क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है की डीमैट अकाउंट क्या है? औए यह कैसे काम करता है? आप लोगों ने इसके बारे में internet पर बहुत से articles और posts देखी होंगी पर कोई भी वेबसाइट पर आपको हिंदी में जानकारी नहीं मिली होगी. हम इस पोस्ट के जरिये आपको डीमैट खाता क्या है और उससे होने वाले फायदों से वाकिफ कराएँगे।
Demat Account के जरिये ही लोग शेयर बाजार में शेयर को खरीद या बेच सकते है. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके पास PAN कार्ड का होना जरुरी है। बिना PAN कार्ड के आप डीमैट खाता नहीं खोल पाएंगे।
कुछ साल पहले जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते थे तो वो कंपनी आपको उन शेयर से जुड़े कुछ कागज़ भेजती थी. वो कागज़ इस बात का सबूत होते थे की आपने उस कंपनी में निवेश किया है और उस कंपनी में शेयर खरीद रखें है पर Demat Account के आगमन के बाद से सब बदल सा गया है।
तो आइये जानते है आखिर ये डीमैट अकाउंट क्या होता है और ये इतना जरुरी क्यूँ है इसकी पूरी जानकरी विस्तार से।
डीमैट अकाउंट क्या है – Demat Account in Hindi
Demat Account लोगों के द्वारा शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते है ठीक उसी प्रकार लोग डीमैट खाता में अपने शेयर रखते है।
जब भी हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते है तो वह हमको भौतिक रूप में मिलते है. पर जब तक बैंक में होते है वह डिजिटल करेंसी होती है. जब भी हम डेबिट कार्ड से कहीं पर पेमेंट करते है तो ये भी Digital Payment यानी की इलेक्ट्रॉनिक Money Transfer का एक प्रारूप हम उपयोग करते है।
इसी तरह जब हमारे पास Demat अकाउंट में शेयर है तो हम उनको किसी दुसरे व्यक्ति के Demat अकाउंट में digitally ट्रान्सफर कर सकते है। ऐसे में हमको शेयरों को भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।
- शेयर बाज़ार क्या है
- Stock Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और उसके प्रकार
दुसरे शब्दों में कहें तो शेयरों को Digitally यानी की इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखने की सुविधा को डिमैट कहते है. Demat का पूरा नाम “Dematerialize” होता है. सिक्योरिटीज यानी की शेयर आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को dematerialization कहते है।
जैसा की मैंने पहले बताया की पुराने समय में जब भी आप कोई शेयर खरीदते थे तो कंपनी आपको उस शेयर से जुड़े दस्तावेज भेजती थी. वह इस बात का सबूत था की आपने शेयर में निवेश कर रखा है. पर जब भी आप वह शेयर बेच देते थे तो सबसे पहले वह दस्तावेज कंपनी के दफ्तर में जाता था।
वहां पर कंपनी द्वारा देखा जाता था की जब आपने शेयर बेचा था तब उसका भाव क्या था और उसी के मुताबिक़ आपको आप पैसा मिलता था. यह प्रक्रिया काफी समय खराब करने के साथ साथ साथ जटिल भी थी. इसलिए ज्यादातर लोग शेयर में निवेश करने से बचते थे।
पर आज के समय पर तो दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. आपने जैसे ही शेयर खरीद वह कुछ ही समय बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा. और अगर आप कोई शेयर बेचते है तो उसका पैसा कुछ देर में ही आपको दे दिया जायेगा. आजकल तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए कंप्यूटर की भी जरुरत ही नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ये सब कर सकते है।
Demat खातों तक पहुँचने के लिए आपको Password की जरुरत पड़ती है और transaction के लिए आपको transaction password डालना पड़ता है।
डीमैट अकाउंट की परिभाषा
डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह है, जिसमें आप शेयर सर्टिफिकेट और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रख सकते हैं। कागज फॉर्म के बजाय इलेक्ट्रॉनिक रूप में शेयर रखने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है. डीमैट अकाउंट शेयरों को सुरक्षित रखते हैं, जिससे फोर्जरी से संबंधित शेयरों या जोखिमों की हानि को रोकते हैं.
