ऑनलाइन की दुनिया में Captcha Code क्या है इस बात को लेकर आप काफी बार परेसान हुए होंगे। जब भी आप किसी नए website में register किये होंगे या फिर किसी Blog में comment किया होगा तो आपसे ये जरूर पूछा गया होगा की कुछ टेढ़े मेढे alphabets और numbers enter करने को।
मुझे पता है की ये बहुत ही frustration वाली बात है। कभी कभी तो lower case L और number 1, Upper case O और number 0 में बहुत confusion होता है।
ये बातें में इसलिए इतनी दावे के साथ कह सकता हूँ क्योंकि मैंने भी इन्ही सभी परेसनियों का सामना किया है। मैंने घंटो तक इन्ही Captcha Code को solve करने की कोशिश की है। मैं हमेशा से यही सोचता रहता था की क्यों ये उन alphabets को सीधे सीधे नहीं show करते जिससे की user को आसानी होती इन्हें solve करने में।
इन्ही सभी परेसनियों को हल करने के लिए ही आज मैंने यह Captcha क्या है लिखा है ताकि आप लोगों को कुछ सुनी और कुछ अनसुनी बातें बता सकूँ।
कैप्चा कोड क्या होता है – What is Captcha Code in Hindi
Captcha Code एक तकनीक है जिसे असली उपयोगकर्ताओं और बॉट्स के बीच अंतर करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक विशेष रूप है जो वेबसाइटों की सुरक्षा बढ़ाता है, स्पैम और अनचाहे ट्रैफिक को रोकने में मदद करता है।
Captcha Code में आपको एक छवि या टेक्स्ट दिखाई देगा जिसे आपको पढ़ना या पहचानना होगा। यदि आप इसे सही तरीके से पहचानते हैं, तो सिस्टम मानता है कि आप एक वास्तविक उपयोगकर्ता हैं। यह तकनीक इस तथ्य का लाभ उठाती है कि मनुष्य और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में छवियों और टेक्स्ट को समझने में अंतर होता है।
सो, Captcha Code की मुख्य भूमिका वेबसाइट की सुरक्षा है, जिससे स्पैम और अवांछित गतिविधियों से बचाव संभव होता है। यह एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो ऑनलाइन सुरक्षा को सुदृढ़ करने में मदद करता है।
Captcha Code हम क्यूँ इस्तमाल करते हैं?
Captcha Code का इस्तमाल बतोर एक security measure के रूप में किया जाता है, जिसे केवल इंसान ही solve कर सकते हैं न की कोई मशीन या रोबोट। क्योंकि bots इस प्रकार के सिक्यूरिटी को भेद नहीं सकते।
- Internet क्या है और इसका मालिक कौन है?
- LTE और VoLTE क्या है और कैसे काम करता है?
- One Time Password (OTP) क्या है?
इनका design ही hackers और spammers को रोकना है restricted areas से जहाँ की इनको crawl करना मना है। नहीं तो ये जाकर वहां से password भी चुरा सकते हैं। यदि हम बात करें की कैसे Captcha Code को generate करते हैं।
तो मैं आपको बता दूँ की Captcha Code को generate करने के लिए उसके image में text और numbers को include करने के बाद उस image को विकृत कर दिया जाता है ताकि उन अक्षरों को कोई भी OCR Technology नहीं पहचान सके, इसे केवल मनुष्य की आँखों से ही पढ़ा और समझा जा सकता है।
आपके जानकारी के लिए बता दूँ अभी तक भी दुनिया में एक बेहतरीन Captcha Code solving Algorithm तैयार नहीं हुआ है।
आप खुद ही सोचिये यदि कोई वेबसाइट या Blog owner कोई भी सिक्यूरिटी measure Captcha की ही तरह इस्तमाल नहीं करेगा तो रोजाना उसे ऐसे हजारों की संख्या में Spam Mails और messages आयेंगे। ये तो हुई किसी छोटे ब्लॉग या वेबसाइट की बात।
अब आप सोचिये की क्या हाल हो रहा होगा यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग थोड़ी ज्यादा popular है तब। तो अगली बार यदि आपका किसी नए Captcha Code से हुआ तो उस ब्लॉग या वेबसाइट के ऊपर ज्यादा परेसान होने की जरुरत नहीं उस दोरान ये सोचिये की ये Captcha Code को आप solve कर के आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को दुसरे spammers या Bots से बचा रहे हैं जो की एक बहुत ही नेक काम है।
कैप्चा कोड में क्या क्या डालते हैं?
