Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए?

Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? ये सवाल शायद सभी नए bloggers के मन में कभी न कभी तो जरुर आया होगा. सबसे बड़ी गलती जो सभी नए bloggers और content marketers अक्सर करते हैं की कोई नया blog post करने के बाद वो सोचते हैं की उनकी जिम्मेदारी वहीँ ख़त्म हो जाती है लेकिन ये बात बिलकुल भी सच नहीं है.

सच तो ये है की उसके बाद ही असली काम की शुरुवात होती है. जिस कारण best writers कभी best bloggers नहीं बन पाते और famous bloggers शायद ही best writers होते हैं.

जैसे ही आप को article लिख लेते हैं आप बहुत ही excited हो जाते हैं की आपके article को पुरे विश्व की आवाम पड़ेगी. लेकिन अब करना क्या है? यहाँ आपको ये सोचना चाहिए की इसके बाद वाले actions ही आपके Blog की सफलता को तय करती है.

ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आप कर सकते हैं Publish button को दबाने के पहले और उसके बाद जिससे की आपके blog को maximum traffic आ सकेगी. तो आज में आप लोगों से इसी के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ  जिसका इस्तमाल आप Blog Post होने से पहले और करने के बाद करना चाहिए .

इसी के विषय में कुछ tricks शेयर करने वाला हूँ जिसे की आप अपने Blogs में इस्तमाल कर सकते हैं. हाँ इसके साथ साथ आप अपनी idea को भी जोड़ सकते हैं जिससे की आपकी सफलता में और ज्यादा इजाफा होगा. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.

Blog Post होने से पहले और करने के बाद

क्या करे Blog Post होने से पहले

इसी सन्धर्व में आपको कुछ आसन और बहुत ही खिफायती नुस्के बताने जा रहा हूँ जिसका इस्तमाल आप तुरंत ही अपने अगले Blog Post में करेगे तो आपको बहुत फ़ायदा होगा ये में दावे के साथ कह सकता हूँ.

1. दुबारा से पढिये

जब आपने कोई article पूरी तरह से लिख लिया है तब आपको उसे दुबारा से अच्छी तरह पढना चाहिए. या हो सके तो कोई ऐसे व्यक्ति को पढने के लिए देनी चाहिए जिसे आपके गलती निकलना पसंद हो ये हो सकता है की आपका दोस्त या कोई colleague भी चलेगा.

ऐसा इसलिए क्यूंकि जब हम कोई चीज़ लिखते हैं तब हमारा दिमाग हाथों से ज्यादा तेज चलता है. जिससे हो सकता है की कोई चीज़ें हमसे miss हो गयी हो. आपके दोस्त उस चीज़ को जरुर दिखा सकते हैं की कहाँ वो connection miss हो रहा है. तो मेरा राय है की अपने कुछ समय उस post को दुबारा पढने में जरुर invest करे.

2. आपके Headline को दुबारा सोचिये

किसी भी blog post को पढने के पहले जो नजर आता है वो है Headline ये जितना ज्यादा आकर्षक और catchy होगा उतना ही ज्यादा visitors इसे पढने के लिए उत्सुक होंगे. इसी कारण हमेशा अपने blog post के title को Clickable बनाना चाहिए.

एक सर्वेक्षण से पाया गया है की हरेक 5 visitor से 4 आपके Headline को ही पड़ते हैं सबसे पहले और उसके बाद उन्ही में से सिर्फ 1 visitor ही आपके article को पूरा पढता है. और यदि आपका headline ही आकर्षक नहीं हुआ तो conversion rate कम जायेगा.

3. आपके Article में Grammar और Spelling Check कीजिये

अगर आपने अपना Article लिखना समाप्त कर लिया हैं और आप publish button press करने जा रहे हों. तब एक बात की हमेशा याद रखिये की अपने article को सदा Spelling और Grammar मुक्त रखें.

यदि आपके पास कोई editor है तो अच्छी बात है अन्यथा आप किसी अच्छे tool का भी इस्तमाल कर सकते हैं. जैसे Grammarly जिसके इस्तमाल से आप बड़ी जल्दी और आसानी से अपने article को edit कर सकते हैं.

4. Images का उपयोग जरुर करे

Statistical Proof से ये पाया गया है की जिन posts में images होती हैं उन पर ज्यादा views और share होते हैं. क्यूंकि Images Audience का attention अपने और खींचती हैं जिससे आपके page views double हो जाने के chances बहुत ज्यादा हैं.

इसलिए कोई post को publish करने के पहले उसमें कुछ आकर्षक images डालना कभी न भूलें. इससे आपके readers का attention पूरा आकिरी तक रहेगा.