Zerodha में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें?
Zerodha में एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, आज के समय में यदि हम सभी डिस्काउंट ब्रोकर की बात करें भारत में तब मेरे अपने experience से Zerodha सबसे ज़्यादा बेहतरीन ब्रोकर है जो की अपने ग्राहकों का सबसे ज़्यादा ख़्याल रखता है :-
Documents जिनकी जरुरत होती हैं:
Zerodha में एक Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के विषय में नीचे आपको जानकारी प्राप्त होगी. Demat Account के लिए apply या आवेदन करने से पहले मैं इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी या e-copy तैयार रखें :
Zerodha में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?
यहाँ पर मैं आप लोगों को Zerodha में demat account खोलने की विधि के विषय में जानकारी प्रदान करूँगा जिसका आप स्वयं पालन कर सकते हैं. उससे पहले शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जरुर पढ़ लें।
Step 1: Zerodha वेबसाइट पर जाएं और ‘एक खाता खोलें’ या Open an Account पर क्लिक करें।
Step 2: विवरण भरें- यहाँ पर आप अपना पूरा नाम, मोबाइल और ईमेल जैसे सभी चीजों को fill up करें और ‘मुझे कॉल करें‘ पर क्लिक करें।
Step 3: आपको Zerodha स्थानीय प्रतिनिधि से एक कॉल प्राप्त होगी, और खाता खोलने के फॉर्म को हस्ताक्षरित करने और आपके द्वारा दस्तावेज़ एकत्रित करने के लिए वह आपके साथ मिलने के लिए एक समय बुक करेगा. जिसे की आपको तय करना है की आप कब इसके लिए समय दे सकेंगे।
Step 4: आपको नेटबैंकिंग या कार्ड का इस्तमाल कर खाता खोलने का शुल्क देना होगा. जिसकी जानकारी प्रतिनिधि द्वारा दी जाएगी।
Step 5: दस्तावेज़ जमा करने के बाद, आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता 4-7 दिनों में खोला जाएगा।
यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं. निचे इसकी link दी गयी है।
डिमैट अकाउंट खोलने में कितने रुपये लगते है?
अगर आप सोच रहे है की Demat अकाउंट को खोलने में आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो आप गलत है. आप मात्र 300 से 700 ₹ में बड़ी ही आसानी के साथ Demat Account खोल सकते है और शेयर्स में निवेश करना शुरू कर सकते है।
Demat account को खुलवाने के लिए आपको वेसे तो मात्र 300 या उससे कुछ ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते है. पर demat अकाउंट को चलाने के लिए डीपी(DP) आप से कई तरह के फीस लेता है. हर चीज़ के लिए एक अलग फीस होती है। यह फीस अलग अलग कंपनी में अलग अलग हो सकती है।
इसमें सबसे पहले जो फीस चार्ज की जाती है वो होती है अकाउंट ओपनिंग फीस।
इसके बाद अकाउंट को मैनेज करने के लिए जो फीस ली जाती है वो होती है Annual Management फीस. यह फीस कंपनी शुरुआत में ही ले लेती है और साल भर खाते को मैनेज करके उसकी देख रेखा करती है।
Custodian फीस आपके शेयर के नंबर पर निर्भर होती है. या तो कंपनी इसे एक बार में ले लेती है या फिर महीने दर महीने वसूल करती है. फीस लेने की अवधी कंपनी पर निर्भर करती है।
Transaction fees से तात्पर्य है की जब भी कोई शेयर का दो डिमैट अकाउंट में आदान प्रदान किया जाता है तो उसके लिए कंपनी एक शुल्क चार्ज करती है. वो शुल्क शेयर के नंबर अनुसार या उनकी कीमत के अनुसार हो सकता है।
अगर आप बाजार में नए नए है तो आपको ये सलाह दी जायेगी की आप निवेश करने से पहले किसी ब्रोकर से अवश्य सहायता ले।
डीमैट खाता कौन खोलेगा
भारत में demat अकाउंट खोलने के लिए दो संस्थाए कार्यरत है पहली NSDL (National Securities Depository Limited) और दूसरी CDSL (central securities depository limited)। इन depositories के करीबन 500 से अधिक एजेंट्स है जिनको depository participants कहा जाता है. इनका काम अकाउंट खोलने का होता है. और इनको आम भाषा में डीपी भी कहा जाता है।
ऐसा जरुरी नहीं है की डीपी कोई बैंक ही हो.और सिर्फ वही demat अकाउंट खोल सकती है. इसके अलावा भी कई संस्थाएं है जो की डिमैट खाता खोल सकती है. इनमे से कुछ प्रमुख संस्थाएं sharekhan,india infoline आदि है।
आप इनके दफ्तर जाकर अकाउंट खुलवा सकते है या फिर आप घर बेठे डिमैट अकाउंट ऑनलाइन इंटरनेट को सहायता से खोल सकते है. प्रक्रिया बहुत ही सरल है. पर इसको खोलने के लिए PAN कार्ड अनिवार्य है इस बात का ध्यान अवश्य रखें।
क्या कोई भी व्यक्ति डीमैट खाता खोल सकते हैं?
