यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग की Vyom App कैसे चालू करे (Step by Step)

Photo of author
Updated:

VYOM Mobile Banking App: यदि आप एक Union Bank के ग्राहक हैं और आपको पता ही नहीं Vyom App कैसे चालू करे न ही Vyom App का कभी इस्तमाल किया है तब सच में आपने काफ़ी सुविधाओं का लाभ अभी तक भी नहीं उठाया है। Vyom app एक नया और बेहतर mobile banking app है जो की Union Bank of India द्वारा launch किया गया है।

Vyom App Kaise Chalu Kare

इस app से आप अपने सारे banking और financial ज़रूरतों को एक ही जगह से पूरा कर सकते हैं, वो भी घर बैठे ही। आप Vyom app का इस्तमाल कर अपने accounts का balance check कर सकते हैं, पैसे transfer कर सकते हैं, cards manage कर सकते हैं, loans और investments के लिए apply कर सकते हैं, insurance ले सकते हैं, और बहुत कुछ।

तो अगर आप भी Vyom app का फायेदा उठाना चाहते हैं, तो आपको बस Vyom app को अपने phone में download और register करना होगा, और फिर आप Vyom app का use कर सकते हैं। लेकिन Vyom app कैसे download और register करें, कैसे Vyom app use करे, ये सभी जानकारी के लिए आपको ये आर्टिकल पढ़ना होगा।

इसमें हम आपको Vyom App कैसे शुरू करे और कैसे इस्तमाल करें वो भी step by step guide बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Vyom App Kaise Chalu Kare

यदि आपको नहीं पता की Vyom App Registration Online कैसे करें। तब आगे हम VYOM मोबाइल बैंकिंग App की पूर्ण इंस्टालेशन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

1# Vyom App Install करें

सबसे पहले आपको अपने Phone पर Google Play Store खोलना है और उसमें “Vyom App” खोजना है। उसे click कर आप इस App को अपने स्मार्ट्फ़ोन पर install कर सकते हैं।

2# भाषा का चुनाव करें

एक बार Vyom App की Installation को पूरा कर लेने के बाद, App खोलें और उसमें आपको काफ़ी सारे भाषा के विकल्प दिखायी पड़ेंगे, यहाँ से आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करना होगा।

3# Terms & Condition को चुने और SIM का चुनाव करें

अब आपके App की registration की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसलिए आपको App के नियमों और शर्तों (Terms & Condition ) को स्वीकार करना होगा। फिर आपको सही SIM Card का चयन करने के लिए कहा जाएगा। आपको उसी SIM Card को चुनना है जो की आपके Bank Account के साथ जुड़ा हुआ हो या Linked हो।

4# सभी Services का चयन करें

आगे आपको मोबाइल बैंकिंग सर्विस के साथ BHIM UPI सर्विस (जी की एक वैकल्पिक है) वो भी activate करने की सुविधा प्रदान करता है। मेरे हिसाब से आपको दोंनो जगह Tick करना चाहिए।

5# Continue Button पर click करें

अब आगे बढ़ने के लिए आपको Vyom App पर Do you want to continue ? पर Ok बटन दबाना होगा। इससे आप आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं।

6# VYOM Mobile Banking App रजिस्टर करें

आगे आपको कुछ विकल्प दिखायी पड़ेंगे जिसका उपयोग कर आप अपने VYOM Mobile Banking App को रजिस्टर कर सकते हैं। इन विकल्पों में शामिल हैं आधार कार्ड, Debit Card, इंटरनेट बैंकिंग आईडी, या शाखा टोकन। आपको इन चार उपलब्ध विकल्पों में से का एक का चुनाव करना है जिससे की आप पंजीकरण कर सकते है।

7# Verification करें

यदि आप आधार कार्ड से verification करने के बारे में सोच रहे हैं तब आपको आगे Aadhar Number दर्ज करना होगा या फिर यदि आप Debit Card से verification करने का चुनते है तो डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड Expiry Date और ATM PIN दर्ज करना होगा। 

आगे आपको अपने Registered Mobile Number पर आये हुए OTP को VYOM Mobile Banking App में दर्ज करना है। कभी कभी OTP आने में थोड़ा ज़्यादा समय भी लग सकता है। इसलिए ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। थोड़ा wait करने पर वो ज़रूर आ जाएगा।

