Google Gemini AI: क्या है अब तक का सबसे पावरफ़ुल AI मॉडल

Google Gemini AI Kya Hai: हाल ही में Google ने artificial intelligence की दुनिया में अपना स्थान पक्का कर दिया है Gemini AI को लॉंच कर। आख़िर क्या है यह किया है यह Google Gemini AI, और Gemini AI ChatGPT के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है? इन सभी सवालों के साथ ही इस AI का प्रवेश हुआ है।

Gemini AI एक ऐसा AI model है जिसे की ख़ास तोर से trained किया गया है हम इंसानों के जैसे ही व्यवहार करने के लिए। वहीं Google ने हाल ही में इसे तीन अलग अलग Version में लॉंच किया है उनकी advanced language processing के हिसाब से। इसकी दूसरी verison यानी की Gemini Pro को अब Google Bard (AI chatbot) के साथ integrate कर दिया गया है, वहीं ये available है latest Pixel phones में भी।

Gemini AI के साथ Google ने ये साफ़ इशारा कर दिया है की वो ChatGPT के मुक़ाबले किसी भी तरह से AI Industry को कम समझने की गलती नहीं करने वाला है। वो ये भली भाँति जानता है कि आने वाला समय Artificial Intelligence का ही होने वाला है। इसके साथ अगर आपको Google Gemini AI क्या है, इसके Verison कौन कौन से हैं इत्यादि के बारे में जानकारी चाहिए तब आपको इस आर्टिकल को अवस्य ही पढ़ना होगा अंत तक।

Gemini AI क्या है?

Google के अनुसार, Gemini AI एक नया और बहुत ही powerful artificial intelligence model है जिसे की खुद उनके द्वारा ही प्रस्तुत किया गया है। ये बड़ी है आसानी से न केवल text, बल्कि images, videos, और audio को भी अच्छे से समझने की क़ाबिलियत रखता है।

Google Gemini AI Kya Hai

चूँकि यह एक multimodal model है, इसलिए Gemini बहुत ही सहजता के साथ complex tasks को पूर्ण करने की क्षमता रखता है। फिर चाहे तो Maths, Physics या कोई दूसरा कठिन विषय क्यूँ न हो। इतना ही नहीं इसकी understanding एक अलग ही दर्जे की होती है जिससे की बड़ी ही आसानी से कई programming languages की ये high-quality code generate करने में ये सक्षम है।

एक बड़ा अंतर जो मैंने पाया वो ये की दूसरे popular AI models की तुलना में, Gemini को बनया ही गया है एक multimodal tool के रूप में। यानी की ये बड़ी ही आसानी के साथ interact कर सकता है via multiple mediums जैसे की text, audio, video। ये सक्षम है इन सभी modalities को combine करने में जिससे की ये आपको ज़्यादा एक इंसान के तरह नज़र आए।

Google company का ये मानना है की Gemini काफ़ी आगे है दूसरे AI Models की तुलना में जब बात आती है understanding, summarising, reasoning, coding, और planning की।

अभी के समय में इसे Google Bard के साथ Integrate कर दिया गया है और Google Pixel 8 के साथ भी। वहीं आने वाले समय में इसे दूसरे Google services के साथ भी आपको देखने को मिल जाएगा।  

Artificial Intelligence (AI)Gemini AI
Released DateDecember 7, 2023
Created ByGoogle and Alphabet
Version 3 (Ultra, Pro, Nano)
CompetitorsChatGPT, Claude

Gemini AI किसने बनाया?