Captcha Code तकनीक में विभिन्न प्रकार की जानकारी और डाटा का उपयोग होता है। ये डाटा कंप्यूटर बॉट्स को बाधित करने और मानव उपयोगकर्ताओं को पहचानने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं।
एक सामान्य Captcha Code में विषम आकारों, रंगों और फॉन्ट्स के अक्षर और/या अंक होते हैं, जिसे उपयोगकर्ता को पहचानकर टाइप करना होता है। कुछ Captcha Codes में छवियाँ भी होती हैं, जैसे कि एक सड़क साइन या ट्रैफिक लाइट आदि, और उपयोगकर्ता को उन्हें पहचानना होता है।
कई Captcha Codes ऑडियो विकल्प भी प्रदान करते हैं, जहां उपयोगकर्ता को एक श्रृंखला के अंक या अक्षर सुनने होते हैं और उन्हें टाइप करना होता है। यह विशेषतः दृष्टिहीन या दृष्टिबाधित उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी होता है।
सारांशतः, Captcha Code में अक्षरों, अंकों, छवियों, और ऑडियो क्लिप्स का उपयोग होता है। यह एक साधारण उपकरण है जो ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करता है।
कैप्चा कोड कैसे भरें?
मुझे ये बात अच्छी तरह से मालूम है की Captcha Code को solve करना कितना ही tension वाला काम है। इसे solve करने के पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूँ की Captcha Code का एक database होता है जहाँ की बहुत सारे image और characters होते हैं।
जब भी हम कोई नया Captcha Code request करते हैं तो उसका Algorithm randomly एक puzzle तैयार करता है, यदि user का लिखा हुआ code match कर जाता है तो आप उस वेबसाइट को enter कर सकते हैं, और यदि code match नहीं करता तो एक दूसरा puzzle उसका जगह ले लेता है। और ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।
कैप्चा कोड कैसे बनाएं?
कैप्चा कोड जनरेट करना एक प्रक्रिया है जिसे कैप्चा कोड जनरेटर की मदद से किया जा सकता है। ऐसे जनरेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उनका उपयोग करना आसान है।
कैप्चा कोड जनरेट करने में पहला कदम ऐसे जनरेटर के लिए वेबसाइट पर जाना है। एक इनपुट बॉक्स होगा जो उस टेक्स्ट के लिए पूछेगा जिसे कैप्चा कोड में एन्कोड करने की आवश्यकता है। फिर कोई अपना टेक्स्ट दर्ज कर सकता है, हिट जनरेट कर सकता है और सेकंड में परिणाम प्राप्त कर सकता है।
वैकल्पिक रूप से, कोई व्यक्ति टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट कर सकता है और ‘जेनरेट’ पर क्लिक कर सकता है।
कैप्चा उदाहरण क्या है?
आप सभी का बहुत से प्रकार के Captcha Code से सामना हुआ होगा, इतने सारे Captcha Code का होने का मतलब है की जिस प्रकार का आपका वेबसाइट होगा उसी ढंग का Captcha भी होगा।
तो आज हम जानेंगे की कितने प्रकार के Captcha Code मेह्जुद है।
- Text recognition based (example: reCAPTCHA) : इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे text based होते हैं, जिसमे user को code को हल करने के लिए उस लिखे text को पहचानना पड़ता है। उसके बाद ही वो वेबसाइट को enter कर सकता है.
- Image recognition based (example: identiPIC) : इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे Image based होते हैं, जिसमे user को code को हल करने के लिए उस Image (चित्र) को पहचानना पड़ता है। उसके बाद ही वो वेबसाइट को enter कर सकता है.
- Social Authentication/ Friend Recognition (example: Facebook CAPTCHA) : इस प्रकार के Captcha मुख्यतः Social Media Website में इस्तमाल होता है , और इसमें जो puzzle आता है वो सारे Friends Profile Photo based होते हैं, जिसमे user को code को हल करने के लिए उस profile picture को पहचानना पड़ता है। उसके बाद ही वो वेबसाइट को enter कर सकता है.
- Logic questions based (example: textCAPTCHA) : इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे logic question based होते हैं, जिसमे user को code को हल करने के लिए पूछे गए question का answer देना पड़ता है। उसके बाद ही वो वेबसाइट को enter कर सकता है.
- User interaction based (example: Sliders Type) : इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे Interaction based question होते हैं, जिसमे user को code को हल करने के लिए उन questions का answer देना पड़ता है, यहाँ interaction से सम्बंधित question पूछे गए होते हैं। उसके बाद ही वो वेबसाइट को enter कर सकता है.
Captcha Code के फायदे
जब से Captcha Code की implementation हुई है तब से इसका इस्तमाल बहुत ही बढ़ गया है। ये एक ऐसा program है जो की हमारे website और blogs की सुरक्षा करते हैं bots और spammers से।
वो एक ऐसा सिक्यूरिटी test तैयार करते हैं जिसे की clear करना bots के पक्ष में संभव नहीं है। तो चलिए जानते हैं की Captcha Code और कुछ फ़ायदा के बारे में –
- ब्लॉग में comments स्पैम को रोकना
- वेबसाइट पंजीकरण (registration) की रक्षा करना
- Email Address को Email Scrapers से बचाना
- Online Poll create करना
- website को dictionary attack से बचाना
- website को bots से बचाना
- बड़े बड़े Spammers से अपने website को बचाना
Online की दुनिया में अपने Data की सिक्यूरिटी सबसे जरूरी है, तो हम कह सकते हैं की Captcha Code हमारे Website की पहली Line Of Defence है। अब तक आपको तो समझ में आ गया होगा की what is captcha in Hindi और ये कितनी जरुरी है हमारे ब्लॉग के लिए।
CAPTCHA का Full Form क्या है?
