Ethereum क्या है और ये Bitcoin से कैसे बेहतर है?

Photo of author
By: Gnyana
Updated:

अगर आप Tech news देख रहे हों तो आपका सामना जरुर Ethereum से हो गया होगा, तो बात उठता है की आखिर ये एथेरेम क्या है (Ethereum in Hindi)? और ये कुछ ही वर्षों में इतनी प्रसिद्धि कैसे प्राप्त कर ली है। अगर हम Ethereum की बात करें तो ये Crypto Currency के दुनिया का एक rising star है।

इसने बहुत ही जल्द अपना मुकाम प्राप्त कर लिया है और अभी की बात करूँ तो ये Crypto Currency List में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। इसके 2015 में launch होने के बाद, ether (ethereum’s currency) की value लगभग 6,800 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गयी है 2017 तक के आंकड़ों की अगर हम बात करें तब.।

तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भी Ethereum के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाये जिससे की आपको भी इसके बारे में पहले ही पता हो जिससे आपको इसके बारे में समझने में और इसे खरीदने में आसानी होगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए जानते हैं की आखिर ये Ethereum क्या होता है और ये Bitcoin से किस तरह अलग है।

एथेरेम क्या है (What is Ethereum in Hindi)

Ethereum जिसे की Ether भी कहा जाता है, ये तीसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय Digital Money हैं Bitcoin के बाद और जिसकी Market Value दुसरे स्थान में हैं अभी। ये जिस technology पर काम करती है उसे Ethereum Blockchain कहा जाता है

Ethereum Kya Hai Hindi

इसे सबसे पहले एक 19 वर्ष के Bitcoin Programmer जिनका नाम है Vitalik buterin ने सन 2013 में सबसे पहले दुनिया के सामने लाया था।

इस CryptoCurrency ने अपनी popularity को बहुत ही कम समय में बहुत ऊपर तक ले लिया है. यदि हम इसकी अभी के valuation की बात करें तब ये होगा करीब $46 billion (£34bn), जो की लगभग $480 प्रति coin है. ये price ऊपर निचे होते रहती है।

Buterin ने Ethereum को कुछ इस प्रकार से improve किया है की ये Bitcoin के मुकाबले बहुत हद तक बेहतर है. Bitcoin के जैसे ही ये एक Decentralised Payment Network है जिसकी अपनी Cryptographic Currency है जिसे की दुनिया में हम किसी भी जगह को Internet की मदद से भेज सकते हैं और ऐसा करने के लिए हमें किसी bank या third party के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

इन Coded Transactions को Decentralised ledger पर store किया जाता है जिसे Blockchain भी कहा जाता है और ये सभी को visible होता है जो की network में मेह्जुद रहते हैं।

Ethereum को किसने बनाया है?

जैसे की हम जानते हैं की Bitcoin को बनाने वाले का नाम है Satoshi Nakamoto जो की एक unknown इन्सान है, जिसके बारे में किसी को सही जानकरी नहीं है।

लेकिन Ethereum में बात कुछ अलग है इसके जनक का नाम है Vitalik Buterin जो की Canada के निवासी हैं और जिनका जन्म Russia में हुआ था. उन्होंने 2013 में इस idea को publish किया था. और जिसे पूरी तरह से set up करने में दो साल लग गए।

Buterin एक बहुत ही मेधावी छात्र हैं जिनकी दिलचस्पी गणित विज्ञान में काफी ज्यादा है और उन्होंने International Olympiad in Informatics सन 2012 में Bronze Medal जीता था।

उन्हें Thiel Fellowship जो की worth $100,000 की थी सन 2014 में मिली थी जिसके बाद उन्होंने University of Waterloo से drop out कर लिया. Buterin और Canadian entrepreneur Joseph Lubin से मिलकर Ethereum Switzerland GmbH की शुरुवात की एक वर्ष के अंतराल के बाद।

Ethereum Bitcoin से किस प्रकार भिन्न है?

क्यूंकि ये second-biggest cryptocurrency है Bitcoin के बाद इसलिए Ethereum को हमेशा से Bitcoin के साथ compare किया गया है. लेकिन देखा गया है की Ethereum Bitcoin के मुकाबले बहुत से प्रकार से बेहतर माना गया है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

दोनों का काम लगभग सामान ही है लेकिन दोनों में कुछ अंतर भी है।

1. Block Times का छोटा होना

Ethereum में blocks को mining करने में roughly 15 seconds लगते हैं वहीँ Bitcoin’s में ये 10-minutes की rate से होते हैं. जल्दी से हो जाने से Blockchain को transaction data को confirm करने के लिए बहुत ही कम समय लगता है जिससे ज्यादा से ज्यादा transaction हो सकते हैं।