Gemini AI को बनाया गया है Google और Alphabet के द्वारा, जहां Alphabet असल में Google की parent company है। वहीं Google का एक ख़ास R&D डिपार्टमेंट है Google DeepMind जिसका इस project में काफ़ी ज़्यादा contribution रहा है। ख़ास तोर से Gemini की development में इनकी team द्वारा काफ़ी मदद करी गयी है।

Demis Hassabis, CEO और Co-Founder हैं Google DeepMind के, उनका कहना है की “Gemini हमें हमारे AI Vision के क़रीब लाता है, एक ऐसा AI जो की एक Smart Software कि तरह प्रतीत होता है, वहीं ये हमारी एक expert helper या assistant के तरह मदद करने में सक्षम है।”

Gemini AI के अलग अलग Version

चलिए जानते हैं Gemini AI के अलग अलग Version क्या हैं। Google के अनुसार, Gemini एक ऐसी flexible model है जो की capable है किसी भी platform में run होने के लिए, फिर चाहे वो Google’s data centers हो या mobile devices।

इस प्रकार के scalability को प्राप्त करने के लिए, Gemini ने release किया है तीन अलग अलग verison : Gemini Nano, Gemini Pro, और Gemini Ultra.

1# Gemini Nano

Gemini Nano model size को design किया गया है आपके smartphones पर run होने के लिए, ख़ासतोर से Google Pixel 8 में। इसे बनाया गया है perform करने के लिए on-device tasks जिसमें ज़रूरत पड़ती है efficient AI processing वो भी बिना किसी external servers को connect किए गए, जैसे की text को summerize करना, या फिर chat applications के भीतर ही replies suggest करना।

2# Gemini Pro

Gemini Pro को design किया गया है company की Chatbot “Bard” की latest version को power करने के लिए। वहीं ये Run करता है Google’s data centers पर। इसके साथ ये capable है fast response times deliver करने में और वहीं complex queries को समझने में भी।  

3# Gemini Ultra

वैसे Gemini Ultra अभी तक भी उपलब्ध नहीं है, उम्मीद है अगले वर्ष ये हमें देखने को मिल जाएगा। लेकिन Google के अनुसार Gemini Ultra इसकी अब तक की सबसे capable model होने वाली है। इसलिए Test के दौरान कई सारे academic benchmarks को तोड़ भी दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये कोई आम academic benchmarks नहीं है, बल्कि इन्हें large language model (LLM) के research और development में इस्तमाल किया जाता है।

Gemini Ultra ख़ास तोर से design किया गया है highly complex tasks के लिए ही, इसलिए इसकी testing ज़ोरों सोरों से की जा रही है, इसे Finally release करने से पहले। काफ़ी सारे Safety Checks भी किए जा रहे हैं इसे पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए।

इन three-tiered approach के ज़रिए, Google ये चाहती है की Users को ये पता हो की उसके लिए कौन सा LLM सही है, या तो उन्हें एक fast और efficient on-device tool चाहिए, या फिर एक versatile workhorse, या फिर एक ultimate in language processing power चाहिए होगी।

क्या हम Gemini AI को Access कर सकते हैं?

Gemini अभी के समय में उपलब्ध है access करने के लिए वो भी कुछ Google products में जैसे की Pixel 8 phone और Bard chatbot, इत्यादि में। Google plans to integrate Gemini over time into its Search, Ads, Chrome, and other services. 

Developers और enterprise customers access कर सकते हैं Gemini Pro via Gemini API, Google’s AI Studio और Google Cloud Vertex AI में इन वर्ष के December 13 से। लेकिन Android developers चाहें तो अब भी access कर सकते हैं Gemini Nano via AICore, जो की available है एक early preview basis पर।

Gemini Pro को Access कैसे करें?

Gemini Pro को Access कैसे करें इस विषय में जानेंगे। Gemini Pro अभी के समय में केवल accessible है Bard chatbot के अंतर्गत वो भी free में, वहीं इस develop किया गया है Chat experience को enhance करने के लिए। Gemini integrated Bard को access करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps का पालन करना होगा।

Step 1# Visit करें Bard’s Website

आपको सबसे पहले अपने Web Browser पर Bard website में जाना होगा। इस link पर click कर के आप उस तक पहुँच सकते हैं।

Step 2# Log In करें Google Account की मदद से

आपको अपने महजुदा Google account credentials का इस्तमाल कर Sign in करना होगा Bard पर। आपके पास एक Google का account होना आवस्यक है Bard का access प्राप्त करने के लिए।

Step 3# Enhanced Bard Experience

एक बार आप इसमें logged in हो जाएँ, फिर आप आसानी से enjoy कर सकते हैं Gemini Pro के सभी advanced features वो भी Bard के अंतर्गत, जो की आपको एक ज़्यादा interactive और refined chat experience प्रदान करता है।

Gemini AI कितने देशों में होगा उपलब्ध?

