आज आप जानेंगे के Payments Bank क्या है, यहें आपको क्या क्या फयिदे मिलेंगे और आप इसमें कैसे अपना account खोल सकते है. 500 और 1000 रुपये के नोट बंदी के बाद से किसी को भी cash में payment करना बहुत मुश्किल हो गया है, इसलिए हमारी भारत सरकार ने हमारी सुविधाओं के लिए cashless payment करने को कहा है जहाँ पैसे एक account से दुसरे account में सीधे भेजा जा सकता है।
Cashless payments को बढ़ावा देने के लिए नए नए mobile applications बनाये गए हैं जैसे BHIM और UPI जिसका इस्तेमाल आज लाखों लोग online transactions के लिए कर रहे हैं. इन apps की मदद से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर payment पूरी कर सकता है।
इन apps के अलावा भी एक और तरीका है जो हमें भुगतान भरने और अपने दोस्तों को पैसे भेजने में मदद करेगा इसके अलावा और भी बहुत सारी सुविधायें प्रदान करेगा।
देश में एक नयी तरह की banking सुविधाओं की शुरुआत होने जा रही है जिसका नाम Payments bank रखा गया है. पेमेंट बैंक क्या होता है और ये किस तरह से लोगों के काम आएगा? आज हम इसी विषय के बारे में जानेगे।
पेमेंट बैंक क्या है – What is Payments Bank in Hindi
Payment bank पारंपरिक बैंकों से अलग है। लेकिन ये उन सामान्य bank की तरह ही काम करेगा जो क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध होगा और वो क्षेत्रीय लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए banking कार्य करेगा. इसमे छोटे व्यवसाय में काम करने वाले लोग और कम आमदनी कमाने वाले लोग भी अपना account खोल सकते हैं।
Payments bank एक तरह का bank है जिसकी शुरुआत उन लोगों के लिए की गयी है जो दूर दराज के गाँव, कस्बों और छोटे मोटे काम करने वाले कर्मचारियों तक banking की सेवाएं नहीं पहुँच पाती है।
Payment bank को खोलने का उद्देश्य financial inclusion को बढ़ावा देने के लिए किया गया है ताकि इसके जरिये हर किसी तक banking की सारी सुविधायें गरीब और कम आय वाले लोगों तक पहुँच सके जो अब तक इससे वंचित रह गए हैं।
पेमेंट बैंक की सुविधा कौन प्रदान करेगा?
RBI जो की भारत में banking system को रेगुलेट करता है उसने कुछ companies को payments bank के लिए अधिकृत किया है. RBI को payments bank के लिए 41 कंपनियों के तरफ से अर्जियां मिली थी जिनमे से 11 को bank खोलने का license देने का योग्य पाया गया है. उन कंपनियों के नाम की सूचि निचे दिए गए हैं
1. Airtel M-commerce services
2. Paytm
3. Aditya Birla Nuvo (Idea)
4. Department of Posts
5. FINO PayTech
6. National securities Depository
7. Cholamandalam Distribution services
8. Reliance Industries
9. Sun Pharmaceuticals
10. Tech Mahindra
11. Vodafone M.pesa
Payments Bank से कौन कौन सी सुविधायें मिलेगी और कौन सी नहीं
1. Payments bank में कोई भी व्यक्ति आसानी से खाता खुलवा सकता है और खाता खुलवाने के लिए किसी भी जरुरी दस्तावेजों की जरुरत नहीं है केवल aadhar card के जरिये से भी खाता खोला जा सकता है।
2. Payments bank में खाताधारक अधिकतम एक लाख रूपए तक की राशि जमा कर सकता है जिसमे उसे ब्याज भी मिलेगा जैसे की अन्य bank में savings account में मिला करते हैं।
3. Payments bank internet banking के जरिये लेन देन की सुविधा देगा. इससे banking system में cashless transaction को बढ़ावा मिलेगा।
4. इसके माध्यम से पैसे का लेन देन किया जा सकता है. Payments bank अपनी शाखाओं और मोबाइल banking के जरिये payment और remittance की सेवा देंगे।
5. ये bank अपने ग्राहकों को ATM cards और debit cards देगा जो किसी भी bank के ATM में इस्तेमाल किया जा सकेगा. लेकिन ये bank credit card जारी नहीं कर सकेगा क्यूंकि इसकी अनुमति इन्हें नहीं दी गयी है।
6. Payments bank सिर्फ हमारे देश में रह रहे लोगों से ही deposit लेगा बाहर के लोगों को और NRI लोगों को इस bank में पैसे deposit करने की अनुमति नहीं है।
