ये की धीरे धीरे diesel particulate filter block हो जायेगा. जो की diesel cars के fuel economy पर खतरनाक असर डालेगी।
Update : – [July 2019] BS6 ready fuel करीब 60% से ज्यादा fuel stations तक पहुँच चूका है Delhi NCR में. वहीँ ये करीब 80% तक और भी बढेगा October 2019 तक ऐसा ET Auto ने report किया है.
क्या BS4 Cars को Ban कर दिया जायेगा?
जी हाँ April 2020 के बाद से BS4 गाड़ियों को ban कर दिया जायेगा. Supreme Court ने October 2018 में ये ऐलान किया है की, BS4 Vechiles की बिक्री और खरीदारी में पूरी तरह से ban लगा दिया जायेगा April 2020 के बाद से।
इसपर court ने एक ultimatum जारी किया है की सभी car manufacturers को अपने सभी old stock वाले BS4 vehicles को clear करना होगा deadline से पहले. वहीँ court ने साफ़ तोर से ये clear कर दिया है की किसी भी car companies को किसी भी प्रकार का extension नहीं प्रदान किया जायेगा उनके पुराने BS4 car stock की clearance करने के लिए।
Update [August 2019] :- Finance Minister; Smt Nirmala Saitharaman ने ये report किया है की, BS4 cars की खरीदारी को केवल March 2020 तक operational रखा जायेगा, जब तक की registration की पूरी प्रक्रिया ख़त्म न हो जाये.
क्या आपको अभी एक नयी Car लेनी चाहिए या BS6 के लिए इंतिज़ार करना चाहिए?
अब हाल ही में ही हुई cars की कीमतों में हुई गिरावट से हर कोई अभी नयी cars लेनी की सोच रहा है. लेकिन अब ये तय करना काफी महत्वपूर्ण है की अभी नयी car लेनी चाहिए या BS6 के लिए इंतजार करनी चाहिए।
वैसे कीमत की बात करें तब तो ये काफी बढ़िया है लेकिन एक बहुत ही बड़ा कारण है जिसे हम अनदेखा नहीं कर सकते हैं वो है BS6 emission norm. यही वो बड़ा कारण है जो की कई potential buyers को अभी के समय में car खरीदने से रोक रहा है।
ज्यादातर खरीदार (buyers) केवल hold कर रहे हैं April 2020 तक के लिए जब BS6 को roll out किया जायेगा. वहीँ diesel cars का भविष्य भारत में धीरे धीरे अन्धकार नज़र आ रहा है. ऐसे में कई बड़े carmakers जैसे की Maruti Suzuki, VW और Tata फिर अपने diesel inventory को खाली करने में लगे पड़े हैं।
अब सवाल उठता है की क्या आपको अभी car खरीद लेनी चाहिए या BS6 कका इंतजार करना चाहिए? वहीँ इसके जवाब में, अगर आप एक Petrol Car खरीदने वाले हैं, तब आप बेझिझक उसे खरीद सकते हैं, क्यूंकि BS4 petrol और BS6 petrol में न के बराबर ही अन्तर है।
लेकिन ये Diesel Cars के पक्ष में समान नहीं है. क्यूंकि आने वाली BS6 upgrade से, आपको एक बड़ा सा price jump देखने को मिल सकता है करीब Rs.1,00,000 से ज्यादा एक BS6 diesel car के लिए।
वहीँ एक BS6 petrol car की कीमत की बात करें तब ये केवल Rs.40,000 से लेकर Rs.50,000 तक ही होने वाला है. ऐसे में मेरी मानें तो आप Diesel Engine को जरुर से छोड़ सकते हैं, क्यूंकि इतना ज्यादा कीमत में फरक मायिने रखता है।
अब आखिर में सवाल उठता है की क्या अभी के समय में एक Diesel Car खरीदना सही होगा?
इसका जवाब है हाँ, अगर आप सस्ते में कोई car खरीदना चाहते हैं तब ऐसे में Diesel Car एक बेहतर विकल्प है. वहीँ यदि आप थोडा समय इंतजार करना चाहते हैं BS6 Engine वाले cars के लिए तब आपको नए features के वो गाड़ी मिल सकती है लेकिन उसकी कीमत में बढ़ोतरी जरुर से होगी।
भारत में उपलब्ध टॉप BS6 तैयार Cars
चलिए अब जानते हैं की भारत में फिलहाल मेह्जुद cars में कौन से ऐसे cars हैं तो की Top BS6 Cars में गिने जाते हैं।
1. Maruti Suzuki Ertiga Petrol (1.5-litre K15B Smart Hybrid Petrol)
2. Mahindra Bolero Power Plus (1.5-litre, Three-Cylinder, Turbo-Diesel)
3. Kia Seltos (1.5-litre Petrol)
4. 2019 Hyundai i10 NIOS (1.2-litre Petrol and Diesel)
5. 2019 Mercedes Benz E200e and E200d (2.0-liter Petrol and Diesel)
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख बीएस-6 क्या है (What is BS6 in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को BS6 Engine in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख भारत स्टेज मानक क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Very nice information
Nice post
बहुत ही अच्छी जानकारी
Very nice post I like
What is EAT system
Latest Technology, Latest Information, keep it up.
Thanks Suresh ji. Keep reading and sharing.
Its very good
Aapki post I like this