अभी के समय में Gemini AI लगभग 170 से ज़्यादा देशों में उपलब्ध होगा। अभी के समय में ये केवल उन्ही क्षेत्रों में उपलब्ध है जहां पर की अंग्रेजी का इस्तमाल होता है।

निकट भविष्य में यूरोप जैसी अधिक भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों के लिए इसे उपलब्ध कराया जाने का प्लान तय किया गया है।

क्या Gemini AI ChatGPT के लिए बढ़ी चुनौती है?

अभी के समय में देखा जाए तब Gemini AI ज़्यादा flexible नज़र आ रहा है GPT4 की तुलना में। वहीं ये multimodal होने के वजह से ज़्यादा प्रभावी लग रहा है। Multimodal, जिसका मतलब की ये किसी एक प्रकार के information तक सीमित नहीं है, यानी की ये बड़ी ही आसानी से किसी भी प्रकार की information जैसे की text, code, audio, image और video को समझ और उसके साथ operate करने में सक्षम है।

वहीं एक दूसरा Factor ये भी है की जहां ChatGPT4 केवल Paid Users के लिए उपलब्ध है वहीं Gemini अभी सभी प्रकार के users के लिए पूरी तरह से Free है।

अभी AI chatbots को power देने वाले अन्य लोकप्रिय models की तुलना में, Gemini अपनी मूल multimodal characteristic के कारण अलग नज़र आता है, जबकि GPT-4 जैसे अन्य मॉडल, वास्तव में multimodal होने के लिए plugins और integrations पर ज़्यादा निर्भर करते हैं।

वहीं Company के अनुसार, Gemini “Python, Java, C++ और Go जैसी दुनिया की सबसे लोकप्रिय programming languages में high-quality code को समझ, समझा और उत्पन्न कर सकता है”,

Gemini AI से आप क्या समझते हैं?

Google द्वारा विकसित Google Gemini AI एक बृहद्-भाषा मॉडल (LLM) है। यह विभिन्न प्रकार के काम करने के लिए बनाया गया है। Gemini Multimodal नेचर का है यानी कि Gemini अलग-अलग प्रकार की जानकारियों जैसे कि text, code, audio, image और video को एक ही समय में समझ सकता है। 

क्या Gemini AI इस्तमाल करना Paid है?

जी नहीं, अभी के समय में Gemini AI का इस्तमाल करना बिलकुल ही मुफ़्त है।

निष्कर्ष

मुझे पूरा यक़ीन है की अब तक आपको Google Gemini AI क्या है और कैसे काम करता है इस विषय में जानकारी मिल ही गयी होगी। वहीं आपके जानकारी के लिए बता दूँ की अभी Google Geminin का इस्तमाल करना पूरी तरीक़े से Free है। आप ज़रूर से इसका अच्छा इस्तमाल कर सकते हैं।

Google के अनुसार, उनके advanced verison “Gemini Ultra” को वो लोग सन 2024 के शुरूवाती महीनों में release करने वाले हैं। ये experience करने में ज़रूर से मज़ा आने वाला है।

यदि आपको भी आज कुछ नया जानने को मिला तब आप ज़रूर से इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं। इससे उन्हें भी नयी AI के बारे में मालूम पड़ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें Follow करते रहें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (3)

    • Iswar ji, pehli baat aapko ye sawal is article ke niche nahin puchna tha. next time please aisa mat karna. Traffic se adsense approval ka jyada link nahin hai. aapke content fresh hone chahiye. aise cheezen likhiye jo ki google par kam hi upalabdha ho. isse aapko jaldi adsense mil sakta hai.

      Reply