WordPress Blog के लिए Best CDN Services (Free और Paid)

Photo of author
Updated:

Best CDN services for WordPress Blog: CDN के बारे में हमने पिछले लेख में जान लिया था, आज हम जानेगे कुछ popular CDN services के बारे में. CDN को पुरे शब्द में हम Content Delivery Network कहते हैं जिसके servers पूरी दुनिया में हर जगह फैले हुए हैं।

Blog से ज्ञान लेने वाले users को उनके अपने पसंदीदा blog के contents को तेज़ी से उनके browser पर load कर देता है जिससे की users को ज्यादा देर site के load होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता. और वो आसानी से और काफी जल्दी अपने पसंदीदा blog को view कर पाते हैं.

Best CDN services for WordPress Blog

CDN Service क्या है?

CDN services का मुख्य कर्तव्य है की वो एक website या blog के static information को अपने सभी servers में store कर देता है जैसे images, links, videos, contents इत्यादि।

जब भी कोई users उस website या blog में visit करता है तब उस user को CDN service provider उनके नजदीकी CDN server के साथ जोड़ देता है जिससे की blog या website की page को load होने में देरी नहीं लगती और user बहुत ही तेज़ी से blog के contents को access कर पाते हैं।

जितने जल्दी आपके blog या website का page load होगा उतने ही ज्यादा से ज्यादा users आपके blog के तरफ आकर्षित होंगे।

Best CDN Services for WordPress Blog

सभी प्रकार के CDN services छोटे से लेकर बड़े तक Internet में मौजूद हैं. Bloggers के लिए थोडा कठीन होता है अपने blog के लिए सही CDN service चुनने में।

Bloggers इस चीज के लिए काफी confused रहते हैं की वो paid CDN service ले या फिर free CDN service अपने blog के लिए चुने. इसी समस्या को दूर करने के लिए मैंने यहाँ 5 best CDN services for WordPress का list तैयार किया हैं।

1# MaxCDN

MaxCDN Internet में मौजूद सभी CDN providers में से काफी अच्छा CDN service provider है, ज्यादातर ब्लॉगर MaxCDN का इस्तेमाल अपने blog या website के लिए करते हैं. ये आपके site की loading को बढ़ता है और आपके main server के load को कम करने में मदद करता है।

MaxCDN को आपके blog में set करने का process जो है वो बिलकुल सीधा और सरल है. इसको आपके blog में set करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगता है. इसके data centers पूरी दुनिया में मौजूद है. उनके बहुत सारे servers North America और Europe में भी मौजूद हैं।

MaxCDN का cost एक महीने में $9 से शुरू होता है और 100 GB का bandwidth एक महीने के लिए प्रदान करते हैं. अगर आपको इसके services पसंद ना आये तो ये आपको 30 दिन पैसे वापस करने की guarantee देते हैं. [Link]

2# CloudFlare

CloudFlare free CDN service provider है जो आपके website के loading speed को तेज़ी से बढाता है और आपके website को online hackers और spammers से बचाता है. CloudFlare में भी sign in करने के लिए बहुत कम समय लगता है।

और इसमें sign in करते ही आपके blog के static details अपने आप ही इसके servers में copy हो जाते हैं. CloudFlare के servers भी पूरी दुनिया में मौजूद हैं जो आपके visitors के काफी करीब रहता है, यही कारण है की ये आपके blog के loading speed को बेहतर करता है और visitors को आपके blog के तरफ आकर्षित करता है. [Link]

3# JetPack Photon

Photon भी एक free CDN service है. अगर आपको आपके blog के लिए पूरी तरह से CDN service नहीं चाहिए लेकिन फिर भी आपको आपके site की speed को बढ़ाना है तो आप इस service का इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी मुफ्त में।

अगर आपके blog या website में बहुत ज्यादा images का इस्तेमाल हुआ है तो Photon CDN service आपके blog के लिए बिलकुल सही फैसला होगा क्यूंकि ये service आपके images को जल्दी load करने में सहायता करता है।

Photon की service को आपके blog में activate करने के लिए jetpack plugin को install कर उसे active करना पड़ेगा. Photon के active होने के बाद से ही आपके blog के सभी images automatic इसके servers में store हो जाते हैं. इससे आपके web host का load कम हो जाता है और आपके blog का loading speed बढ़ जाता है. [Link]

4# Incapsula

Incapsula cloud-based CDN service provider है. Incapsula global content delivery network का इस्तेमाल कर website या blog को security, DDoS protection, load balancing जैसी सेवाएं प्रदान करता है।

इस service provider का इस्तेमाल करने से ये आपके blog को online threats और malware attacks से बचा कर रखता है. Incapsula CDN service आपके blog के static और dynamic details को अपने server में store करके रखता है जो की बाकि सभी CDN services ऐसी facility नहीं देते।

Incapsula CDN service आपको net में मुफ्त में मिल जाएगी बस आपको इस service को activate करने की जरुरत है. [Link]

5# CacheFly

CacheFly WordPress blog के लिए सबसे तेज़ और secure CDN service provider है. CacheFly आपके website के contents को users तक बहुत ही तेज़ी और efficient तरीके से भेजता है।

इसके पूरी दुनिया में 40 जगहो पर service center है जो हर वक़्त active रहते हैं ताकि आपके visitors को जल्द से जल्द data भेज सकें. website या blog में ज्यादा traffic बढ़ जाने से ये CDN service site के loading speed को कम होने से बचाता है और end user तक आपके media content को बेहतर तरीके से भेजता है।

GZip technology का इस्तेमाल कर CacheFly आपके website के bandwidth cost को save करता है. ये service को खरीदने से पहले आप 30 दिन के लिए free trial कर सकते है. इसका इस्तेमाल करने के बाद आप को इसके सेवाएं अच्छी लगे तो आप इसे खरीद सकते हैं. इसकी costing $99 per month से शुरू होता है. [Link]

CDN का फ़ुल फ़ोरम क्या होता है?

CDN का फ़ुल फ़ोरम होता है “Content Delivery Network”।

CDN का इस्तमाल क्यूँ किया जाता है?

CDN की मदद से कांटेंट को बहुत ही तेज़ी से deliver किया जा सकता है आपके website या mobile application से लोगों तक। फिर चाहे वो दुनिया में कहीं पर भी महजूद क्यूँ न हो।

आज आपने क्या सीखा

आपके website और blog की speed को बढ़ाने के लिए और उसे secure रखने के लिए आपको एक अच्छी CDN की जरुरत है जो आपके site के visitors को अच्छा अनुभव देता है. इस लेख में मैंने 5 best CDN services के बारे में जानकारी दी है जो आपको आपके blog के हिसाब से सही CDN service चुनने में सहायता करेगा।

Leave a Comment

Comments (2)

  1. sir apne kese newspaper ke mobile theme me footer ko delete kiya hai mere se footer delete nahi ho raha hai kese karu ki mobile me footer na dikhe

    Reply