iOS क्या है और इसका इतिहास

क्या आप जानते हैं की iOS क्या है (What is iOS in Hindi)? यदि नहीं तब आज का article आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक होने वाला है. इसका आसान सा अर्थ होता है की यह एक Operating System होता है Android, Windows के तरह ही, जिसमें Apple के साथ devices run करते हैं।

Apple ने SmartPhone की industry में तहलका ही मचा दिया था अपने पहले iPhone को launch कर. लेकिन इससे भी बड़ा real game-changer था iOS, ये वही software (Operating System) Platform होता है जिसके ऊपर आज सभी Apple के devices run करते हैं चाहे वो iPhone, iPad, Apple Watch, iPod इत्यादि।

जहाँ पहले Apple OS ज्यादा programs को handle नहीं कर पाटा था. इसलिए उन्हें बाध्य होकर नया mobile operating system iOS को बनाना पड़ा, जो की अभी प्राय सभी Apple devices में काम करता है, चाहे वो iPhone हो या Pod Touch।

iOS एक basis form करता है Apple के mobile platform के लिए, control करता है सभी aspects को Apple के hardware की. ये fact की Apple control करता है entire iPhone ecosystem को, इसमें दोनों hardware और software भी शामिल है।

इसका मतलब है की ये offer करता है एक complete experience, जिसमें users को अपने hardware में best performance प्राप्त होता है वहीँ Software को भी hardware के साथ चतुराई से integrate किया जाता है. इससे एक बड़ा फायेदा ये होता है की Apple अपने devices में regular software updates offer कर सकता है, बिना कोई testing या approval के ही दुसरे manufacturers या mobile providers से।

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को iOS के बारे में और इसकी अलग अलग Versions की पूरी जानकारी को आप लोगों तक पहुँचाया जाये, जिससे आप लोगों को iOS के विषय में विस्तार में पता चल सके. तो बिना देरी किये चलिए शुरु करते हैं और जानते हैं की iOS क्या होता है हिंदी में

आईओएस क्या है (What is iOS in Hindi)

iOS होती है Apple की mobile operating system जो की run करती है iPhone, iPad, और iPod Touch devices को. Originally इसका नाम था iPhone OS, वहीँ बाद में जब iPad को introduce किया गया तब इसका नाम भी बदल दिया गया।

iOS Kya Hai Hindi

iOS utilize करता है एक multi-touch interface को जिसमें की simple gestures का इस्तमाल किया जाता है device को operate करने के लिए, जैसे की अपने ऊँगली को swipe करना screen के across जिससे next page को move किया जा सकता है या अपने उँगलियों को pinch करना zoom out करने के लिए।

वैसे Apple की App Store में करीब 2 million iOS apps से भी ज्यादा apps available होते हैं download करने के लिए. इसके अलावा Apple App Store, एक बहुत ही popular app store होता है किसी भी mobile device के लिए।

iOS का इतिहास

Steve Jobs ने सबसे पहले release किया नया operating system iPhone के लिए सन 2007 में. उन्होंने इसे कहा “iPhone runs on OS X”, वैसे यह एक अलग ही version था Mac OS का. उनका idea था की iPhone निर्भर करना चाहिए web apps के ऊपर जो की behave करते हैं native apps के जैसे।

सन 2008 में Apple ने अपने इस OS का नाम rename किया और नया नाम दिया iPhone OS. वहीँ बाद में सन 2011 में, Apple ने इसे rebrand किया iOS के नाम से, ये दिखाने के लिए की इसे केवल cell phones के लिए ही नहीं बल्कि दुसरे mobile devices के लिए इस्तमाल किया जाता है।

अब सवाल उठता है की, तब iOS का Full Form क्या है? i – इसमें indicate करता है Apple line of products को, और OS – indicate करता है operating system को।

iOS के Versions

चलिए iOS की अलग अलग Versions के विषय में जानने की कोशिश करते हैं।

iPhone OS 1.x.

सन 2007 में, ये वो पहला version था जिसे की release किया गया Apple के द्वारा, जिसमें उन्होंने एक touch-centric system को introduce किया. जब इसे release किया गया तब सभी ने कहा की ये Apple Desktops के Operating System जैसे ही होता है।

iPhone OS 2.x.

