Firewall क्या है और इसके उपयोग

आज हम बात करने वाले है के, Firewall क्या है? हम सभी मनुष्य अपने जिंदगी में कोई भी छोटा बड़ा काम करने के लिए एक चीज का ध्यान अपने मन में जरुर रखते हैं और वो है “सुरक्षा” यानीं की security।

जैसे की अपने भविष्य के लिए लोग पहले से ही पैसे को बचा कर रखते हैं ताकि आगे चल कर जब उन्हें पैसे की जरुरत होगी तब किसी के सामने भी हाथ फ़ैलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए माँ बाप हर कदम पर उनके साथ रहते हैं। जो बड़े बड़े celebrities और मंत्री होते हैं उनकी सुरक्षा के लिए bodyguards रखे जाते हैं।

हर देश में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए “कानून” बनाया गया है। सरहद पर हर रोज़ हमारे देश के वीर जवान हम सबकी सुरक्षा के लिए अपनी जान दे देते हैं।

हम सभी मनुष्य का जीवन किसी ना किसी तरह से एक सुरक्षा के घेरे में है, जिसके वजह से हम चैन की सांस ले रहे हैं। ठीक उसी तरह Computer को भी एक सुरक्षा की जरुरत होती है ताकि उसे virus और malware से बचा कर रखा जा सके और Computer में रखे गए सभी data किसी दुसरे अनजान व्यक्ति के हाथ ना लग सके।

उस सुरक्षा का नाम है “Firewall”।

जो लोग Computer और Internet का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उन्होंने firewall का नाम जरुर सुना होगा। Firewall क्या है इसके बारे में आज मै आपको बताने वाली हूँ।

फ़ायरवॉल क्या होता है – What is Firewall in Hindi

Firewall Computer को सुरक्षित रखने के लिए एक व्यवस्था है जो सभी तरह के Computers और उसके networks को घुसपेठियों, hackers और malware से बचा कर रखता है।

firewll kya hai- What is Firewall in Hindi

Firewall हमारे Computer को आक्रामक software से बचाती है जो चुपके से हमारे Computers के अन्दर आ जाती है और सभी personal details उस software को भेजने वाले hackers के पास पहुंचा देती है जो इसका बहुत गलत फायेदा उठाता है।

Firewall एक तरह का सुरक्षा योजना है जो या तो एक software programs के रूप में रहता है या फिर एक hardware device के रूप में तो जब भी हमारा Computer internet से जुड़ता है तब यही firewall हमारे Computer की तरफ आ रही traffic को अन्दर आने से रोकता है।

उदहारण के तौर पर मै आपको बताऊँ तो ये है की जब कभी भी हम Computer में internet का इस्तेमाल कर किसी website में जाते हैं, या कुछ videos देखते हैं और साथ ही साथ उन्हें download भी करते हैं या फिर इन सबके अलावा Internet पर कुछ भी काम कर रहे होते हैं तो ऐसे में जो भी traffic हमारे Computer की तरफ आ रहा होता है उसको firewall रोकता है।

वो हमारे Computer के network में चारो तरह एक दिवार खड़ा कर देता है ताकि Computer में कोई unwanted software अन्दर आ कर अपने आप install ना हो जाये या कोई unwanted files Computer में ना आ जाये जिसके वजह से Computer पर virus का attack हो जाये और वो सारा data delete कर दे।

Firewall सिर्फ उन्ही चीजों को अनदर आन के लिए जगह देता है जिसको हम यानि users आने के लिए इजाजत देते हैं इसके अलावा कोई भी malware या virus को अन्दर आने की इजाजत नहीं होती।

ठीक उसी तरह अगर हमारे Computer में पहले से virus मौजूद है और एक कमरे में बहुत सारे Computers एक साथ एक network में जुड़े हुए हैं तब भी firewall एक Computer के virus को दुसरे Computers तक जाने में रोकता है। इसका मतलब है की Firewall दोनों तरफ से सुरक्षा का काम करता है।

फ़ायरवॉल क्या है समझाइए?

