हाल ही में ही Google ने अपनी एक नयी app “Keen” को Launch कर दिया है, जो की काफ़ी हद तक Pinterest से मेल खाता है. इस Keen App को Pinterest का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी भी माना जाने लगा है. यह App असल में तैयार होकर आया है Google के experimental Area 120 incubator से, जहाँ पर की ऐसे ही बहुत सारे apps का जन्म होता है. वहीँ इनमें से केवल कुछ ही बाहर तक आ पाते हैं.
ऐसे में मैंने सोचा की आप लोगों को शायद इस नए Social App “Keen” के बारे में उतनी जानकारी नहीं होगी. इसलिए आज के इस article में “Keen App क्या है और कैसे काम करता है?” में मैंने Keen से जुड़ी सभी छोटी बड़ी बातों को cover करने की कोशिश करी है. उम्मीद है आपको इस नए app के विषय में जानकार खुशी होगी. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
गूगल कीन क्या है – What is Google Keen in Hindi
Keen एक प्रकार का सोशल मडिया प्लेटफार्म है, जिसे की मुख्य रूप से Pinterest के प्रतिद्वंद्वी के रूप में लाया गया है. वहीँ यह app एक ऐसी service प्रदान करता है जिसमें की लोगों को उनके जरुरत और रूचि की ही चीज़ें देखने को मिले, इससे उनकी काफी समय की बचत होगी. वहीँ बाकि समय में वो कुछ दुसरे चीज़ों को research में इस्तमाल कर सकें.
एक ऐसी App जो की आपके passion, interest के अनुसार ही आपको feed दिखाता है, वहीँ आप चाहें तो अपने content भी आप इसमें curate कर सकते हैं, जिसे आप चाहें तो लोगों को share भी कर सकते हैं. यह Keen App की service इस्तमाल करती है Google और Machine learning की जिससे की ये आपके लिए खोज सकें ऐसे contents जो की आपके interests से सम्बंधित हो.
जितनी ज्यादा आप अपने Keen में save और organize करेंगे उतनी ही बेहतर आपकी recommendations बनकर तैयार होगी. वहीँ अगर आप एक expert न भी हो किसी topic में, फिर भी आप चाहें तो उस topic से जुड़ी चीज़ों को curate कर सकते हैं एक keen में और उन्हें share भी कर सकते हैं दूसरों के साथ.
जैसे जैसे आप ज्यादा से ज्यादा articles या दुसरे contents add करते हैं Web से और Share करते हैं दूसरों के साथ. ऐसे में दुसरे लोग भी जिनकी वही आपके जैसे ही similar interest हो वो आपके Keen को follow करते हैं और वो चाहें तो आपके Collections में अपना योगदान भी दे सकते हैं. इसके साथ साथ, आपके पास ये control होता है की आप चाहें तो अपने Keens को private या public कर सकते हैं, वहीँ ये भी control कर सकते हैं कौन इसे follow कर सकता है या कौन आपके collections में contribute कर सकता है.
Keen Platform को किसने Develop किया?
Keen Platform को develop किया गया है CJ Adams और उनके चार colleagues के द्वारा वो भी Google के Area 120 में. वहीँ इनके साथ जुड़े थे close collaboration में Google’s People and AI Research (PAIR) team भी.
Keen website के अनुसार, उनकी ये service काम करती है Google Search index का इस्तमाल कर, वहीँ उसके साथ वो इस्तमाल करते हैं User feedback का भी, जो की उन्हें प्रदान करता है personalized recommendations जिससे की वो खुदको improve कर सकें समय के साथ और साथ में उनकी मदद करें आपके interest को बढ़ाने में. यह एक तरीका है users को control प्रदान करने का उनके recommendations के ऊपर, ख़ास तोर से.
Keen App Download कैसे करे?
अभी के समय में Keen App की Web Version और Android Version ही उपलब्ध है Download करने के लिए. वैसे जल्द ही हमें keen app की iOS verison भी download करने के लिए मिल जायेगा.