इस system को release किया गया सन 2008 में, iPhone 3G के साथ. कोई भी users जो की 1.x system का इस्तमाल करता था वो अपने Os को upgrade कर सकते थे 2.x, जिसने की introduce किया users को नए ‘App Store’ के साथ जिससे वो applications आसानी से अपने iPhone और iPod Touch में download कर सकते थे।

iPhone OS 3.x.

वहीँ iPhone 3GS के release होने के साथ 2009 में OS 3.x updated Os को release किया. Apple ने इसमें कुछ नए features include किया था, जैसे की MMS और copy, paste feature।

iOS 4.x.

सन 2010 में, नए operating system को release किया गया एक नए नाम के साथ ‘iOS’. ये वो पहला operating system जो की सभी devices के लिए available नहीं था, और वो पहला system जिसे की iPod Touch users Free में download कर सकते थे।

इस operating system के साथ, older devices जैसे की iPhone 3G और iPod Touch 2nd Generation नए multitasking features को इस्तमाल नहीं कर सकते हैं या वो ability जिससे की एक wallpaper को set किया जाता है home screen में. लेकिन बाकि सभी recent devices, नयी multitasking features को offer कर सकती थी।

iOS 5.x.

इसे सन 2011 में release किया गया और ये available हुआ iPhone 3GS onwards phones के लिए, iPod Touch 3rd Generation के बाद के versions के लिए, और सभी iPads के लिए. इस नए system offer करती थी iCloud, iMessage, Reminders, Newsstand, और iTunes के साथ wirelessly sync करना. इसके अलावा camera को access क्या जा सकता था lock screen से भी।

iOS 6.x.

सन 2012 में, version 6 को release किया गया. ये केवल iPhone 3GS और उसके बाद के versions को support करता था, iPod Touch 4thGeneration और बाद के version, इसके साथ iPad 2 और बाद के version. इस version में Apple ने Google Maps और Youtube को default apps से हटा दिया, वैसे इन्हें free में App Store से download किया जा सकता था।

Apple ने अपना ही Maps application built किया, जिसमें की smoother zooming और spoken navigation (वो भी बहुत से languages में रखा) इसमें रखा. साथ ही इसमें Passbook app को introduce किया गया, और Siri को ज्यादा improve किया गया, बेहतर capabilities के साथ जैसे की restaurant reservations कर पाना और movie reviews को ढूंड पाना. इसके अलावा नए privacy settings और location services को भी इसमें add किया गया।

iOS 7.x.

इस version को release किया गया सन 2013 में और ये available था iPhone 4 और उसके बाद के versions के लिए, iPod Touch 5th Generation और बाद के version, iPad 2 और onwards version के लिए, iPad Mini और onwards version के लिए।

इस version ने completely redesigned कर दिया था interface को, और इनका मानना था की इसे एक ज्यादा neat और organized look प्रदान की जाये. कुछ नए features इसमें include भी किये गए जैसे की AirDrop (wireless sharing), ज्यादा app store search options, एक new camera interface, साथ में multitasking ability (जिससे एक समय में बहुत सारे tasks को operate किया जा सकता था) इत्यादि को।

इसमें multitasking feature के आ जाने से ये enable करता है apps को background में updates करने के लिए।

iOS 8.x.

सन 2014 के WWDC event में, Apple ने announce किया iOS 8 को, इसे iOS का सबसे बड़ा change माना जाता है, App Store के introduction के बाद का. इस Version में बहुत से नए features को introduce किया गया जैसे की Apple Pay platform, Reader View Safari में, और Family Sharing, साथ में बहुत से UI improvements भी किये गए सभी applications में।

Apple ने introduce किया Homekit और Healthkit APIs, जिसने की future की Health और Home apps iOS में की पदार्पण की।

iOS 9.x.

जहाँ iOS 8 ने बहुत से नए features को introduce किया,वहीँ iOS 9 के आने से सन 2015 में, इसने भी Platform में कई सारे improvements लाये. एक नयी News app ने Newsstand को replace किया, और Night Shift mode ने screen की display को ज्यादा warmer किया night के लिए जिससे अब eye strain को काफी मात्रा में कम किया जा सका।

इसके साथ 3D Touch का support भी प्रदान किया गया iPhone 6S family of devices में, साथ में Passbook app को rename कर Wallet का नाम दिया गया. इसमें Widget Notification को पहली बार लाया गया।

iOS 10.x.