फ़ायरवॉल एक नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्‍टम है जो पूर्वनिर्धारित सिक्युरिटी नियमों के आधार पर इनकमिंग और आउटगोइंग नेटवर्क ट्रैफ़िक को मॉनिटर करता है और कंट्रोल करता है। फ़ायरवॉल आमतौर पर एक विश्वसनीय इंटरनल नेटवर्क और अविश्वसनीय एक्‍सटर्नल नेटवर्क के बीच एक बैरियर एस्टैब्लिश करता है, जैसे कि इंटरनेट।

फ़ायरवॉल के प्रकार – Types of Firewall in Hindi

Firewall दो प्रकार के होते हैं एक है Software Firewall और दूसरा है Hardware Firewall

1# Hardware Firewall

Hardware Firewall आज कल सभी Routers में पहले से ही मौजूद रहते हैं जिसका काम होता है एक computer से दुसरे Computer में virus को जाने से रोकना। जैसे मान लीजिये एक कमरे में 10 Computers एक ही network से जुड़े हैं।

और वहां पर जिस router या modem का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमे Firewall को enable कर दिया गया है, तो जितने भी Computers उस router के साथ जुड़े हुए हैं उन सभी में अपने आप firewall काम करना शुरू कर देता है। जब भी computers के जरिये internet पर कुछ भी काम किया जाता है तो वहां पर firewall Computers को virus और malware से सुरक्षित रखता है।

Computer से निकला हुआ हर एक request एक data packet के form में निकलता है और उसके साथ network का ID भी जुड़ा हुआ रहता है तो जब भी server से उस request का reply आता है तो वोही network ID उस packet के साथ जुड़ कर आता है जिससे की firewall को ये पता चल जाता है की वो data सही है।

इसके अलावा कोई भी दूसरा packet अगर उस packet के साथ अन्दर घुसने की कोशिश करता है तो firewall उसे बाहार ही रोक देता है।

दूसरा काम firewall का ये है की अगर एक Computer में कहीं से भी virus आ जाता है तो वो virus उस Computer से निकल कर दुसरे Computer तक ना पहुँच सके इसका भी ख्याल firewall अच्छे से रखता है।

2# Software Firewall

नए generations के Windows Operating System में जैसे Windows 7, 8, 10, Vista, XP इत्यादि में Firewall पहले से ही inbuilt हो कर रहता हैं और वो by default “on” रहता है ताकि Computer पूरी तरह से सुरक्षित रह सके।

आप चाहे तो Computers में इसकी settings को देख कर अपने जरुरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे antivirus भी internet में मौजूद हैं जैसे Avast, McAfee, Norton, QuickHeal इस्त्यादी इन सभी में भी firewall का काम एक ही है।

जब भी हम अपने computers में नए software या games को install करते हैं तो एक popup box हमारे computer में दीखता है जिसमे firewall user से permission मांगता है की क्या आपको इस program को अपने computer में install करना है क्यूंकि Windows firewall ने इस program को block कर दिया है।

तो हम चाहे तो उस option को tick कर program को install कर सकते हैं। Software firewall इसी तरह से computer में काम करते हैं और हमारे personal data को hackers से और virus से बचा कर रखते हैं।

Firewall कैसे काम करता है?

Firewalls आपके कंप्यूटर / नेटवर्क और इंटरनेट के बीच एक फिल्टर की तरह काम करते हैं। आप प्रोग्राम कर सकते हैं कि आप क्या बाहर निकलना चाहते हैं और आप क्या प्राप्त करना चाहते हैं इसके अलावा बाकी किसी चीज़ की अनुमति नहीं होगी।

Firewalls का उपयोग आपके घर या business में सुरक्षा जोड़ने के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है।

“फ़ायरवॉल” भी केवल Authorized और उस नेटवर्क में बनाये गए Rule के मुताबिक जा रहे डाटा पैकेट को ही जाने की अनुमति देता है और Unauthorized Access को रोककर नेटवर्क सिक्योरिटी को बनाये रखता है। इस प्रकार फ़ायरवॉल एक बैरियर की तरह कार्य करता है।

कंप्यूटर सिस्टम में अनाधिकृत प्रवेश को कौन रोकता है?

कंप्यूटर सिस्टम में अनाधिकृत प्रवेश फ़ायरवॉल रोकता है।

फ़ायरवॉल का मुख्य काम क्या है?

फ़ायरवॉल का मुख्य काम है, पब्लिक इन्टरनेट से इनकमिंग डाटा पैकेट को फ़िल्टर करके निजी नेटवर्क में अनधिकृत डाटा पैकेट के प्रवेश को रोकना

क्या फ़ायरवॉल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के रूप में मौजूद हो सकता है?

फ़ायरवॉल हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर या दोनों का कॉम्बिनेशन हो सकता है।

आज आपने क्या सीखा?