जी है, आपकी आयु यदि १८ वर्षों से ज़्यादा है तब आप भी आसानी से डीमैट खाता खोल सकते हैं।
डीमैट अकाउंट क्या होता है हिंदी में बताता हूं?
डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह है, जिसमें आप शेयर सर्टिफिकेट और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रख सकते हैं। डीमैट अकाउंट का मतलब डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है।
डिमैट अकाउंट के फायदे
वेसे तो डिमैट अकाउंट के कई सारे फायदे है, पर आइये जानते है डिमैट अकाउंट के कुछ प्रमुख फायदे:
1. डीमैट एकाउंट के माध्यम से शेयरों को खरीदने के बाद उनके चोरी होने या धोखाधड़ी होने की संभावना न के बराबर हो जाती है क्योंकि सारे शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक यानी की डिजिटल माध्यम में होते हैं. इसमें जोखिम बहुत कम होने की वजह से ये सुरक्षित होते है।
2. पहले शेयर्स को स्थानांतरित करने के लिए काफी समय लग जाता था. इसमें कई बार महीनों का समय भी लग जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप तुरंत ही डिमैट खातों से इन्हें ट्रांसफर कर सकते हैं. और भेजने के कुछ देर बाद ही यह जिसके डिमैट अकाउंट में भेजे गए है उसके अकाउंट में दिखने लगते है।
3. पहले शेयर्स को बेचना बहुत ही मुश्किल काम हुआ करता था, आपको सिर्फ एक समूह में ही शेयर्स को बेचना पड़ता था. इसके साथ ही आप विषम संख्या में शेयर को नहीं बेच सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. डीमैट अकाउंट के जरिए आप 1 अकेले शेयर की भी खरीदफरोख्त कर सकते हैं।
4. अब आप डीमैट अकाउंट खोलते है तो अकाउंट को व्यक्तिगत रूप से मनोनित कर सकते हैं. ऐसा पहले नहीं था पहले शेयर के लिए प्रमाणपत्र हुआ करते थे।
क्या मैं अपना डीमैट अकाउंट किसी और के नाम कर सकता हूँ?
नहीं, आप अपना डीमैट अकाउंट किसी और व्यक्ति के नाम नहीं कर सकते है पर आप अपने शेयर किसी और व्यक्ति को दे सकते है या उस के अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है पर इस सब के लिए उस व्यक्ति का भी डीमैट अकाउंट होना आवश्यक है.
मैं एक साथ कितने डिमैट अकाउंट रख सकता हूँ?
आप bank account की तरह ही एक से ज्यादा डिमैट अकाउंट रख सकते है. लेकिन एक company में आप अधिकतम तीन अकाउंट ही खोल सकते हैं.
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए?
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड का होना अनिवार्य है. इसके जरिये ही आप अपना अकाउंट खोल पाएंगे.
