क्या आपने क्राउडफंडिंग क्या है (Crowdfunding in Hindi) के बारे में सुना है? ये किस प्रकार का funding है और आम funding से किस प्रकार अलग है? यदि आप Social Media का इस्तमाल कर रहे हों तब आपने जरुर इस शब्द Crowdfunding क्या है के बारे में कभी न कभी सुना होगा।
यह एक बहुत ही innovative idea है किसी startup या company के लिए, या किसी ऐसे काम के लिए जिसमें की funding की जरुरत होती है. और internet के ज्यादा प्रचारप्रसार से यह innovative idea internet के मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच पा रहा है जिससे ज्यादा लोग अब इससे जुड़ने लगे हैं।
Funding के दुनिया में एक बहुत ही परिचित नाम है Crowdfunding. इसके विषय में बहुतों को complete जानकारी नहीं है इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Crowdfunding क्या है और ये कितना उपयोगी है इसके विषय में जानकारी दूँ जिससे आपको किसी दुसरे को इसके विषय में पूछना नहीं पड़ेगा।
तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की ये Crowdfunding क्या होता है in Hindi।
क्राउडफंडिंग क्या है (What is Crowdfunding in Hindi)
Crowdfunding एक ऐसे practice को refer किया जाता है जहाँ की एक project को सम्पन्न करने के लिए लोगों के समूह से पैसे लिया जाता है. यहाँ जो भी लोग अपने पैसों का investment करते हैं उन्हें ये भली भांति पता होता है की वो कहाँ और क्यूँ अपने पैसों का investment करते हैं. प्राय तोर से ये किसी एक particular cause के लिए ही होता है।
ये पैसों को raise करने का एक ऐसा तरीका है जहाँ की internet और social networking जैसे की Facebook, Twitter या किसी दुसरे crowdfunding-dedicated websites का पूरी तरह से इस्तमाल किया जाता है।
ये छोटे छोटे businesses और Startups को improve होने में मदद करती है, इसके साथ इनके विषय में ज्यादा से ज्यादा लोग Social Media के माध्यम से जानेंगे जिससे इनकी investment base, और funding prospects बढेगी।
Crowdfunding एक नयी concept नहीं है क्यूंकि ये हमारे देश में एक दुसरे रूप में पहले से ही मेह्जुद था. उदहारण के तोर पर चंदा, जिन्हें हम किसी पर्व के मौके में अपने आस पास के लोगों से चुनते हैं. जिससे कोई भी सामाजिक काम करने में लोगों को आसानी होती है।
इसके साथ इसे films, social causes, और music festivals में भी इस्तमाल में लाते हैं. इसे बहुत से models में समपर्ण किया जाता है जैसे की peer से peer lending।
क्राउडफंडिंग के मुख्य अंग क्या हैं
अगर में Modern crowdfunding model की बात करूँ तो इसके मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण अंग हैं. जो की हैं Project Initiator, Supporters, Platform. जहाँ पर Project Initiator का काम है की वो propose करे यानि की व्वो लोगों को अपने project के बारे में बताए. वहीँ दूसरा है Supporters जो की या तो individuals हो सकते हैं या फिर groups जिनका मुख्य काम है की बताए गए Idea को सही रूप से समझकर उसे support करना, और तीसरा और अंतिम अंग है सही Platform जो की उस idea को सही लोगों के सामने launch करने का अवसर देता है जिससे ये तीनों अंग मिलकर उस idea को पूर्ण कर सकें।
Types of Crowdfunding भारत में
अगर हम अलग अलग Crowdfunding की बात करें तब भारत में बहुत से प्रकार के Crowdfunding मेह्जुद हैं जैसे की debt based, equity-based, cause-based, rewards based, software value token, donation based, litigation, इत्यादि।
1. Equity-based crowdfunding
इस प्रकार के crowdfunding, में investors ज्यादातर समय में बड़े amounts of money को invest करते हैं ताकि वो startup में बड़ी piece equity का पा सकें. ज्यादातर समय equity-based crowdfunding company के growth के लिए की जाती है।
