क्या आप जानना चाहते है MCD Toll Recharge कैसे करे? ये बिलकुल ही आसान है जिसे आप अपने घर से भी कर सकते हैं। आपको बस अपने Registered Mobile Number और Internet Connection की ज़रूरत होती है।
यदि आपको driving करना पसंद है तब आपको ज़रूर से ये मालूम होगा की आपको बीच बीच में MCD Toll Recharge कराना होता है ख़ासकर Toll Gates से गुजरने के लिए। वहीं काफ़ी कम लोग ही जानते हैं की वो Online भी MCD Toll Recharge करवा सकते हैं। बाक़ी ज़्यादातर लोग Cash में ही इसका भुक्तान करते हैं जिससे उन्हें काफ़ी बार discount offers नहीं मिलते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। MCD Toll Recharge करने का तरीक़ा पूरे Step by Step जानेंगे जिससे आप भी बिना किसी के मदद से इसे करने में सम्भव हो सकें। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।
MCD Toll Recharge Kaise Kare
अब चलिए जानते हैं की कैसे आप MCD Toll Recharge Online कर सकते हैं।
1# MCD Toll App एप्लिकेशन डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में MCD Toll App डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपको Google Play Store या Apple App Store से मिल जाएगा। Search में आपको MCD Toll App खोजना होगा। इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
2# Login करें
MCD Toll App को ओपन करें और इस App में Login करें। इसके लिए आपको वहीं Registered Number का इस्तमाल करना है जिसका आपने इस्तमाल किया था Toll टैग पर register करने के लिए। Login करने पर आपको एक OTP प्राप्त होता है आगे बढ़ने के लिए।
3# कार का Status जाँच करें
यदि आपका MCD Toll Service Expire हो गया होगा तब आपको “Blacklist” का Red Icon दिखा रहा होगा। इसका मतलब की ये service अब expire हो चुका है।
4# MCD Toll Service Renew करें
जैसे ही आप Blacklist पर click करते हैं तब आपके सामने आपके गाड़ी की पूरी details show हो जाएगी। वहीं ऊपर आपको तीन विकल्प भी नज़र आएँगे जो हैं Renew, Transaction, Payments।
अब आपको Renew पर click करना है और उसमें अपने हिसाब से amount को आपको recharge करना है। उदाहरण के लिए आप Rs.200/- से recharge कर सकते हैं। आगे आप Pay Now पर click कर UPI या किसी दूसरे Payment Mode का इस्तमाल कर MCD Toll Recharge कर सकते हैं।
जैसे ही आप सफलतापूर्वक MCD Toll Recharge कर लेते हैं तब आपका Blacklist वाला status बदलकर Active हो जाता है।
मैं अपना टोल टैग कैसे रिचार्ज करूं?
इसकी जानकारी आपको ऊपर प्रदान की गयी है।
बिना फास्टैग के टोल कितना लगता है?
बिना फास्टैग के टोल दुगना लगता है। इसलिए बेहतर ये है की आप Fastag का ज़रूर से इस्तमाल करें।
आज क्या नया सीखने को मिला?
मुझे उम्मीद है की आपको आज के इस लेख MCD Toll Recharge Kaise Kare में ये ज़रूर से मालूम हो गया होगा की कैसे आप घर बैठे ही अपने MCD का Recharge करवा सकते हैं। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें जिन्हें इसका जानकारी नहीं है।
वहीं ऐसी ही जानकारी भरा article पाने के लिए हमें ज़रूर से Follow करें। वहीं यदि कोई doubt आपके मन में हो तब नीचे comment में हमें लिखकर आप ज़रूर से पूछ सकते हैं। धनयवाद।