Jio Phone Next कैसे बुक करें?

Photo of author
Updated:

अब जबकि आपको Jiophone Next के बारे में बहुत कुछ मालूम पड़ गया होगा, ऐसे में आप सोच रहे होंगे की आख़िर Jio Phone Next कैसे बुक करे? तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Reliance Jio ने आधिकारिक तोर पर घोषणा करी है की वो इस दिवाली को Jiophone Next Pकी बिक्री शुरू कर देंगे।

जहां पर JioPhone Next की क़ीमत बहुत ही सुलभ केवल Rs 6,499 ही रखी गयी है। जिसे की आप चाहें तो डिरेक्ट उतने पैसे देकर ख़रीद सकते हैं, या फिर EMI के ज़रिए भी ले सकते हैं। वहीं इसके साथ आपको बहुत से data और कॉलिंग benefits भी प्रदान किए गए हैं।

jio phone next kaise book karen

यहाँ पर आज हम उन सभी उपायों के बारे में जानेंगे जिससे की आप आसानी से अपने लिए Jio Phone Next Book कर सकते हैं। तो फिर बिना देरी के चलिए जानते हैं की कैसे आप Jiophone Next की ख़रीदारी कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन के ज़रिए।

Jio Phone Next कैसे आर्डर करें?

वैसे हम आपको ये बता देना चाहते हैं की JioPhone Next बुक करने के मुख्य रूप से तीन उपाय अभी के समय में उपलब्ध हैं, चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं।

  • JioMart Digital Retailer : visit करें निकटवर्ती Jio Mart Digital Retailer or
  • Online : visit www.jio.com/next or
  • Book Via Whatsapp :- whatsapp के ज़रिए – send ‘hi‘ to 70182-70182, एक बार confirmation पा लेने के बाद, आप visit कर सकते हैं nearby Jiomart retailer के पास और अपना Jiophone next, वहाँ से कलेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन Jio Phone Next कैसे खरीदें?

चलिए अब जानते हैं की कैसे आप ऑनलाइन Jiophone Next बुक कर सकते हैं, उस विषय में।

  • सबसे पहले आपको Visit करना होगा Jio Official Portal, Jio.com
  • वहाँ पर आपको Login करना होगा, वो भी अपने user name, password credentials के साथ।
  • अब आप वहाँ पर देख सकते हाँ सभी Jio products को उस page पर।
  • अब Select करें Jiophone Next Smartphone उसमें से।
  • अब आपको Fill up करना होगा अपना shipping address, phone number, और दूसरे ज़रूरी जानकारी।
  • फिर भुक्तान करना होगा दिए गए amount को वो भी अपने debit/credit card से।
  • अब JioPhone Next आपका book हो गया है सफलतापूर्वक।
  • आपके मोबाइल को भरे गए address पर कुछ दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा।

WhatsApp के ज़रिए JioPhone Next कैसे बुक करें?

यदि आप Whatsapp के ज़रिए अपना JioPhone Next बुक करना चाहते हैं तब ऐसे में,

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर whatsapp app खोलना होगा।
  • फिर उसमें 7018270182 वाले नम्बर पर “Hi” लिखकर भेजना है।
  • अब आपको आगे अपने jio फ़ोन की बुकिंग के लिए पूछा जाएगा।
  • फिर आप पेमेंट भी कर सकते हैं, यदि वहाँ पर निर्देशित किया जाए तब।
  • आख़िर में आपको एक confirmation message मिलेगा, जिससे आप अपना नया फ़ोन बताए गए जगह से collect कर सकते हैं।

ऑफ़्लाइन Jio Phone Next बुक कैसे करें?

आप चाहें तो ऑफ़्लाइन यानी की निकटवर्ती जीयो फ़ोन के स्टोर से भी इसे ख़रीद सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने निकटवर्ती जीयो फ़ोन के स्टोर को जाना होगा।
  • वहाँ पर उन्हें इस फ़ोन के उपलब्धता के बारे में पूछना होगा।
  • यदि वहाँ पर हैं तब आप पैसों का भुक्तान कर उसे वहाँ से ले आ सकते हैं।

आप चाहें तो अपने लिए JioPhone Next ख़रीद सकते हैं वो भी बिना किसी financing option के इस्तमाल किए ही, बस आपको Rs 6,499 का भुक्तान करना होगा।

Model number LS-5701-J
Front camera 8 Megapixel
Back camera 13 Mega Pixel
Android nameAndroid 11 Go Edition
GPU / Processor Qualcomm Snapdragon 215 SoC up to 1.3GHz
Battery2500mAh
Screen pixels 5.5-inch 720X1440 HD display
BluetoothYes 
Network and sim4G VoLTE dual-SIM
Ram2GB/ 3GB RAM 
Boot screenJio Next created by Google
Memory16GB, 32GB Range
Fingerprint NO 

क्या JioPhone Next ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर उपलब्ध है?

जी नहीं, अभी के समय में JioPhone Next ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म पर उपलब्ध नहीं है अभी तक Reliance ने कोई भी ऐसी घोषणा नहीं करी है जिससे की हमें ये पता चले की वो online platforms जैसे की Flipkart, Amazon, या Tata Cliq पर उपलब्ध हो। यदि ऐसी कोई जानकारी सामने आती है तब आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर इसकी जानकारी ज़रूर से मिल जाएगी।

क्या Reliance Jiophone NEXT दुकान पर उपलब्ध है?

जी नहीं, Reliance Jiophone NEXT दुकान पर उपलब्ध नहीं है।

क्या JioPhone Next में हमें Dual SIM Feature मिलेगा?

जी हाँ, हमें JioPhone Next में हमें dual sim feature मिलेगा।

आज आप ने क्या सीखा?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Jio Phone Next Kaise Book Kare के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को ऑनलाइन Jiophone Next बुक करें के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

आपको यह लेख JioPhone Next बुकिंग कब शुरू होगा कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

Comments (4)