7. Payments bank ग्राहकों को नियमित बैंकों की तरह loan नहीं दे सकता ये bank सिर्फ savings account खोल सकता है जहाँ अहम अपने पैसे deposit कर सकते हैं।
8. Payments bank का संचालाचन पूरी तरह से तकनिकी पर आधारित होगा और इसलिए जिन कंपनियों को payments bank का license मिला है वो telecom और e-commerce जैसी कंपनियां है. तकनिकी पर आधारित कंपनियां ही तकनिकी का इस्तेमाल कर ग्राहकों को लुभाएगी जिसका सीधा फायेदा ग्राहकों को मिलेगा।
RBI ने अब तक जितने भी companies को payments bank खोलने का license दिया है उनमे से सबसे पहले banking का काम शुरू करने वाली कंपनी Airtel है. तो चलिए जान लेते हैं की Airtel कंपनी कौन सी सुविधायें अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है।
Airtel Payments Bank
Airtel ने देश के पहले payments bank की शुरुआत कर दी है. केंद्र सरकार की ओर से नोट बंदी का ऐलान किये जाने के बाद देश में इस तरह का पहला bank राजस्थान में खुला है. Airtel का यह bank बचत खातों पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा जबकि ज्यादातर bank बचत खातों पर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज ही देता है. Airtel payment bank और क्या क्या सुविधायें दे रही हैं चलिए उस पर एक नजर डालते हैं
1. Airtel payment bank में saving account में पैसा deposit करने पर 7.25% interest मिलेगा।
2. इसमें Airtel से Airtel नंबर पर या दुसरे बैंकों में पैसा भेजने पर कोई charge नहीं लगेगा।
3. अपने account से पैसे निकालने पर 0.65% charge देना पड़ेगा।
4. इसमें 1 लाख रुपये का मुफ्त accidental insurance cover मिलेगा।
5. इसमें आप Aadhar card से सीधे अपना खाता खोल सकते हैं।
6. इसमें पहले बार में पैसे जमा करवाने पर जितनी रक़म आप डालेंगे उतनी ही रक़म का Airtel free calling मिनट आपके मोबाइल में add कर देगा, अधिकतम 1000 मिनिट का मुफ्त talk time Airtel दे सकता है।
7. आपका मोबाइल नंबर ही आपका account नंबर होगा।
8. Airtel payment bank में खाता खोलने के लिए आपके पास Airtel नंबर होना जरुरी नहीं है अगर आपके पास Airtel का SIM नहीं है तब भी आप aadhar card से अपना खाता खुलवा सकते हैं।
9. इसके app के मदद से आप online मोबाइल recharge, dth recharge, electricity bill payment का भुगतान कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank पर Account कैसे खुलवाये?
1. जहाँ से आप Airtel नंबर पर recharge करवाते हैं वहां पर जायें ये किसी नजदीकी Airtel retailer के आउटलेट पर जायें क्यूंकि ये सुविधा Airtel distributor और retailer के द्वारा ही शुरू की गयी है।
2. Account खुलवाने के लिए अपना aadhar card साथ ले जायें या फिर अन्य id proof ले जायें जैसे pan card, driving license इत्यादि।
3. Airtel payment bank Airtel के network के साथ जुड़ा हुआ है तो अगर आपके पास Airtel का sim card है तो आप अपने smart phone से ही अपना account खाता खोल सकते हैं।
इसके लिए आपको Google Play store से My Airtel app download करना है और app को खोल कर अपना Airtel नंबर को registered करना है।
4. My Airtel app में login करने के बाद आपको Airtel payment bank का विकल्प दिखाई देगा जहाँ आपको अपने aadhar card का नंबर डालना है उसके बाद आपके personal details डालने के बाद आपका खाता खुल जायेगा।
5. Account खुलवाने के लिए कम से कम 500 रुपये की आवश्यकता होगी।
RBI ने जिन 11 कंपनियों को payment bank बनाने का license दे दिया है उनमे से तिन कंपनिया Cholamandalam, Tech Mahindra और Sun pharmaceuticals ने अपनी आर्जियाँ वापस ले ली हैं यानि की अब वो payment bank नहीं बनाना चाहते हैं. बाकि की कंपनियां इस साल अपना payment bank जल्द ही शुरू कर देंगे।
आज आपने क्या सीखा?
