Media.net को आप AdSense का एक बेहतरीन विकल्प मान सकते हैं क्यूँकि ये उन highest paying contextual ads network में से एक है जो की पब्लिशर को अच्छा ख़ासा पैसे प्रदान करती है। ऐसा इसलिए क्यूँकि Media.net हमेशा बेहतर क्वालिटी के publishers की तलाश में रहती है और केवल उन्ही websites को स्वीकार करती है जो की यूज़र को premium content प्रदान करते हैं।
आज हम Yahoo! Bing Ad Network के बारे में जानेंगे के Media.net kya hai (क्या है), कैसे काम करता है और इसके जरिये कैसे पैसा कमाया जा सकता है. पिछली लेख में मैंने आपको Google Adsense के बारे में जानकारी दी थी की वो क्या है और कैसे काम करता है.
आज हम उसी की तरह ही एक और ad- network के बारे में जानेगे, यानि की Media.net क्या है ये जानेगे और Adsense की तरह इससे कैसे पैसे कमा सकते है.
Media.net पूरी दुनिया में Google Adsense के बाद दूसरा सबसे बड़ा contextual advertising platform है. ये yahoo और Bing का ad network है जो bloggers और webmaster के लिए बहुत popular है. इसके जरिये bloggers आसानी से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Google Adsense से approval मिलने में काफी वक़्त लग जाता है और छोटी सी गलती की वजह से Google हमारा account बंद भी कर देता है. ऐसे situation में आप media.net का इस्तेमाल कर online पैसे कमा सकते हैं जो की Google Adsense का alternative ad network है.
media.net का इस्तेमाल आप Adsense की तरह ही अपने blog में कर सकते हैं. इस ad network से आप वो सभी ads show कर सकते हैं जो आप Google Adsense का इस्तेमाल कर show करते हैं।
जैसा की मैंने कहा की Media.net एक contextual ad network है इसका मतलब है की ये उसीके base पर advertisement देता है जिस base पर आपका content लिखा हुआ होता है.
जैसे की मान लीजिये आपने smartphone के ऊपर content लिखा है तो media.net आपके उस page में smartphone से related ही ads आपके viewers को show करेगा. media.net के इस्तेमाल से आपके blog में आपको high quality के ads देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।
Media.net एक invitation based network है जहाँ आप इस ad network से सीधा जुड़ नहीं सकते, इससे जुड़ने के लिए आपको किसी की reference invitation की जरुरत पड़ेगी.
media.net सारे languages को support नहीं करता ये केवल English language ही support करता है. तो अगर आपका blog हिंदी में है तो आप media.net का इस्तेमाल अपने blog के लिए नहीं कर पाएंगे.
Media.net से approval पाने के लिए आपके blog में high-quality content होना बहुत ही जरुरी है. आपका blog चाहे छोटा ही क्यूँ ना हो अगर आपके contents अच्छे हैं और आपका language English में है तो media.net से आपको approval आसानी से मिल सकते हैं।
Features of Media.net Ad Network
अब चलिए Media.net Ad Network के कुछ बेहतरीन फ़ीचर के बारे में जानते हैं।
1# contextual advertisements
जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की आपके blog के page में जो भी advertisement देखने को मिलेंगे वो आपके content के base पर ही होंगे।
2# High Revenue
media.net में आपके ads की quality काफी अच्छी रहेगी और इस ad network के बहुत से optimization techniques आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेंगे।
3# Mobile Ads
ये feature इस network का बहुत ही खाश feature है, media.net अपने खाश technology का इस्तेमाल कर mobile के browser को detect कर लेता है और उस device में mobile ads show करता है जो की आपको ज्यादा पैसे मिलने की सम्भावना को बढ़ा देती है।
4# Account Manager
बहुत ही कम ऐसे ad network आपको देखने को मिलेंगे जो आपको account manager की सुविधा देता हो. media.net आपको इसकी सुविधा प्रदान करता है. Media.net पर जब आपका account verify हो जाता है तो आपके site पर ads लगाने के लिए आप इस ad network के team से पूरी तरह से सहायता ले सकते हैं. वो हर कदम में आपको ads को set-up करने में सहायता करेगा।
5# One Account for Unlimited Websites
Media.net में एक बार आपका account को approval मिल जाता है उसके बाद आप उस एक account से ही unlimited sites पर यानि की आपके सभी blogs पर आप ads लगा सकते हैं. हालाँकि सभी websites पर ads दिखाने के लिए आपको सभी के लिए media.net से approval लेना होगा. और आप बहुत सारे अलग अलग size के ads बना कर अपने blog में एक साथ दिखा सकते हैं।
Media.net में account कैसे बनाये?
Media.net में अपना account बनाने के लिए आप किसी की reference invitation से apply कर सकते हैं.
Approval मिल जाने के बाद उसमे अपना और अपने websites का details भर कर अपना account बना सकते हैं. अगर आपका बहुत सारे websites हैं तो आप उस एक ही account से उन सभी websites में ads दिखने के लिए approval के लिए apply एक ही साथ कर सकते हैं.
Apply कर लेने के बाद इस ad network का एक representatives आपके site को evaluate करेगा ठीक उसी तरह जैसे Google Adsense account को approve करने के लिए करता है और आपके account को approved करने के बाद आपका login details आपको e-mail कर देगा.
