Kiki Challenge क्या है और क्यों लोग इसके पीछे पागल है?

अभी सुर्ख़ियों में आप जहाँ देखो आपको ये Kiki Challenge ही खबर चारों तरफ आपको नज़र आएगी. तो ये Kiki Challenge क्या है? क्यूँ इस challenge को लेकर लोगों में इतनी उत्सुकता है, इस विषय में आज हम अपने इस article में जानेंगे. इस challenge में लोगों को कुछ ऐसा करना होता है जिसे सुनने के बाद आपको बड़ा आश्चर्य लगेगा।

क्यूंकि चलती हुई गाड़ी से बाहर कूद कर आपको dance करना होता है. सुनने में बड़ा ही आश्चर्य लग रहा होगा आपको लेकिन ये सत्य है. ये में नहीं बल्कि आप खुद भी social media में देख सकते हैं क्यूंकि ये social media users खुद ऐसे अद्भुत काम कर रहे हैं।

यदि आप Facebook में #KikiChallenge या #InMyFeelingsChallenge type करके खोजें तब आप इस internet sensation के videos को देख सकते हैं. यह Kiki challenges का sensation केवल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में फ़ैल रहा है. लोग एक दुसरे को इस challenge को complete करने के लिए challenge कर रहे हैं और लोग भी ऐसे challenges को पूरा करने के लिए उतनी ही उत्सुकता दिखा रहे हैं।

लेकिन वो एक बात भूल जा रहे हैं की ऐसा करने में उनके जीवन के प्रति भी उतनी ही संकट उत्पन्न हो सकती है. क्यूंकि चलती हुई गाड़ी से ऐसे दुह्सस्सिक कार्य करने से आपको कई बार बहुत से संकट का सामना भी करना पड़ सकता है. Kiki के challenge के विषय में अधिक जानने के लिए आपको यह article Kiki Challenge क्या होता है? पूरा पढना होगा. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और इसके विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Kiki Challenge क्या है?

सुनने में भले ही ये Kiki Challenge इतना आश्चर्य भरा शब्द लग रहा हो लेकिन ये challenge इतना आश्चर्य भरा भी नहीं है. इसमें जो व्यक्ति इस challenge को करने के लिए accept करता है उसे एक Dance करना होता है जो की है “Do The Shiggy dance”।

ये dance Drake के latest single track “In My Feelings”, से प्रेरित है जो की उसके नये album Scorpion का एक गाना है. लेकिन इस challenge में particpants को केवल dance नहीं करना होता है बल्कि ये dance करने के लिए उन्हें चलती हुई गाड़ी से उतरना होता है और इस dance को शुरू करना होता है, साथ में पुरे dance को record करना होता है, जहाँ camera चलती हुई गाड़ी में होता है।

Kiki Challenge Kya Hai Hindi

इसके साथ आपको गाने के बोल के साथ नाचना होता है. ध्यान रहे की आपको गिरने से खुद को रोकना होता है नहीं तो आप disqualify हो सकते हैं. इस dance को करने के लिए हजारों social media users, जहाँ की celebrities जैसे की Will Smith, जैसे और कई दुसरे celebrities भी इस गाने पर ऐसा dance कर इसे social media में share कर रहे हैं।

और इनसे प्रेरित होकर कई आम teenagers भी उनकी नक़ल कर रहे हैं और कई हादसों का शिकार हो रहे हैं. ऐसे challenge से police को भी काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है क्यूंकि इससे contestants तो अपनी जान दाव पर लगाते ही हैं लेकिन उसके साथ वो बाकि मासूम लोगों के भी जान दाव पर लगा देते हैं ऐसे dance सड़क पर करके. इससे कई बड़े हादसे भी हो सकते हैं।

Kiki Challenge को Start किसने किया?