भारत में इस प्रकार की crowdfunding को illegal माना गया है. SEBI (Securities and Exchange Board of India) ही एक ऐसी stakeholder जो की इसे legal बनाने के लिए guidelines frame कर सकती है।
2. Reward-based crowdfunding
इस प्रकार के crowdfunding बहुत ही आप पाए जाते हैं. जैसे की आप नाम से समझ सकते हैं इसमें investor को अपने investment के बदले में कोई tangible product मिलता है. उदहारण के लिए अगर आपको एक digital watches की startup है तब आपको अपने investors को अंत में digital watches के रूप में reward देना पड़ता है. ये भारत में पूरी तरीके से legal है।
3. Donation-based crowdfunding
इस प्रकार के Crowdfunding में Donors अपने हिसाब से किसी noble cause के लिए दान कर सकते हैं. ये दान कुछ भी amount की हो सकती है. यहाँ आखिर में donors को कोई reward नहीं मिलता है जैसे की Reward based में हुआ था।
ये भारत में पूरी तरीके से legal है. यहाँ donors पुरे दिल से दान करते हैं हमारे society के भलाई के लिए. उदहारण के लिए Ratan tata जो की समय समय में बहुत donation करते हैं।
4. Debt-based crowdfunding
इस प्रकार के crowdfunding में आप company के security में invest करते हैं (जिसे की debt instrument भी कहा जाता है) जहाँ पर आपका मकसद होता है अपना पैसा company को loan के हिसाब से दो और बदले में company आपको specified interest rate पैसे return करेगी।
इसके साथ दो प्रकार के debt instrument होते हैं secured और unsecured debt instruments. Interest rates भी typically based इनके level of risk के साथ associated होते हैं किसी भी particular startup या entity के साथ. ये भारत में legal है।
5. Public-Private Partnership (PPP) जो की based होती है equity-based model पर, ये मुख्य रूप से practice की जाती है भारत के crowdfunding में।
क्राउडफंडिंग के उदहारण भारत में
वैसे तो भारत में आपको बहुत से उदहारण देखने को मिल जायेंगे Crowdfunding को लेकर, लेकिन यहाँ में आप लोगों को कुछ उदहारण के बारे में बताने वला हूँ।
1. नए generation artists को सही तरीके से train करने के लिए एक crowdfunding campaign की शुरुवात करी गयी थी जिसका मूल उद्देश्य ही था की कैसे Koodiyattam के theatre art form को preserve किया जाये।
2. वहीं एक Paralympic badminton star हैं Mark Dharma जिनके पास पैसे नहीं थे parabadminton में participate करने के लिए इसलिए एक crowdfund की शुरुवात करी गयी जिससे उनके पुरे सफ़र का खर्चा उठाया गया और उन्होंने Thailand में हो रहे Parabadminton International 2017 में बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किया।
भारत के famous Crowdfunding Platforms क्या हैं ?
वैसे देखा जाये तो भारत में मेह्जुदा बहुत सारे Crowdfunding platform मेह्जुद हैं लेकिन उनमें से कुछ ही अपना एक स्वतंत्र स्थान बना पाए हैं. यहाँ में आप लोगों को उन्ही famous Crowdfunding platform के विषय में बताने वाला हूँ।
Famous Crowdfunding platforms :
Wishberry, Milaap, Miracle Foundation, RangDe CrowdCube and Seedrs जो की भारत में बहुत ही अच्छा perform कर रहे हैं।
- Wishberry funds का मुख्य काम creative artists के लिए काम करना है.
- वहीँ Milaap मुख्य रूप से Charities के लिए काम करता है.
- Miracle Foundation मुख्य रूप से अनाथ बच्चों या orphans के लिए काम करता है.
- RangDe एक internet-based peer-to-peer micro-lending platform जो की पुरे भारतवर्ष में स्तिथ rural entrepreneurs को low-cost loans प्रदान करता है जिससे की वो अपने काम अच्छे और सुचारू ढंग से कर सकें.
- आख़िरकार CrowdCube और Seedrs ऐसे Internet platforms जो की छोटे companies को shares issue करने में मदद करते हैं. ये Shares वो उन registered users को प्रदान करते हैं जिन्होंने की उस companies में अच्छे returns के लिए कुछ investment किया है.
