802.11a

802.11a एक IEEE standard होता है data transmit करने के लिए एक wireless network में. ये इस्तमाल करता है एक 5 GHz frequency band और support करता है data transfer rates वो भी 54 Mbps, या 6.75 megabytes per second की.

802.11a standard को release किया गया था सन 1999 में, वो भी करीब उसी समय में जब 802.11b को release किया गया था. जहाँ 802.11b केवल support करता है data transfer rate of 11 Mbps, जिसके लिए most routers और wireless cards उस समय में इसी 802.11b standard का इस्तमाल कर manufacture करते थे.

यही कारण है की 802.11b ज्यादा popular हो गया 802.11a की तुलना में काफी सालों के लिए. सन 2003 में, 802.11a standard को पचड़ दिया गया 802.11g के द्वारा जो की इस्तमाल करता था वहीँ समान 2.4 GHz band 802.11a के तरह में, लेकिन ये support करता था transfer rates up to 54 Mbps के करीब.

NOTE एक 802.11a connection को होने के लिए, प्रत्येक device को जो की wireless network में मेह्जुद हैं उन सभी को 802.11a standard को support करना होगा अन्यथा connection मुमकिन नहीं है.

उदाहरण के लिए, अगर एक base station broadcast करता है एक 802.11a signal को, तब ऐसे में केवल वही computers Wi-Fi cards के साथ जो की support करता है 802.11a केवल वो ही base station को recognize कर सकता है.

देखा गया है की बहुत से routers backward compatible होते हैं older standards के साथ, तब ऐसे में ये जरुरी होता है की उन्हें manually configure किया जाये जिससे की कुछ routers काम कर सकें older 802.11a और 802.11b devices के साथ.

« Back to Wiki Index