जैसे ही आप ऊपर के दो विकल्प चुनते हैं तब आपको कुछ आसान सवाल पूछे जाएँगे, ये verify करने के लिए होता है उदाहरण के लिए, “What is the result of 2+5?” और “उत्तर 7 दर्ज करें”। इस प्रकार के आसान प्रश्न होते हैं। जैसे ही आप इन सवालों के जवाब दर्ज करते हैं, फिर आपको आगे “Get OTP” या “Submit” बटन दबाना होगा।

8# MPIN और Login PIN Set करें

अब आपको चार अंकों का MPIN तथा Login Pin भी सेट करना होगा। ध्यान दें की ये सभी PIN आपको आसानी से याद रहने चाहिए और साथ में 1234 जैसे Pins का इस्तमाल न करें।

9# Transaction PIN Set करें

आगे आपको “Proceed” बटन दबाना होगा इससे आपको चार अंको का पिन SMS द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। अब जानते हैं की Transaction PIN Set कैसे करें। आपको जो चार अंको वहीं PIN मिलता है उसी PIN को दर्ज करने के बाद “Set Transaction Pin” के लिए चार अंकों का गुप्त Transaction Pin सेट करना है।

इस PIN का इस्तमाल सभी राशि/सेवा पैसे के लेन-देन/शुरू-बंद करते समय दर्ज करना होता है इसलिए इस PIN को याद रखें।

10# Vyom App Registration प्रक्रिया समाप्त करें

अब तक आपकी MPIN / Login PIN और Transaction PIN भी बन चुके है। इसके साथ ही आपके यूनियन बैंक VYOM Mobile Banking App Registration भी सफतापूर्वक पूर्ण हो चूका है।

ग्राहक के लिए जरुरी सुचना

MPIN / Login PIN और ट्रांजैक्शन पिन कृपया पूरी तरह से गुप्त रखे, इसे कहीं पर भी लिख कर ना रखें। अपना पिन किसी के साथ साझा न करें। फिर चाहे वो कोई Bank का कर्मचारी ही क्यूँ न हो।

Union Bank of India का कस्टमर केयर ईमेल एड्रेस क्या है?

Union Bank of India का कस्टमर केयर ईमेल एड्रेस [email protected] यह है।

Union Bank of India का कस्टमर केयर टोलफ्री नंबर क्या है?

Union Bank of India का 18002082244, 1800222244, 1800 22 22 433, 1800 425 1575 टोलफ्री कस्टमर केयर नंबर है, Union Bank of India का chargeable कस्टमर केयर नंबर 080-61817110 है।

BankCustomer Care Number
Union Bank of India18002082244, 1800222244, 1800 22 22 433, 1800 425 1575 (Toll Free Number) | 080-61817110 (Chargeable)

अगर मैं अपना MPIN भूल जाऊं तो क्या होगा?

यदि आप अपना MPIN भूल जाएँ तब आपको आप “MPIN भूल गए’ विकल्प का चयन करके और ऐप द्वारा प्रदान किए गए चरणों का पालन करके अपना MPIN रीसेट कर सकते हैं।

मैं व्योम ऐप कैसे शुरू करूं?

यदि आप व्योम ऐप शुरू करना चाहते हैं तब आपको ऊपर बताए गए Steps का पालन करना होगा।

अगर में अपना व्योम ऐप लॉगिन आईडी भूल जाऊं तो क्या होगा?

अगर आप अपना Vyom App Login ID भूल जाते हैं तब, आप “लॉगिन आईडी भूल गए” विकल्प का चयन करके और आवश्यक विवरण प्रदान करके अपनी लॉगिन आईडी पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

आज क्या सीखने को मिला?

आज के इस article में हमने “Vyom App कैसे चालू करे” के बारे में पूरा तरीक़ा सही मायिने में समझा। यदि आप ऊपर बताए गए Steps का सही तरीक़े से पालन करते हैं तब आपको ज़रूर से इसमें किसी प्रकार का दिक़्क़त नहीं आएगी।

यदि आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तब इसे अपने दोस्तों के साथ साझा अवस्य करें। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे blog को subscribe अवस्य करें। यदि कोई मन में सवाल हो तब नीचे comment में आप पूछ सकते हैं।

Leave a Comment