इसके साथ अब कई ऐसे platforms भी उठ खड़े हुए हैं जिन्हें की Scientific projects में ज्यादा funding देने के लिए बनाया गया है, एक ऐसा ही Crowdfund है experiment.com और दूसरा है The Open Source Science Project।
क्राउडफंडिंग के Benefits क्या हैं ?
वैसे देखा जाये तो Crowdfunding के बहुत से सारे benefits हैं लेकिन मैंने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण को ही आपके सामने लाने की कोशिश करी है।
क्राउडफंडिंग के Demerits क्या हैं ?
जैसे की हम सब जानते हैं की सभी चीज़ों के दो पहलु होते हैं ठीक वैसे ही Crowdfunding के भी दो पहलु हैं एक इसके benefits जिसके बारे में हम पहले ही जानते हैं अब चलिए समझते हैं की इसके मुख्य demerits क्या हैं :-
कैसे Crowdfunding को एक Success बनाया जा सकता है ?
अगर Crowdfunding को पूरी तरह से सफल करना है तब कुछ चीज़ों को ख़ास तोर से देखना पड़ेगा।
- जैसे की Fraud और illigal activities को कम करने के लिए पूरी transparency और accountability
- का होना अनिवार्य है.
- Social media का इस्तमाल Awareness Spread करने के लिए होना चाहिए.
- हमेशा ये ध्यान देना चाहिए की पैसे सही लोगों तक ही पहुंचे और कम से कम लोगों के संस्पर्श में आये.
- सभी Details की सही रूप से Documentation हो जिससे की जमा हुए funds की misuse न हो.
- Crowdfunding और Entrepreneurship को support करने के लिए भारत में laws होने चाहिए.
- लोगों का नजरिया Crowdfunding को लेकर बदलना चाहिए.
- Private Entities को लेकर जो belief है वो बदलना चाहिए की वो पूरी तरीके से profit oriented नहीं होती हैं.
इसके साथ भारत में अगर Crowdfunding को successful बनाना है तब एक pro-business environment को जरुर स्थापित करना चाहिए।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Crowdfunding क्या है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Crowdfunding in hindi के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Crowdfunding क्या होता है in hindi ? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
Bhai aapane ye right green ka nisan kaise lagaya hain main Bhee blogger hu or main Bhee lagana chahta hun
Help me
Sir
A person’s success does not depend on his wisdom, but perseverance
Rojgar ke liye game madd ki jarurat hai fand kaise milega sat
Dear sir
Pl. RAZOO INTERNATIONAL
Jo india me crowdfunding system ke sath
Feb.2020 me launch hua he kya isme join ho sakte he
Jay Bharat sirji
RAZOO INTERNATIONAL jo ki india me
Feb.2020 se crowdfunding system ko le kar launch hui he so pl. Sir kya ye lagel he india me kya ese join kar sakte he
kis no par call karay
किसी शू कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना है तो कैसे मदद मिल सकता है क्राउन फंडिंग से।
2)हमें ग्राम प्रधान(मुखिया) का इलेक्शन मे खड़ा होना है तो कैसे मदद ले सकते हैं क्राउन फंडिंग से। कृपया दोनों पहलु को बताए।
I me money kijarurat he
Dear sir,mere pass 10 acar jamin hai,mai is me cattle fram karna chahata hu,quki duth ka bahut demand hai.
Very good knowledge thanks sir
पर्ल वाइन इन्सिटर नेशनल जो भारत में मल्टी लेवल मार्केटिंग की तरह काम कर रही है के बारे में कुछ ऑथेन्टिक जानकारी दें।
धन्यवाद आपका बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है आपने।
मै नेपाल से हुँ।आपने जित्ना भि जानकारी उपलब्ध किया उसके लिए आपकाे बहुत बहुत धन्यवाद है।
Welcome Resham ji.
9834715580
BAHUT ACHHE
Nice info
बहुत ही अच्छी जानकारी सरल मातृभाषा हिन्दी में। आपका प्रयास सराहनीय है , आप उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। परमात्मा से आपकी सफलता की हार्दिक कामना है। प्रेम और प्रणाम। प्रभु मंगल करें।
धन्यवाद् जी.
Very good information about crowdfunding .