आशा करती हूँ की आपको ये लेख पेमेंट बैंक क्या है (What is Payments Bank in Hindi) समझ में आ गया होगा. अगर आपको इससे जुड़े सवाल पूछना है तो निचे comment कर आप पूछ सकते हैं।
fino bank kya aadhar services deta hai aahar ucl ke liye
Always U rocking with your cutness.
https://helobuyers.com/detoxil-omega-formula/
New account opening
Sir aap fino payments bank national hoga ya nhi kyoki koi bhi sarkaari yojna me me is bank ke account nahi leta kyo
Sir FINO PAYMENTS BANK me maine 1605 account open kiya h but ek bhi account na Viruddha pension me leta or na hi pradhanmatri nidhi yojana me acceptable h aisa kyo to phir payments bank banaya hi kyo gaya banaya gaya to phir account open karne ki kyo anumati de gai or to or india post payments bank ko kyo sabhi jagah accepetabe mani gai sir vaise to garib ke bacche ko kuch milta nahi (koi csp nahi) or bhool se kuch mil bhi jaye (account open FINO csp) to unse adhikar chheen lee jati h jisse mera 1605 customer ko account rahne ke bad asuvidha to hua hi or mujhe bhi pata chala ki block ki adhikari bhi accepetabe bank ki board laga di to mujhe(FINO csp holder) Rona aa gaya ki 1605 Customer ke sath maine jhooth bola h Bhagwan mujhe kabhi chama nahi karega mujhe Csp lete samay distributor ne bataya tha ki FINO bank sabhi jagah accepetabe h isiliye maine inka csp liya tha or ab isiliye humare sarkar se gujarish h ki FINO payments bank ko bhi indian post payments bank ki tarah dargah de taaki garib ke bhi ghar me sukh ki 02 Roti pak sake:
Wallet ko seving account me kaise chenge kre
Aap change toh nahi kar sakte, par maount ko transfer kar sakte hai
Mera account nahi khul raha hai kyc complete karne ko bol raha hai Kya karoon please reply fast
Amit ji ab to government ne kyc complete karne ke liye compulsory kar dia hai.
Sir mere pass ATM nhi hai tb Mai kese gpay se paise bhej skti hu? please ans me sir
Nahi ho sakta. Apko ATM chahiye.
Bhej sakte ho otp ke jariye imps karna hoga fino to other ka opction chose kiye
Comment:sir Mene India se USA parcel behjna he to mera account cooperative me he to kya vha se idhr aa skte he pese .kese
Aap PayPal ya fir direct bank deposite karwa sakte hai.
Thanks for Blog!
Sir, payment bank vs normal reguler Banks kya diffrence hai sir dono me sir
Kya hum pension post payment bank se le sakte he post office me pehle se hi account he postman time par paise nahi deta paise kha jata he
Rahul ji, ab aisa aur nahi hoga kyunki aapka ismein account hote hi pension sidha aapke account mein aayega.
Payment bank me account open 500 se hoga ye 500 kaha jama karenge
Apne hi account mein jise aapne khola hua hai, postoffice mein.
Sabina jee mera phone me airtel payment bank ka saving account nahi open ho raha hai.
Iske liye koi bhi tareeka bataiye.
Comment: Sir aap ye btaye ki chuqe se kese online treason ho ga plz btaya app hme kam hai ok sri good by
Wow bro
Good info ! Kya aap bata sakti hai blogging aapne kab se start kiya and aapki income kya hoti hai ?
Ek saal ho gaya.
nice post
Thanks.
Nice sabina ji…
vary usfull post
Ek baar meri website ko jarur dekho or batao ki muze isme kya kya design karne ki jarurat he
Hindiorme.blogspot.com
Thanks Akshat