इस trend की सबसे पहले शुरुवात की थी American comedian Shiggy ने जिन्होंने गाने की बोल के साथ ही road के बिच में अपने Reebok tracksuit पहनकर इस गाने पर dance किया. ये Shiggy जी एक Instagram comedian हैं जिन्होंने के सबसे पहले इस challenge की शुरुवात की।

वो गाने की lyrics को interpret कर रहे दिखाई पड़ते हैं “are you riding” जिसमें की वो एक car की steer को चलाने की जैसे pretend कर रहे हैं. इसके अलावा वो गाने के बोल जहाँ की Drake जी गाते हैं “Kiki, do you love me” पर अपने हाथों से love heart का symbol भी बनाते हैं. ऐसा करने पर खुद इस गाने के singer Drake ने उन्हें धन्यवाद कहा और अपने twitter account पर लिखा की “Man got me a No1 record today.”Oh my God!” (आपने मेरे गाने को no1 बना दिया है, हे भगवान )

इस Challenge को किन्होने कर चूका है?

YouTube video

इस challenge को करने में सबसे पहले कई Hollywood celebrities है जैसे की Ciara, Will Smith, K-Pop star J-Hope और, of course, Drake भी. इसके अलावा भारत में ही कई Instagram celebrities जैसे की Adah Sharma, Karishma Sharma और Norah Fatehi ने भी इसे कर चूका है।

इस गाने के lyrics क्या हैं “Drake song”?

[Intro: Drake]
Trap, TrapMoneyBenny
This s*** got me in my feelings
Gotta be real with it, yup

[Chorus 1: Drake]
Kiki, do you love me? Are you riding?
Say you’ll never ever leave from beside me
‘Cause I want ya, and I need ya
And I’m down for you always
KB, do you love me? Are you riding?
Say you’ll never ever leave from beside me
‘Cause I want ya, and I need ya
And I’m down for you always

[Verse: Drake]
Look, the new me is really still the real me
I swear you gotta feel me before they try and kill me
They gotta make some choices they runnin’ out of options
‘Cause I’ve been goin’ off and they don’t know when it’s stoppin’
And when you get to toppin’, I see that you’ve been learnin’
And when I take you shoppin’, you spend it like you earned it
And when you popped off on your ex he deserved it
I thought you were the one from the jump that confirmed it
TrapMoneyBenny
I buy you Champagne but you love some Henny
From the block like you Jenny
I know you special, girl, ’cause I know too many

क्या ये Challenge Dangerous है?

चूँकि इस challenge में participants को चलती हुई गाड़ी से कूदना होता है road के बिच में dance करना होता है, इसलिए इसे ज्यादा dangerous माना गया है क्यूंकि ऐसा करते वक़्त बहुत से हादसों का शिकार होना पड़ सकता है.
अगर में हादसों की बात करूँ तब Russia में, एक singer अपने car के दरवाजे से टकरा गयी , वहीँ UK में भी एक 18 year-old लड़की भी इस challenge को करते वक़्त काफी critically hurt हुई हैं और अभी hospital के intensive care unit (ICU) में भर्ती हैं।

पुरे दुनिया के Police ने लोगों को ऐसे challenge करने पर रोक लगायी हुई है और ऐसा करते वक़्त अगर पकडे गए तब उनके against में charges भी लग सकते हैं. बहुत से देश जैसे की India, Spain, the US, Malaysia और United Arab Emirates में लोगों को इस प्रकार के खतरनाक stunts से दूर रहने को परामर्श दिया गया है।

भारत में Mumbai Police ने Twitter पर warn किया है के: “ऐसा करने से आप खुद को ही बल्कि मासूम लोगों के जान से भी खेल रहे हैं. कृपया ऐसे फालतू के challenges से दूर ही रहें”।