2. ज्यादा Sophisticated Fee Structure का होना

Ethereum में transaction fees storage needs और network usage पर आधारित होते हैं. वहीँ Bitcoin transactions block size पर आधारित होते हैं और एक दुसरे से compete करते रहते हैं।

3. ज्यादा Sophisticated Mining का होना

Bitcoin की mining में ASICs (Application-Specific Integrated Circuits) की जरुरत होती है, जिसे की ज्यादा मात्रा में capital investment की जरुरत होती है mine करने के लिए. वहीँ Ethereum’s mining की algorithm को design किया गया है ASIC-resistance को ध्यान में रखते हुए, जिससे की आसानी से mining को decentralized किया जा सकता है।

4. ज्यादा Transaction Fees का न होना

Bitcoin की तुलना में Ethereum में Transaction Fees कम पड़ती है।

5. ज्यादा से ज्यादा Technology का इस्तमाल होना

Ethereum में currency के साथ साथ दुसरे third party application को भी allow किया जाता है Network में run होने के लिए वहीँ Bitcoin में केवल currency को ही allow किया जाता है Network में run होने के लिए।

6. Miners के लिए ज्यादा Profit

Ethereum में Bitcoin के मुकाबले Miners ज्यादा profit कमाते हैं।

Ethereum की Price किस तरह से Affect होती है?

जब से Ethereum को launch किया गया है तब से इसका मूल्य धीरे धीरे बढ़ रहा है, वहीँ bitcoin की price में काफी जल्दी बढ़ोतरी आई है।

बिच में Ethereum के मूल्य में काफी कमी आई थी क्यूँकी किसी ने इसके Founder को मृत घोषित कर दिया था जो की एक अफवाह हो थी, इसके चलते एक ही दिन में Ethereum का मूल्य 20% तक कम गया था।

हाल ही में ही कई बड़े companies ने Ethereum में अच्छा Investment किया है जिसके चलते इसके मूल्य में काफी बढ़ोतरी आई है।

Ethereum ज्यादा Focus “smart contracts” पर देता है

अब बात उठता है की ये Smart Contract क्या हैं? तो में आपको बता देना चाहता हूँ की ये Contract को code में लिखा जाता है, जिसे की Creator(s) blockchain में upload करते हैं. यदि कभी भी किसी contracts को execute किया जाता है तब सभी nodes जो की Network में मेह्जुद हैं उन्हें run करते हैं, जिन्हें बाद में Blockchain में upload किया जाता है, और ऐसे ही उन्हें Public Ledger में store किया जाता है जो की theoretically tamper-proof होते हैं।

छोटे Contracts structured होते हैं If-then statements की तरह, जब कुछ conditions fulfill होते हैं तब वो Program उस Contract को पूरी करती है।

क्यूंकि सभी computers जो की network में स्तिथ है वो सारे हो रहे Transaction जो की Digital ledger में हो रही है को track कर रही होती है, इसलिए इस चीज़ को tamper करना या छेड़ना संभव नहीं है. अगर किसी ने इसके साथ कोई छेड़खानी की होगी तो इसके बारे में सभी को पता चल जायेगा।

Ethereum की Team

Vitalik Buterin (CEO) – 2011 में Bitcoin की मदद से, Vitalik ने cryptocurrencies और blockchain technologies को discover किया. उसने Bitcoin को समझने के लिए 2012 में Bitcoin Magzine को देखा।

2014 में Theil Fellowship मिलने के बाद, उसने Ethereum पर full-time काम करने के लिए University of Waterloo को drop out कर दिया. Vitalik ने इस बात को समझा कि future में offer करने के लिए blockchain technology के पास क्या है और 2013 में उसने Ethereum को invent किया था।

Gavin Wood (CTO) – 2014 में एक mutual friend के ज़रिये Gavin Vitalik से मिले. उसने smart contract language Solidity को बनाया. Ethereum Virtual Machine (EVM) के लिए, उन्होंने Ethereum blockchain पर पहला yellow paper भी लिखा।

Jeffery Wilcke – Inception के बाद, वह Ethereum पर Go programming की implementation के कार्य को देख रहें हैं।

Ming Chan – वह Ethereum के executive director के तौर पर काम कर रहे है और Ethereum blockchain की regulatory और legal matters की निगरानी करते हैं।

कितने लोग ethereum का इस्तमाल करते हैं?

आज लघभग 12 million से भी ज्यादा cryptocurrency wallets मेह्जुद हैं जो की ether को hold किये हुए है. इनकी संख्या धीरे धीरे बढ़ भी रही है।

क्या आपको Ethereum में Invest करनी चाहिए?