CAPTCHA का full form होता है “Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart“.
मेरा कैप्चा कोड क्या है?
यह प्रश्न आपके व्यक्तिगत कैप्चा कोड पर आधारित होता है, इसलिए आपको आपके स्क्रीन पर देख कर पता चलेगा।
आज आपने क्या सिखा?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Captcha क्या है (What is Captcha in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस नए security टेक्नोलॉजी के बारे में समज आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं।
मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा। आपको यह लेख Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
Xxx dekho
Sir captcha code kya hai
सर केप्चा कोड क्या है
मुझे केप्चा कोड आप बता दो
मै बहुत परेसान हूँ
o or 0 ki 1or l ki phechan kese kase captcha dalte waqt
sir capital i (l) or small L (l) me diff kaise pta kre
Sir. Mujhe pmmy k liye captcha code dena h kya likhu or kaise
Mujhe captcha code dena hai
Sir muje captcha code kese pata lagega
Sir very much thanks to you for sharing this useful information with us.really you aredoing very good work .once thanks to you.
Welcome Jagjit Kaur ji. Keep reading and keep sharing.
Mera captcha code kya he
Ajanavi ji sabhi ke liye alag alag hota hai wahin ye फॉर्म भरते वक़्त या कोई चीज़ fill up करते वक़्त आपके सामने आता है. वहीँ कुछ समय के लिए फिर ये चला भी जाता है.
Captcha vode
Kya captcha code Small latter m hi likh jata h ya nhi
Wo uski condition pe depend karta hai.
Sir mai b. A. 3rd year ki student hu mai apna result check kr rhi hu to usme roll number aur captcha code mang rha h. Jisme capchta code ka mtlb smjh nhi aa rha h ki kya usme fill kru?
Captcha me apko Text ya number dalne hote hai jo likha hota hai.
Sir captcha code main kya likhe
Sir captcha code me ky likhe
Thanks for details
Nice content on CAPTCHA you can also watch this
Nice Information about the Captcha
Thanks Karan ji.
Sir robot smart phone chala sakta hai kya
kuch robots to smartphone mein chala sakta hai.
I am logining but catch code not showing.What is the reason ?
Switch the browser
wow, very nice post!
ye bhut hi kamal ki post h
bhai mast Jankari Diya Hai
Dhanyawad Umesh ji.
Sir captcha code 1953 ko Kaisa toda
Captcha mein kya dalen ap bata kyun? Nahi rahe ho
Captcha me bas puzzle ka solution dalna hota hai.
Captcha code kaun sa unk dalte hai
Hello Kuldeep, Captcha code google bots ke dwara algorithmically design kiya jata hai. Ise kuch is prakar se design kiya jata hai jisse ye insanon aur machinon ke bhitar antar bata sake.
मै एक महिनेसे परेशान हु की मेरे नये मोबाईल मे captcha does not macthed आआऐसे बता हरा है ओर login नही हो रहा है कृपया इसका मार्गदर्शन किजीये
Hello Gangadhar ji, iska karan ye ho sakta hai ki aap shayad captcha code ko sahi tarike se likh nahi pa rahe hai kyunki bahut sare captcha code case sensitive hote hain isliye upper case aur lower case ke bhitar antar dekh pana bahut jaruri hai. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
captcha code me kya likhe
Thanks.
Captcha code kya lekhe
Captcha code me kya lekhe
Mujhe UAN number Mila hai or activite nahi ho rha h captcha involved beta rha h mo7275785624.
Please help 2 mahina se parisan h
Hello Devanand ji, Captcha code ko thik tarike se type karna padta hai jaike ki kon sa smaller case hai aur kon sa Upper case. iske sath aapko ye bhi janna hai ki Captcha code ka ek time limit rehta hai jiske bhitar aapko reply karna padta hai. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
nice post
i like this post for reading it’s a better supporting for security technology
Sim khona per uska location kisay pata karay
धन्यवाद् Saurabh ji, मुझे संपर्क करने के लिए. में आपको बता दूँ की अगर आपका SIM खो गया है तो उसके लिए आपको एक नया SIM लेनी होगी. जिसके लिए आपको अपने Service Provider से contact करना पड़ेगा. Hope the above helps you! Stay in touch : ))
nice post
Dhanyawad Alfaaz, mujhe khusi hui ki aapko article pasand aayi. Hope the above helps you! Stay in touch : ))