Kiki Challenge India में

जहाँ सभी इस dance के competition पर भाग ले रहे हैं, तब भला भारत कैसे पीछे रह सकता है. इस बार उन्होंने इस dance में desi touch लाने की कोशिश करी है. लोग अपने खेतों में, अपने बैल गाड़ी में, तांगे में इत्यादि जगहों में इस गाने के बोल में नाच रहे हैं. उनके अनुसार ये बिलकुल ही safe हैं क्यूंकि यहाँ वो कहीं road पर नाच नहीं रहे हैं जहाँ की accidents होने के ज्यादा संभावनाएं हैं. उनके अनुसार वो इस challenge को थोडा desi touch देने की सोच रहे हैं. इसके अलावा भारत में ही कई instagram celebrities जैसे की Adah Sharma, Karishma Sharma और Norah Fatehi ने भी इसे कर चूका है।

News Update:- Mumbai: RPF ने 3 Youngsters को arrest किया है जो की चलती हुई train में इस प्रकार के challenge को Perform कर रहे थे.

पुलिस के लिए सिरदर्द बना KiKi challenge

किकी चैलेंज से भारतीय पुलिस परेशान हो गई है. पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को खतरनाक डांस स्टेप न करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वह लोगों को सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दे रही है. इसे केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी करने में लगे हैं।

क्या कहना है इस challenge के जनक का ?

Internet comedian Shiggy, जो की इस challenge को viral किया है ‘In My Feelings‘ गाने पर. उनका कहना है की वो कभी भी लोगों का car से jump का बाहर आने पर और गाने पर dance करने में support नहीं करते हैं. उन्होंने ये भी कहा है की उनके video में चलती हुई गाड़ी का चित्र आप कहीं भी नहीं देखे होंगे. ये बस लोगों ने इसे challenge बनाने के चक्कर में ऐसे conditions रख दिए हैं।

इसपर Shiggy अपने fans को ऐसे कार्य न करने की सलाह दे रहे हैं क्यूंकि ये उनके जान के लिए भी खतरनाक सिद्ध हो सकता है।

इस खतरनाक चैलेंज से कैसे बचें

Blue Whale Game और Momo Challenge की तरह ही यह खतरनाक Kiki Challenge चैलेंज भी धीरे धीरे youngsters को अपना शिकार बना रहा है. वो इसे एक competition के तरह लेकर इसमें सम्मिलित हो जा रहे हैं . तो आइए, जानते हैं कि इस चैलेंज से बचने के लिए क्या करें।

  • सबसे पहले कोई भी challenge लेने से आगे उस challenge के विषय में थोडा ज्ञान प्राप्त करें और अगर वो आपके या किसी दुसरे लोग के जीवन के लिए खतरनाक है तब इसे कभी भी न करें.
  • Social Media Challenges से कभी भी आपका लाभ नहीं हो इस बात को अच्छे से समझें. ये केवल media marketers, influencers की एक चाल होती है जिससे ये अपने client के project को viral करने में उनकी मदद करते हैं. जिसके लिए उन्हें अच्छा खासा पैसा भी मिलता है.
  • वहीँ आप हम जैसे लोग बिना पैसे ही बस लोगों को अपनी पालतू के success दिखाने के चक्कर में ऐसे challenges को accept करते हैं और अपने जान की बाजी भी लगा देते हैं.
  • हमेशा ये सोचें की Social Media या internet की कोई भी media ये सभी चीज़ें हमारी मनोरंजन के लिए हैं न की उन्हें अपने जीवन में उतरने के लिए.
  • यदि आप सच में challenge करना चाहते हैं तब कुछ ऐसे challenge करें जिससे की आपको फायेदा हो. जैसे की Yoga challenge, running challange, swimming challenge इत्यादि.
  • सच और fake न्यूज़ के अंतर को समझने की कोशिश करें. न की fake news के बहकावे में आकर गलत चीज़ करें जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.
  • अपना बहुमूल्य कीमती वक़्त खुद को बेहतर बनाने में लगायें न की इस फालतू के challenges करने में.

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Kiki Challenge क्या है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Kiki Challenge क्या है के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

आपको यह लेख Kiki Challenge क्या है? इसमें क्या करना होता है ? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Sumit Singh

Sumit Singh

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (2)