चाहे hardware हो या software हो Computers में firewall का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है क्यूंकि internet में बहुत सारे malicious site मौजूद है जो हमारे Computer में घुश कर data को चुरा सकते हैं।

आशा करती हूँ की आपको Firewall क्या है और ये क्यूँ जरुरी है? समझ में आ गया होगा। अगर आप ने अब तक अपने Computer में इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो जरुर करिए और अपने Computer को सुरक्षित रखिये।

About the Author

Priyanka Das

Priyanka Das

Priyanka, शिक्षा, करियर, नौकरी, और कौशल के बारे में अपने अनुभव और ज्ञान को लिखती हैं। वह अपने पाठकों को उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत उन्नति में मार्गदर्शन देती हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (110)

  1. thank you, ma’am, for your kind information. I found the information that I was searching for.

    Reply
  2. Sabina ji bilkul sahi kaha aapne firewall bahut jruri hai hackers, spamming se bachne ke liye. pahle me sochta tha windows firewall ki vajah se background data process hote rhte hai aur intenet jyada istemal hota hai. par ab lgta hai ki agr aap online activity karte ho to firewall enable hona bahut jruri hai. nhi to pta nhi kahan se koi infected file apne computer me aake beth jayegi aur sare private information leak ho jayenge. Thank you for your detailed article.

    Reply
  3. urgently i need the exploit kit article …….
    than upload fast please

    nice article mam/sir
    thank you so much for …..
    again thanks

    Reply
  4. जब हम किसी ने वेबसाइट पर firewall ऑन करते हैं हैं तो वेबसाइट 5 सेकंड बाद रीडायरेक्ट हो जाती है क्यों

    Reply
  5. thanks sir..
    firewall’s ki helpfull jankari bahut badiya hai.
    sir plese ek keywords or mata tags pr bhi artical batao…
    basic keywords and meta tags

    Reply
  6. Awesome .. imfrmation .. i get so much knowledge right now .. thank you so mch who upload this fabulous article on firewall.. ☺☺

    Reply
  7. Mujhe apka firewall ka answers bahut accha laga thank,s for giving good knowledge
    Mujhe appse o level ke note,s lend hai kiya milenge apke pass mujhe reply me jaroor btana

    Reply
  8. apne boht ache sa btaya firewall kya hota hai or kyo jruri hota hai…
    I love your explanation method…
    thanks for information about firewall

    Reply
  9. थैंक यू वेरी मच मैडम जी आपने फायरवाल प्रणाली को बहुत ही अच्छे और बहुत ही बेसिक फंडामेंटल्स के साथ डिस्क्राइब किया है वास्तव में पढ़ कर मजा आ गया

    I LIKS IT VEREY VERY MUCH
    ☺☺☺

    Reply
    • Hello Bharat ji, hum yahan par achhe informational cheezen ke bare mein batate hain na ki Hacking courses.

      Reply
    • Hello Sachin, if Firewall is off then you can install a decent Antivirus (Quick Heal Total Security), it might be paid but its really helpful in securing your system.

      Reply
  10. Your logic is best plz provide notes at internet connection types dedicated and non dedicated servers Windows server topology and upper lower layer protocols

    Reply
  11. वाह: sabana ji आप बहुध अच्छा लिख़ते है Computer knowledge को हिंदी में आप वाक ही में Computer और IT knowledge को Hindi में Share करके बहुध अच्छा काम कर रही है आप के उज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाये

    Reply
  12. one question :-
    a firewall is installed at the point where the secure internal network and untrusted external network meet which point is called-

    please answer me and explainn it

    Reply
  13. Good Morning maim ,I m Rituraaj Upadhyay from UP student of BCA
    i m very satishfy to know about firewall
    so thanks

    Reply
  14. Can u explain more about firewall.
    Software firewall type. Packet filltering
    And statful
    Other wise nice blog.

    Reply
  15. Maine to firewall ka naam hi suna hi tha actualy bahut baar suna tha lekin pta nhi tha lekin aapke is ppdt se mujhe bahut achhi tarh se samjh aa gya ki firewall kya h aur ye kitna jaruri h

    ———–Thanks for this post—-

    Reply
  16. aapne blog bahut he aacha aur jakariyo se bharpur ha. Muje firewall ke baare me thoda he pata tha par aapke is post se aur bhi aache tarah se firewall ke baare me jaan gaya. Thank you Sabina

    Reply