Keen App Web Verison
https://staykeen.com
Keen App Android Version Download
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.area120.keen&hl=en_US
Keen App का इस्तमाल क्यूँ करना चहिये और कैसे करें?
अक्सर ये पाया गया है की लोग बिना कुछ सोचे समझे ही Online Browsing करते रहते हैं. ऐसे में co-founder CJ Adams का कहना है की Keen को ख़ास इसलिए तैयार किया गया है ताकि इससे आप अपने रूचि के अनुसार चीज़ों को पा सकें जिससे आपकी समय की बर्बादी नहीं होगी.
Adams के द्वारा एक Post के अनुसार, आपको एक ‘keen’ तैयार करना होगा. फिर वो चाहे किसी भी topic के ऊपर क्यूँ न हो, चाहे वो chicken biryani बनाना हो, पहाड़ चढ़ना हो या कोई बढ़िया सी painting खोजनी हो. Keen आपको अपने content को curate (व्यवस्थित) करने में मदद करेगा, ऐसी चीज़ें जिन्हें आप पसदं करते हैं, वहीँ ये collection को आप चाहें तो दूसरों के साथ share कर सकते हैं और साथ में नए content भी प्राप्त कर सकते हैं आपके रूचि के अनुसार.
Pinterest और Keen में क्या अंतर है?
असल में देखा जाये तो Pinterest और Keen में ज्यादा कुछ अंतर नहीं दिखाई देगा आपको. दोनों में एक समान, आपको कुछ social media feed दिखाई पड़ेंगे जिन्हें की आप browse करते हैं वो भी आपके रूचि के अनुसार, ऐसे content जो की personalize होते हैं हमारे interests के अनुसार ही.
वैसे तो Pinterest ने इस Hobby-Focussed वाली side को पहले ही capture कर लिया था उसके अपने ही pinboard-style visual design के जरिये. अब देखना ये है की Google की Keen में हमें इन सभी characteristics के अलावा और क्या नया देखने को मिल सकता है.
Google Keen कैसे काम करता है?
Google की Keen कुछ इस प्रकार से design किया गया है जिसमें की आप अपने Passion को दूसरों के साथ Share कर सकते हैं. जिसका मतलब है की आप छोटे छोटे special boards को curate कर सकते हैं अपने रूचि के अनुसार.
उदाहरण के लिए, अगर आपको Cricket पसदं हो, तब ऐसे में आपको बनाना होगा एक cricket -themed board (जिसे की एक Keen कहा जाता है), वहीँ इसे Google अपने आप ही auto-populate कर लेगा अपने relevant content के साथ जो की उस particular interest से जुड़ा हुआ हो.
Pinterest के जैसे ही, ये भी कार्य करता है Google’s AI और Search Engine Technology के माध्यम से. जब आप एक Keen बनाते हैं, तब site आपको पूछता है कुछ search prompts देने के लिए, जिसका इस्तमाल की लोगों को आपके content तक पहुचाने में मदद करता है, लेकिन यदि आप चाहें तो ये खुद भी auto-generate कर सकता है prompts अपने हिसाब से.
यहाँ यदि हम अपनी Cricket board की और नज़र डालें तब, यदि आप चाहते हैं की Keen अपने आप ही काम करें तब ऐसे में वो आपको कुछ YouTube compilations और Wikipedia page प्रदान कर देगा Cricket के लिये.
Keen असल में एक Social platform ही है, जहाँ पर की आप अपने Keens को share कर सकते हैं दूसरों के साथ या अपने दोस्तों को invite भी कर सकते हैं आपके साथ collaborate करने के लिए, जिससे की आप बना सकें सबसे best Keen. ये थी कुछ विशेष जानकारी Keen Platform के विषय में.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख गूगल कीन क्या है (What is Google Keen in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Google Keen डाउनलोड कैसे करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post गूगल कीन कैसे काम करता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Bahut hi achhi jankari. Itni achchi jankari sajha karne ke liye aapko bahut dhanyawad
Thanks
Sir aap ne bahoot acchi jankari di hai, aap ki post ko padh kar maine bhee keen app download kr liya hai, kafi accha app hai,
thanks sir
Nice