I me money killed going to be able skills in and the rest of the most people who are not 9and and including those that the first 2years on Monday morning my darling and including the first place on the rest
संंस्था आयकर1960 की धारा 12AA, 80G रजिस्टर्ड है।
नमस्ते प्रभाजनजी, मै दत्तात्रय बाळापुरे, नागपुर मे रहता हू। मै एक NGO श्री जगदंंबा गोविज्ञान अनुसंंधान केंंद्र, कोराडी नामसे रजिस्टर्ड है। क्या गोशाला निर्माण हेतु डोनेशनबेस क्राऊड फंंडींंग मिल सकती है। संंस्थाको 25 लाख की जरुरत है। क्रृृपयाा मार्गदर्शन करे। धन्यवाद।
Kea meri help ho sakti he
sir I am raj kumar. I am reporter . sir मैं एक News चैनल खोलना चाहता हूँ l जिससे लोगो को एक अच्छी नौकरी भी मिलेगा और मेरा भी बिज़नेस अच्छा चलेगा sir iske लिए tv चैनल के लिए कुछ रुपये की जरूरत है आपका suggetion क्या है l sir 25 se 50 lakh ki jaroot है l
please urgent tell me.
Sir hamare aas-pass ke village me acche educated students hai Jo berojgar hai aur idher-udher ghumte rahte hai. Aur mai ek chotti Si company open kerna chahta hu jisse kuch logo ko rojgar mil sake .phir dhire-dhire company baddi hogi rojgar milta rahega jisse sir kuch berojgari kam ho sake .kya is kam ke liye crowd founding mil sakti hai. Sir kaise milegi please jarur bataye.
हैलो सर मैं भी अपना ऑनलाइन बिजनेस सुरु करना चाहता हूं उसके लिए क्राउडफंडिंग की जरूरत है कहाँ से करूँ
विशाल जी इसके लिए article में कुछ platforms के बारे में बताये गए हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.
sir apne isme crowd funding ki opposite side to bata e nahi please tell me about frod crowd funding
Brijesh ji, jab article update hoga tab hum ismein fraud crowdfunding ke wisay mein jarur update kar denge. Dhanyawad.
Youth foundation idustory से
Rahshida parveen hamko ghar lena hae pilig dan lene ka batao
सर जी नमस्कार
मैं बहुत निर्धन हूं , ना ही मेरे पास मकान है ना ही कोई रोजगार , ना कोई सरकारी लाभ मिला , और हमने अपनी परेशानी मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से बताई , लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया , क्या सर जी हमें क्राउडफडिगं से पैसा मिल सकता है , और किस बेबसाईट से , प्लीज़ सर हमें कुछ सुझाव दे
Muje es ke bare me koi nahi hi pls. detail me batay help me
मैं रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करता हूं लेकिन 6/7साल से काम नहीं है क्योंकि सरकार ने सभी यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसमें मैरा काम खत्म हो गया है औंंर पढ़ाई का खर्च फिर पत्नी का इलाज चल रहा है मैं भी बीमार हो गया घर खर्च भो और क़र्ज़ भी कुछ भी नहीं हो रहा है इस कारण ही बच्चो की पढ़ाई भी नहीं हो रहा है आप ही सभी का सहयोग मिलेगा तो कुछ भी कर सकते हैं
help me
mere pass mkan nhi h mujhe mkan bnane ke liye 15 lakh ki jrurt h
ismein aap bank se loan le sakte hain, crowdfunding nahi milega.
मै गाव गाव मे तालाब का निर्माण करना चाहता हूँ
Thanks sir for such valuable knowledge. Sir I want to open a school. How can crowd funding help me to open my school ?
mai nirdhan hun dainik majduri kar prewar ka posan palan karta tha lkin pichhle char sal se unch raktchap evam madhumeh tatha chest pain se parishan hone k karan dainik majduri chhut geya paisa k abhaw men khud ka ilaj nahi huwa 2 ladki shadi k yog hai ka tension.