इस नए version में slide to unlock mechanism को पूरी तरह से remove कर दिया और उसके जगह में TouchID home button की press feature को जोड़ दिया. iMessage को भी अपनी app store मिल गयी stickers, games और दुसरे rich content के लिए, वहीँ Apple ने introduce किया Home app जिससे control किया जा सकता था Homekit-enabled home automation hardware को।

Third party apps भी अब Siri Voice Assistant का advantage ले सकते थे. Control Center को तीन pages में split कर दिया गया एक General Settings के लिए, एक Audio Control के लिए और तीसरा Home Kit appliances control के लिए।

iOS 11

इस नए version में introduce किया गया subtle design changes interface elements में operating system के throughout. Text को bolder किया गया, apps जैसे की Calculator और Phone को नया look दिया गया, और Lock screen, Control Center को पूरी तरह से redesigned किया गया।

iOS 12

इस नए version में performance और quality improvements को ज्यादा focus किया गया, साथ में नए features जैसे की Memoji, Screen Time, Group FaceTime इत्यादि को भी शामिल किया गया।

ये बात समझ लीजिये की iOS की Main versions को annually release किया जाता है. वहीँ latest iOS version जो की है iOS 12.1, इसे October 30, 2018 में ही release किया गया है।

iOS की परिभाषा

ये iOS based होता है XNU Kernel के ऊपर Darwin के. जहाँ iOS 6 इस्तमाल करता है version 16 की, वहीँ iOS-7 और Apple iOS 8 इस्तमाल करता है version 8 की, वहीँ iOS 9 इस्तमाल करता है version 15 का, iOS 10 इस्तमाल करता है Darwin 16 version का, iOS 11 इस्तमाल करता है Darwin 17 version का, और finally iOS 12 इस्तमाल करता है Darwin 18 के version का।

iOS 12 को divide किया जाता है चार layers में :

  • Core OS
  • Core Services
  • Media
  • Cocoa Touch Layer

Operating System क्या होता है और iOS दुसरे Operating System से किस प्रकार भिन्न हैं?

अगर हम simplest terms में समझें, तब एक operating system वहीँ होता है जो की आपके (user) और एक physical device (machine) के मध्य में स्तिथ होता है. ये software applications के commands को interpret करता है और ये उन apps को access प्रदान करता है जो की device के features होते हैं जैसे की multi-touch screen या storage।

Mobile operating systems जैसे की iOS दुसरे operating systems से differ करती है क्यूंकि इसमें वो प्रत्येक app को उनके ही protective shell में रखते हैं, जिससे apps एक दुसरे के साथ दूर रहें और एक दुसरे को tamper न कर सकें।

इससे कोई virus को इन apps को infect करना impossible हो जाता है एक mobile operating system में, वैसे दुसरे प्रकार के malware जरुर exist करते हैं. ये protective shell जो की apps की around होते हैं वो दुसरे limitation भी pose करते हैं क्यूंकि ये apps को दूर रखते हैं आपस में directly communicate करने से एक दुसरे के साथ।

iOS लेकिन एक अलग ही feature का इस्तमाल करता है जिसे की extensibility कहते हैं, जो की app को approval प्रदान करती है दुसरे apps के साथ communicate करने के लिए।

क्या मेरा iPhone 5C Latest Version iOS 11 में Update हो सकता है?

इसका जवाब है जी जरुर हो सकता है. क्यूंकि Apple ने iPhone 5 के सभी models के लिए iOS 11 का update जारी किया है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आईओएस क्या है (What is iOS in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Apple Mobile OS के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post iOS क्या होता है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (21)

  1. आप हमारे वेब पोर्टल पर भी इसी प्रकार से टेक्नोलॉजी की लेटेस्ट जानकारी पा सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर एक बार जरूर विजिट करें।

    Reply
  2. Sir aap bahut accha likhte ho aur apke samjhane ka jo style hai vo bhi bahut shandar hai aur apka har ek article me puri jankari sahi tarike se milti hai Thanks for sharing

    Reply
  3. hello sir mujhe adsense approval to mil gaya but earning nahi ho rahi hai kya karun visitor bhi nahi aa rahe hai

    Reply
  4. bahoot achi jaankari sir ji maine adsense ke liye apply kiya hai but reply nahi aa raha hai panch din ho gaya kya karun………………. my website allhinditechgyan.xyz please reply

    Reply