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डीमैट अकाउंट क्या है (Demat Account in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Demat Account के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं।
यदि आपको यह post डीमैट अकाउंट क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Sip k liye bhi dement acount kholna padega kya aur total kitna charge lagega salana
Ji .. koi bhi charges nahi padega
Share market invests kese kare
Prabhanjan ji aap ne demat account ki jiankari bahut ache se diye hai Thanks
Wakai aap number yek ke layak hai esiliye mai apne goodglo.com ke article top 100 best hindi blog website ke list me 1 number par jagah di hu
Sir
Kya hum zirodha ka demate account Angelbroking me use kar sakte hai
Thanks for the information bahut aach laga apka article read karke
Sir demate account open karne se shere purcheg
Karne ke bicha kitna charg ,tax ya paisa lagega
Thank u sir
very well written article. I am searching for these types of topics to read for a long time. You will read the same content on blog
Sir mai kitne paise laga skta hun demat account par
Account fiss alg hai kya or Nivesh karne ke liye alg fiss dena hoga kya
Ye puri tarah aap pe depend karta hai, aap kitna amount rakhan chahte ho, aap 500 rs ya phir 5000 ya 5000000 bhi rakh sakte ho. Nivesh karne ke liye koi charge nahi lagega. Lakin jab aap lambe time baad apne nivesh ko cash karna chahoge to tax dena padega.
सर जी…..
आजकल ( गुगल पे) में ५ पैसे एप जुर गया है ।
तो क्या गुगल पे से सिधे share पर निवेस नही कर सकतें । दिमेट एकाउन्ट होना जरुरी हैं ।
Prabhanjan ji aapne achhi jankari share kiya hai aur maine bhi ek blog post demat kya hai uske bare me likha hu likhne se pahle khud demat account open kiya aur kuch trading kiya iske baad apne experience ke aadhr par likha hu
D mat me kitne amount daLne ke bad share purchase kar sakte He ,kya direct Bank Account se
Aur share bechne ke bad kitne time me amount Jama Hoti hi aur kis Account ko hogi
Please give guidance above point
MUGHE TRADING K LIYE PER DAY KITNI LIMIT MILEGI
OR ME SHARE KO KITNE DIN TAK HOLD KAR SAKTA HO
Brokers number send me sir ji
best article,
thanks sumit sir , trading na hone ki dasa me bhi dmat acount me servise charge lagta hai kya 0?
No bro . Jab aap share ko buy ya sale kijiyega tb hi aapko charge lagega .
bhagvan patel
bb
sir, mujhe denate aur ese oprate ke bare me bilkul bhi jankari nahi hai, aur na hi शेयर market ke bare me, mujhe ye jankari व्यक्तिगत रुप से कहाँ मिल सकती है please बतायें
Demat account ko deactive kaise kiya jaye
Kya demat acc kholne ke bad usme minimum rupees bhi rakhna important hota h ya eski koi minimum maximum limit hoti h.
Demat Account ko active rakhne ke liye koi bhi charges nahi lagte hain. Ye Free service hai.
Demat account, trading account aapas me kya samand hai
D/ac, T/ac ka samand kya hai
D-ac- Demat account hota hai, T-ac – Trading account hota hai. Demat account banne ke baad hi aap trading account bana sakte hain.
Nice information
Pls send a brokers number
Sir me New hu or seyar bajar me nibesh karna chahata hu ishke liye mughe achhe broker ki jarurat he yadi apke pass kisi brokar ka number ho to please mere pas send kar de mob 9911350259….mob 8006086203
Please send a brocker number
सर जी अगर मुझे शेयर खरीदना है तो शुरुआत कैसे करूँ कहा से खरीदना होगा,,,
Sir ji namaskaar mujhe shrubaat karni hi koi shi broker ka number de
Vinod ji hum kisi broker se parichit nahi hai. Hum bas information pradan karte hain.
sir me share market me nivesh krna chahta hu to pls mujhe bataye ki kya kya krna hoga iske liye…
7409100400
iske liye aapko demat account banana hoga aur use apne primary bank account ke sath jodna hoga.
Can you tell me which theme template you are using…???
It’s Newspaper by tagdiv.
Broker Ko use karne Dena chaye demat account
Kya humko brooker par belive kr lena chaye ki vo hamre sath kuch galat to nhi karenge
Invest kerne se pehle apne brooker ka past record check karna chahiye.