kachha ghar hai ghar ka tension. bachon ki padhai likhai ka tension. berojgar hogeya Rojgar ka tension jindagi nark banchuka hai mere uper 8 bekti asrit hai in 8 bektiyon ko jivit rakhne k karam men 5.70000 ka karj k bojh tale dab geya hun
kia crowd funding men koi aisa skim hai jo mujhe udhar dekar khud ka bojh udane k layek bana sake yadi han to mera mobile number pe sms ya ptikiriya dekar desh kandho par bhojh banne se bachaya jaye mujhe udhar dekar jindagi se sanghars karne yog bana jaye. .. jai hind. Abdul Salam
बहुत बहुत सुंदर लाजवाब विचार रखे आपने क्राउंड फंडिंग पर
सर मुझे दूध डेरी फार्म खोलना हैं।जिसमे 16 लाख रुपए की जरूरत है।क्या में क्राउड फंडिंग कर सकता हु क्या आवर कहा से कैसे।प्लेस बताये
Rakesh ji, maine article mein kuch websites ke wisay mein bataya hai aap unse sampark kar sakte hain jyada jankari ke liye.
Nice and useful information
ये जानकारी बेहद मददगार हे , क्रावूड फंडिंग मे अर्ण प्ल्यानेट फ्यामिली के बारे मे कुछ जनकारी दे सकते हे क्या सर क्या ये कंपनी लीगली काम कर राही हें|
धन्यवाद
Abhi Ye Unlegal he. is ke pass koi ragistration nahi he. or na hi ye 200 fund ka kya kar rahi us ka pata he. ye khud ke liye property kharid rahi he. or public se bol rahi he aap logo ke liye rest house he. jabki ye sab property anil gahlot ki hi rahegi.
नमस्ते प्रभाजन जी
मैं सुरेश मुदलिआर मैं अभी अहमदाबाद सहर मैं हु, यह मैं एक NGO मैं चलाता हु, जिसमे हम घर घर फिर के लोगो के आर्थिक हालात पर सर्वे करते है, जिसमे रियल मैं जरूरत वाले व्यक्ति को मंथली अनाज किट, विधवा सहाई, पढ़ाई सहाई, महिलाओं के लिए सहाई, समूह लग्न करवाते है, तो ये सब काम लिए crownfunding मिल सकती है, और अगर है मुजे प्लीज वह कंपनी के बारे बताये और गाइड करे, जो NGO कार्य लिए नामचीन हो, में क्राउन फंडिंग का कोई अनुभव नही है,
इसलिए प्लीज मुजे बताये
Suresh ji, aap milap se sampark kar sakte hain https://milaap.org/ waise hum in sabhi crowdfunding sites se deal nahi karte hain. aapko khud hi unse contact karna hoga.
Sir koi Aisa banda hai jo mere ko Crawdfunding ka sahayata dila sake Mai Apne Se bahut kosish kiya hu kekin Kuch nahi hua sir Apne elaaj ke liye fund chahiye Mujhe MIR Janch kara ke elaaj karana hai mere ko Maigrain Aur Sarwaika Se Parmesan hu Mai 5 Saal Ho Gaya Hai Lekin koi Gaya nahi hua hai plz sir kuch help to Dilaiye Mujhe
इसका लेन देन कैसे लीगल है भारत में
आपसे व्यक्तिगत बात कैसे संभव हो सकती है
Nmste prabhajan ji me ek plywood hardware ki shop h, use me item badhana chahta hu, uske liye muje tkriban 20lakh rupee ka jarurat h, kya me crowd funding sex mil sakate h, agr ha to kese, please help me
Mahesh ji iske liye aapko aapke seher ke investors ke samne aapke idea ko pesh karna hoga aur agar unhe pasand aaye to aapko wo aarthik sahayata jarur karenge. Waise aapko iske liye unhe kuch alag rup se pesh karna hoga aapke business idea ko aur kaise aap ise bada kar sakte hain.
Crowd funding is the best for all middil class Indian’s… Join us 7415234589 for help crowdfunding… Thanks
It’s great knowledge for me
Thank you sir
Very very crowdfunding best maza aa gaya
Mlm me bare mein ku6 jaankari ho toh share karna mt bhuliyega
Hello Khemraj ji, jarur MLM ke bare mein hum jald hi jankari pradan karne wale hain. hamare blog ko nirantar padhte rahen aur apna gyaan badhate rahen. Thanks.
Thanks for information
धन्यवाद् सर | इसे हमारे साथ साझा करने के लिए |
Bahut mast sir maza a gaya
thanks .. very good information
nice infromation
Bahut hi badhiya sir