आप उनके सभी terms और policies को अच्छे से पढ़ कर उसमे click कर Media.net में login कर सकते हैं और अपने ads को आपके blog में कहाँ रखना है ये सोच कर line code को अपने website में add कर सकते हैं।
क्या Media.net Ad Network से अप्रूवल लेने के लिए minimum Traffic Requirement की कोई ज़रूरत होती है?
जी नहीं, Media.net Ad Network से अप्रूवल लेने के लिए minimum Traffic Requirement की कोई ज़रूरत नहीं होती है। वो बस आपके साइट की रिव्यू करते हैं और किस प्रकार के कांटेंट पब्लिश करते हैं।
किन प्रकार के वेब्सायट को Media.net Ad Network अप्रूवल नहीं देती है?
Media.net Ad Network ऐसी वेब्सायट को अप्रूवल नहीं देती है जो की Software piracy जैसे की torrentz, warez, hacking, cracking phreaking या illegal downloads के कांटेंट साइट में डालते हैं, साइट पर Hidden text or links का इस्तमाल करते हैं, साइट में ऐसे पेज महजूद होते हैं जो की under construction हो, या कुछ pages जिनमें कोई भी कांटेंट न हो।
Media.net से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं?
Media.net बहुत से models में काम करती है advertisers के साथ, जिसमें शामिल हैं CPM, CPC, CPA, और CPL। यह contextual adverts network सभी को translate कर देती है एक metric में publishers के लिए, इसे effective CPM कहा जाता है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Media.net kya hai (क्या है) जरुर पसंद आई होगी. इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से Media.net in hindi को अपने website या ब्लॉग में इस्तमाल कर सकते हैं और online से extra पैसे कमा सकते हैं.। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Media.net के फ़ीचर की पूरी जानकारी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post लेख Media.net में account कैसे बनाये पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
hindi website ke liye google ke sath kounsa add network use kar sakte hai please guide me.
media.net me ek bar reject hone par dusri bar apply kar sakte hai?
Media.net ki ad kaise lagate hai wordpress me ?, mere pass eska account hai, subdomain par bi ad nhi lag rhi hai, please eska solution batana ??
Kya media.net blogspot.com domain pe approvel deta hai?
good article
media.net ke baare mein mujhe pahle se pta tha but yeh post parh ke kuch doubt solve hogya aur kuch naya sikhne ka mauka mila.
बहुत ही सुंदर जानकारी दिये है मगर इस आर्टिकल मे Media.net कि Payment Policy क्या है थोड़ी और जानकारी इस पर देनी चाहिए थी
Nice article mam.
This is very impressive and very useful. Thank you so much for sharing this type of content.
bahoot Aachi jankari di hai apne
Bahut hi achchi jankari.
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
nyc Post
Good Content
muje ad link set karna he …..link ad kese set karte he
> mobile or pc me click hare k niche ad code kese lagaye
plzz help me kya ek email id se 2 media.net ki website chla skte hn and kya kbhi media.net suspand ho skta h
plzz reply
Han, aap ek account se jitna chahe utna website link kar sakte hai.
Hello Sir/Mam, Agar kisi ka google Adsense ka account suspend ho jaata h aur is par monthly 1 se 2 lakh ka traffic h to wo earning kaise kar sakta h without afillated.
Adsense ke alawa bahut saare ads network hai.
AdNow, infolinks, Media.net, etc.
Hindi me mera ek blog hai lekin english font hai to mera blog media.net ke liye approval ho skta hai.
Plz help me somebody..
Nahin. Ye English content ke liye hai aur US, UK aur Canada se traffic chahiye.
Good Jankari hai
Good mam bahut achi information di aap n
क्या हम Google adsense के साथ media.net के ads use कर सकते है क्या….
Hello Sankalp ji, aap jarur kar sakte hain.
nahi kar sakte ek hi ad account approved ho sakta hai ya to google adsense ya mediya.net
Nyc content
Media.net me kewal invitation ke through hi nahi direct bhi account create kar skte hai
Aapne bhut achchi jankari di,shukriya
इस जानकारी के लिए आपका बहोत धन्यवाद।
Aap bhot hi accha likhte ho air acchi trah se pura jankari share karte ho mera ek sawal hai ki agar hamara blog high high hindi me hai to kya media net support karta hai
Nahi. Media.net bas English blogs ke liye hai.
Thanks for a great article
Mam mujhe adsense aur aise hi ads provide karne wale company ke bare me janana hai aur apne earning ko kaise badaye plz give me information..
Aap Google me search kariye, apko bahut saare company mil jayenge.
Nice articles…ye media ads Google AdSense ke saath loga sokte he kia
Han aap Media.net to Adsense kle saath laga sakte hai.
mere laptop ke typing me kuchh problem a
gaya hai jab mai kuchh likhta hu to yka ek
likhate samaye arow bich me a jata hai help
pls
Check kariye kahin apka keyboard fromat US se dushre me change to nahi ho gaya
Kya media.net hindi support karta hai
Nahi.
isme koe copyright issu v aata hai???
Copyright issue sab me hota hai.
Kafi achhi information diya apne mam
Shukriya…
Gud Information….
Thanks…
Badiya janakri hai bahot kus sikhne ko mila hai
Dhanyabaad Vijay.
Keep visiting 🙂