Sir g es account m baar code ka kya system hotah
CLINT ID SE DEMAT ACCOUNT Kaise Jane open huya ke nahi ?
Lalit ji, Client ID enter karne ke baad aapko kuch security questions ka answer bhi dena hota hai phir jakar aap apne account mein enter kar sakte hain.
bahut hi badhiya jankari
thank you sumit for sharing
Welcome Rajesh ji.
Alag alag brokars k charges ko kya ham kisi site pe compare kr sakte hai kya ya fir kya koi aisi online suvidha hai kya jaha ham brokars k sare prakar k charges dekh sakte hai
Sagar ji, Internet par aisi bahut se sites hain jo ki alag alag borkers ke charges ko compare karti hain, aap unhe check kar sakte hain.
Please suggest me some sites.
Zerodha, Sherkhan, 5paisa, Motilal oswal
Sir, agar mai kuch time k baad demat account mai lain dain band kar du to kya annual maintance charge dena padega
Wo to apko dena hoga.
क्या सरकारी कर्मचारी डीमैट अकाउंट खोल सकता है
हाँ, कोई भी डोमेन खरीद सकता है.
demant a.c se monthly kitna balance cut ta h
mera a.c syndicate bank me to kya mera demant a.c bank vale khol sakte h
Hello Ravi ji, Demat account kholne ka ek charge lagta hai aur yearly ek maintainence charge lagta hai. Baki mein Zerodha ka service use karta hun isliye mujhe unhi ka pata hai. Baki Syndicate bank ke liye aap unke branch se sampark kar sakte hain.
Kab tak dena hoga sir
Sir aapka yearly mantanince charges yearls zerodha ma kitna lagta hai pls tell me
hamari company mai demat free mai open hota hai
Sir isake liye kisi uchha shikahya ki jarurat hai?
Nahi, apko bas ek account kholna hai
Brokar ke bina hum shear kharid sakte hai kya
Han kharid sakte hai.
when we sell our share , our selling money comes in our a/c. but in which a/c. demat or saving .
Hello Kamlesh ji, yadi aap share sell karte hain tab aapki selling money aapke demat account par hi aati hai jise aapko baad mein apne saving account par transfer karna hoga.
Sat Sri Akaal sir ,hum agar is field main bilkul new hain .To ham shuruaat main minimum kitne paise se shuru kar sakte hain yani share khareed sakte hain aur .Jo broker hamara demag account khol raha kya hum us par yakeen karr sakte hai .Aur sir kya demt account open karne walon ka ptaa kaise karain .
Dimet account khulwana kaise khulega
Iske wisay mein aap hamare post mein padh sakte hain.
demat account kholne ke lie patna mean branch kaha hai
Demat Account Oper Karne Par Demat Account Ka Years/Monthly Me Kuch Charge Katta Hai Kya.
Sir man ligiye 10 share hai jinki total kimat 50 rupe ke hisab se 500 rupe hai
Tb share bechne me brocker kitna charge krta hai
Yahi share 500 rupe k hisab se 100 share hai
Tb kharidne or bechne me kitna brocker charge leta hai
Or mahine ka bhi charge vasulta hai kya broker
.
Kya sir agr ASA hai
To in charge se kese bacha ja sakta hau
Hello Ramn ji, Brokers ki price alag alag hoti hai lekin unki jo normal ya standard rates hoti hai wo ye ki ye aapke amount ki 1-2 % tak ki charge karti hai kharidne aur bechne ke liye.
broker kya hai
Stock Broker वह व्यक्ति कंपनी या फर्म होता है, जो अपने क्लाइंट के शेयर खरीदने और बेचने के आर्डर को स्टॉक मार्केट तक पहुचता है. Example ICICI DIRECT, SHERKHAN, ANGEL BROKING, ZERODHA.
Kya koi broker ka number hai appke pass jo right information de. Please send me.
very informational post
Share bajar me invest karne ke liye demat account hona jaruri hai ! badhiya jaankari hai thanks for share.
Ji Rohan, Demat account bahut jaruri hai.