5. Newsletter Signup Forms जरुर Add करे

किसी ने सच ही कहा है की पैसे तो आकिर LIST में ही होते हैं. इसका मतलब है की जितनी ज्यादा आपके पास अपने visitors के contact details होंगे उतनी ज्यादा आपके पास उन तक पहुँचने का जरिया होगा. और एक Blogger होने के हैसियत से आपके पास Emails का एक database होना चाहिए.

और इन्हें collect करने के लिए सबसे बेहतर उपाय यह है की अपने audience को आपके Blog को Subscribe करने के लिये कहें. इसके लिए आपको एक simple signup forms से शुरुवात करनी होगी. और आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा की कोइ भी visitor बिना Subscribe किये न जा पाए.

6. Question Add कर सकते हैं

अगर आपको अच्छी खासी Audience चाहिए तब आपको उन्हें engaged रखना होगा ताकि वो आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्याद आ सकें. Engagement से bonding और commitment दोनों बढती हैं.

Engagement के लिए आपको उन्हें thoughtful questions पूछने होंगे ताकि वो बिना जवाब दिए न जा सकें. और याद रहे की उनके comments का जल्द से जल्द answer दें.

7. सबसे उपयुक्त समय में Post Publish करे

Time बहुत ही important factor होता है किसी भी अच्छे Post को rank करने के लिए.
क्यूंकि इससे बहुत ही ज्यादा difference पैदा होता है.

सबसे पहले हमें अच्छी तरह से analysis करनी चाहिए की किस समय में आपके Blog में सबसे ज्यादा traffic रहती है उसी के आधार में ही हमें अपने article को post करना चाहिए. इससे traffic में भी काफी अंतर आएगा.

8. आपके Old Post को नए Post के साथ Link करना

बहुत से Bloggers अपने पुराने Blog Post को अपने नए Blog Post के साथ link करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की अगर हम इसके विपरीत काम करे तब result क्या होगा.

जैसे की हमारे पुराने Blog Post में बहुत सा traffic पहले से ही आता है और अगर हम उसे अपने नए Blog Post के साथ link कर देंगे तब हमारे Blog Post को एक अच्छा Boost मिलेगा.

इसके अलावा इससे हमारी post interlinking भी बढ़ जाएगी जो की हमारे Website Structure और Build Authority दोनों के लिए बहुत ही अच्छी बात है.

क्या करे Blog post करने के बाद

एक blog post publish करने के बाद आपका काम ख़त्म नहीं हो जाता. आपके post को top में लाने के लिए आपको निचे दिए गए काम को भी करना होता है.

1. Submitting to Directories

यदि आप किसी जानी मानी Directories में अपने Blog Post करेगे तब शायद आपको उतना ज्यादा Traffic नहीं बढ़ेगी. लेकिन ये आपके Blog के लिए बिलकुल सही है क्यूंकि इससे आपके Blog को Search Engines notice करेगी.

और जिससे आपके Blog की सारी posts जो अभी तक index नहीं हो पाई थी किसी कारण से वो अब अच्छी तरह से index हो जाएँगी. और जिससे आपके Blog की visibility काफी हद तक बढ़ जाएगी.

2. आपके URL को Miniaturizing करना

जैसे की हम जानते हैं की कोई भी Blog Post का URL काफी बड़ा होता है और ऐसे मैं इतने बड़े URL को Social Media में Share करना ठीक नहीं लगता. क्यूंकि ये unprofessional लगता है.

इसीलिए हमें कुछ online websites या tools का इस्तमाल करके इन URL को short करना चाहिए जिससे हमें इन्हें Share करने में आसानी हो. इसके साथ साथ इनका click rate भी काफी बढ़ जाता है अगर हम इन URL का Miniaturizing करे तब.

3. Comments का उत्तर शीघ्र देना चाहिए

ऐसा बहुत बार होता है सभी Bloggers के साथ की वो कोई नया Blog Post करने के बाद उसके प्रति और ध्यान नहीं देते जिससे ये होता है की जो visitors उस post में comment देते हैं या कोई सवाल करते हैं तब उनको उनके सवाल का जवाब नहीं मिलता जिससे उनका उस Blogger के ऊपर से विस्वास उठ जाता है.

इस कारण से Blogger को अपने Loyal Visitor से हाथ धोना पड़ता है. इसलिए अपने Blog Post में आये Comment का उत्तर जरुर और शीघ्र देना चाहिए. इससे Visitors का आपके ऊपर पे Trust कायम रहता है जो की बहुत जरुरी है.

4. अपने post को Social Channels में जरुर शेयर करे

ये हमारी एक habit होनी चाहिए की जैसे ही हम अपना Blog Post करे वैसे ही हम उसके links को Social Channels में Share जरुर करे. ऐसे करने से लोगों को आपके Post के बार में पता चलता है और वो उसे visit करने के लिए आते हैं.

