जिओ फोन में फ्री फायर गेम कैसे खेले?

Photo of author
Updated:

तो आप अपने जिओ फ़ोन में Free Fire Game Download करना चाहते हैं. यदि बात कुछ ऐसा है और आप ये नहीं जानते हैं की कैसे आप ये कर सकते हैं तब आज का article “Jio Phone में Free Fire Install कैसे करे” आपको जरुर से पढना होगा. क्यूंकि इसमें आपको सहज ढंग से ऐसा करने का तरीका प्रदान किया गया है।

आज के समय में Free Fire एक बहुत ही प्रचलित Game हैं Android SmartPhones में. ठीक PUBG के तरह ही ये भी Game Lovers का अति प्रिय होने अलग है. वहीँ इसमें भी आपको अंत तक बच के रहना होता है. तो इससे मालूम होता है की ये बहुत ही आकर्षक game है download करने के लिए।

PUBG के विपरीत ही, Free Fire एक बहुत ज्यादा compact game है और इसे किसी भी एक entry-level Android smartphones में Download और install कर खेला जा सकता है जिसकी RAM केवल 2GB ही होना आवश्यक है. अब सवाल उठता है की क्या आप अपने JioPhone या JioPhone 2 में Free Fire Game Download कर सकते हैं या नहीं?

तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

Jio Phone Me Free Fire Download Kaise Kare

 jio phone me free fire game kaise download kare

इस सवाल का जवाब जानने से पहले की जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करे, आपको इस गेम के बारे में जानना होगा. तो में आपको ये बताना चाहता हूँ की आपको Free Fire को develop किया गया है Garena के द्वारा।

अभी के समय में यह Game Free Fire केवल उपलब्ध है उन smartphones और tablets में जो की run हो रहे हैं Android और iOS OS पर।

वहीँ शायद ये बात आपको मालूम हो की JioPhone और JioPhone 2 दोनों ही आधारित हैं KaiOS पर, जो की न तो Android apps support करता है और न ही iOS apps. यही कारण है की आप Free Fire गेम को JioPhone के किसी भी generation वाले phones में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड वाली नकली वेबसाइट

आपको इस प्रकार के Websites से पूरी तरह दूर रहनी चाहिए जो की ये दावा करते हैं उनके Links के माध्यम से आप Free Fire Game download कर सकते हैं अपने Jio Phone में. इस प्रकार के Websites असल में fake websites होते हैं और वो online phishing के जरिये आपसे आपके personal data चुरा लेते हैं जैसे की phone numbers, mail IDs, और यहाँ तक की payment details भी

इसलिए अगर आप अब भी इच्छुक हैं Free Fire अपने स्मार्ट फ़ोन में खेलने के लिए तब आपको ऐसे में एक बढ़िया सी entry-level Android phone खरीद लेनी चाहिए जो की आपको केवल 7 से 8 हज़ार रुपयों में मिल जाएगी।

क्या जिओ फोन में फ्री फायर गेम खेल सकते हैं?

जी नहीं आप Jio Phone में Free Fire Game download नहीं कर सकते हैं अभी के समय में. और यदि कोई ऐसा कर पाने की बात कर रहा है तब वो आपको पूरी तरह से झुठ बोल रहा है, उसकी बातों पर यकीन न करें.

इतना ही नहीं, JioPhone में केवल 512MB RAM होती है, जो की काफ़ी नहीं होती हैं एक graphics-heavy title जैसे की Free Fire गेम को run करने के लिए. वहीँ JioPhone में touchscreen नहीं होती है, लेकिन इस Game के ज्यादातर controls in-display controls होते हैं, जिससे इस Game को Jio Phones में खेल पाना संभव नहीं है अभी के समय में.

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जिओ फोन में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Jio Phone me free fire install के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post जिओ फोन में फ्री फायर गेम कैसे खेले पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

Leave a Comment