अगर में Ethereum के मूल्य की बात करूँ तो बहुत ही कम समय में इनका मूल्य काफी बढ़ गया है और बढ़ता ही जा रहा है. एक बात आप सभी को में बता देना चाहता हूँ की Cryptocurrencies की मूल्य का कोई भी वास्तविकता नहीं होता है और इनमें उतार चढ़ाव होता रहता है।

इसलिए ऐसे बहुत से लोगों के बारे में आपने सुना भी होगा की कैसे वो बहुत ही कम समय में करोडपति बन गए हैं. ये सभी चीज़ें Ethereum की ही देन है. इसलिए उतनी ही Invest करें जितनी आपके दे पाने की क्ष्य्मता हो।

Ethereum में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे बढ़िया प्लाट्फ़ोर्म है Wazirx। यक़ीन मानिए मैंने भी इसमें बहुत से cryptocurrency में इन्वेस्ट किया है।

Ethereum का Future क्या है?

जब से Ethereum की उत्पत्तिं हुई है तब से लेकर Ethereum की मूल्य लगातार बढती ही जा रही है, निवेसकों का मानना है की इसकी बढ़ोतरी इसी प्रकार होती रहेगी आगे आने वाले सालों में. तो अगर कोई निवेसक इसमें निवेश करना चाहता है तो वो बेझिजक निवेश कर सकता है।

ऐसे इसलिए भी की बहुत से बड़े companies जैसे की JP Morgan Chase और Microsoft इसमें अपना पैसा निवेश कर चुके हैं। लेकिन मेरा मानना ये है की यदि आपके पास निवेश करने के लिए धनराशी नहीं है तो loans लेकर इसमें निवेश न करें, ये आगे चलकर खतरनाक सिद्ध हो सकता है. उतनी ही निवेश करें जितनी आपकी क्ष्य्मता हो।

बाकि निवेश करने से पहले अच्छे तरीके से research करना उचित रहेगा. ये तो समय ही बताएगा की Ethereum का भविष्य आगे चलकर क्या होने वाला है. क्या पता आप आगे चलकर कोई बड़े करोडपति भी बन सकते हैं।

एथेरियम कौन से देश से आया है?

Ethereum को  स्थापित एक स्विस कंपनी ने किया है जो स्विजरलैंड में स्थित है। 

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को एथेरेम क्या है (Ethereum in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को Ethereum के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.

मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा.

आपको यह लेख Ethereum क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (39)

  1. Sir mene 1 ethereum liya jisse mujhe fisso token mlie pr apk post me kahi b fisso token k bare me kahi nhi pada.. fisso token sahi h kya pls bataye..

    Reply
    • Shabana ji, mujhe fisson token ke baare mein nahi pata hai. Ye depend karta hai ki aap kis platform se kharid rahe ho. India mein aap Unocoin, Zebpay, se kharid sakte hain.

      Reply
  2. Prabhanjan ji
    aapne bahut achche se bataya uske liye aapka bahut bahut ,dhanyawad
    par mere kuch sawal hai jo mai aapse personaly discustion karna chahta hu
    kya aap mujhe call kar sakte hai
    prem krishan 8285260228-8750029102-7703906899

    Reply
  3. Sir hm direct kaise purchase kre ese eske liye bhi puri jankari share kijiye …
    Second uper abdul malik ne likha h ki usne rs.lgaye fr use pta lga ki rs use ab milege ni kbi..uska biswas tut gya es se fr..eska kya mtlb huya ..kuch smjh ni aya sir..

    M bhi blok chain se kyi logo ko jod diya h abi 15 din m hi…kirpya m no deta hu ap mujhe call krke ya or jo trika ho apka meri sanka dur kre plz….

    Reply
  4. मीडियम लोग के लिए इसमे पैसा लगाना ठीक रहेगा ?

    Reply
  5. इस में इन्वेस्ट कर के वर्क क्या करना है . चैन सिस्टम बनाना है ?. या लोगो को कन्वेंस करना है . मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्ट कितना है ।

    Reply
    • आप लोगों की मदद करने के लिए हमने एक हिंदी फ़ोरम की शुरुआत की है। इसमें आप अपने सभी सवाल पूछ सकते हैं, वहीं इसका जवाब फ़ोरम में स्तिथ मेम्बर्स और हम देंगे जिन्हें की उस विषय में जानकारी होगी। चूंकि सभी सवालों का जबाव कॉमेंट में देना संभव नहीं है इसलिए ये हमारी एक कोशिश है आपको मदद प्रदान करने की।

      https://ask.hindime.net/

      वहीं इस फ़ोरम में कैसे ज्वाइन करना है उसकी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

      https://youtu.be/XuRw7nqswxY

      Reply
  6. Hi sir Mai ethr me paisa invest Kiya tha lekin kuch hi Dino me pta chala ki woo hme nhi milega uske Baad se mera viswas uth gya insab se mujhe too ye sab frod lagta Hai .

    Reply
  7. Bahut Hi Badhiya Jaankari Share Ki Prabhajan Ji Aapne .
    Ab Samay Hain Eth Me Invest Karne Ka Kya Pata BTC ki tarah Chhalang Mar Jaye .

    Reply