इससे और एक फ़ायदा भी है की यदि आपके किसी Visitor को आपकी post अच्छी लगी तब वो खुद भी आपके post को आगे Share कर देगा. जिससे की आपके blog को अच्छी publicity मिलेगी. और वो Google Page में टॉप में रैंक होगा.

5. Blog Analytics Regularly Check करे

बिच बिच में अपने Blog Analytics को check जरुर करे क्यूंकि ऐसा करने से आपको अपने Blog के बारे में अच्छी समझ होगी और इसके साथ साथ आपके Visitors की Choice के बारे में knowledge होगी.

ऐसा इसलिए क्यूंकि प्रत्येक Bloggers को अपने Visitors के taste के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए इससे वो अपने Post में सुधार ला पायेगा.

इससे आपको ये पता चलेगा की आपकी कोन सी Topic को visitor ज्यादा पसंद कर रहे हैं, किस्मे उनकी रूचि कम है. ऐसे में आपको उन्ही Category में ज्यादा Concentrate करना चाहिए जो की लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा हो. इससे Blog Traffic में भी बढ़ोतरी होगी.

6. Comment on Other Blogs

अपने blog की promotion के लिए हमें सबसे पहले अच्छे Contact बनाना पड़ेगा. ऐसा करने के लिए हमें हमारे Competitors के साथ अच्छा रिश्ता कायम करना पड़ेगा जो की उनके Blog Post पे comments लिखकर किया जा सकता है.

लेकिन याद रहे की आपकी Comments में कुछ जान होनी चाहिए जिसका मतलब है की उसमे कुछ information होने चाहिए नहीं तो उसे Spam मान लिया जा सकता है. इसलिए अच्छे तरीके से किसी के Blogs पर comments देने चाहिए.

याद रहे की Blogging में Blog Post लिखना एक बहुत ही छोटा काम है इसके बाद आपको बताई गयी सारी Steps को ठीक ढंग से पालन करना चाहिए इससे आप अपने Blog को और भी ज्यादा Popular बना सकते हैं.

मुझे लगता है अब तक आपको ये अच्छी तरह से समझ आ गया होगा की Sitemap कितना जरुरी है, अगर आपको चाहिए की आपके website की कोई भी page miss न हो तब आपको ये ख्याल रखना होगा की वो Crawlers कोई भी page miss न करे.

आप additional Metadata भी add कर सकते हैं जैसे की Change Frequency और Priority. इसका साथ आप Video और image के लिए भी Sitemap बना सकते हैं . और एक बार आपने Sitemap बना लिया तो उसे validate करना और Search Engines को notify करना न भूलें.

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Blog Post करने के पहले और बाद के steps समझ में आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करे, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (27)

  1. बहुत अच्छी पोस्ट है भाई, एक प्रश्न है आपकी साइट पर सोशल मीडिया बटन एक्टिव नही दिख रहे । होने चाहिए शेयर करने को।
    आपकी जानकारी बहुत अछि है।

    Reply
  2. optinmonster इसका वर्डप्रेसमे कौनसा काम है

    Reply
  3. वर्डप्रेसमे काम करते समय प्लग इन और कुछ हॅकर वेबसाईट आती है क्या? उससे हमारी वेबसाईट व्हायरस आ सकता है क्या?

    Reply
  4. “Blog post hone se pahle aur baad me kya-kaam karne chahiye”
    Lekh ko padhkar bahut si nayi jaankaari mili jinhe main apne blog me implement kar sakoonga.
    Prabhanjan ji aapki blog ki kaafi post padh chuka hoon. Aur hamesha un posts ne mera gyanvardhan kiya hai. Thanks for unique info.
    Sanjay

    Reply
    • Home page ki settings layout me jakar waha se set karna hoga aur theme bhi customize karna padega

      Reply
  5. भूतभी अच्छी पोस्ट है पढ़कर काफी कुछ सीखा धन्यवाद सर

    Reply
  6. Sir 1.kya Blogging, technology, internet, online earning jaisi Niche par article likhne se adsense approval milega ?
    Aapne jo ye jankari diya hai acha to hai but maine kisi dusre website par bhi padha hai. 2.To kya hm dusre ke topic par apni feeling ko articles ke roop me share kar sakte hai.

    Reply
    • Hello M.D.Aarif ji, hamne apne blog pe Newspaper Theme का इस्तमाल किया है. जो की free download के लिए उपलब्ध है.

      Reply
    • hello Raj, mujhe khusi hui ki aapko meri article Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए pasand aayi. Please touch mein rahiye.

      Reply
    • Hello Anil ji, mujhe khusi hui ki aapko meri post Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए achhi lagi. Aapka bahut bahut dhanyawad.

      Reply
  7. Blog post karne se pahle kya kare ke points bahut hi achhe like gaye hain. wese Nice article sabhi ko follow krna chahiye, thanks for this.

    Reply